संदेश

2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

‘समाजिक समरसता में अधिवक्ताओ की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन

चित्र
दलितों के उत्थान के लिए आरक्षण लागू करने की वकालत की थी डॉ अम्बेडकर ने  लखनऊ। अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय लखनऊ में ‘समाजिक समरसता में अधिवक्ताओ की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र सरकार के डिप्टी सालीसिटर जनरल सूर्यभान पान्डे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर दलितों के उत्थान के लिए दलितों और धार्मिक समुदायों के लिए आरक्षण लागू करने की वकालत की थी।  श्री पान्डे ने कहा कि वर्ष 1923 में उन्होंने दलितों के बीच शिक्षा और सांस्कृति का प्रसार करने, उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने और समाधान खोजने के लिए उनकी समस्याओं को प्रमुख मंचो पर उठाया था। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का मानना था कि संविधान के विभिन्न प्रावधानों में से अनुच्छेद 32 सबसे महत्वपूर्ण है। संविधान सभा की बहस में उन्होंने इसे संविधान की हृदय और आत्मा कहा, जिसके बिना संविधान अर्थ हीन होगा। अनुच्छेद 32 संविधान के भाग तीन मे निहित मौलिक अधिकारों के कार्यान्वयन की गारंटी देता है जिसमें समानता, जीवन और भेदभाव से मुक्ति का अधिकार शामिल हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद अव

अवनि कमल एवं अमित जोशी ने बौद्ध रीति-रिवाज से वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया

चित्र
बाएं से वर अमित, वधू अवनि एवं डॉ कृष्णमुर्ति  मेरठ। देश में शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण बौद्ध ने अपनी छोटी पुत्री अवनी कमल की शादी सेना में कैप्टन रहे राजन जोशी के पुत्र अमित के साथ बौद्ध रीति-रिवाज से सम्पन्न किया। डॉ अतुल कृष्ण एवं उनके परिवार द्वारा बौद्ध धर्म धारण करने के बाद उनके परिवार में यह ऐसी पहली शादी थी जो बौद्ध रीति-रिवाज से की गई। सुभारती बाइपास पर स्थित मांगल्य प्रेक्षागृह में सर्वप्रथम वर वधू के उपस्थित होने पर बौद्ध भिक्षुओं द्वारा जयमंगल अष्टगाथा का गान किया गया उसके बाद दोनों के द्वारा भगवान बुद्ध की मूर्ति के समक्ष समर्पण सहमति देना, समर्पण का अनुमोदन करने पश्चात पांच पवित्र प्रतिज्ञा लेकर एक दूसरे को वर वधू के रूप में स्वीकार किया तो वहां उपस्थित हजारों की संख्या में अतिथियों ने साधु साधु साधु कह कर आशिर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर वर वधू के परिवार के सदस्य डॉ शल्या, डॉ रोहित, डॉ कृष्णा मूर्ति, सीए राजेश मिश्रा, डॉ सत्यम खरे, रश्मिकांत अग्रवाल, सोहन सिंह, डॉ निखिल श्रीवास्तव, डॉ हिरो हितों, स

हनुमान जयंती पर मुख्यमंत्री ने की हनुमत महाप्रभु की आराधना

चित्र
गोरखनाथ मंदिर में हनुमान जी के दोनों विग्रहों के समक्ष सीएम योगी ने की लोकमंगल की प्रार्थना गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल पूर्णिमा हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सुखदायक और शोकनाशक श्रीहनुमत महाप्रभु की विधि विधान से आराधना की। सभी नागरिकों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देखने के साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके अरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन के लिए प्रभु हनुमान से प्रार्थना की। लोकसभा चुनाव में पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार में सीएम योगी की व्यस्तता देशव्यापी है। प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी यह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। युद्धस्तरीय चुनावी व्यस्तता के बीच सोमवार को अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को गोरखपुर पहुंचे। गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने तथा अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेकने के बाद उन्होंने रात विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया। मंगलवार सुबह सीएम योगी की परंपरागत दिनचर्या में हनुमान जयंती पर विशेष आराधना भी शामिल रही। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को होन

योगी जी जैसा साथी मेरे लिए गर्व की बात : मोदी

चित्र
केवल बुलडोजर से नहीं है योगी की पहचान, विकास की नई ऊंचाइयों पर ले गये हैं योगी  ओडीओपी योगी का मिशन, आज पूरे देश में नई इबारत लिख रहा है अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ की रैली में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। कहा योगी जी जैसा साथी होना उन्हें गर्व की अनुभूति देता है। पीएम मोदी ने यहां आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब हमारी बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। योगी जी की सरकार में अपराधियों में हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन चैन बिगाड़ें।  प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग योगी जी की पहचान केवल बुलडोजर से करते हैं उन्हें अपनी आंख खोल लेना चाहिए। कहा कि यूपी में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास हुआ, उतना अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है। ओडीओपी का उनका मिशन आज पूरे देश में नई इबारत लिख रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में अगर विकास को नई ऊंचाइयों पर कोई ले गया है तो योगी जी की सरकार लेकर गई है। काशी का सांसद होने के नाते ये मेरे भी मुख्यमंत्री हैं। मैं गर्व की अनुभूति करता हूं कि मेरे पास ऐसे साथी हैं।

चारबाग डिपो के अधिकारियों ने चलाया अभियान सीज किए तीन मिनी बस

चित्र
अब तक के अभियान में 1.78 लाख की हुई राजस्व की प्राप्ति लखनऊ। Upsrtc के अधिकारीयों ने परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए आज कल डग्गामार बसों के खिलाफ लगातार कार्यवाई कर रहे हैं जिसमें सफलता भी मिल रही है। आज सोमवार को चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद, पीटीओ मनोज कुमार, रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार, इंचार्ज लाइका खातून, मोहम्मद अजीम, मदन लाल, विवेक मिश्रा ने आज पांचवीं बार डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर तीन डग्गामार मिनी बसों को पकड़ कर सीज किया।  चारबाग रेलवे स्टेशन के पास UP81BT3963, UP41AT8384 एवं UP41AT2046 मिनी बसों को अवैध रूप से सवारी बैठाते हुए पकड़ा और सीज कर चारबाग डिपो में खड़ा कर दिया गया। चारबाग डिपो के एआर एम प्रशांत दीक्षित के नेतृत्व में अधिकारीयों ने पिछले चार अभियानों के दौरान सीज किए गए वाहनों से 1,78,619 रुपये पेनाल्टी जमा कराया गया है। 

रोडवेज के कर्मचारियों ने मनाया कर्मचारी नेता का जन्मदिन

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों के लोकप्रिय नेता वसीम सिद्दीकी का जन्मादिन पर चारबाग बस अड्डे पर कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रोडवेज कर्मचारी संध के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार सहित तमाम कर्मचारियों ने वसीम सिद्दीकी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वसीम सिद्दीकी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों का प्रेम और उत्साह है। जिसका में आप सभी का रिढ़ी हूं। इस अवसर पर कर्मचारी नेता रूपेश कुमार ने कहा कि वसीम सिद्दीकी कर्मचारियों के कर्मठ एवं जुझारू नेता हैं। कर्मचारियों के सुख दुख में हमेश साथ खड़े रहते हैं।

भाषा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन एआई पर हुई चर्चा

चित्र
लखनऊ।  ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। बताते चलें  कि भाषा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कुलपति प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसका विषय था "quality confluence of Biotech, Pharma, Engineering & AI solutions to Global Problems" जिसमें देश विदेश के विद्वानों, शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया और शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन के दूसरे दिन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित विद्वानों, डॉ विकास कुमार, डॉ मनसफ आलम, प्रो राजीव मिश्रा, डॉ अभिनव कुमार श्रीवास्तव और डॉ रोहित कृष्णा ने अपने अपने वक्तव्य दिए एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन का समापन समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आलोक धवन और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो बीएन मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।  सत्र का प्रारंभ करते हुए सम्मेलन के समन्वयक प्रो सैयद हैदर अली ने सभी का स्वागत करते हुए सम्मेलन का सारांश भी साझा किया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आलोक धवन ने एआई के बारे मे

पाकिस्तान भूखों मर रहा, भारत 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहा : योगी

चित्र
सीएम योगी ने मेरठ में विशाल जनसभा को किया संबोधित अरुण गोविल के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की मतदान की अपील पूरा देश कह रहा, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे : योगी मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुए मगर आज पाकिस्तान भूखों मर रहा है और भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है, बंटवारे के समय उनके हिस्से उर्वरा भूमि गई, बावजूद इसके आज पाकिस्तान की जनता भूखों मर रही है। वहीं पाकिस्तान की आबादी से भी अधिक लोग भारत में पिछले 10 साल में गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। सीएम योगी मेरठ के किठौर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के पक्ष में मतदान की अपील की।  मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी के अगले दिन ही मेरा यहां आना हुआ है। जब अरुण गोविल रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल अदा कर रहे थे और उसके माध्यम से कलियुग में भगवान राम के जीवन को चित्रित कर रहे थे, उस समय उन्हें भी नहीं पता कि एक दिन भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि प

सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग दंगा पॉलिसी चलाते थे, हम विकास की पॉलिसी चलाते हैंः सीएम योगी

चित्र
सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के लिए मांगा वोट  सपा के कई नेताओं ने सीएम योगी के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता  केवल कमल का फूल ही दे पाएगा राष्ट्रवादी व विकासपरक सोच वाली सरकारः योगी भगवान सूर्य की किरणों से सूर्यवंशी राम का तिलक देख लोग हुए अभिभूत: योगी बुलंदशहर। आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए भाजपा आवश्यक है। सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग कर्फ्यू वाले हैं। इनके राज में महीनों कर्फ्यू लगा रहता था पर आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं है। दंगा कराकर यह लोग प्रदेश को अस्त-व्यस्त करते थे। यह दंगा पॉलिसी चलाते थे, हम विकास की पॉलिसी चलाते हैं। हमारी सरकार में सामान्य प्रदेशवासियों को 'राम-राम' और माफिया-अपराधियों के लिए 'राम नाम सत्य' की यात्रा के रास्ते खुले रहेंगे।  उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने गुरुवार को बुलंदशहर के सिकंदराबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां गौतमबुद्ध नगर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिए जनसभा कर वोट की अपील की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्य

सीएम योगी ने किया श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ

चित्र
गोरखनाथ मंदिर में 21 अप्रैल को होगी हनुमान जी के नव्य विग्रह की प्रतिष्ठा  22 अप्रैल को होगी रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का विधि विधान से शुभारंभ किया। प्रभु हनुमान की नव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 21 अप्रैल को होगी जबकि रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 अप्रैल को होगी। इस दौरान आज से पूर्णाहुति तक विविध प्रकार के पूजन, अधिवास व अनुष्ठान के कार्यक्रम चलते रहेंगे।  18 अप्रैल, गुरुवार से 22 अप्रैल तक होने वाले रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य दरवाजे पर पूजन करते हुए मंडप प्रवेश किया। इसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच वेदी का पूजन हुआ। हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 22 अप्रैल को देवालय में की जाएगी। यज्ञ गुरुवार शाम से ही शुरू हो जाएगा। इसके पहले गाजे बाजे के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजन के बीच भीम सरोवर से यज्ञ कलश में जल भरा। भीम सरोवर की पर

सीएम योगी ने कन्या पूजन कर की मातृ शक्ति की आराधना

चित्र
वासंतिक नवरात्रि की नवमी तिथि को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन किया मुख्यमंत्री ने गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया। नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के नव भोजनालय में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से प

चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच सीएम योगी ने की गोसेवा

चित्र
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युद्धस्तरीय चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। उन्होंने गोशाला का भ्रमण कर उन्होंने गोवंश का हाल जाना और उन्हें अपने हाथों से रोटी-गुड़ खिलाया।   सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे। मंगलवार पूर्वाह्न पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में जाने से पूर्व उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। इसके बाद सीएम मंदिर की योगी गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में उन्होंने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा।  सीएम योगी की आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है। प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए। मुख्यमंत्री ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें रोटी और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के

भारत-फ्रांस ने की आतंकवाद रोधी सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा

चित्र
नई दिल्ली। आतंकवाद से निपटने के लिए भारत-फ्रांस संयुक्त कार्य समूह की 16वीं बैठक सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद रोधी सहयोग को मजबूत करने और आतंकवादियों द्वारा नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग तथा आतंक के वित्तपोषण को रोकने के तौर तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (सीटी) के. डी. देवल ने किया, वहीं फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आतंकवाद एवं संगठित अपराध मामलों के विशेष दूत ओलिवियर कैरन ने किया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक में दोनों पक्षों ने आतंकवाद रोधी चुनौतियों का आकलन किया, जिसमें आतंकवादियों द्वारा नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग, आतंक संबंधी उद्देश्यों के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग, कट्टरपंथ तथा आतंकी वित्तपोषण जैसे मुद्दे शामिल रहे। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आतंकी खतरों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें दक्षिण एशिया, अफ्रीका और पश्चिम एशिया में सरकार प्रायोजित तथा सीमा पार आतंकवाद के अलावा अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवादी गतिवि

चारबार में सीज की गई डग्गामार बस

चित्र
  लखनऊ। यूपी परिवहन निगम के चारबाग डिपों के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, कर्मचारी यूनियन के नेता रूपेश कुमार एवं पीटीओ मनोज भारद्वाज ने चारबार बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन, नाथ चौराहे के पास अभियान चलाकर निगम राजस्व को छाती पहुंच रही सवारी भर रही बिना नम्बर प्लेट की डग्गामार बस को पड़कर सीज किया गया। बस की नंबर प्लेट बस के अंदर रखी हुई मिली जिसपर यूपी32बीटी4166 नम्बर लिखा हुआ था। इसमें अन्य कर्मचारियों ने भरपुर सहयोग प्रदान किया।

बीजेपी ने देवरिया से शशांक मणि को बनाया अपना प्रत्याशी

चित्र
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने देर से ही सही लेकिन सही निर्णय लेते हुए देवरिया लोकसभा सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर 2019 में रमापति राम त्रिपाठी भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे इस बार उनको टिकट नहीं दिया गया। शशांक मणि बैतालपुर के बरपार के निवासी हैं एवं पूर्व सांसद सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के पुत्र है। श्रीप्रकाश मणि भाजपा के टिकट पर देवरिया से दो बार सांसद चुने गये थे। शशांक मणि 2004 से भाजपा से जुड़े हुए हैं एवं विगत कई वर्षों से देवरिया की जनता की सेवा में लगे हुए थे। इनकी तीन पुस्तकें मिडिल आफ डायमंड इण्डिया, भारत एक स्वर्णिम यात्रा प्रकाशित हो चुकि हैं। शशांक मणि को टिकट मिलने से इनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा देवरिया से प्रत्यासी बनाए जाने पर एक्स पर आभार व्यक्त करते हुए शशांक मणि ने पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मुझ पर विश्वास जताकर मुझे लोकसभा क्षेत्र देवरिया से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं सर्वप्रथम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध

भारत ने नेपाल को भेंट की 66 स्कूल बसें और 35 एंबुलेंस

चित्र
  नई दिल्ली। भारत ने नेपाल के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी हैं। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि रविवार को नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाली वित्त मंत्री बर्षमान पुन की मौजूदगी में वाहनों की चाबियां सौंपी। बयान के अनुसार भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि द्वारा उपहार में दिए गए कुल 101 वाहनों में से 2 एंबुलेंस भूकंप प्रभावित जाजरकोट और पश्चिम रुकुम जिलों को दी गई हैं। भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति को प्राथमिकता देते हुए निरंतर नेपाल की मदद कर रहा है। भारत सरकार नेपाल के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न संगठनों को पिछले 3 दशकों से भारत के स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर एंबुलेंस और स्कूल बसें उपहार में देती रही है। कार्यक्रम के दौरान भारतीय राजदूत ने कहा यह नेपाल-भारत विकास साझेदारी के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने को लेकर नेपाल सरकार के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की लंबे समय से चली आ र

मूक समाज के पथ प्रदर्शक बने बाबा साहेब : रूपेश कुमार

चित्र
चारबाग डिपो पर मनाई गई डॉ अंबेडकर की जयंती   लखनऊ। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार, बिंदेश्वरी प्रसाद, वसीम सिद्धिकी, मो अजीम आदि कर्मचारीयों ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी का वर्णन किया गया एवं मिठाइयां बांटी गई। कर्मचारी नेता रुपेश कुमार ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि मूक समाज को आवाज देकर नायक बने थे। रुपेश कुमार ने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर सामाजिक विसंगतियों और कुरीतियों के खिलाफ लड़ते हुए समाज को एक नई प्रेरणा देना ही बाबा साहेब की महानता है। डॉ आंबेडकर ने अपने संघर्षों, बुद्धिमत्ता व सूझबूझ से इस महानता को प्राप्त किया था। उन्होंने भारत के संविधान सभा का नेतृत्व कर भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दुनिया का सिरमौर बनाने का कार्य किया। बाबा साहब ने देश के संविधान में समता मूल

मैदान फिल्म के रिलीज होने पर मैसूर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

चित्र
लेखक अनिल कुमार ने कहानी चुराने का लगाया आरोप  लखनऊ। अजय देवगन की फिल्म मैदान के रिलीज होने पर मैसूर हाईकोर्ट के रोक लगाने के बाद यह मूवी आज रिलीज नहीं हो पाई। ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज हर जगह रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  लेखक अनिल कुमार ने मेकर्स पर मैदान फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में मैसूर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने मैदान फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का आदेश दिया है। 2010 में, उन्होंने 1950 फीफा विश्व कप से भारतीय फुटबॉल टीम के बाहर होने पर एक कहानी लिखी। अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने कहानी को मुंबई स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ पदंडुका के रूप में पंजीकृत किया था। साथ ही मैदान के असिस्टेंट डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी ने भी 2019 में उनसे कहानी पर चर्चा की थी। अनिल कुमार ने कहा कि सुखदास ने अनिल कुमार से यह भी कहा कि वह आमिर खान से मिलेंगे।  अनिल कुमार ने कहा कि मैंने 2010 में कहानी लिखना शुरू किया था। फिर 2018 में मैंने इसके बारे में लिंक्डइन पर भी पोस्ट किया। उसके बाद सुखदास सूर्यवंशी ने मुझस

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला अभियान, दो वाहन सीज

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चारबाग डिपो के अधिकारियों ने बुधवार को निगम को आर्थिक रूप से छति पहुंचा रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर दो वाहनो की सीज किया। आज बुधवार को पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज, चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित एवं रूपेश कुमार द्वारा डग्गामार वाहनों के विरूद्ध संयुक्त निरीक्षण कार्यवाही के दौरान नाका थाना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने टाटा पिकप यूपी44-टी7613 एवं इको गाड़ी यूपी32-एनआर9391 को सवारी भरते हुए पकड़ा। ये दोनो वाहन कानपुर जाने के लिए सवारी भर रहे थे। इन वाहनों को सीज कर चारबाग बस स्टेशन में खड़ा कर दिया गया। साथ ही इन वाहनों में सवार समस्त यात्रियों को उनके गंतव्य तक परिवहन निगम की बसों से भेज दिया गया। इस अवसर पर परिवहन निगम के स्टेशन इंचार्ज लायका खातून, मो अजीम, मो रिजवान, विवेक मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर सहयोग प्रदान किया गया।

विश्व कल्याण के लिए सनातन की तरफ लौटना ही पड़ेगा : अपरिमेय श्यामदास

चित्र
वैज्ञानिक मान्यताओं पर आधारित भारतीय नववर्ष संकल्प के तौर पर आज के परिवेश में प्रदर्शित हो रहा  भारतीय नव वर्ष के स्वागत उत्सव का कार्यक्रम नववर्ष चेतना समिति ने खाटू श्याम जी मंदिर पर आयोजित भारतीय नववर्ष को 15 वर्ष से मना रही नववर्ष चेतना समिति लखनऊ। विश्व कल्याण के लिए प्राणिमात्र को सनातन की तरफ लौटना ही पड़ेगा और इसके लिए पौराणिक और वैज्ञानिक मान्यताओं पर आधारित पिंगल नवसंवत्सर निश्चित ही एक संकल्प के तौर पर आज के परिवेश में प्रदर्शित हो रहा है। चूँकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के 84वें वंशज सम्राट विक्रमादित्य के द्वारा ही विक्रम संवत का प्रतिपादन किया गया है। नववर्ष चेतना समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में इस्कॉन लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने मंगलवार को यह बातें कही। गोमती नदी तट पर खाटूश्यामजी मंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने भारत माता और सम्राट विक्रमादित्य के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि भारतीय नववर्ष पर हम

न्याय संविधान के मूल सिद्धांतों में से एक

चित्र
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय लखनऊ के प्रो बोनो क्लब द्वारा सामाजिक सशक्तिकरण निःशुल्क विधिक सहायता के प्रभावी वितरण के लिए नीतियाँ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरोजिनी नगर लखनऊ से विधायक डॉ राजेश्वर सिंह रहे, वही अन्य वक्ता प्रो दीपक कुमार चौहान, लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमृत खरे, अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिज़वी, अधिवक्ता शैलेन्द्र शर्मा अटल रहे। प्रो बोनो क्लब के अध्यक्ष प्रो मनीष सिंह ने सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया।  प्रो बोनो क्लब वंचितों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक औपचारिक संस्था की कमी को पूरा करता हैं। उन्होंने ने प्रो बोनो क्लब के कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि लोगो मे कानूनी संबधी जागरूकता लाने के लिए क्लब समय समय पर विभिन्न कार्यशालाएं एवं अन्य आयोजन करता है। इसके साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराता हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अमरपाल सिंह ने निःशुल्क विधिक सहायता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे लोकतंत्र के मूलभूत उद्देश्यों में न्याय को जन

चारबाग में की गई डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम चारबाग डिपो के अधिकारियों द्वारा चारबाग छेत्र में डग्गामार बसों के द्वारा सवारियों को बैठाकर परिवहन निगम को क्षति पहुंचाने पर अभियान चलाकर चार बस और एक वैन को जब्त किया गया। इस अभियान में चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज एवं रूपेश कुमार द्वारा डग्गामार बसों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला कर चार बसों Up32 sn 8896, Up41 at 8384, Up32 kn 0522, Up41 at 2046 एवं एक वैन Up78 by 6023 को अवैध रूप से सवारी भरते हुए पाए जाने पर जब्त कर चारबाग डिपो में खड़ा किया गया। इस कार्य में कर्मचारी मदनलाल, विवेक मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।

विश्वव्यापी है मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवनचरित : हेमलता शास्त्री

चित्र
श्रीमद्भागवत कथा का चतुर्थ दिवस लखनऊ। गोमती तट स्थित खाटूश्याम मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन देवी हेमलता शास्त्री ने सूर्यवंश और चंद्रवंश की कथा सुनाई। साथ ही मनोरम झांकी और भजनों के मध्य श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव मनाया गया। मुख्य यजमान सुनीता अग्रवाल एवं जगदीश अग्रवाल के साथ ही लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा ने आरती की तथा व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। देवी हेमलता शास्त्री ने कहा कि सूर्यवंश में जन्मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के चरित्र से जनमानस को सीख लेनी चाहिए। उनका चरित्र विश्वव्यापी है। राम के चरित्र का अनुगमन जीवन को व्यवस्थित करता है। राम को मानना और राम की मानना में बड़ा अंतर है। राम जी की मानते तो आज भारत वैसा ही होता जैसे राम जी के समय था। राम का चरित्र हमें सामाजिक बुराईयों से दूर करता है। वे मर्यादा की मूर्ति हैं। आज बिखरते परिवारों को व्यवस्थित करने के लिए राम की भक्ति परम आवश्यक है।  कथा में विनीत अग्रवाल, सोनू, अंशु, मनीष, राखी, सुशील, रश्मि, संजय, संदीप, सचिन, गिरिजा शंकर अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, मुन्ना भइया, कमल किशोर अग्रवाल, आदेश

एकेटीयू के छात्रों को टीसीएस में मिलेगी नौकरी

चित्र
विश्वविद्यालय की ओर से टीसीएस कराने जा रही है कैंपस प्लेसमेंट, चयनित छात्रों को कंपनी देगी आकर्षक पैकेज लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक, एमटेक और एमसीए के छात्रों को नामी टीसीएस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कंपनी इसी महीने 26 अप्रैल को कैंपस प्लेसमेंट कराने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 10 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। कंपनी की ओर से पर्सनल टेस्ट लिया जाएगा।  ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते हैं। कंपनी में चयनित छात्र को काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं कैरियर के लिहाज से भी काफी ग्रोथ होगा। आपको बता दें कि पिछले दो तीन महीनों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्

संस्कृति और भारतबोध के प्रखर प्रवक्ता हैं सच्चिदानंद जोशीः प्रो द्विवेदी

चित्र
गीतकार अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने किया ‘मीडिया विमर्श’ के डॉ जोशी पर केंद्रित अंक का लोकार्पण भोपाल। हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतकार और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने मीडिया विमर्श के डॉ सच्चिदानंद जोशी पर केंद्रित अंक का लोकार्पण इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में किया। इस अवसर डॉ सच्चिदानंद, जोशी रंगकर्मी और लेखिका मालविका जोशी, फिल्म समीक्षक मयंक शेखर, भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी, मोटीवेशनल स्पीकर मंजूषा जौहरी, एंकर और वरिष्ठ पत्रकार अनुराग पुनेठा, मीडिया शिक्षक डॉ सोनाली नरगुंदे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी ने कहा कि डॉ सच्चिदानंद जोशी हमारे समय के ऐसे नायक हैं, जिनकी बहुविधि छवियां संस्कृति और साहित्य के परिसर में व्याप्त हैं। रंगकर्म उनका पहला प्यार है किंतु मंच से परे कवि, कथाकार, शिक्षाविद्, संस्कृतिकर्मी, प्रशासक जैसी अनेक भूमिकाओं में वे अग्रिम पंक्ति में नजर आते हैं। उनकी षष्टिपूर्ति के प्रसंग पर प्रकाशित मीडिया विमर्श का यह अंक उनकी इन बहुविधि छवियों का समग

अधिक निवेश के लिए कारोबार की सुगमता, व्यापारियों का भरोसा ज़रूरी

चित्र
उत्तर प्रदेश जीएसटी ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी की बैठक  अधिक निवेश के लिए कारोबार की सुगमता, व्यापारियों का भरोसा ज़रूरी लखनऊ। उत्तर प्रदेश जीएसटी ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी की आज पाँचवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधान मुख्य आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर प्रमोद कुमार व आयुक्त राज्य कर मिनिस्ती एस ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याएँ व सुझाव सुनकर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्थानीय स्तर पर यदि समाधान नहीं मिलता है तो उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराएं।  जीएसटी ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी के सदस्य मनीष खेमका ने परिवहन के दौरान मामूली त्रुटियों पर माल को रोके जाने पर शीर्ष अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि माल रोके जाने पर प्रायः धारा 129 के तहत कार्रवाई की जाती है। जिसके तहत भारी भरकम पेनाल्टी जमा करने का प्रावधान है। भले ही त्रुटि मामूली क्यों न हो।  खेमका ने कहा कि जब तक कर चोरी की नीयत स्पष्ट न हो तब तक इस धारा का प्रयोग करने से बचना चाहिए। ऐसा करके हम उत्तर प्रदेश में कारोबार करने की स्थिति को और सुगम बनाकर व्यापारियों के भरोसे के साथ ही अधिक निवेश भी आकर्षित कर

नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

चित्र
ओडिशा के तट से स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड और डीआरडीओ द्वारा किया गया नई दिल्ली। स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड एसएफसी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के साथ मिल कर बुधवार को ओडिशा के तट पर डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। परीक्षण ने अपने विश्वसनीय प्रदर्शन को सत्यापित करते हुए सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया। जिसकी टर्मिनल बिन्दु पर रखे गए दो डाउनरेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात कई रेंज सेंसर द्वारा दर्ज किए गए डाटा से पुष्टि की गई है। इस लांच का अवलोकन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड के प्रमुख और डीआरडीओ तथा भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, एसएफसी तथा सशस्त्र बलों को इस सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मिसाइल का सफल विकास और इसकी तैनाती सशस्त्र बलों के लिए एक उत्कृष्ट ताकत साबित होगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने इस सफल उड़ान परीक्षण के लिए

समाज में सार्थक परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़े: रितुल कमाल

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन किया गया। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रितुल कमाल डेप्युटी डायरेक्टर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। विशिष्ट अतिथि मधु पाण्डेय डिस्ट्रिक्ट आर्गनाइजिंग कमिश्नर भारत स्काउट एण्ड गाइड, लखनऊ, ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रितुल कमाल ने अभिभावकों व शिक्षकों का आहवान किया कि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य के अंदर निहित शक्तियों व क्षमताओं को विकसित कर सामाजिक उत्थान हेतु प्रेरित करना है। उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का मनुष्य के ऊपर व्यापक प्रभाव होता है। विशिष्ट अतिथि मधु पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा को नये नये समाजोपयोगी आविष्कारों, मानवीय क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास एवं समाज की सेवा की वचनबद्धता की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

