कृषि निवेश मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन, किसानों में जागरूकता व किसानों की आय हेतु लाभकारी: नीरज शाही

देवरिया। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान एवं कृषि विभाग देवरिया के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय जन कल्याणकारी मेला व प्रदर्शनी का आयोजन भलुअनी ब्लाक में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हियुवा के जिला संयोजक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि कृषि निवेश मेले का आयोजन किसानों की आय को दोगुना कैसे किया जाए जिससे वे खुशहाल रहें एवं खेतों में क्या-क्या बोया जाए कि किसान लाभान्वित हो व उन्होंने सरकार की कृषि की तमाम योजनाओं का विस्तृत रूप से जानकारी देने के लिए किया गया है। श्री शाही ने किसान मेला में इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी, और किसानों से जुड़ी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

 

श्री शाही ने किसान मेला में उपस्थित कृषकों को बीज जैसे मसुर, सरसो, गेहूं इत्यादि का वितरण किया, इसके साथ ही 34 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया l मेले में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई सहित 5 बच्चो का अन्नप्राशन भी किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के तहत लगाए गए स्टाल प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

उक्त गोष्टी प्रदर्शनी में उप कृषि निदेशक डॉ आशुतोष मिश्रा, वीडियो भलुअनी आलोक दत्त उपाध्याय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रामरतन ओझा, अंगद तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, संजय सिंह, अवधेश सिंह नरेंद्र मिश्रा, सुभाष तिवारी, बृजेश तिवारी शैलेंद्र सिंह टुन्नु धनवंत सिंह, अमित कुमार सिंह बृजेश तिवारी प्रतीक राय, विपिन कुशवाहा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही