भाषा विश्वविद्यालय में बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान एवं स्वावलंबन के लिए महत्वपूर्ण है तथा उन्होंने वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को समाज में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों के महत्व को अग्रसारित करने के लिए भी प्रेरित किया।

यह प्रशिक्षण महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा तथा रोवर्स रेंजर्स के सह संयोजक डॉ मोहम्मद शारिक के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मार्शल आर्ट ट्रेनर अलौकिक दीक्षित ने प्रशिक्षण कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागियों को मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के विभिन्न सोपानों के बारे में विस्तृत रूप से समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ रामदास, डॉ आफरीन फातिमा एवं डॉ तबिंदा सुल्ताना ने भी आयोजन में अपना सहयोग दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही