संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाषा विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रो सौबान सईद ने नज़ीर अकबराबादी द्वारा लिखी नज़्म 'होली की बहारें' से किया। इस कार्यक्रम में प्रेम और सौहार्द के रंगों का अनोखा मेल देखने को मिला जब एमकॉम की छात्रा सिदरा नाज़ ने 'होली आई रे कन्हाई' गीत प्रस्तुत किया एवं नौरीन फा़तिमा ने 'होली खेले रघुवीरा' गीत से सबको मंत्रमुग्ध किया।  शिक्षकों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहां कि होली का त्योहार एकता का प्रतीक है और जितने रंग और प्रतिभाएं उन्हें इस विश्वविद्यालय में देखने को मिली है वह कहीं और नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम मिलकर इस विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने उर्दू भाषा पर स्वरचित कविता का पाठ भी किया और बताया कि इस विश्वविद्यालय ने ही उन्हें इसे लिखने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो पाठक ने सभी को होली की शुभका

होली पर्व राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाने एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है: हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि होली का सांस्कृतिक महत्व ‘मधु’ से है। यह पर्व एक ऐसा प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश रचती है, जो मधुमय व रसमय होता है। त्रृग्वेद के अनुसार होली का अर्थ संचय से जुटाई गयी मिठास से है। होली एक ऐसा अद्वितीय पर्व है जो कि सृजन के बहुआयामों से जुड़ा होने के साथ-साथ सामुदायिक बहुलता के आयाम से जुड़ा हुआ है। यह पर्व हमें राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है। श्री दीक्षित ने इस कोरोना काल में प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सजगता एवं सहजता के साथ होली का त्योहार मनायें।

एकेटीयू: आईईटी लखनऊ के सह आचार्य निलम्बित कूटरचित प्रमाण पत्र लगाने का आरोप

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ के इलेक्ट्रिकल विभाग के सह आचार्य डॉ सतेन्द्र सिंह को प्रोन्नति के लिए प्रस्तुत प्रमाण पत्रों के कूटचरित किये जाने के प्राथमिक प्रमाण मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया है। कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत डॉ सतेन्द्र द्वारा सह-आचार्य से आचार्य पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की गयी थी। इस के लिए डॉ सतेन्द्र द्वारा विभिन्न शैक्षिक एवं शोध सम्बन्धित उपलब्धियों के दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे। समिति द्वारा किये गये परीक्षण में कतिपय दस्तावेजो के कूटचरित होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद विवि प्रशासन द्वारा डॉ सतेन्द्र को निलंबित कर दिया गया है। पिछले दिनों आई ई टी में कैरियर एडवांसमेन्ट स्कीम की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। चयन समिति द्वारा डॉ सतेन्द्र को आचार्य पद पर प्रोन्नति केलिए अर्ह नही पाया गया। इसके उपरांत डॉ सतेन्द्र की पत्नी द्वारा शासन को शिकायत कर प्रोन्नति प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए। उनकी पत्नी द्वारा कहा गया कि डॉ सतेन्द्र की प्रोन्नति नियमानुसार की जानी चाहिए थी, जो नहीं की गई। उनकी शिकायत पर सभ

भाषा विश्वविद्यालयः अरब और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध पर व्याख्यान

चित्र
लखनऊ(ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के अरबी विभाग के तत्वावधान में नेशनल कौंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज नई दिल्ली की सहयोग से “मोहद्दिसे कबीर मौलाना हबीबुर रहमान आजमी मेमोरियल लेक्चर सीरीज” के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के अरबी भाषा के प्रमुख विद्वान और साहित्यकार प्रो. रिजवान उर रहमान ने अरब और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध विषय पर प्राचीन ग्रंथों के संदर्भ से विचार व्यक्त किये। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, प्रो रिजवान ने कहा कि अरब और भारत के बीच संबंध बहुत पुराने हैं। इन संबंधों ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक, आर्थिक और धार्मिक आदान प्रदान को बढ़ावा दिया है। भारत के तटीय क्षेत्र प्रमुख रूप से उनके संपर्क में थे। दो शताब्दी पूर्व भी भारत से अरब देशों को निर्यात होता था और अरब देशों के बाजारों में भारतीय मसाले सामान्य रूप से उपलब्ध रहते थे। आपसी संबंधों का आदान प्रदान सांस्कृतिक क्षेत्र में भी था।  कार्यक्रम कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम

रामपुर धौताल गांव के निर्दोष ग्रामीणों को परेशान कर रही पुलिस: ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी

चित्र
  देवरिया (ना.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने शहर के राघव नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि त  तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धौताल में ओवरहेड टैंक के निर्माण को लेकर मैंने ग्रामीणों से कहा था कि जब तक पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक ओवर टैंक नहीं बनेगा। अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद धरना दूंगा। परंतु कुछ ग्रामीण किसी के बहकावे में आकर वहां पहुंचे और अधिकारियों पर पथराव कर बैठे। जो नहीं होना चाहिए। इस लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात करनी चाहिए। वहीं इस मामले में नामजद 13 और अज्ञात 40 लोगों पर मुकदमा लिखा गया। अज्ञात 40 लोगों की जगह  पुलिस द्वारा ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण आज भी अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इनके हक और इंसाफ के लिए मैं हर मुमकिन कदम उठाने के लिए तैयार हूं। बेकसूर ग्रामीणों के हालात को देखते हुए मैं इस बात को शीर्ष नेतृत्व तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंचायत चुनाव की स्थिति दिख रही है, उस से लग रहा है कि तानाशाही प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव चु

कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन अवश्य लगवायेंः राज्यपाल

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज अहमदाबाद (गुजरात) स्थित अपने आवास पर कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है देश और प्रदेश के सभी लोगों को अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। 

एशियन किड्स ठाकुरगंज में राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया गया

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एशियन किड्स ने गौरैया के महत्व और उन्हें बचाने की आवश्यकता के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया। बच्चों ने हैंड बोर्ड हाथ में लेकर सेव स्पैरो के स्लोगन बोलते हुए गौरैया के संरक्षण का संदेश दिया। पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैया के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और गौरैया के संरक्षण का संदेश देने के लिए, जो अन्य आम पक्षियों की तुलना में तेजी से गायब हो रहे हैं। बच्चों ने मजेदार और आकर्षक गतिविधियों स्पैरो कलरिंग और पेस्टिंग में पार्टिसिपेट किया  जिसमें लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण का संदेश था और उन्हें संवादात्मक तरीके से विलुप्त होने से बचाने की आवश्यकता बताई। बच्चों ने गौरैया बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह संदेश फैलाया कि हर किसी को अपने घर में एक कटोरी में पानी और अनाज डालना चाहिए। गौरैया की तस्वीरें रंगी और उन्हें बगीचे में सजाया। इन गतिविधियों से बच्चों में मानवता का दृष्टिकोण विकसित होता है । संस्थापक निदेशक शहाब हैदर ने कहा कि जानवरों और पक्षियों की प्रजातियों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है

बंगबंधु के जन्शताब्दी समारोह के अवसर पर बांग्लादेश में पद्म भूषण पंडित अजय चक्रवर्ती करेंगे परफॉर्म

चित्र
  बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने करेंगे परफॉर्म नई दिल्ली (ना.स.)। बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह इस अवसर पर बांग्लादेश कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसमें सबसे प्रमुख कार्यक्रम बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का जन्म शताब्दी समारोह यानी मुजीब दिवस है। इस अवसर पर पद्म भूषण से सम्मानित और जाने-माने गायक पंडित अजय चक्रवर्ती (बांग्ला में अजॉय चक्रबर्ती) दोनों देशों के प्रधानमंत्री के सामने अपनी नई रचना राग मैत्री की परफार्मेंस देंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि पंडित अजय चक्रवर्ती तीन भाषाओं हिन्दी, संस्कृत और बांग्ला में लिखे गीतों पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जो उनके नए राग श्श्मैत्रीश्श् पर आधारित होंगे। संस्कृत भाषा के गीत की रचना दार्शनिक अरिंदम चक्रवर्ती ने की है। हिंदी गीत के रचनाकार डा. सुस्मिता बसु मजुमदार हैं। वहीं बांग्ला भाषा के गीत की रचना अजय के छात्र और प्रमुख संगीतकार अनिल चटर्जी ने की है। तीनों रचनाओं में कई सालों के संघर्ष क

अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों पर लगेगी लगाम: अपर परिवहन आयुक्त ने दिया निर्देश

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र पर कार्यवाही करते हुए अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया ने पदेश के समस्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी, समस्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं समस्त यात्री कर अधिकारी को बस स्टेशन परिसर के एक किमी के दायरे में खड़ी होने वाली अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्द क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि पूरे प्रदेश में बस अड्डों से एक किमी के दायरे में अत्यधिक संख्या में अनाधिकृत निजी वाहन अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश वाहन कांट्रैक्ट कैरिज का परमिट लेकर स्टेट कैरिज के रूप में राजकीय बस अड्डों के समीप अवैध टैक्सी स्टैंड एवं बस अड्डों से प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय कृत मार्गों पर संचालित होकर राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं। रूपेश कुमार के पत्र पर अपर परिवहन आयुक्त ने अपने पत्र में ऐसे सभी वाहनों पर अंकुश लगाते हुए तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने एवं की गयी कार्यवाही की आख्या एक सप्ताह के अन्दर भेजने क

सामाजिक सहभागिता के कार्यों में एकेटीयू प्रतिबद्धता से प्रतिभाग कर है: आनंदीबेन पटेल

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में  50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के 26 सम्बद्ध संस्थानों एवं केएमसी भाषा विश्वविद्यालय को आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन के प्राविधिक विवि एवं विवि के सम्बद्ध संस्थानों द्वारा सामाजिक उत्थान एवं पुर्नवास के कार्यों में प्रतिबद्धता से प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा सामाजिक समरसता के कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए इंस्टिट्यूशनल सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड की  स्वीकृति की गई है। इसके अंतर्गत शुरुआती रूप से 1 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के अतिरिक्त वाराणसी, प्रयागराज और मेरठ आदि जनपद में भी विवि क

राज्यपाल से भेंट कर मुख्यमंत्री ने होली की अग्रिम बधाई दी

चित्र
  लखनऊ(ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द सिंह, उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश एवं सेना के अधिकारियों ने मिलकर होली की अग्रिम बधाई दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली की अग्रिम बधाई दी तथा उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के दैनिक वेतन एवं आउट सोर्सिगं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया।  राज्यपाल ने समर्पण वृद्धाश्रम लखनऊ को बस भेंट की एक अन्य कार्यक्रम में राज्यपाल ने भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल कार्यालय, कानपुर द्वारा प्रदत्त बस को झण्डी दिखा कर संस्था समर्पण वृद्धाश्रम, गायत्री परिवार आदिल्यनगर, लखनऊ को भेंट किया।

असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने असम में घुसपैठियों की जगह बनाई: योगी आदित्यनाथ

चित्र
 रैलियों में जय श्रीराम के घोष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत लखनऊ (ना.स.)। असम में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए तीन रैलियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ पर जबरदस्त हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने असम में घुसपैठियों को बसाने के लिए कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की रही है। उन्होंने कहा ये धरती भारत के राष्ट्रवाद के नायक शंकरदेव की धरती है। उन्हीं के कारण असम की यह भूमि बच पाई है, वरना तो कांग्रेस के षडयंत्रो से घुसपैठियों से ये धरती न बच पाती। शंकरदेव ने हमे घुसपैठ को लेकर सचेत किया था, इसीलिए कांग्रेस उनको कभी पचा नही पाई। कांग्रेस के कारण असम की धरती लंबे समय तक उग्रवाद की चपेट में झुलसती रही। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है।  होजाई रैली में अपने भाषण की शुरुआत असमिया भाषा में करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं रामकृष्ण की धरती से आपकी इस पावन धरती पर उपस्थित हुआ हूँ। मैं आदि शक्ति कामख्या देवी को नमन क

आलमबाग डिपो: एसपी सोनकर शाखा अध्यक्ष, शीतल प्रसाद शाखा मंत्री निर्वाचित

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन के आलमबाग डिपो शाखा का वार्षिक चुनाव यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  आलमबाग डिपो शाखा के वार्षिक चुनाव में सत्य प्रकाश सोनकर शाखा अध्यक्ष, शीतल प्रसाद शाखा मंत्री, ओम नारायण को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शेखर सक्सेना को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।  चुनाव अधिकारी एनएन पांडे द्वारा चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया।इस मौके पर शारदा प्रसाद दीक्षित, वसीम सिद्दीकी, विकास सिंह, सत्येंद्र बैजनाथ, गुरमीत, परवेज अली, रत्नेश, अशोक कुमार, पंकज मौर्य रंजीत एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे

बैंकों के हड़ताल से लेन देन की समस्त सेवाएं ठप

चित्र
  लखनऊ। बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू हो गया है। हालाकि प्रईवेट बैंक आइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक खुले हुए हैं।  देश के नौ यूनियनों के सम्मिलित संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान पर कर्मचारी संगठनों के हड़ताल से पूरे प्रदेश में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं। हड़ताल के कारण जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं बाधित हो गयी हैं।  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को हड़ताल के समय बैंक न आने की सलाह दी है। पिछले महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। यूएफबीयू के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक इम्प्लॉइज कंफेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईसीआई) आदि शामिल हैं। इंडियन नेशल बैंक ए

प्रबंधन के छात्रों एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उपयोगी है ‘‘पुस्तक आर्गेनाईजेशन बिहेवियर"

चित्र
लखनऊ। लखनऊ पुस्तक मेला में प्रोफेसर डॉ पीसी के राव, अमनदीप नहर एवं राजेश कुमार निगाह द्वारा लिखित एवं सुल्तान चंद एंड संस दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक आर्गेनाईजेशन बिहेवियर का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन योजना आयोग भारत सरकार के पूर्व सलाहकार सदस्य डॉ एसएस हाशमी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्व शक्तिपीठ ट्रस्ट के प्रधान सचिव राहुल सिंह एवं डॉ अनूप श्रीवास्तव सहित शिक्षा एवं साहित्य से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ हाशमी ने कहा कि डॉ राव द्वारा लिखित पुस्तक से प्रबंधन के छात्रों एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों को बहुत कुछ नया एवं उपयोगी सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की व्यवहारिक पुस्तकों की नितांत आवश्यकता है। पुस्तक की व्यावहारिकता इस पुस्तक को अन्य प्रबंधन पुस्तकों से अलग करती है। डॉ श्रीवास्तव ने कहा की यह पुस्तक भारतीय प्रबंधन के सूक्ष्म गुणों को सीखने में अहम भूमिका निभायेगी। सर्व शक्तिपीठ के प्रधान सचिव राहुल सिंह ने कहा कि उच्च प्रबंधन की क्षमता से ही एक अच्छे संगठन एवं एक अच्छे समाज का विकास संभव है। इस

ग्लोबल गर्ल्स स्कॉलरशिप फाउंडेशन ने ग्लोबल एंबिशन्स स्कूल देवरिया में एक साक्षात्कार के उपरांत 14 उज्ज्वल लड़कियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की

चित्र
देवरिया। जी.जी. एस. एफ. की स्थापना डॉ श्याम सिंह बिशेन (चेयरमैन) ने अपनी पत्नी श्रीमती इंदिरा सिंह बिशेन (प्रेसिडेंट) के सहयोग से किया था, जो देवरिया के निवासी हैं लेकिन पिछले 30 वर्षों से संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे डॉ बिशेन मानव परोपकार से प्रेरित हैं। उन्होंने अभी तक Girls Scholarship Fund में अपने 20 लाख रुपए का दान दिया है। बिशेन दंपती बच्चों की शिक्षा में दृढ़ता से विश्वास करते हैं, वे इस बात पर जोर देते हैं कि जब लड़कियां शिक्षित होती हैं तो उनके परिवार, समुदाय और अंततः देश मजबूत और समृद्ध होता है। डॉ बिशेन कहते हैं कि “वंचित लड़कियों को शिक्षा प्रदान करना उन्हें और उनके परिवार को गरीबी से बाहर निकालने के सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में से एक है। शिक्षा और प्रशिक्षण युवा महिलाओं को नौकरी पाने, आय अर्जित करने, अपने परिवार की देखभाल करने, अपने समुदायों में भाग लेने, स्थानीय अर्थव्यवस्था, निर्णय लेने और अंततः दुनिया को बदलने में सक्षम करेगा। ”  जी.जी.एस.एफ. अब 2021 में लड़कियों को योग्य बनाने के लिए कई और अकादमिक छात्रवृत्ति प्रदान करना चाह रही है। छात्राओं को आवेदन करने के लिए प्र

जीवन में सफलता का मूलमंत्र कठिन परिश्रम हैः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का द्वितीय दीक्षांत समारोह  लखनऊ (ना.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के द्वितीय दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत शिक्षा के अंत का समारोह ही नहीं है, बल्कि यही से विद्यार्थी के जिन्दगी की कसौटी शुरू होती है। विद्यार्थी भविष्य की कठिनाइयों का सामना सफलतापूर्वक तभी कर पायेंगे, जब अपने भीतर के विद्यार्थी भाव को सोने नहीं देंगे। जीवन में सफलता का मूलमंत्र कठिन परिश्रम है। सफलता की सीढ़ी कठिन परिश्रम से ही बनती है। दीक्षांत समारोह में कुल 21,079 उपाधियाँ वितरित की। गई, जिसमें 17,103 स्नातक व 3,976 परास्नातक छात्र छात्राओं को उपाधियां दी गई। समारोह में 32 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कुल 66.34 फीसदी छात्राओं ने उपाधि प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि छात्राओं द्वारा कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त करना ‘महिला सशक्तीकरण‘ और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं‘ की सार्थकता का सशक्त उदाहरण है।  राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाएं शिक्षा में नवीनता और आधुनिकता का ध्यान रखेंऔर अपनी सांस्कृतिक वि

नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित मिशन रोजगार के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग में 271 नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं की शुचितापूर्ण तथा पारदर्शी ढंग से नियुक्ति कर प्रदेश को उनकी प्रतिभा और ऊर्जा का लाभ दिला रही है। विगत 4 वर्षों में सरकारी नौकरियों में 4 लाख युवाओं को पूरी ईमानदरी, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ चयनित कर नियोजित किया गया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सहित विभिन्न सेवा चयन आयोगों एवं अन्य संस्थाओं की भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर अब कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। साथ ही, चयन की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से सम्पन्न की जा रही है। उन्होंने नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही, सुरक्षा और संरक्षा पैकेज, दिव्यांग बच्चों के लिये पाठ्यक्रम के पैकेज तथा दीक्षा हैण्डबुक का विमोचन भी किया।  मुख्यमंत्री ने आनलाइन डीएलएड कोर्स तथा सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आनलाइन कोर्स का शुभारम्भ किया। उन्होंने ‘प्रेरक बालक’ ‘प्रेरक बालिका’ एवं उनके अभिभ

हरिद्वार कुम्भ में स्वास्थ्य विभाग ने एंटी कोरोना टास्क फोर्स को दी बड़ी जिम्मेदारी

चित्र
नई दिल्ली/हरिद्वार (ना.स.)। देश में कोरोना महामारी के दौरान सबसे अधिक रोकथाम व लोगों की मदद करने वाली राष्ट्रव्यापी संस्था एंटी कोरोना टास्क फोर्स को चल रहे हरिद्वार कुम्भ मेले में कोरोना और स्वच्छता जागरूकता के लिए बड़ी जिम्मेदारी हरिद्वार के मेला प्रशासन ने दी है।  अपर मेला अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार एंटी कोरोना टास्क फोर्स के स्वयं सेवक मेला क्षेत्र में कोरोना के सभी नियमों और विनियमों का पालन कराने के साथ कोरोना से बचाव के लिए आने वाले श्रद्धालूओं को भी जागरूक करेंगे और कोरोना अथवा अन्य किसी बीमारी के लक्षण वाले व्यक्तियों एक सूचि तैयार कर मेला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करेंगे।  कोरोना संकट के बाद यह बड़ी जिम्मेदारी है की इतने बड़े आयोजन में पहली बार एंटी कोरोना के स्वयं सेवक भी तैनात रहेंगे। इस आशय की जानकरी देते हुए उत्तरखंड के यमकेश्वर से विधायक एवं एंटी कोरोना टास्क फोर्स की राज्य सचिव ऋतू खंडूरी भूषण व एंटी कोरोना टास्क फोर्स के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार झा ने संयुक्त रूप से  यह जानकारी दी।  उन्होंने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत को बध

दस्तकारी एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन आज

दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन के रंगों से सराबोर होगा लखनऊ लखनऊ।   होली के त्योहार से पूर्व देशभर के हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल उत्पादों से लखनऊवासियों को रूबरू करवाने के लिए दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। 'दस्तकारी' की ओर से निराला नगर स्थित 'दा रेगनेंट होटल' में आयोजित होने वाली इस भव्य प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी होंगी एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन आज दोपहर 1 बजे करेंगी। कोरोना महामारी से उपजी वैश्विक परिस्थितियों में लोग उच्च गुणवत्ता वाले हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल उत्पाद नहीं खरीद सके हैं। ऐसे में होली और वैवाहिक सीजन से पूर्व लखनऊवासियों को खास अवसर उपलब्ध करवाते हुए इस एग्ज़ीबिशिन का आयोजन किया जा रहा है। भारत के विभिन्न प्रदेशों के चुनिंदा फैशन कलेक्शन और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के स्टॉल्स इस खास एग्ज़ीबिशन में होंगे और लखनऊवासी कलात्मक व फैशन उत्पादों का एक ही छत के नीचे अवलोकन कर खरीद सकेंगे। होली और वैवाहिक सीजन से पूर्व खास आउटफिट, घर को स्पेशल लुक देने वाले हैंडीक्रा

श्रमिकों का हित सर्वोपरिः एसके पांडेय

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। ऑल इंडिया वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन इम्प्लाइज यूनियन की मासिक  बैठक में यूनियन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों और श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की यूनियन दवारा श्रमिकों के समायोजन हेतु सरकार को प्रत्यावेदन दिया गया था शासन द्वारा श्रमिकों के समायोजित नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई शासन द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। यूनियन के प्रधान कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में यूनियन के महामंत्री एसके पांडेय ने कहा की श्रमिकों का हित सर्वोपरि यूनियन हमेशा श्रमिकों के लिए कार्य कर रहा है और हक की लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के गोदामों में लगभग तीस हजार श्रमिक जो अभी तक ठेकेदारों द्वारा भर्ती किये जा रहे थे उन्हें नियमितीकरण कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और शासन के अधिकारीयों को पत्र भेजकर नियमितीकरण की मांग की गई है। यूनियन के कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की भ्रष्ट ठेकेदारों और विभागीय अधिकारीयों द्वारा कूट रचित प्रपत्र सरकार को भेजकर यूनियन को बदनाम करने की मुहीम चलाई जा रही है, श्रमिकों के अधिकारों का हनन किया

छात्र शिक्षा पूर्ण कर नौकरी लेने वाले नही बल्कि देने वाले बनेंः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या का 22वां दीक्षान्त समारोह  लखनऊ (ना.स.)। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 22वें दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दीक्षांत का दिन विद्यार्थियों के लिये अविस्मरणीय होता है, क्योंकि आज से उनके कंधों पर अस्मिता को साबित करने और जीवन में एक मुकाम हासिल करने का दायित्व बोध आता है। विधार्थी अब अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिये संभावनाओं को तलाशेंगे एवं अपने जीवन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिये स्व-विवेक के अनुभव प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। राज्यपाल ने दीक्षान्त समारोह में 579 स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान करने के दौरान 6 उपाधि धारकों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 11 उपाधि धारकों को कुलपति स्वर्ण पदक तथा 8 उपाधि धारकों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि छात्राओं द्वारा समस्त कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त करना महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण है। राज्यपाल ने उपाधि धारकों से कहा कि वे

लखनऊः हिन्दू महासभा के अध्यक्ष बने नीरज शुक्ला

  लखनऊ (ना.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष ऋशि त्रिवेदी ने नीरज शुक्ला को हिन्दू महासभा के लखनऊ इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बृजेष शुक्ला के प्रदेश कार्यकारिणी में चले जाने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। यहां पार्टी के प्रदेष के कैम्प कार्यालय, कुर्सी रोड में प्रदेष अध्यक्ष ऋशि त्रिवेदी ने नीरज षुक्ला को लखनऊ जिलाध्यक्ष पद की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी देते हुये मनोनयन पत्र सौंपा और भरोसा जताया कि नीरज शुक्ला पार्टी हिन्दू महासभा के संगठनात्मक ढांचे में जिला स्तर पर मजबूती प्रदान करते हुये पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुचायेगें। इसके अलावा उन्होंने जिलाध्यक्ष नीरज शुक्ला को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द हिन्दू महासभा, जिला लखनऊ की कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों को सूची सौंप दें। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद नीरज शुक्ला ने प्रदेष अध्यक्ष ऋशि त्रिवेदी पर विष्वास व्यक्त करते हुये कहा कि हम पार्टी की नीतियों पर पूरी तरह खरा उतरते हुये पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें और प्रदेष अध्यक्ष ऋशि त्रिवेदी के निर्देषो

स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर झिझक को छोड़ खुलकर बात करना आवश्यकः प्रो अनुराधा तिवारी

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय अलीगंज मे 5 मार्च से चलाई जा रही महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केजीएमयू की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सुजाता देव ने किशोरावस्था में छात्राओं में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों एवं स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि छात्राओं को किशोरावस्था मेँ होने वाले शारीरिक बदलाव को अनदेखा नहीं करना चाहिए और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। डाॅ सुजाता ने अपनी टीम के साथ छात्राओं के समस्याओं के लिए परामर्श भी दिया। केजीएमयू की ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका अग्रवाल ने महावारी मेँ पर्सनल हाइजीन से संबंधित बिंदुओं से छात्राओं को अवगत कराया।  सम्मापन कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर झिझक को छोड़कर खुलकर बात करना आवश्यक है, जब महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी देश सशक्त बनेगा। उन्होने इस दौरान महिला प्रकोष्ठ द्वारा चलाये गए कार्यक्रमों की सराहना की एवं

