भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में  वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन

 विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा

लखनऊराष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रो सैयद हैदर अली अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अधिक से अधिक संख्या में ऐसी गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

“सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका" विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में अखंड प्रताप सिंह बीबीए, आदिग खन्ना एमए-जेएमसी, बुतुल नकवी बीएससी भूगोल और तबिंदा खान बीएससी बायोटेक ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। "एक भारत श्रेष्ठ भारत" विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राहुल यादव बीटेक विजेता रहे और स्वर्णिम आनंद बीएससी बायोटेक और आलोक शेखर मिश्रा एमए-जेएमसी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने बताया कि सभी विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इस रविवार को सम्मानित किया जाएगा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रो. तनवीर खदीजा एवं डॉ. मुशीर अहमद तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रो. मसूद आलम और डॉ. नलिनी मिश्रा निर्णायक रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के सदस्य प्रो. सैयद हैदर अली, डॉ. नीरज शुक्ल और डॉ. रुचिता सुजय चौधरी ने किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही