संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अटारी प्रक्षेत्र के फार्म को बेहतर उपयोग में लिया जायेः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि की आमदनी  बढ़ाने के लिए योजना बनायें लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं अध्यक्ष “सैनिक पुनर्वास निधि अटारी प्रक्षेत्र“ आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि अटारी प्रक्षेत्र का अधिकांश भाग बंजर है जो कि कृषि के लिए अनुपयुक्त बताया जा रहा है, इसलिए इस प्रक्षेत्र को अन्य बेहतर उपयोग में लिया जाये। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज यहां राजभवन में “उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि अटारी प्रक्षेत्र” के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सैनिक पुनर्वास निधि को होने वाली वार्षिक आय बेहद कम है। निधि की वार्षिक आमदनी बढ़ाने के लिए योजना बनायी जाये। राज्यपाल ने बैठक में निर्देश दिया कि सैनिक पुनर्वास निधि में वृद्धि के लिए अटारी प्रक्षेत्र का फार्म राज्य सरकार को हस्तांरित करके एकमुश्त धनराशि प्राप्त करने के विकल्प पर प्रस्ताव बनाया जाये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार निधि में एकमुश्त राशि प्राप्त करके उसके उपयोग से आय में वृद्धि हो सकेगी साथ ही भूमि का जनहित में बेहतर उपयोग भी किया जा सकेगा। प्रस्तुतिकरण में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश के निदेशक ब्रिगेडियर र

कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में इंडोनेशिया और श्रीलंका की मदद कर रहा है भारत

चित्र
(शाश्वत तिवारी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) दृष्टिकोण के तहत भारत ने वियतनाम को चिकित्सा सहायता आपूर्ति की है। भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत यह मदद लेकर सोमवार को हो ची मिन्ह सिटी बंदरगाह पहुंच गया है। जहाज पांच आईएसओ कंटेनरों में 100 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और प्रत्येक के साथ 10 एलपीएम क्षमता के 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर वियतनाम पहुंचा है।  सरकार के इस कदम को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण की व्यवहारिकता बताया।  विदेश डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि आईएनएस ऐरावत ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ वियतनाम पहुंचा।श्उन्होंने सरकार के इस कदम को हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण की व्यवहारिकता बताया। भारत की इस मदद से वियतनाम सरकार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी। इससे पहले 24 अगस्त को आईएनएस ऐरावत 10 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर लेकर इंडोनेशिया के तंजुंग प्रियक बंदरगाह पर पहुंचा था। जहां भारत के राजदूत मनोज के भारती ने इंडोनेशिया सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय

मिशन शक्ति के तृतीय चरण के तहत केदार राव महिला महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

चित्र
देवरिया। केदार राव महिला महाविद्यालय मुंडेरा बाबू तरकुलवां देवरिया में उच्च शिक्षा विभाग  द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति योजना के तृतीय चरण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यशाला के आयोजन में छात्राओं को उद्यमशील एवं आत्मनिर्भर बनने की आवश्यक तकनीकी एवं वित्तीय जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार राव द्वारा दिया गया।  महाविद्यालय द्वारा नामित महिला प्राध्यापिका परामर्शदात्री डॉ. चन्द्रकिरण सिंह द्वारा छात्राओं की दैनिक समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। परामर्शदात्री द्वारा ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो‘ पर आधारित परामर्श सत्र में छात्राओं को उनकी दैनिक समस्याओं के खिलाफ खुलकर अपनी बात समाज एवं उचित पटल पर रखने हेतु सुझाव व परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को स्वस्थ एवं निरोग रखने हेतु योग एवं व्यायाम का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार, लछमण राव, संजीव कुमार, राकेश मिश्रा आदि ने अपना योगदान दिया। छात्राओं में विशेष रूप से सलोनी प्रजापति, नेहा जायसवाल, मनोरमा कुशवाहा, तवस्सुम खातून, जान्हवी

