संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश कमेटी का चुनाव सम्पन्न, बीडी मिश्रा को प्रांतीय अध्यक्ष, तेज बहादुर शर्मा को प्रांतीय महामंत्री, रुपेश कुमार को प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। गांधी प्रेक्षागृह में आज यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के 54वें प्रांतीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन के प्रथम सत्र में वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में आए कर्मचारी नेताओं को अपने राजनैतिक संघर्ष के अनुभव साझा किए। नेताओं ने कर्मचारियों के हित एवं सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। अधिवेशन के दूसरे सत्र में प्रदेश कमेटी का चुनाव कराया गया जिसमें बीडी मिश्रा को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रदेश महामंत्री के पद पर तेज बहादुर शर्मा, प्रांतिय संगठन मंत्री के पद पर राजकुमार तोमर, स्वदेश मिश्रा को कोषाध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर रुपेश कुमार, सुहेल अहमद, जगबीर सिंह यादव, राम कुमार, टीएन सिंह को चुना गया एवं संयुक्त मंत्री के पद पर ओमवीर सिंह, दिनेश मणि, राजेंद्र पांडे, मुमताज, अनिल कुमार सिंह को चुना गया। मंडलीय सदस्य के पद पर देवेंद्र सिंह, भगवान मित्तल, राकेश तितोरिया, राम प्रकाश, बसंत सिंह को चुना गया। चुनाव अधिकारी के रूप में आरके निगम महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।  

विलक्षण क्यों होंगी द्रौपदी मुर्मू

चित्र
के. विक्रम राव  जब द्रौपदी मुर्मू राजघाट पर राष्ट्रपिता की समाधि पर माथा टेकने गयीं थीं तो उनके दिल में कैसे वलवले उभर रहे होंगे? ठीक नरेन्द्र मोदी की भांति, आजाद भारत में जन्मी इस जनजाति नारी ने इसी भावना को अपने शपथ ग्रहण समारोह पर राष्ट्र के नाम संबोधन में वाणी दी। उनके शब्द थे ‘‘यह भारत के गरीबों की उपलब्धि है‘‘ वही बात जो 77 साल राष्ट्रपिता ने कही थी। अंत्योदयवाली। मगर उनके निष्ठावान अनुयायियों ने सत्तासीन होते ही बिसरा दी। इस पन्द्रहवीं राष्ट्रपति ने अपनी इच्छा शक्ति जता दी। संकेतों से संकल्प जाहिर कर दिया। नबापरस्ती से ग्रसित भारत में वे स्वजनों से दूर रहेंगी। सभागार में अगली पंक्ति सोनिया गांधी विराजमान थीं। संदर्भ है कि राजधानी की मीडिया में एक चर्चित खबर रही कि मुर्मू का परिधान कैसा होगा? कल उनके भ्राता तरणीसेन टूडू ने मीडिया को बता दिया था कि द्रौपदी मूर्मू पक्षी, फूल, पत्ते आदि चित्रित रहने वाली नीले बार्डरवाली सफेद साड़ी धारण करेंगी। यह टूडू ने मुर्मू को भेंट दिया था। ठीक इसके विपरीत द्रौपदी मुर्मू भाई की साड़ी की जगह बिना छाप छपाई वाली सादी धोती पहनी थी। मगर अपने आत्मीयजनों

संस्था के आगे बढ़ने में उसका विजन और लोगों के मध्य उसकी स्वीकार्यता पर निर्भर करता हैः मुख्य सचिव

चित्र
  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 22वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बधाई देते हुये कहा कि किसी भी संस्था के आगे बढ़ने में उसका विजन और लोगों के मध्य उसकी स्वीकार्यता पर निर्भर करता है। विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक 22 वर्ष पूर्ण किये हैं। अब आने वाले 25वें वर्ष के बारे में अभी से विचार करना आरंभ कर देना चाहिये कि उस समय हमारे विश्वविद्यालय की क्या उपलब्धियां होंगी। किस प्रकार हम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि अगले 25 वर्ष हमारे देश के लिए अमृत काल हैं। अगले 25 साल की अमृत काल की यात्रा देश को समृद्ध, संपन्न, स्वस्थ भारत बनाने की है, जिसे प्रधानमंत्री ने नए भारत, आत्मनिर्भर भारत की संज्ञा दी है। जब देश का लक्ष्य विकसित होने का है, तो देश की सभी संस्थाओं का लक्ष्य भी देश के विकसित होने में हर संभव योगदान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि ड

भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी यूनिट द्वारा कारगिल दिवस का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा विजय दिवस उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा सैनिकों के बलिदान को पोस्टर्स के माध्यम से दर्शाया गया, साथ ही देशभक्ति के गानों का सामूहिक गान किया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सेना मैं सम्मिलित हो देश के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र, डॉ नलिनी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कैडेट्स और विद्यार्थी मौजूद रहे।

कारगिल विजय दिवस: विदेश नीति ने ऐसे पलटी युद्ध में बाजी

चित्र
  (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) 26 जुलाई साल 1999 में करीब 02 महीने तक चले कारगिल युद्ध में भारत के वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठियों और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था, जिसके बाद से कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है।  कारगिल युद्ध लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर में हुआ था और दुनिया में सबसे ऊंचाई पर लड़ा गया युद्ध था। भारतीय सैनिकों के बलिदान और उनकी वीरता को सलाम करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट लिखा है कि "कारगिल विजय दिवस पर हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को सलाम करने में राष्ट्र के साथ शामिल हों। उनका साहस और प्रतिबद्धता राष्ट्र को सुरक्षित रखती है" ट्वीट के बाद देश विदेश से जनता के रीट्वीट का सिलसिला शुरू हो गया और सभी ने देश के वीर सपूतों को इस विजय दिवस पर शुभकामनायें दीं।  कारगिल युद्ध के पीछे का मकसद: इस युद्ध के पीछे पाकिस्तानी सेना का मकसद था नियंत्रण रेखा पार कर भारत की महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा जमाना। ऐसा करने से लेह-लद्दाख को भारत से जोड़ने वाली सड़क पर पाकिस्तान का नियंत्रण कायम हो जाता

सदन की गरिमा और जनता का सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैः सतीश महाना

चित्र
राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है, पर वरिष्ठों का सम्मान बना रहना चाहिए:  सतीश महाना ग्रुप बनाकर विधायको के साथ शुरू किया गया संवाद कार्यक्रम बहुत ही सुखद संकेत हैः सुरेश कुमार खन्ना विधान सभा में सबको बोलने का अवसर देकर अनुशासन बनाए रखना लोकतंत्र की पहचान हैः सूर्य प्रताप शाही लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान सभा के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करते हुए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 5 बार या उससे अधिक चुनाव जीत कर आये वरिष्ठ सदस्यों से विधान सभा की गरिमा को और बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि मेरा प्रयास होगा विधानसभा की गरिमा बनी रहे। जनता अगर हमे सदन भेज रही है उस सम्मान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहाकि राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है पर वरिष्ठों का सम्मान बना रहना चाहिए। मेरा प्रयास होगा कि सभी सदस्यों से सीधा संवाद हो, जिससे विधान सभा को और अच्छा किया जाय सके। इसलिए इस तरह का संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। हम चाहते हैं कि समाज में जनप्रतिनिधियों के प्रति सकारात्मक भाव पै

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु 40 करोड़ रूपया खर्च करेगी योगी सरकार

चित्र
2 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों के क्रय के लिए धनराशि की व्यवस्था के लिए ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु एमएसएमई विभाग द्वारा क्रय किये जाने वाले 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों के लिए धनराशि की व्यवस्था के सम्बन्ध में पंचायतीराज विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके तहत, 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में लगभग 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज एमएसएमई विभाग से क्रय किये जाएंगे। शेष लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, स्वयं सेवी संगठनों एवं निजी सिलाई केन्द्रों से क्रय किये जाएंगे हैं। प्रति राष्ट्रीय ध्वज की लागत लगभग 20 रुपये मानते हुए 1.

कारगिल विजय दिवसः मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित

चित्र
सन् 1960 में लखनऊ में स्थापित देश के पहले सैनिक स्कूल का नामकरण कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के नाम पर किया गया जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा या किसी भी प्रकार की संकीर्णता से ऊपर उठकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी भारतवासियों को जुड़ना होगा लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के उन सभी महान सपूतों के प्रति नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जिन्होंने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने तथा भारत की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का एक ऐसा युद्ध है, जो पाकिस्तान ने भारत पर जबरन थोपा था। यह युद्ध मई, 1999 में प्रारम्भ हुआ था और 26 जुलाई, 1999 को आज ह

लखनऊ विश्वविद्यालय को मिला ‘ग्रेड ए ++' रैंकिंगः मुख्यमंत्री ने दी बधाई

चित्र
राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा प्रदान करके प्रदेश एवं देश के उत्तरोत्तर विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ग्रेड ए ++’ रैंकिंग प्रदान किए जाने पर विश्वविद्यालय परिवार एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। नैक द्वारा विश्वविद्यालय को ‘ग्रेड ए ++’ रैंकिंग प्रदान किया जाना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल के मार्गदर्शन में राज्य के सभी विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा संस्थान बेहतर श्रेणी प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालय

भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई गई

चित्र
लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी। सीबीएसई एवं आईसीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं एवं आवेदकों को फ़ॉर्म भरने का समय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय की बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, बीसीए, एमसीए, बी कॉम, एम कॉम, बीए-एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार, बीटेक, एमटेक, डिप्लोमा एवं सर्टिफ़िकेट पाठ्यक्रमों की सीटों पर  प्रवेश आमंत्रित है। सभी पाठ्यक्रमों की न्यूनतम योग्यता एवं शुल्क की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बीटेक, एमटेक, एमबीए एवं एमसीए में प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रवेश लिए जाएंगे व अन्य पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर। आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट  http://kmcluonline.in पर ऑनलाइन फ़ॉर्म भर सकते हैं। 

वृद्धों के घूमने-फिरने एवं सामाजिक मेलजोल को सीमित करती है पेशाब पर नियंत्रण की कमी: पैन हैल्थ लिबर्टी इन लाइफ 2022 सर्वे में हुआ खुलासा

चित्र
यह वृद्धों को घूमने-फिरने से रोकने वाली दूसरी सबसे बड़ी एवं सामाजिक मेलेजोल को सीमित करने वाली तीसरी सबसे बड़ी वजह है  72.5 प्रतिशत वृद्ध महसूस करते हैं की उनकी पीढ़ी अपने बड़ों के साथ ज्यादा वक्त बिताया करती थी, 52.4 प्रतिशत वृद्ध अकेलापन अनुभव करते हैं लखनऊ। भारत में तकरीबन दो-तिहाई या 65.3 प्रतिशत वृद्धजन यह मानते हैं की मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल ने बच्चों के साथ उनके मेलजोल पर बुरा असर डाला है। 72.5 प्रतिशत वृद्धों का कहना था कि उनकी पीढ़ी अपने परिवार के बड़ों के संग ज्यादा वक्त बिताया करती थी।  सर्वे में शामिल 51 प्रतिशत वृद्धों ने बताया की स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें  घूमने-फिरने व अपने काम स्वयं करने में परेशानी होती है। जोड़ों व शरीर की पीड़ा (58.1 प्रतिशत) वह कारण है जो भारतीय वृद्धों का चलना-फिरना सीमित करने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। हालांकी, थकावट और भुलक्कड़पन (प्रत्येक 8.4 प्रतिशत) वृद्धों की मोबिलिटी को सीमित करने की दूसरी सबसे बड़ी वजह नहीं हैं। वास्तव में 18 प्रतिश दर्ज घटनाओं के साथ पेशाब पर नियंत्रण की कमी वह दूसरी सबसे बड़ी वजह बन कर सामने आई है जो 65

प्राथमिक शिक्षक संघ ने की आंदोलन की चरणबद्ध घोषणा

चित्र
प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान 25 जुलाई से 25 अगस्त तक चलेगा 5 सितम्बर को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा द्वितीय चरण में जनपद स्तरीय धरना 15 से 20 सितम्बर के बीच तृतीय चरण में प्रदेश स्तरीय धरना 15 नवम्बर को चतुर्थ चरण में राजधानी नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन लखनऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली सहित 04 सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन प्रस्तावित है। जिसको लेकर प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आज राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की अति आवश्यक बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव ने बताया की पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली समेत 04 प्रमुख मांग, शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्थायीकरण, सभी राज्यों में नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्राविधानों को समाप्त किया जाए, सातवें वेतन आयोग की अनुसंशा को शत प्रतिशत रूप से लागू किये जाने की माँग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश में चरण बद्ध आंदोलन

