संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साइकिल से भारत यात्रा पर निकली आशा मालवीय

चित्र
लखनऊ पहुंचकर आईटीबीपी महानिरीक्षक श्याम मेहरोत्रा और ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल से की मुलाकात महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर अभी तक 22 राज्यो में 19000 किलोमीटर दूरी तय कर चुकी हैं लखनऊ। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर अकेले पूरे भारत का भ्रमण करने निकली साइकलिस्ट आशा मालवीय ने आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्याम मेहरोत्रा और ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में महानिरीक्षक मेहरोत्रा ने आशा के हौसले की सराहना की। साथ ही उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। आशा मालवीय अब तक 22 राज्यों का भ्रमण कर चुकी हैं। वो अब तक अपनी साईकिल यात्रा के तहत 19000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हैं। महानिरीक्षक ने साइकलिस्ट आशा के जज्बे की सराहना की. उन्होंने उनसे अभी तक यात्रा के अनुभव के बारे में जाना। साथ ही आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। आशा ने श्री मेहरोत्रा को बताया कि इस यात्रा में उन्हें महिलाओं के लिए किये जा रहे कार्यों को जानने का भी मौका मिला। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा

शिव साधना से हर मनोकामना होती है पूर्ण: आचार्य अजय शुक्ल

चित्र
देवरिया। नगर के नाथ नगर में एक दिवसीय शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि महामृत्युंजय मंत्र बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम माना जाता है। इसके जप मात्र से ही मानव जीवन की समस्त व्याधियां व बाधाएं दूर हो जाती हैं।  आचार्य शुक्ल ने कहा कि स्नान के समय अगर आप इस महामन्त्र को जपते हैं तो आरोग्यता प्रदान होती है। मन्त्र के जाप के समय यदि दूध में निहारा जाय व बाद में उस दूध का सेवन किया जाए तो यौवन की सुरक्षा प्राप्त होता है। भगवान शिव सपनों के हर्ता हैं, शिवत्व एक रक्षा चक्र है, शक्ति चक्र है जो साधक को हर तरह से सुरक्षित कर देता है। शिव साधना से भक्तों की हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है, यह जगत शिवशक्ति स्वरूप ही है, शिव ही आदि गुरु कहलाते हैं, इसलिए इनके ध्यान से गुरु कृपा स्वतः मिलने लगती है।गुरु का ध्यान शिव का ही धर्म है। अगर पूरे ब्रम्हांड में कोई परम् तत्व है, परम् स्थिति है तो वह शिव ही हैं, जो जागृत, स्वप्न, और सुप्त तीनों के स्वामी हैं। बाबा भोलेनाथ की सच्चे मन से आराधना करने वाले को पूरे धरती पर आजीवन कोई दुःख

फिलिपीन के विदेश मंत्री मनालो "भारत" यात्रा पर

चित्र
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी) फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक ए मनालो मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं, जिसमें दोनों देशों के बीच निवेश एवं कारोबार, नौवहन सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन सहित द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ बनाने को लेकर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार मनालो की यात्रा से भारत और फिलिपीन को अपने द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा करने और अपने सहयोग को अधिक प्रगाढ़ बनाने के रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और मनालो द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-फिलिपीन संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की 29 जून को सह अध्यक्षता करेंगे। फिलिपीन के विदेश मंत्री मनालो जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दोनों पक्ष राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, नौवहन सहयोग, कारोबार एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं पर्यटन सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करेंगे। बयान के अनुसार दोनों पक्ष आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। फिलिपीन के विदेश मंत्री मनालो 42वें सप्रू हाउस व्याख्यान को संबोधित क

ग्राहक सेवा एवं अनुपालन पर और अधिक जोर देने की जरूरत हैः शरद चांडक

चित्र
स्टेट बैंक अधिकारी संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन संपन्न लखनऊ। स्टेट बैंक अधिकारी संघ लखनऊ मंडल का त्रैवार्षिक अधिवेशन मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम की अध्यक्ष में कृषि भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि शरद चांडक मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा महासचिव अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी परिसंघ एवं अरुण साहू महाप्रबंधक नेटवर्क प्रथम रहे अन्य अतिथियों में राजेश कुमार मीना, मण्डल विकास अधिकारी एवं स्टेट बैंक अधिकारी संघ के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं महासचिव उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने स्टेट बैंक अधिकारी संघ द्वारा बैंक के विकास में किए जा रहे योगदान की प्रशंसा की। श्री चांडक ने कहा कि ग्राहक सेवा एवं अनुपालन पर और अधिक जोर देने की आवश्यकता है, जो बैंक अपनी सेवाओं और अनुपालन में आगे रहेगा वही बैकिंग सेक्टर में रह पाएगा। इस अवसर पर मंडल महासचिव पवन कुमार को भावभीनी विदाई देते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री चांडक तथा अरुण साहू महाप्रबंधक ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए द्वितीय पारी हेतु शुभकामनाएं दी। अनिल गौतम एवं

उड़ान लता मंगेशकर सम्मान-2023 से अनेक विभूतियां सम्मानित

चित्र
‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे‘ ने ताजा की स्वः लता मंगेशकर व श्रीदेवी की यादें  लखनऊ, नागरिक सत्ता । लोक-संस्कृति को समर्पित संस्था उड़ान के तत्वावधान में आज उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर एवं फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की स्मृति में आयोजित ‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे-2‘ शीर्षक से अभिहित संगीत-नृत्य रूपक कार्यक्रम में अनेक विभूतियां उड़ान लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित हुईं। ‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे-2‘ कार्यक्रम में सरिता सिंह के नृत्य निर्देशन में स्व. लता मंगेशकर के गाए गीतों ‘तौबा तौबा नादान घुंघरू‘ पर सरिता कनौजिया, स्वाति सिंह ने ‘जा रे जा ओ हरजाई‘, अनुष्का सिंह ने ‘माये नी माये‘, आभा श्रीवास्तव ने ‘दिल विल प्यार व्यार‘ और निशा आर्या ने ‘मै क्या करूं राम मुझेें बुद्द्ढ़ा मिल गया‘ पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।  संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले प्रसून में नीलम शुक्ला, रितिका वर्मा, गिरीश कुमारी, जानवी गुप्ता, भारती सिंह, रिंकू सिंह, मोहिनी धपोला, सृष्टि राज, कुसुम पान्डे, रचना वर्मा, पूजा शुक्ला, सीमा राय, बजाज सिस

दूसरे राज्य से देशी गाय की खरीद पर 40 हजार का अनुदान देगी उत्तर प्रदेश सरकार

चित्र
नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत दी जाएगा अनुदान और प्रोत्साहन धनराशि देशी नस्ल के गौ पालक किसानों को मिलेगी पंद्रह हजार प्रोत्साहन राशि   लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के गौ पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के लिए नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना लेकर आयी है। इसके तहत गौ पालक द्वारा दूसरे स्टेट से साहिवाल, थारपारकर और गिर गाय खरीदने पर उन्हे ट्रांसर्पाेटेशन, ट्रांजिट इंश्यारेंस एवं पशु इंश्यारेंस समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी गौ पालकों को अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी। इसी तरह योगी सरकार स्वदेशी नस्ल गौ पालकों को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देगी। यह प्रोत्साहन धनराशि भी अधिकतम दो स्वेदशी नस्ल की गायों पर दी जाएगी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गौ सेवक हैं और वह विभिन्न मंचों से ग्रामीणों क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को गौ पालन बता चुके हैं। दूसरे प्रदेश से स्वदेशी गाय लाने पर योगी सरकार देगी 40 हजार का अनुद

भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों नें प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में इलेक्ट्रिक बाइक, न्यूमेटिक बाइक बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया

चित्र
छात्रों ने प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिक बाइक, न्यूमेटिक बाइक, पेडल कार सीएनसी इंग्रेविंग मशीन, सीएनसी ड्रिलिंग मशीन, ऑटोमेटिक ग्रास कटर आदि जैसे बड़े प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया लखनऊ, नागरिक सत्ता। ख्वाज मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय मे मेजर प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के दौरान आज मैकेनिकल चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने तरह-तरह के नवीन तकनीकी के प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक, न्यूमेटिक बाइक, पेडल कार सीएनसी इंग्रेविंग मशीन, सीएनसी ड्रिलिंग मशीन, ऑटोमेटिक ग्रास कटर आदि जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल थे।  यह सभी प्रोजेक्ट मैकेनिकल विभाग के इंचार्ज डॉ विवेक बाजपेई एवं अन्य शिक्षक डॉ सैयद असगर रिजवी, डॉ रमेश वर्मा, उन्नीकृष्णन, सत्येंद्र शुक्ला की देखरेख में बनाए गए। मैकेनिकल विभाग के इंचार्ज डॉ विवेक बाजपेयी ने बताया की ये सभी प्रोजेक्ट विश्विद्यालय की प्रयोगशाला मे सभी बच्चों द्वारा स्वयं तैयार किये गए जिनमें इलेक्ट्रिक बाइक विशेष रही जिसकी रफ्तार 75 किमी घंटे की है और न्यूमैटिक बाइक जो की कंप्रेसड एअर से चलती है, 3-डी सीएनसी इंग्रेविंग मशीन से किसी भी मटेरियल पर कोई भी लिखाई उक

एकेटीयू के फार्मेसी छात्रों ने सीडीआरआई का किया भ्रमण

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं का दल कुलपति प्रोफ़ेसर जेपी पाण्डेय के दिशानिर्देशन में सीडीआरआई पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने संस्थान में चल रहे शोध कार्यों के बारे में जाना। औषधि के क्षेत्र में चुनौतियां और अवसर के बारे में संस्थान के वैज्ञानिकों से चर्चा की।  सीडीआरआई के वैज्ञानिक डॉ संजीव यादव ने सीएसआईआर-सीडीआरआई का परिचय एवं औषधि अनुसंधान के क्षेत्र में अवसर और चुनौतियाँ विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि औषधि अनुसंधान समय के साथ तेजी से बदल रहा है हमें समाज की जरूरतों के हिसाब से शोध करना पड़ता है। इस क्षेत्र में अवसर की बहुत संभावनाएं हैं। जरूरत है खुद में बेहतर करने की।  छात्रों ने उनसे फार्मेसी से जुड़े कई सवाल भी पूछे। इसके बाद टीम ने वैज्ञानिकों के साथ संवाद एवं फार्मास्यूटिक्स, सैफ विभाग, फार्माकॉलॉजी विभाग और फार्माकोकाइनेटिक्स विभाग की प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। फ़ार्मेसी संकाय प्रमुख डॉक्टर आकाश वेद और  डॉ संजीव यादव के मध्य विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सीडीआरआई द्वारा शैक्षिक एवं अनुसंधान गतिविधियों में

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्रों ने जीते पाँच गोल्ड मेडल

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों आदित्य श्रीवास्तव, कुशांजलि शुक्ला, काव्यांश मिश्रा, प्रोमिता चन्द्रा एवं यशस्वी श्रीरावत ने ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह चैम्पियनशिप उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में किया गया।  सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। इस चैम्पियनशिप में अनेक विद्यालयों के छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सीएमएस की शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की पाँच शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि हेतु सीएमएस शिक्षिकाओं को ‘सेंटा वाल ऑफ फेम’ खिताब से नवाजा गया है।   सीएमएस चौक कैम्पस की इन शिक्षिकाओं में श्रुति त्यागी, सारिका त्रिवेदी, रिदा खान, निधि ग्रोवर एवं लीना सक्सेना शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिक्षिकाओं ने प्राईमरी कक्षाओं हेतु विभिन्न विषयों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है। सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी ने इन सभी शिक्षिकाओं को बधाई दी।  

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन कियाः मुखयमंत्री योगी

चित्र
मुख्यमंत्री ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित की लखनऊ। आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वें पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश शासन एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री राजेश्वर सिंह, सुषमा खरवार सहित अन्य नेताओं एवं अधिकारियों ने डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद थे, वे मात्र 35 वर्ष की उर्म में कोलकाता विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त हुए थे। देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन किया था। देश के विभाजन की त्रासदी को रोकने और पूरे बंगाल को अंग्रेजों की कुटलता से बचाने में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे राष्ट्रनायकों का बड़ा योगदान रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने देश को एक नारा दिया था ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान‘ नहीं चलेगा और उसी बात को लेकर अभियान चलाया और उसी अभियान को लेकर

सात ज्योर्तिलिंग यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन गोरखपुर से रवाना

चित्र
टूरिस्ट ट्रेनें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं गोरखपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से रात 00.20 बजे 7 ज्योर्तिलिंग यात्रा हेतु भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन गोरखपुर से 138 श्रद्धालु यात्रियों को लेकर रवाना हुई। रेलकर्मियों ने यात्रा करने वाले श्रद्धालु यात्रियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया। इस ट्रेन की यात्रा 22 जून 2023 को आरम्भ होकर 01 जुलाई 2023 को समाप्त होगी ।  सम्पूर्ण भारतीय रेल पर थीम आधारित पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं। हमारे पर्यटन स्थलों और भारत गौरव को लोकप्रिय बनाने के लिये आईआरसीटीसी द्वारा हिन्दू श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिये महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारिकाधीश, नागेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, घृणेश्वर एवं भीमा शंकर सहित कुल 7 ज्योर्तिलिंग सहित द्वारिकाधीश के दर्शन यात्रा के लिये गोरखपुर से भारत गौरव

योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता हैः महाप्रबन्धक

चित्र
रेलकर्मी योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंः चन्द्र वीर रमण पूर्वोत्तर रेलवे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया योग का प्रशिक्षण गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक विभाग के तत्त्वावधान में मुख्यालय गोरखपुर एवं तीनों मंडलों, प्रमुख स्टेषनों, प्रषिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लॉबी में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोरखपुर स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में प्रमुख विभागाध्यक्षों, महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं, वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ महाप्रबन्धक श्री रमण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी प्रकार बहुविषयक पद्धति प्रषिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में रेल रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार-जनों ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर कुषल योग प्रषिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया। योग प्रषिक्षक आमिरूद्दीन खान एवं आराधना सिंह ने योग का डिमान्स्ट्रेषन किया तथा कुमारी दर्षिका एवं भारती ने अनुसारण कराया।  महाप्रबन्धक चन्द्र

विश्व योग दिवस पर मेदांता परिसर में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

चित्र
लखनऊ। विश्व योग दिवस के अवसर पर मेदांता लखनऊ मार्केटिंग हेड आलोक खन्ना के मार्गदर्शन और उपस्थिति में मेदांता परिसर में योग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का आयोजन योग प्रशिक्षक दीपक योगी के निर्देशन में हुआ। इस योग अभ्यास सत्र में पेशेंट्स के अटेंडेंट्स व अस्पताल के स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया।  सत्र का उद्घाटन मेदांता अस्पताल के  डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने किया। इस सत्र में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने इस गतिविधि की दिल खोल कर प्रशंसा की।  वैश्विक स्तर पर 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसमें दुनिया भर के लोग एक जगह एकत्रित होते हैं और योग के माध्यम से अपने शरीर व मन - मस्तिष्क को स्वस्थ रखने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं। भारतीय संस्कृति में योग एक प्राचीन परंपरा है, जिसे आज पूरे विश्व में लोग अपना रहे हैं। योग हजारों वर्षों से भारतीय परंपरा में एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, इसके अनगिनत लाभ हैं, जिसकी लोकप्रियता विश्व भर में इन दिनों काफी बढ़ गई है। आज के आधुनिक जीवन में इस का बढ़ता महत्व हमारे लिए भी बहुत जरूरी है और इसके द्वारा हम न केवल अपने शरीर को स

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओमान कर रहा ' योग' का उपयोग

चित्र
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी) ओमान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) की पूर्व संध्या पर एक प्रतिष्ठित वीडियो बनाने के लिए ओमान में भारतीय दूतावास के साथ सहयोग किया। 'सोलफुल योगा, सेरेन ओमान' शीर्षक वाले वीडियो में, कई अलग-अलग देशों के योग उत्साही लोगों को मस्कट शहर और उसके आसपास के पहाड़ों, समुद्र तटों और रेत के टीलों सहित आश्चर्यजनक स्थानों की पृष्ठभूमि में सुंदर योग आसन करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को बनाने के लिए ओमान के पर्यटन मंत्रालय की सहायक कंपनी 'विजिट ओमान' के साथ साझेदारी में है। यह शायद दुनिया में कहीं भी पहली बार है जब कोई विदेशी सरकार अपने देश को बढ़ावा देने के लिए योग का उपयोग कर रही है। यह वीडियो पूरी दुनिया में स्वास्थ्य अनुशासन के रूप में योग की बढ़ती लोकप्रियता और स्वीकार्यता को दर्शाता है। खाड़ी क्षेत्र में भारत के करीबी रणनीतिक साझेदार ओमान में योग की लोकप्रियता में भारी वृद्धि देखी गई है, ओमान में भारतीय समुदाय और वहां के भारतीय दूतावास ने इसे संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत भारत की आजादी के

जिला सहकारी बैंक लखनऊ के चुनाव में वीरेन्द्र प्रताप सिंह डायरेक्टर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित

चित्र
लखनऊ। जिला सहकारी बैंक लखनऊ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह डायरेक्टर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए गये। चुनाव की प्रकृया 18 तारीख को सम्पन्न हुई थी। चुनाव अधिकारी राजेश कुमार जयसवाल एसीजेएम तृतीय ने वीरेंद्र प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। श्री सिंह पिछले कई सालों से भाजपा से जुड़े हुए हैं भाजपा ने उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष पद का दायित्व भी सौंपा था संगठन को मजबूत करने और गतिशील बनाने के लिए श्री सिंह ने पूरी ईमानदारी निष्ठा लगन से कार्य किया। श्री सिंह हमेशा गरीबों असहाय किसानों की समस्याओं की समस्याओं को लेकर हमेशा तत्पर रहते थे वीरेंद्र प्रताप सिंह को सहकारी बैंक का डायरेक्टर नियुक्त होने पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर पूर्व सांसद पूर्णिमा वर्मा रीना चौधरी विधायक सुरेश तिवारी योगेश शुक्ला चंदा रावत दिनेश तिवारी उमेश सिंह श्रीकृष्ण लोधी उमेश कनौजिया मिथिलेश यादव दिवाकर सिंह जितेंद्र सिंह शिव दर्शन यादव शिव कुमार सिंह उमाकांत गुप्ता सुशील लोधी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।

एकेटीयूः स्टूडेंट सर्विस सेंटर छात्रों के लिए बनेगा वरदान

चित्र
एकेटीयू ने छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, खेल और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए सभी संबद्ध संस्थानों को स्टूडेंट सर्विस सेंटर बनाने का दिया निर्देश लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र अब मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होंगे। इसके लिए सभी संबद्ध संस्थानों में स्टूडेंट सर्विस सेंटर स्थापित किया जाएगा। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देश पर कुलसचिव जीपी सिंह ने सभी संस्थानों को अपने यहां यह सेंटर बनाने के लिए पत्र जारी किया है। दरअसल, यूजीसी ने छात्रों में खासकर ग्रामीण पृष्ठिभूमि और छात्राओं में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते होने वाले दबाव, तनाव, डिप्रेशन को दूर करने के साथ ही उनमें शारीरिक और मानसिक मजबूती लाने के लिए देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट सर्विस सेंटर स्थापित करने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय अपने सभी संस्थानों में यह सेंटर स्थापित कराने जा रहा है। विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश में करीब साढ़े सात सौ संस्थान संबद्ध हैं। जिसमें हर साल लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। ऐसे में यह पहल छात्रों

भारत को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए मिशन पर निकला एक कर्मयोगी!

चित्र
जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं, उनके एजेंडे में सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्तिवाद, अंतर्राष्ट्रीयतावाद और बहुपक्षवाद के पुनर्जागरण को बढ़ावा देने की ज़रूरत होगी और दुनिया में हर कोई जिस बदलाव को देखना चाहता है, उनके एजेंडे में उन मूल्यों की भी आवश्यकता होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के लिए 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचे। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका की उनकी यह पहली राजकीय यात्रा है। व्हाइट हाउस के एक बयान में पहले कहा गया था, “पीएम मोदी की यह यात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच गहरी और क़रीबी साझेदारी की पुष्टि करेगी, साथ ही यह यात्रा परिवार और दोस्ती के गर्मजोशी से भरे संबंध, जो कि अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ते हैं, उन्हें भी मज़बूती प्रदान करेगी.” दरअसल, यह यात्रा दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करती है। महत्त्वपूर्ण रूप से देखा जाए तो यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी को भारत को विश्व में अहम स्थान दिलाने, एक गहराई से अनुभव की गई व्यक्तिगत विश

जन स्वास्थ्य की रक्षा हमारा दायित्वः योगी अदित्यनाथ

चित्र
प्राथमिकता के आधार पर बनवाएं जरूरतमंदों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड गंभीर बीमारियों के इलाज में दी जाएगी भरपूर आर्थिक सहायता जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं सात सौ लोगों की समस्याएं गोरखपुर, ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब सात सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया है कि जो भी जरूरतमंद आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित रह गए हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं। जन स्वास्थ्य की रक्षा हमारा दायित्व है इसलिए किसी के इलाज में धन की बाधा नहीं आनी चाहिए। जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएं हैं, उनके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था बनाई जाए और इसके बाद भी जरूरत पड़े तो हायर सेंटर में इलाज के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को उपलब्ध कराएं। इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर आर्थिक सहायता राशि जारी की जाएगी।  कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और बड़े इत्मीनान से उनकी बात सुनने के बाद

निष्काम कर्म योग के माध्यम से ही चेतना शक्ति, सामूहिक ऊर्जा और एक विकसित भारत का विकास हो रहाः योगी आदित्यनाथ

चित्र
9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पर गोरखपुर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री गोरखनाथ मन्दिर परिसर, गोरखपुर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग भारत के द्वारा विश्व को दिया हुआ अद्वितीय उपहार है। ’शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’ अर्थात शरीर ही सारे कर्तव्यों को पूरा करने का एक मात्र साधन है। अतः शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। स्वस्थ शरीर योग से ही प्राप्त हो सकता है। एक स्वस्थ मस्तिष्क एक स्वस्थ शरीर में ही सम्भव है, जो योग साधना से प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति चाहे वह नौकरशाह हो, उद्योगपति हो या फिर किसान-मजदूर अपना कार्य अच्छे से तभी कर पाएगा, जब उसका शरीर स्वस्थ होगा। योग मानसिक और शारीरिक शान्ति के लिए अनिवार्य प्रक्रिया है। उन्होंने भारत की प्राचीन ऋषि परम्परा के अन्तर्गत योग के महत्व को बताते हुए पूरे प्रदेश वासियों क

हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया

चित्र
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में हेल्थ केयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सरित सिंह और विनीत शुक्ला, सीनियर डाइटिशियन डॉक्टर वरुणा सिंह, चीफ डाइटिशियन नीता सिंह, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अमरेश मोहन, डॉ अजीत सिंह, डॉ सुमन राय, सुकृति पैथ लैब के डायरेक्टर साहिब राम चौधरी और लैब टेक्नीशियन अजय राजपूत भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और इन सभी लोगों को निरूशुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई और वहां पर उपस्थित लोगों को और आसपास के गरीब बच्चों और महिलाओं को खाने पीने की चीजें भी वितरित की गई। जिसमें लस्सी, फ्रूटी और क्रीम बिस्किट भी बांटे गए। हेल्थ केयर ट्रस्ट लगातार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है और स्वस्थ भारत सुंदर भारत के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। मानवता के क्षेत्र में अपनी एक अलग नई पहचान बना रहा है। संस्था की पूरी टीम जिसमें 200 से अधिक डाइटिशियन और 100 से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट लोगों की सेवा में लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। संस्था

योगासन हमें प्रकृति का करीब से अनुभव कराता हैः रूपेश कुमार

चित्र
9वें अंराष्ट्रीय योग दिवस पर रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता रूपेश कुमार ने लोगों को योग के लिए प्रेरित किया लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश कुमार ने 9वें अंराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन करते हुए अन्य लोगों को योगा करने के लिए प्रेेरित किया। रूपेश कुमार ने अपने साथ अन्य लोगों को विभिन्न प्रकार के योग आसान, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, पादआसन आदि का अभ्यास कराया। इस अवसर पर रूपेश कुमार ने कहा कि योग, आहार, आचार-विचार के माध्यम से हम सभी अपने जीवन में काम, क्रोध, लोभ, मोह पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी योग के माध्यम से प्रकृति को अपने करीब अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने सबसे अपील की कि स्वस्थ तन-मन प्राप्त करने के लिए योग को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करें। 

महायोगी गोरखनाथ विवि में सामूहिक योगाभ्यास के साथ मनाया गया योग दिवस

चित्र
  गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सामूहिक योगाभ्यास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल कुमार वाजपेयी ने मां सरस्वती का पूजन कर किया। तत्पश्चात गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस एवं अश्वनी कुमार ने सभी को विभिन्न प्रकार के योग आसान, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, पादआसन आदि का अभ्यास कराया।  इस अवसर पर डॉ मंजूनाथ ने कहा कि योग, आहार, आचार-विचार के माध्यम से हम सभी अपने जीवन में काम, क्रोध, लोभ, मोह पर काबू पा सकते हैं।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल कुमार वाजपेयी ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी योग के माध्यम से प्रकृति को अपने करीब अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने सबसे अपील की कि स्वस्थ तन-मन प्राप्त करने के लिए योग को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती शीलम वाजपेयी, श्रीमती रिंकी राव, गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज आफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, अधिष्ठाता

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा केंद्रीय विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर लगी चित्र प्रदर्शनी बनी आकर्षक का केंद्र लखनऊ। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में आज विद्यार्थियों शिक्षकों व आमजन के बीच योगाभ्यास कार्यक्रम कराया गया व साथ में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।   आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार सहायक उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ परिक्षेत्र ने विद्यार्थियों को योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आज के तारीख को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करके अपने स्वास्थ्य को निरोगी बनाया जा सकता है।  इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा निदेशक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के योगाभ्यास व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है। हम सभ

भाषा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया

चित्र
  लखनऊ। ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के साथ समस्त शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से योग किया तथा योगासन के फायदे के बारे में भी जाना। कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा की योग हम भारतीयों के जीवन में हज़ारों वर्षों से बसा हुआ है। लेकिन अब समय आगया है की योग को पूरी दुनिया अपने जीवन में अपनाये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए भाषा विश्वविद्यालय निरंतर विगत एक माह से विश्वविद्यालय के व्ययामशाला में योग शिवर का आयोजन करता रहा है। जिसमें भाषा विश्वविद्यालय परिवार के लोग तथा आसपास के गाँवों से लोग प्रतिदिन प्रतिभाग करते रहे हैं।  इस दौरान योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस आयोजन को क्रियान्वित करने और सफल बनाने में  शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद शारिक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा का योगदान रहा। इस आयोजन को ख्वाजा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय सहज योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चित्र
  लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमिटी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फ़ॉर पॉज़िटिविटी एंड हैप्पीनेस (एसीईपीएच), एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय सहज योग अनुसंधान केंद्र’ के सहयोग से आज तीन दिवसीय सहज योग प्रशिक्षण शिविर का सहज योग ट्रेनर निशित गुप्ता डायरेक्टर लॉन्चपैड फिल्म्स के साथ-साथ एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर के डिप्टी प्रो-वीसी विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डायरेक्टर एसीईपीएच, प्रोफेसर मंजू अग्रवाल ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि सहज योग मानसिक तनाव में कमी, बेहतर एकाग्रता, बेहतर भावनात्मक कल्याण और समग्र व्यक्तिगत विकास सहित कई लाभ प्रदान करता है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में सहायक हैं। पहले दिन योग प्रशिक्षक निशित गुप्ता ने कहा कि सहज योग एक अनोखी और प्राचीन साधना है जो ध्यान तकनीकों को आंतरिक आध्यात्मिक ऊर्जा के जागरण के साथ जोड़ती है। इसकी स्थापना माताजी निर्मला देवी ने आंतरिक शांति और आत्म-साक्षात्कार की स्थिति प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लक्ष्य के सा

एकेटीयू पहुंचा ताइवानी प्रतिनिधिमंडल, उद्यमिता के अवसर पर हुई चर्चा

चित्र
विश्वविद्यालय स्थित इनोवोशन हब में स्टार्टअप से की मुलाकात, सेमीकंडक्टर सहित अन्य तकनीकी क्षेत्र में सहयोग की जतायी मंशा लखनऊ। उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीर है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाएं चल रही है। स्टार्टअप को आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। विशेषज्ञों और उद्योग से जुड़े लोग स्टार्टअप का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में दो सदस्यीय ताइवानी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय स्थित इनोवेशन हब में शोध और उद्यमिता के क्षेत्र में बेस्ट प्रैक्टिसेस पर चर्चा के लिए पहुंचा।  प्रतिनिधिमंडल में साइंस एंड टेक्नॉलजी डिविजन ताइवान के निदेशक डॉ चिन सैंग वैंग और सहायक निदेशक एल्ली च्यांग थीं। इन्होंने एसो डीन डॉ अनुज शर्मा और इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह से स्टार्टअप और शोध के विभिन्न अवसरों पर चर्चा की। साथ ही ताइवान की ओर से स्टार्टअप के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और स्कॉलरशिप के बारे में बताया। वहीं, सेमीकंडक्टर, माइक्रोचिप और स्पेसटेक के क्षेत्र में अवसर के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि इन तीनों क्षेत्रो

एकेटीयू में एक साथ सभी ने किया योग

चित्र
 अब विश्वविद्यालय में प्रतिदिन सुबह कराया जाएगा योगासन लखनऊ। नौवें विश्व योग दिवस के मौके पर बुधवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में योग का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योगासन किया।  कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित योग के दौरान परिसर स्थित पं0 अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय सभागार में योगसारथी ऑरोगेनिका इंडिया के अमित त्रिपाठी और योग प्रशिक्षक राहुल कुमार ने योग के विभिन्न आसनों को कराया। इस दौरान ताड़ासन, तिर्यक तादासन, कटि चक्रासन, वीरभद्रासन, सूर्य नमस्कार, मंदूकासन, मरजार्यसन, पर्वतासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन सहित अन्य आसन कराये। वहीं प्राणायाम के तहत भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी आदि प्राणायाम कराया गया। जीवन में हंसी की महत्ता को समझाते हुए सभी को हंसाया भी गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड से आये योगगुरू दर्शन सिंह हिंदुस्तानी ने इस मौके पर योग के विभिन्न आयामों और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया। इस मौके पर कुलसचिव जीपी सिंह ने कहा कि योग केवल ए

कई ज्वलंत समस्याओ को लेकर राष्ट्रीय लोकदल हुआ मुखर दिया ज्ञापन

चित्र
लखनऊ। यूपी के विभिन्न जनपदों में वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है जिसका भुगतान न होने से किसान भाईयों कोे विभिन्न खर्चाे के सन्दर्भ मेें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है जैसे बच्चों के स्कूल का शुल्क, शादी विवाह तथा दवाई के साथ साथ दैनिक खर्चाे के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। साथ ही यह भी अवगत कराया है कि इस भीषण गर्मी में चारो ओर लोग लू की चपेट में आ रहे हैं एवं हीट वेव के प्रकोप से अकारण मृत्यु भी हो रही है। बलिया जैसे जनपद में सैकड़ों लोग काल के गाल में समा चुके हैं।  इन कई अहम जन समस्याओं को लेकर मुखर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज पूरे प्रदेश में किसानो एवं प्रदेश की ज्वलंत समस्याओ के निराकरण के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा गया। वही लखनऊ में भी लोकदल के महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी तथा जिलाध्यक्ष रफ़ी सिद्दीकी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष लखनऊ आशीष तिवारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती जनता के साथ घोर अन्याय है। घरों में छोटे छोटे बच्चे बिजली के अभाव तड़पते रहते हैं। शहरों

