संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्रों को पुरस्कृत करती अल्का सिंह

चित्र
शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूल में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करती नगर पालिका अध्यक्ष अल्का सिंह, प्रधानाचार्य नीरज शुक्ला, पूर्व सभासद सत्य प्रकाश सिंह

ओवरब्रिज के निर्माण में लापरवाही से जनता परेशान 

चित्र
  नागरिक सत्ता | लखनऊ            सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण में अवयवस्था के कारण जनता को इनदिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | हैदरगंज चौराहे से नीबू पार्क तक और हैदरगंज चौराहे से ही राजाजीपुरम की मीना बेकरी तक तथा तीसरा ओवरब्रिज डीएवी कालेज के सामने से हुसैनगंज के  महाराणा प्रताप चौराहे तक बन रहा है।यहां चल रहे कार्य में सुरक्षा मानको की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है।न ही यातायात को क्रमबद्ध ढंग से रोककर कार्य किया जा रहा है न ही जनता की परेशानी का ख्याल रखा जा रहा है।किसी भी क्षेत्र में एक तरफ का यातायात रोककर कार्य न करके जगह-जगह टुकड़ों में काम चल रहा है।लापरवाही के चलते ही अभी पिछले दिनो बाजारखाला चौराहे के पास पिलर खड़ा करने के लिए डाले जा रहे सरियों के जाल का तार टूटने से जाल के नीचे दबकर कई लोग घायल हो गए थे।इस हादसे से भी सेतु निगम ने सबक नही सीखा और पहले की तरह ही लापरवाही व काफी धीमी गति से कार्य कर रहा है।  हैदरगंज चौराहे से बन रहे दोनो ओवरब्रिज के कार्य में भयंकर लापरवाही बरती जा रही है। यहां सड़क के किनारे लगे पेड़ तो काट दिए गए परन्तु पेड़ की

सपा नेता को भाजपा की सदस्ता दिलाई 

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ |   भाजपा मुख्यालय पर सपा नेता चौधरी वीरेंद्र स‌िंह व अन्य को भाजपा की सदस्ता दिलाते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ        

राजभवन ने ऊर्जा संरक्षण हेतु अर्थ आवर मनाया 

चित्र
      सौर ऊर्जा सहित अन्य संसाधनों पर विचार करना आवश्यक है - राज्यपाल नागरिक सत्ता, लखनऊ |  राजभवन लखनऊ में रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा गैर जरूरी बिजली का उपयोग न कर ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से वल्र्ड वाइल्ड लाइफ फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे ‘अर्थ-आवर’ अभियान में सहयोग किया।  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल  राम नाईक ने कहा कि ऊर्जा बचत की दृष्टि से अर्थ-आवर का आयोजन सभी के लिये महत्वपूर्ण है। इससे हमें  जहां गैर जरूरी बिजली का उपयोग न करने का संदेश मिलता तो वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा भी मिलता है। जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है उसी तरह यदि सामूहिक तौर पर ऊर्जा की बचत की जाये तो भी कुछ समय की बचत से ऊर्जा की अच्छी बचत हो सकती है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भी एक अच्छा विकल्प है।  उल्लेखनीय है कि ‘अर्थ-आवर’ जागरूकता अभियान डब्लू0डब्लू0एफ0 द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु सिडनी में शुरू किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दुनिया के नागरिकों ने अपनी रूचि दिखाई। यह अभियान आज भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। ‘अर्थ-आवर’ हर वर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को आयोजित क

राज्यपाल ने पद्म पुरस्कार से अलंकृत किया

चित्र
  प्रदेश के महानुभावों का सम्मान लखनऊ ‘एक पत्रकार ने पूछा कि आपको नये-नये विचार एवं परम्पराओं को आगे बढ़ाने के आइडिया कौन देता है। मैंने कहा कि मुझे कोई आइडिया नहीं देता बल्कि मैं स्वयं विचार करता हूँ। इस बात को लेकर मैंने यह विचार किया कि अब तक मेरे द्वारा ऐसे कौन-कौन से कार्य किये गये हैं जो लोगों को लगता है कि वे नयी शुरूआत हैं। जब मैंने हिसाब लगाया तो मुझे लगा कि करीब 10 ऐसे नये कार्य हैं जिन्होंने मुझे नई पहचान दी। (1) राजभवन के दरवाजे सबके लिये खुले रखना तथा सम्बोधन में महामहिम के स्थान पर माननीय शब्द का प्रयोग करना, (2) कारगिल दिवस पर बिना बुलाये लखनऊ के मध्य कमान स्थित स्मृतिका जाकर कारगिल शहीदों को आदरांजलि देना तथा परमवीर चक्र से सम्मानित प्रदेश के वीर सैनिकों के भित्ति चित्रों का निर्माण करवाना, (3) विधायक, सांसद, मंत्री एवं राज्यपाल रहते हुये अपना वार्षिक कार्यवृत्त प्रकाशित करना, (4) डाॅ0 आंबेडकर का सही नाम लिखना, (5) लोकमान्य तिलक के अजर-अमर उद्घोष ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ की 101वी जयंती का आयोजन, (6) 68 वर्ष के बाद प्रथम बार उत्तर प्रदेश स्

धरती हमारी माता है तथा परमात्मा हमारा पिता है: - डा0 जगदीश गांधी

चित्र
                संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 22 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय धरती माता दिवस सारे विश्व में मनाने की घोषणा की गयी है। पहली बार यह वर्ष 1970 में इस उद्देश्य से मनाया गया था कि लोगों को अपनी धरती माता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। धरती हमारी माता है, परमात्मा हमारा पिता है। यह सारी धरती एक कुटुम्ब तथा एक देश है और हम सब इसके नागरिक हैं, इन विचारों को संसार के बच्चों को बाल्यावस्था से ही देने का समय अब आ चुका है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है - माता भूमिः पुत्रोहं पृथिव्या अर्थात वसुंधरा जननी है और मैं इसका पुत्र/पुत्री हूँ। हमने अपनी धरती माता को जख्मों से घायल कर दिया है। हमारे पृथ्वी ग्रह पर ग्लोबल वार्मिंग, कानूनविहीनता, आतंकवाद तथा परमाणु शस्त्रों की होड़ के लिए मनुष्य ही जिम्मेदार है। पराबैंगनी किरणां को पृथ्वी तक आने से रोकने वाली ओजोन परत में छेद हो गया है। धरती कराह रही है इसके लिए निश्चय ही हम सभी धरती वासी दोषी हैं। इस स्वच्छ श्यामला धरा को हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रखने का दायित्व हम सभी एकजुट होकर निभा सकते हैं। वही दूसरी ओर भारत ने अपना अंतरिक्ष यान मंगल की क

द्वितीय चरण में 136 में से 91 नामांकन पत्र सही पाये गये 45 नामांकन पत्र निरस्त किये गये : मुख्य निर्वाचन अधिकारी   

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के द्वितीय चरण में 8 लोक सभा निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की आज जांच की गयी, जिसमें नगीना में दाखिल सभी 09 नामांकन पत्र सही पाये गये। अमरोहा में 15 में से 4 नामांकन पत्र, बुलन्दशहर में 13 में से 4 नामांकन पत्र, अलीगढ़ में 20 में से 6 नामांकन पत्र, हाथरस में 11 में से 3 नामांकन पत्र, मथुरा में 25 में से 12 नामांकन पत्र, आगरा (सुरक्षित) में 18 में से 7 नामांकन पत्र तथा फतेहपुर सीकरी में 25 में से 9 नामांकन पत्र आज जांच के बाद निरस्त कर दिये गये।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 136 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें जांच के बाद 45 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। जांचोपरान्त कुल 91 नामांकन पत्र सही पाये गये। इस प्रकार अब नगीना में 9, अमरोहा में 11, बुलन्दशहर में 9, अलीगढ़ में 14, हाथरस में 8, मथुरा में 13, आगरा (सुरक्षित) में 11 तथा फतेहपुर सीकरी में 16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाये गये।  

राम शंकर भार्गव का कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया

चित्र
  लखनऊ |  मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम शंकर भार्गव का आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मीडिया सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष गौरव चैधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्वागत समारेाह के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चैधरी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राम शंकर भार्गव को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री  विनोद मिश्रा, सर्वजीत सिंह मक्कड़, डा0 मंजु दीक्षित, सिद्धिश्री, दीपेन्द्र मिश्रा, संजय सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, आनन्द प्रताप सिंह, रामपाल यादव, एस0के0 द्विवेदी, मो0 शकील,  अंकुश शर्मा,  विजय कनौजिया,  विपिन यादव, गौरी पाण्डेय, जीत बहादुर यादव, ब्रम्हेन्द्र मौर्या, दिनेश गिरि, संतोष

प्रियंका गाँधी का अमेठी में जनता ने किया भव्य स्वागत 

  लखनऊ | अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी प्रियंका गांधी के आज अपने तीन दिवसीय दौरे के अमेठी जाते समय रास्ते में स्थानीय बाजारों में महिलाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूल-मालाओं एवं गगनभेदी नारों से जबर्दस्त स्वागत किया गया एवं महिलाओं द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप चूड़ियां, अंगवस्त आदि भेंट किये गये जिन्हें प्रियंका गांधी गाड़ी से उतरकर उनके बीच जाकर सहर्ष स्वीकार किया और आत्मीयता से गले मिलकर उन्हें कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रियंका गांधी के अमेठी संसदीय क्षेत्र जाते समय लखनऊ के अमेठी में महादीन रावत, चांदनी, कन्हैया लाल, कुलदीप शर्मा, अंकुश शर्मा, द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा गंगा गंज में मुराद भाई, निशू यादव, विजय कनौजिया, शब्बीर हाशमी, राशिदा खातून सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया

स्टूडेंट ऑफ ईयर के सम्मान से सम्मानित किए गए होनहार

चित्र
शिव तांडव, डांडिया, रामायण जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन्त्र मुग्द हुए अभिवावक। लखनऊ |  मार्च माह समाप्त होते-होते, देश के लग-भग समस्त शिक्षण संस्थान अपने-अपने वार्षिक उत्सव आयोजित करते हुए अपने संस्थान के होनहार बच्चों को सम्मानित करते हैं, इस ही कड़ी मे आज नगर के मायापुरम आलमनगर में स्थित "सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल' ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही सांस्कृतिक रूप से मानते हुए अपने विधालय के बच्चों को सम्मानित किया। बुधवार सायं 5 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन के प्रथम भाग के साथ हुई, इसके अंतर्गत "वार्षिकोत्सव शुभारम्भ, दीपप्रज्वलन, गणेश वंदना एवं स्वागत भाषण हुआ"। सर्वप्रथम मुख्यअतिथि आईएस प्रभांशु श्रीवास्तव दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्या " रुचि कोहली" ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाल भारत के नवनिर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका तय करने पे जोर दिया, वही स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोमद कुमार सिंह एवं मैनेजर वंदना सिंह ने भी अपने विचार वार्षिकोत्सव मे उपस्थित छात्र-छात्रओं एवं अभिवावकों के समक

कमलेश पासवान का स्वागत करते नीरज शाही

चित्र
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्यासी कमलेश पासवान का स्वागत करते हुए लालबहादुर शास्त्री किसान गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही 

10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत

चित्र
  लखनऊ |  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में बुधवार को विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में शांतिस्वरुप भटनागर सभागार में नवप्रवेशित पीएचडी छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी | कार्यक्रम में सीडीआरआई के निदेशक प्रो तापस कुंडू, आईआईटी खड़कपुर के प्रो बीके सेन गुप्ता, प्रो बीके माथुर एवं सीईईआरआई, पिलानी के वैज्ञानिक प्रो एचके द्विवेदी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे|   इस दस दिवसीय कोर्स में शोध प्रविधि के विषय में गहनता से जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें शोध प्रविधि के विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे| कोर्स के दौरान दो क्लास टेस्ट और एक फाइनल एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा| परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शोध विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे|   इस अवसर पर कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि यह पहली बार है जब विवि द्वारा पीएचडी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| विवि शोध कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है| विवि इस क्रम में रिसर्च ग्रांट भी प्रदान कर रहा है| उन्होंने कहा कि शोध कार्य की

आंगनबाड़ी सेंटरों का बुरा हाल

10 30 बजे परसा प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचने पर मौके पर कार्यकत्री पुष्पा व सहायिका संतोष गुप्ता उपस्थित मिली पूछने पर जानकारी मिली कि यहां पर 57 बच्चों का पंजीकरण किया गया है मौके पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला सिरौली गुंग  आंगनवाड़ी सेंटर पहुंचने पर कार्यकत्री माया देवी उपस्थित मिली वहीं पंजीकृत 74 बच्चों के साथ मौके पर  10 बच्चे उपस्थित पाए गए। सरकार नौनिहालों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनवाड़ी सैंटरो को संचालित कर के तमाम कार्यक्रम चलाती है परंतु इसकी वास्तविकता कोसों दूर दिखाई दे रही है क्या होगा इन बच्चों का भविष्य सरकार की यह योजना कहां तक फलीभूत होगी इसका उत्तर तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते है।