खत्म हो अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक का विभाजन

चित्र
(लेखकः अश्विनी उपाध्याय, अधिवक्ता, सर्वाेच्च न्यायालय) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30(1) भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान का निर्माण करने और इसे संचालित करने का अधिकार देता है और संविधान का अनुच्छेद 30(2) कहता है कि केंद्र और राज्य सरकार शिक्षण संस्थानों को मदद देते समय भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों द्वारा बनाए गए शिक्षण संस्थान के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगी लेकिन प्रश्न यह है कि भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक कौन है? विश्व में 6000 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं तो क्या भारत सरकार 6000 भाषाई अल्पसंख्यक घोषित कर सकती है? इसी प्रकार विश्व में 1000 से ज्यादा मत पंथ संप्रदाय हैं तो क्या भारत सरकार विश्व के सभी संप्रदायों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दे सकती है? और सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अल्पसंख्यकों को प्राइमरी स्कूल खोलने का अधिकार मिलना चाहिए या इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का अधिकार भी मिलना चाहिए? भारतीय संविधान भारतीयों के लिए बना है न कि विदेशियों के लिए और भारतीय संविधान भारतीय भाषा, भारतीय रीति-रिवाज, भारतीय प्रथा, भारतीय वेशभूषा,

मां काली पर की गई टिप्पणी संपूर्ण विश्व के देवी आराधकों और उपासकों को आहत किया है: प्रेम शुक्ल

चित्र
  लेखक: प्रेम शुक्ल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी  मां काली का स्वरूप भारत की अधिष्ठात्री देवी के स्वरूपों में एक है। वह हम सबकी पूज्या और आराध्या हैं। सुसंस्कृत परंपराओं के आग्रही और संस्कारों के भद्रलोक बांग्ला समाज में तो मां काली का विशेष स्थान है। आज मां काली से जुड़ी धार्मिक, आध्यात्मिक और आस्था के विषय पर राजनीतिक चर्चा आहत करने वाली है। एक टीवी कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई टिप्पणी ने संपूर्ण विश्व के देवी आराधकों और उपासकों को आहत किया है। भारतीय परंपराओं के प्रति कमतर का भाव रखने वाले दम्भी और अहंकारी परिवेश की इस नेत्री का माँ काली पर सार्वजनिक टिप्पणी के बाद भी अपने बयान पर अडिग रहना बहुसंख्यक समाज के लिए पीड़ादायक है। इस बयान के राजनीतिकरण के बाद अल्पसंख्यकों की मसीहा बनने का दावा करने वाली ममता बनर्जी द्वारा भी अपनी सांसद महुआ को परोक्ष रूप से सेफ़ गार्ड मुहैया कराना एक आध्यात्मिक और पवित्र विषय का घृणित तरीके से राजनीतिकरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों मां काली की विराटता, स्वीकार्यता और दिव्यता पर चर्चा करके यह संकेत दिया कि

महर्षि यूनिवर्सिटी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित हुए छात्र

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आईआईएम रोड लखनऊ में आज महेश ग्रुप ऑफ कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव किया गया जिसमें लगभग 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चरणों में पूर्ण हुए प्लेसमेंट ड्राइव में लिखित परीक्षा के उपरांत साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों को चयनित किया गया।   महेश ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में एचआर ऋचा भट्टनागर, चार्टर्ड एकाउंटेंट अंकित शर्मा, हितेश सिंघल एवं रुपाली राजपूत के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कंपनी के अधिकारियों ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों के समक्ष अपनी कंपनी का प्रजेंटेशन दिया और कंपनी में उनके रोजगार की संभावनाओं को बताते हुए प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ किया।   महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड विजय विश्वास ने बताया कि विद्यार्थियों नें इस प्लेसमेंट ड्राइव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ के कुलपति प्रो भानू प्रताप सिंह, कुलसचिव प्रो अखण्ड प्रताप सिंह एवं अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ सपन अस्थाना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई

भाषा विश्वविद्यालय में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की कार्यशाला