बूथ की मजबूती से परिणाम में बदलेगा माहौल : मुख्यमंत्री

चित्र
गोरखपुर, बांसगांव और संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र की चुनाव संचालन समिति की बैठक में सीएम योगी ने दिया जीत का मंत्र चुनाव और युद्ध को कभी आसान नहीं समझना चाहिए : सीएम योगी नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के तुरंत बाद से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रबुद्ध सम्मेलनों के जरिये युद्ध स्तरीय चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसके साथ ही पूरब क्षेत्र पर भी उनका पूरा ध्यान है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में उन्होंने चुनावी रणनीति को धार दी तो गुरुवार को इसी सिलसिले में गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखपुर, बांसगांव व संतकबीरनगर लोकसभा के लिए भाजपा की चुनाव संचालन समितियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव जीतने का मंत्र दिया।   गोकुल अतिथि भवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव संचालन समिति के जिम्मेदारों से कहा कि इस समय पूरे देश में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। लोकसभा चुनाव का परिणाम भी इसी के अनुरूप आएगा। जरूरत बूथ स्तर तक सक्रियता, तत्परता और सजगता की है। बूथ जितना मजबूत होगा, परिणाम भी उतना ही जबरदस्त आएगा। बू

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का लोगो एवं पोस्टर जारी

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आईसीएफएफ 2024 के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह की मुख्य अतिथि पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के लोगो एवं पोस्टर का अनावरण किया। श्रीमती अवस्थी ने कहा कि यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोत्तम अवसर है, जहाँ वे विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं एवं विभिन्न देशों की साँस्कृतिक विरासत से भी परिचित हो सकते हैं। सीएमएस के फिल्म्स डिवीजन द्वारा 13वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव 15 से 21 अप्रैल 2024 तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 देशों की 501 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।

स्मृति ईरानी बनी अमेठी की वोटर

चित्र
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में अपना आवास बवाने के बाद अब वो बूथ संख्या 347 की मतदाता बन गयी है। इसबार के लोकसभा में ये पहली बार होगा जब खुद स्मृति ईरानी अपने लिए अपना मतदान करेंगी। स्मृति ईरानी का मतदाता फार्म संख्या 6 पूर्ण होने के बाद उन्हें मतदाता बना दिया गया अब जल्दी ही उनको अमेठी का वोटर आईडी कार्ड जारी हो जायेगा। इसके पहले वो अभी तक मुम्बई के उत्तर पश्चिम क्षेत्र की मतदाता थी, आपको बताते चले की इसके पहले अमेठी के दो स्थानीय रविन्द्र सिंह व संजय सिंह बतौर सांसद वोटर थे लेकिन ऐसा पहली बार है की कोई बाहरी सांसद पहली बार अमेठी का मतदाता बना है। 

यह सुधार समझौतों वाली मुझको भाती नहीं ठिठोली

चित्र
पं0 माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर विशेष  प्रो (डॉ) संजय द्विवेदी पं0 माखनलाल चतुर्वेदी और उनकी संपूर्ण जीवनयात्रा, आत्मसमर्पण के खिलाफ लड़ने वाले संपादक की यात्रा है। रचना और संघर्ष की भावभूमि पर खड़ी हुयी उनकी लेखनी में अन्याय के खिलाफ प्रतिरोध का जज्बा न चुका, न कम हुआ। वस्तुतः वे एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे थे और कोई मोर्चा ऐसा न था, जहां उन्होंने अपनी छाप न छोड़ी हो। सही मायने में ‘कर्मवीर’ के संपादक ने अपने पत्र के नाम को सार्थक किया और माखनलाल जी स्वयं कर्मवीर बन गए। 4 अप्रैल 1889 को होशंगाबाद (मप्र) के बाबई जिले में जन्में माखनलालजी ने जब पत्रकारिता शुरू की तो सारे देश में राष्ट्रीय आंदोलन का प्रभाव देखा जा रहा था। राष्ट्रीयता एवं समाज सुधार की चर्चाएं और फिरंगियों को देश बदर करने की भावनाएं बलवती थीं। इसी के साथ महात्मा गांधी जैसी तेजस्वी विभूति के आगमन ने सारे आंदोलन को एक नई ऊर्जा से भर दिया। दादा माखनलाल जी भी उन्हीं गांधी भक्तों की टोली में शामिल हो गए। गांधी के जीवन दर्शन से अनुप्राणित दादा ने रचना और कर्म के स्तर पर जिस तेजी के साथ राष्ट्रीय आंदोलन को ऊर्जा एवं गति दी वह महत