परिषदीय विद्यालयो की स्थिति काफी दयनीय

एक ओर सरकार करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा कर सर्व शिक्षा अभियान स्कूल  चलो  अभियान मध्यान भोजन मुफ्त पुस्तकें मुफ्त ड्रेस जैसे तमाम कार्यक्रम चलाते हुए विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों का दाखिला कराए जाने पर जोर दे रही है वहीं क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयो की स्थिति काफी दयनीय है  शिक्षा क्षेत्र सिरौलीगौसपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालयो में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की जमीनी हकीकत का आकलन करने जब यहां संवाददाता 10 00 बजे परसा  प्रथम प्राइमरी विद्यालय  पहुंचा तो परसा  प्रथम मे पंजीकृत  58 छात्रो के सापेक्ष 12 छात्र  व प्राथमिक विद्यालय  सरदहा व  जूनियर हाई स्कूल परसा  प्रथम सरदहा मे एक ही विद्यालय मे संचालित का चार्ज संभाले एक ही अध्यापक दीपेश कुमार मौके पर मौजूद मिले उन्होंने बताया कि 7 माह से कन्वर्जन कास्ट का पैसा नहीं आया है अपनी जेब से वे मध्यान भोजन बनवा रहे थे आज से बंद कर दिया गया है  10 00 बज कर 38 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय कोठीडीहा पहुंचने पर पंजीकृत 42 छात्रों के सापेक्ष 5 छात्र व इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूनम शर्मा शिक्षामित्र शशि लता व संगीता सिंह मौके पर मौजूद मिली 11 28 पर प्राथम

मवेशी दर-दर भटकने को मजबूर कब मिलेगा आशियाना

  वर्तमान समय बाराबंकी जनपद की तहसील रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर एवं ब्लॉक सूरतगंज व रामनगर के गांवों में मवेशी दर-दर भटक रहे है लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अभी तक गौशाला मे उन्हें नहीं पहुंचाया आखिर कब इन्हें मिलेगा आशियाना। मालूम हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर में गौशाला न होने के कारण मवेशी  मोहल्ले की सड़कों गलियों घरों के आसपास दर-दर भटकने को मजबूर है। जिसके कारण लोगों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या खड़ी बनी हुई है। राहगीरों के आवागमन में काफी बाधाएं पहुंच रही हैं। यहां तक की प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है आए दिन कोई न कोई बच्चा चोटिल भी हो जा रहा है। कुछ क्षेत्र के बच्चे तो इन पशुओं की डर में स्कूल जाना ही बंद कर दिया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र का संवाददाता द्वारा भ्रमण करने पर तहसील क्षेत्र के गांव मीतपुर निवासी भगतराम लोहटी पसई निवासी रामधन मड़ना निवासी भोला यादव एवं अशोक कुमार अवस्थी लहड़रा  निवासी छोटेलाल महादेवा निवासी ननकू गली निवासी भोला प्रसाद अब्राहिम पुर

मतदान केन्द्र को हटाने की मॉग जिला निर्वाचन अधिकारी से ऽ रास्ता न होने के बावजूद बनता आ रहा है मतदान केन्द्र

फतेहपुर बाराबंकी। जहॉ एक ओर प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बैठके आहूत कर रहा है और अनेको तरीके अपनाकर मतदाता को अपने मत की ताकत का एहसाश करा रहॉ है वही दूसरी ओर एक तपका मतदान स्थल को अन्य़त्र ले जाने की गुहार लगा रहा है हो भी क्यो न दर्द तो उसी को होता है जिसे चोट लगती है   आजादी के इतने दशक बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक अनदेखी का खामियाजा आज भी ग्रामीणो को ही तो भुगतना पड़ रहा है। ले चलते है तहसील फतेहपुर के ग्रॉम खपुरवाखानपुर और दिखाते है यहॉ का वो पवित्र स्थान जिसे पढे-लिखे की भाषा मे शिक्षा का मन्दिर प्राथमिक विद्यालय कहॉ जाता है जो आजादी से आज तक एक अदत सरकारी रास्ते की बाट जोह रहॉ है इसके बावजूद अभी तक मतदान केन्द्र बनाया जाता रहॉ है जो सरासर  चुनॉव आयोग के मानको की अनदेखी है चुनाव आयोग के निदेशानुसार जिस जगह पर जाने का सुगम रास्ता न हो उसे मतदान केन्द्र नही बनाया जा सकता पर ऐसा हो रहा है तो क्या यह व्यवस्था को चैलेन्ज करने जैसा नही है अगर हॉ तो अब तक शिकायत के बाद उन समबन्धित अधिकारियो पर कार्यवाही क्यो नही की गयी। बताते चले कि  इस विद्यालय (मतदानकेन्द्र) ने गॉव को इंजीनियर