आलमबाग बस टर्मिनल पर रुपयों से भरा बैग वापस कर इमानदारी की मिसाल पेश की

चित्र
लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल के एआरएम मतीन अहमद और प्रभारी रुपेश कुमार की टीम ने बस में छूटे एक व्यक्ति का रूपयों और ज्वेलरी से भरा बैग सोनौली से मंगाकर सकुशल वापस कर कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पूर्वी दिल्ली निवासी फर्मोद कौशाम्बी बस स्टैंड से लखनऊ आने के लिए सोनौली डिपो की बस यूपी 32 एनएन 0347 में सवार होकर दिल्ली से आलमबाग बस स्टैंड पर पहुंचे। वहां भूल से उनका बैग जिसमें लगभग 2 लाख रूपए की ज्वैलरी और कैश बस में ही छूट गया। जब तक उन्हें बैग छूटने का अहसास हुआ तब तक बस लखनऊ से सोनौली के लिए निकल चुकी थी। उन्होंने तुरंत इस बात को आलमबाग बस टर्मिनल के एआरएम मतीन अहमद को बताई। एआरएम मतीन अहमद ने वहां मौजूद प्रभारी रुपेश कुमार, वसीम सिद्धिकी और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से इमरजेंसी मीटिंग कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए बौग का पता लगा कर सोनौली से बैग सुरक्षित मंगाकर रुपेश कुमार और वसीम सिद्धिकी ने श्री फर्मोद को वापस कर कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की है। श्री फर्मोद ने पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

एकेटीयू: मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
जिनमे अकेले चलने के हौसले हैं उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं: महिला सशक्तीकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ (ना.स.)। डॉ ऐपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में महिला सशक्तीकरण विषय पर विशेष वेबिनार का आयोजन टीक्यूप 3 के माध्यम से किया गया। प्रो पाठक ने कहा कि उद्यमिता केवल शहरों तक ही सीमित नहीं है। गांवों में भी उद्यमिता की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज यहाँ पर आयी हुईं उद्यमी महिलाएं यदि अपनी केस स्टडीज को हमारे विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्रों एवं छात्राओं के साथ साझा करें, तो विश्वविद्यालय इन केस स्टडीज को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम का समन्वय प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यहाँ पर आये सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सच्चाई और हृदय से अपने विचार रखे हैं। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिसके पहले चरण में दीक्षा अवस्थी, स्ट्रेटेजिक बिज़नेस कंसलटेंट एवं सोशल इंटरप्रेन्योर रोमा बतेजा को फाउंडर नॉलेजइस्टिक रिसर्चर एवं ब्लॉगर इकनोमिक टाइम्स, निकिता तिवारी को-फाउंडर नीरेक्स टेक्नोवट एवं मानसी ढोलकिया सीईओ ग्लोबल मे

वैश्विक स्तर का हो अयोध्या महोत्सव: प्रेम शुक्ल

चित्र
  अयोध्या (ना.स.)। भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने  अयोध्या महोत्सव में सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ़ अयोध्याधाम की धरती पर ही नही बल्कि इस प्रकार का आयोजन  वैश्विक स्तर का हो।  कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा हिंदुओं के आराध्य दशरथ कौशल्या नंदन प्रभु श्रीराम के अयोध्याधाम में गत आठ दिनों से अयोध्या महोत्सव का आज जो माहौल बना है, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अहम योगदान है। श्री शुक्ल ने कहा आधुनिकता की आपाधापी में लोककलाएं व लोकसंस्कृति विलुप्त होती जा रही हैं। ऐसी स्थित में अयोध्याधाम में हो रहे अयोध्या महोत्सव के माध्यम से लोककलाओं के लोकप्रिय लोक कलाकारों को  भी समाज में सम्मानित होने का अवसर मिलेगा और लोक संस्कृति की परम्पराये जीवित रहेंगीं।

भाषा विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
लखनऊ (ना.स.ब्यूरो)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत रोवर्स/रेंजर्स एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा मार्शल आर्ट एवं योग के अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मोहम्मद शारिक ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को उसका हिस्सा बनाने की सलाह दी। साथ ही विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नारी उत्पीड़न, कुपोषण, नारी सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या एवं अन्य महिला संबंधित विषयों पर पोस्टर तैयार किये। प्रतियोगिता में तुषार किशोर एवं जन्नत खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ ताबिन्दा सुल्ताना एवं डॉ जहांआरा जै़दी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।