विकास कार्यों के साथ सीएम के हाथों मिलेगी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात

चित्र
मंगलवार को 2604 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम का भी करेंगे शुभारंभ गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मंगलवार को बाढ़ बचाव, पेयजल समेत 2604 करोड़ रुपये की 727 विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इस अवसर पर जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सीएम योगी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम का भी लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास-लोकार्पण का यह कार्यक्रम अपराह्न चार बजे से रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में जनसभा के साथ होगा।उल्लेखनीय है कि 4 जून को भटहट सीएचसी पर आयोजित समारोह में सीएम योगी ने भटहट समेत सहजनवा, पाली, हरनही व बांसगांव सीएचसी पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का लोकार्पण किया था। इसके पहले 6 मार्च को उन्होंने जंगल कौड़िया और खुटहन सीएचसी को पीकू की सौगात दी थी। इन सभी पीकू की स्थापना हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के कॉरपोरेट एनवायरमेंट रिस्पांसिबिलिटी (सीईआर) फंड से कराई गई है। 4 जून के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह ऐलान

यात्रियों की सुविधा के देखते हुए हैदराबाद गोरखपुर ट्रेन के फेरे में किया गया विस्तार

चित्र
गोरखपुर। ग्रीष्मऋतु में हो रही यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व से चलाई जा रही 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 02575 हैदाराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन हैदराबाद से 28 जुलाई 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 02576 गोरखपुर-हैदराबाद का संचलन गोरखपुर से 30 जुलाई 2023 तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इस गाड़ी में एलएलआरडी का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2, शयनयान के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 9 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

भाषा विश्वविद्यालय में मिलेट मेले का किया गया आयोजन

चित्र
छात्र छात्राओं ने मिलेटस के कई तरह के पकवान जैसे हलवा, कपकेक, लड्डू तथा सैंडविच इत्यादि बनाकर प्रतिभाग किया लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिलेटस के महत्त्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मिलेट मेले का आयोजन अधिष्ठाता फैकल्टी ऑफ़ साइंस डॉ ततहीर फातमा के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने संयुक्त रूप से गणेश शंकर विद्यार्थी शिक्षा केंद्र "रूसा बिल्डिंग" में किया गया।  आपको बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा "UNGA" ने वर्ष 2023 को "मोटे अनाज का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष" घोषित किया है। भारत विश्व में मोटे अनाजों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। प्रमुख मोटे अनाज 'Major millets' में ज्वार 'sorghum', बाजरा 'pearl millet' और रागी 'finger millet' शामिल हैं, जबकि गौण मोटे अनाज (Minor millets) में कंगनी (foxtai

जनविश्वास का टूटना विधायक के जीवन की सबसे बड़ी असफलता है: सतीश महाना

चित्र
नेशनल लेजिस्लेटर्स कांफ्रेंस के तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नौ राज्यों के विधायकों को सम्बोधित किया मुम्बई। तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के अंतिम दिन "आर्ट एंड क्राफ्ट आफ डेवलपिंग योर कांस्टीट्यूएंसी" सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कोई भी विधानसभा चाहे वह छोटी हो अथवा बड़ी हो जन अपेक्षाएं हर जगह बराबर होती हैं। इसलिए हर विधायक को छोटी से लेकर बड़ी तक हर जनसमस्या को धैर्यपूर्वक सुनने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जनविश्वास टूट गया तो वह एक विधायक के जीवन की सबसे बड़ी असफलता होती है। श्री महाना नौ राज्यों के विधायकों को बार बार चुनाव जीतने के सुझाव देते हुए कहा कि पहली बार तो चुनाव जीता जा सकता है पर अगली बार चुनाव जीतने के लिए चुनौतियां बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में विश्वास से बड़ी कोई पूंजी नही होती है। जो व्यक्ति कोई काम लेकर आता है तो उसकी भावनाओं को ध्यान में रखकर बात जरूर सुने। जिस तरह एक डाक्टर अपने रोगी की बात को जब ध्यानपूर्वक सुनता है तो उसकी आधी बीमारी तुरंत खत्म हो जाती है, उसी तरह एक विधायक