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन टीचिंग को आसान और बहुपयोगी बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को विश्वविद्यालय के अपने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम “कोपल” के द्वारा ऑनलाइन पठन पाठन के नये आयामों से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला के विशेषज्ञ टेकनोंक्रट से आए गिरीश माथुर और आकाश गुप्ता ने कार्यशाला में शिक्षकों को बताया कि कोंपल के माध्यम से कैसे विद्यार्थियों को ऑनलाइन लर्निंग से जोड़ा जा सकता है। साथ ही उन्होंने “कोपल” के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने, क्लास नोट उपलब्ध कराने तथा क्लास टेस्ट लेने जैसे सुविधाओं से अवगत कराया। इस कार्यशाला का आयोजन भाषा विश्वविद्यालय की कोपल समिति द्वारा किया गया| कार्यशाला में प्रो.मसूद आलम, प्रो. सोबान सईद, प्रो. चंदना डे, प्रो. हैदर अली, प्रो. एहतेशाम अहमद, डॉ. नीरज शुक्ल, डॉ. रुचिता सुजय, डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ. काज़िम रिज़वी , डॉ. शचीद्र शेखर एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

रोजगार के लिए विदेश जा रहे युवाओं की सुरक्षा भारत सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताः जयशंकर

चित्र
(शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) रोजगार के अवसरों के लिए विदेश जाने युवाओं की सुरक्षा भारत सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। राज्यसभा के चल रहे मानसून सत्र में विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत के प्रवासी युवाओं की देखभाल करने के लिए विदेश मंत्रालय की प्रणालियों और प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार के साथ बताया। उन्होंने इस बारे में स्पष्टता के साथ बताया कि कैसे विदेश मंत्रालय छात्रों को नकली एजेंटों की ठगी से बचाने के लिए कार्य कर रहा है और यह सुनिश्चित करने में लगा है कि विदेश जा रहे छात्र ऐसे गिरोहों की गिरफ्त में न आएं। विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय युवाओं के सुरक्षित प्रवास को सुनिश्चित करने में विदेश मंत्रालय की भूमिका के बारे में राज्यसभा को अवगत कराया विदेश में रोजगार के अवसर तलाश रहे देश के युवाओं की मदद के लिए 2015 में ई-माइग्रेट सिस्टम शुरू किया गया था। इस सिस्टम ने भारत के युवाओं को ई-माइग्रेट पोर्टल के माध्यम से विदेशों में नौकरी खोजने के लिए एक उचित कानूनी चौनल मुहैया कराया। जयशंकर ने बताया कि विदेश मंत्रालय छात्रों को रोजगार के अवसरों को खोजने में मदद के अलावा, श्सुरक्षित जाएं, प

सीबीएसई बोर्ड 12 वीं में 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रखर सोमवंशी बने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के टॉपर

चित्र
लखनऊ। आज घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परिणामों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रखर सोमवंशी 97.2 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टापर रहे। वहीं माही सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गोपाल पांडे 95, गौरी श्रीवास्तव 94, और अनन्या सिंह शिवेन गिरिला 94 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल का नाम रौशन किया। जबकि आज ही घोषित हुए हाईस्कूल (कक्षा 10) परीक्षा के परिणामों में गौरी श्रीवास्तव 98.6 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टापर बनीं। वहीं सोहनी श्रीवास्तव और वर्धा काचरू ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अदिति तिवारी 96.4 तो मरियम फातिमा 96 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई। विद्यालय की चेयरपर्सन डा. अमिता चौहान एवं प्रधानाचार्या रचना मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

देश की संमृद्धि के लिए एप्लाइड साइंस कल्चर जरूरी: प्रो श्रीनिवास राव

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंसेज, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर और इंण्डियन सोसाइटी ऑफ मैथमेटिकल मॉडलिंग एण्ड कम्प्यूटर सिम्यूलेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एडवांसेज इन बायोमैथमेटिक्स विषयक तीन दिवसीय अंजर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए आगस्ता विश्वविद्यालय यूएसए के गणित विभाग के प्रोफेसर अर्नी एसआर श्रीनिवास राव ने कहा कि दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद जिन देशों ने अपने यहां एप्लाइड साइंस यानि व्यवहारिक विज्ञान को बढ़ावा दिया उनकी गिनती आज धनी देशों में है।  प्रो राव ने कहा कि 17वीं शताब्दी से पहले तक भारत भी अपने एप्लाइड साइंस कल्चर के कारण ही एक संमृद्ध देश रहा है। आर्यभट्ट जैसे वैज्ञानिक विश्व के तत्कालीन सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में पहले स्थान पर थे। पाई वैल्यू की सबसे सटीक गड़ना आर्यभट्ट ने ही दुनियां को बताया। आज भारत को अपना खोया गौरव पुनः प्राप्त करने के लिए अपने एप्लाइड साइंस कल्चर को पुर्नजीवित करना होगा। प्रो श्रीनिवास राव कोविड़-19 की पहचान करने के लिए पहले आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को विकसित करने वाले व्यक्ति हैं। भारत के