ट्रक, बाइक की टक्कर में बाईक सवार युवक की मौत, 

  स्थानीय तहसील  चुनार के अन्तर्गत बिजुडका निवासी मनीष 23 वर्ष पुत्र मान सिंह सोमवार को सुबह अपने मामा के यहां जलालपुर जा रहा था, वह कैलहट स्थित राजदीप महाविद्यालय के सामने पहुंचा कि चुनार  की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर रास्ता जाम कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस विभाग के क्षेत्रा अधिकारी हितेंद्र कृष्णा चुनार साथ में कोतवाली रमेश यादव अपने हमराहीयो के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मायावती के पूर्व सचिव नेतराम के दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी

चित्र
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अफसर नेतराम के घर पर मंगलवार को आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। विभाग ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक उनके दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें नेतराम बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। दरअसल नेतराम को यूपी के ताकतवर आईएस अफसरों में से एक माना जाता रहा। उत्तर प्रदेश में 2007-2012 तक मायावती की सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात थे। तत्कालीन नेतराम का कद इतना बड़ा था कि कैबिनेट मंत्रियों को भी उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री की तरह समय लेना पड़ता था। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने नेतराम के लखनऊ के घर से कई लग्ज़री कार बरामद की हैं। यही नहीं पता चला है कि आयकर विभाग की टीमों ने रिटायर्ड आईएएस नेतराम के 2। एसबीआई खातों की जानकारी भी ली है।  

प्रयागराज के डीआरएम आफिस से गिरफ्तार इंजीनियरों के घर CBI का छापा

चित्र
लखनऊ- -ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दोनों रेल इंजीनियरों के घर व आफिस में भी सीबीआई ने छापा मारा। टीम के सदस्यों ने रिश्वतखोरी के मामले में सिगनल एवं टेलीकॉम के दो सीनियर अफसरों से पूछताछ की।  बताया जा रहा है कि सीबीआई को खबर मिली थी कि डीआरएम ऑफिस में तैनात सीनियर डीएसटीई नीरज पुरी गोस्वामी और डीएसटीई पीके सिंह ने रेलवे के एक ठेकेदार से क्रमश: छह और चार लाख रुपये रिश्वत मांगी है। चर्चा इस बात की है कि ठेकेदार ने ही सीबीआई को इसकी खबर दी। सूचना पाकर सीबीआई की टीम डीआरएम ऑफिस पहुंची। सूत्रों की माने तो सीबीआई ने दोनों अफसरों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा भी। सीबीआई ने छापा मारने से पहले सिर्फ डीआरएम को ही इसकी जानकारी दी। इस दौरान दोनों अफसरों के कक्ष में रखी तमाम फाइलें एवं अन्य दस्तावेज भी खंगाले गए। डीआरएम ऑफिस के द्वितीय तल पर स्थित दोनों अफसरों के कक्ष के पास अन्य कर्मचारियों को भी नहीं आने दिया गया। हालांकि रात के वक्त प्रथम तल में सिर्फ कंट्रोल के ही कर्मचारी ड्यूटी पर थे। देर रात तक वहां दोनों अफसरों से पूछताछ जारी रही। इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे के स

चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा सांसद ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

चित्र
2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासी दलों के बीच उठापटक का दौर शुरू हो गया है। चुनावी तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के सहयोगी राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने घोषणा की है कि वो कांग्रेस में शामिल होंगे। संजय काकड़े ने महाराष्ट्र की पुणे लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी भी पेश की है। आपको बता दें कि संजय काकड़े पुणे के एक प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारी हैं। एनसीपी के सदस्य रहे काकड़े राज्यसभा में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे और राज्यसभा में पार्टी के सहयोगी सांसद के तौर पर थे। काकड़े के कांग्रेस में शामिल होने को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। भाजपा छोड़ने का ऐलान करते हुए रविवार को संजय काकड़े ने कहा, 'देश के अंदर बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। अगर शीर्ष नेतृत्व मुझे टिकट देता है, तो मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। अगर मुझे टिकट नहीं मिलता, तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फैसले का सम्मानपूर्वक