भारत-अफ्रीका कॉन्क्लेव दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी और आर्थिक सहयोग को गति प्रदान कर रहा

चित्र
  (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) भारत-अफ्रीका विकास साझेदारी पर 17वें सीआईआई एक्जिम बैंक कान्क्लेव का आयोजन 19 से 20 जुलाई तक होटल ताज पैलेस नई दिल्ली में किया गया। कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य अफ्रीकी नेताओं को एक साथ लाकर भारत सरकार के साथ बातचीत करना था, ताकि आर्थिक सहयोग और सहयोग के और रास्ते तलाशे जा सकें।  उद्घाटन सत्र में मॉरीशस, गैम्बिया और जाम्बिया के उपाध्यक्षों की उपस्थिति में एक्ज़िम बैंक के प्रकाशन "बिल्डिंग ए रेजिलिएंट अफ्रीका: एन्हांस्ड रोल ऑफ़ इंडिया" का विमोचन किया गया। इस मौके पर भारत के उपराष्ट्रपति ने अफ़्रीकी मंत्रियों के साथ हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गैम्बिया, मॉरीशस और जाम्बिया के उपराष्ट्रपतियों और नामीबिया के उप-प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यह सभी नेता सीआईआई एक्जिम बैंक कान्क्लेव और अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों के लिए नई दिल्ली में हैं। इस संयुक्त बातचीत में भारत-अफ्रीका विकास साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। कॉन्क्लेव में कैमरून, बुर्किना फासो, इस्

मुख्यमंत्री योगी ने पं दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारम्भ किया

चित्र
मुख्यमंत्री ने सरकार गठन के बाद 100 दिन में कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया थाः उपमुख्यमंत्री  इस योजना से राज्य के 22 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स तथा इनके आश्रितों को लगभग कुल 75 लाख से अधिक लोगों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा अखिलेश पाण्डेय, लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा का सुभारम्भ आज से लागू कर दिया है। इससे राज्य के 22 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स तथा इनके आश्रितों को मिलाकर लगभग 75 लाख से अधिक लोगों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। पं दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा ई-पेंशन पोर्टल की व्यवस्था लागू की गयी है। वर्षों से राज्य कर्मचारियों की पैसे के अभाव में उपचार न हो पाने की समस्या के समाधान की मांग थी।  कार्यक्रम के शुभारम्भ हाने के अवसर पर उन्होंने योजना के 10 लाभार्थियों चन्द्रपाल

‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ समारोह का समापन 23 जुलाई को होगा

चित्र
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों से बातचीत करेंगे नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा 18 जुलाई से चलाए जा रहे प्रतिष्ठित समारोह "आजादी की रेलगाड़ी, और स्टेशन" का समापन समारोह 23 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित होंगे। श्री वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के भाग के रूप में भारतीय रेल 18 जुलाई से 23 जुलाई तक एक सप्ताह का ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ समारोह आयोजन कर रहा है। समारोह के दौरान 75 चिन्हित स्टेशनों, 27 रेलगाड़ियों की स्वतंत्रता संग्राम में महत्व को दिखाया गया है। सभी क्षेत्रीय, मंडल के नामित स्टेशनों को समापन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जोड़े जाएंगे। महाप्रबंधक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे। जिसमें सभी क्षेत्र, मंडल में उनके नामित स्टेशनों (75 स्वतंत्रता स्टेशन) के माध्यम से दोतरफा कम्युनिकेशन लिंक के साथ समारोह का लाइव स्ट्रीम किया ज

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समाज को स्वाबलम्बन और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध होगीः मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की समीक्षा की प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में वर्तमान सत्र से स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभावी शिक्षा तंत्र को तेजी से बदलते रोजगार परिदृश्य एवं वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल बनाने की आवश्यकता लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी विचारों से प्रभावित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में ज्ञान के सैद्धान्तिक और व्यावहारिक आयामों का बेहतर समावेश है। यह नीति समाज को स्वाबलम्बन और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी होने से विद्यार्थी किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उनका व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान भी समृद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने अकादमिक संस्थानों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अकादमिक संस्थान डिग्री बांटने के केन्द्र न बनें। समाज के प्रति उनकी जवाबदेही की उन्हें पूर्ति भी