समझौता ब्लास्ट केस में नया मोड़, पाकिस्तानी महिला ने 'साक्ष्य' का किया दावा

चित्र
समझौता ट्रेन ब्लॉस्ट मामले में एनआईए अदालत का फैसला आने से ठीक पहले नाटकीय मोड़ आ गया। पाकिस्तान की महिला ने दावा किया है कि इस मामले में गवाही देने के लिए पाकिस्तान में लोग मौजूद है और वह उन्हें अदालत में पेश करना चाहती है। पाकिस्तानी महिला की अर्जी के बाद कोर्ट ने अपना फैसला 14 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया। एनआईए की अदालत आज इस मामले में अपना फैसला सुनाने वाली थी। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि पाकिस्तानी मुस्लिमों को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया था। जांच एजेंसी ने इस केस में करीब 290 गवाहों से पूछताछ की जिनमें से 30 अपने बयान से पलट गए। इस ट्रेन में विस्फोट उस समय हुआ था जब वह पानीपत के दीवानी गांव के पास थी। ट्रेन उस समय भारत की तरफ के अंतिम स्टेशन अटारी की तरफ बढ़ रही थी। गौरतलब है कि 18 फरवरी 2007 को समझौता ट्रेन की दो बोगियों में विस्फोट हुआ था जिसमें 68 यात्री मारे गए थे। इस केस में अब तक कई उतार-चढ़ाव आए हैं। एनआईए ने 29 जुलराई 2010 को इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला और 20 जून 2011 को इस केस में एक हिंदू समूह के खिलाफ चार्जशीट दायर किया।  

भारत के खिलाफ शिकायत पर ICC के जवाब से शर्मसार हुआ पाकिस्तान

चित्र
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से उठाई गई आपत्ति पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में कैमफ्लेज कैप पहनने की अनुमति दी गई थी। आईसीसी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने देश के सैन्य बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मैच में सैनिकों जैसी टोपी पहनने की पहले से ही अनुमति ले रखी थी। गौरतलब है कि रांची में आठ मार्च को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैन्य टोपियां पहनी थीं तथा अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान कर दी थी। पीसीबी ने आईसीसी को लिखी थी शिकायती चिट्ठी आईसीसी के महाप्रबंधक (रणनीतिक संचार) क्लेरी फुर्लोग ने अपने बयान में कहा, 'बीसीसीआई ने धन जुटाने और शहीद सैनिकों की याद में टोपी पहनने की अनुमति मांगी थी और उसे इसकी अनुमति दे दी गई थी।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस संबंध में कड़ा पत्र भेजा था और इस तरह की टोपी पहनने के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। पीसीबी प्रमुख एहसान मनि ने रविव

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनाव के अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी

चित्र
कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श करने और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गठबंधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में मंगलवार को मुलाकात की। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अहम चुनावी मुद्दों पर चर्चा शुरू की। दांडी यात्रा की वर्षगांठ के अलावा यह प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली आधिकारिक बैठक भी होगी जिन्हें हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव का प्रभार सौंपा गया। कांग्रेस नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक के अहम चुनावी मुद्दों के बारे में बताते हुए कहा कि वे गठबंधन के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा को ‘एकजुट’ होकर हराने के लिए सीडब्ल्यूसी पार्टी अध्यक्ष को प्रमुख राज्यों में समान विचारों वाली अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत कर सकती है। उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा कर

लखनऊ मैट्रो खत्म हुई इंतेज़ार की घड़िया

चित्र
लखनऊ मैट्रो का सुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर से 12 : 30 मिनट पर  हरी झंडी दिखाकर करेगे । लखनऊ से भारत सरकार राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री करेगे । एयरपोर्ट से मुंसिपुलिया 23 किलोमीटर की दूरी मात्र 42 मिनट में तय करेगी । 6880 करोड़ की लागत से तैयार मैट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये तथा अधिकतम 60 रुपये होगा ।