लोकबंधु अस्पताल में संविदा कर्मियों को नहीं मिला चार माह से वेतन

चित्र
  लखनऊ। कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग का पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जिस प्रकार लोगों को संक्रमण से बचाने एवं उन्हें स्वस्थ  कर उनके घर भेजने कार्य किया और आज भी कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन के कार्य में लगे हुए हैं। सरकार ने भी उन्हें फ्रन्ट लाइन वारियर का दर्जा दिया है। लेकिन इन सबके बावजूद अस्पतालों में संविदा पर कार्यरत मेडिकल स्टाफ को चार माह से वेतन न देकर उनके मनोबल को धराशाही किया जा रहा है।  राजधानी में स्थित लोकबंधु अस्पताल में कोविड की तिसरी लहर से लड़ने के लिए लगभग प्रतिदिन 8 सौ वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में कार्यरत मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ 12-12 घंटे ड्यूटी कर सरकार के वैक्सिनेशन अभियान को पूरा करने में लगे हैं। लेकिन संविदा पर कार्यरत स्टाफ का चार माह से वेतन न मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। सूत्रों के अनुसार वहां 12 घंटे कार्य करने के बावजूद उनकी उपस्थिति भी दर्ज नहीं की जा रही है। कार्य करने के बावजूद उपस्थिति दर्ज न करने एवं वेतन न मिलने से वैक्सीन लगा रहे एक बुथ के कर्मचारियों ने वैक्सिनेशन कार्य

कर्मचारियों का हित सर्वोपरि: रूपेेश कुमार

चित्र
  कैसरबाग शाखा का वार्षिक चुनाव सम्पन्न लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के अन्तर्गत कैसरबाग डिपो के शाखा के वार्षिक चुनाव में शाखा अध्यक्ष के पद पर रमेश प्रताप सिंह, शाखा मंत्री के पद पर राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष के पद पर ममता साहू, संयुक्त मंत्री के पद पर नेहा श्रीवास्तव, संगठन मंत्री स्वाति मौर्या, कोषाध्यक्ष के पद पर कमर अली एवं रामानन्द सोनकर तथा दिनेश कुमार को क्षेत्रीय प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव का संचालन करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों का हित सर्वोपरि है। कर्मचारी हमें अपना नेता इसलिए चुनते हैं कि हम उनको शोषण से बचाने एवं उनके हित की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस लिए हमें उनके विश्वास को सदैव मजबूत रखना है। रूपेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। आर्थिक परिस्थितियों के कारण निगम को प्राइवेट सेक्टर में ढकेला जा सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर निगम की आय बढ़ाने एवं उसके अस्तित्व को बचाने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। क्षेत्री

जनपद के 125 महाविद्यालयों को पीछे छोड़ बीरडीपीजी कालेज ने वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन का अवार्ड जीता

चित्र
देवरिया। आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर पंकज एडीएम प्रशासन देवरिया रहे।  इस कार्यक्रम के चेयरमैन एमजीएनसीआरई हैदराबाद के डॉ डब्ल्यू प्रसन्ना एवं कार्यक्रम के समन्वयक डॉ पी गौरी कुसुमा रही। इस कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ पीएन सिंह ने कहा कि पृथ्वी प्रत्येक इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है लेकिन प्रत्येक इंसान के लालच को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। डॉ सिंह ने जिले के सभी कालेजों के उपस्थित प्राचार्य फैकेल्टी मेंबर और कर्मचारियों का अभिवादन किया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. महेंद्र विक्रम शाही प्राचार्य बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया ने सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के अगली कड़ी में रेंजर प्रभारी डॉ भावना सिन्हा बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया के द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार के पर्यावरण और वृक्षारोपण संबंधी कार्यक्रम जैसे नो प्लास्टिक जोन, ऑक्सीजन वाले वृक्षों जो कि महा

सबका साथ सबका विकास के साथ ही सबको आवास की परिकल्पना आज हुआ साकार: नीरज शाही

चित्र
  देवरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गौरा बरहज मे लाभार्थीयो एवं पात्र ब्यक्तियो से संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने स्वनिधि योजना से लाभान्वित पात्र ब्यक्तियो से संवाद किया। उन्होंने आज नगर परिषद गौरा बरहज के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभान्वित ब्यक्तियो को उनके आवास की चाभी सौपते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना सबका साथ सबका विकास के साथ ही सबका आवास जो समाज के अंतिम व्यक्ति जिनके सर पर छत नहीं है उनको आवास की परिकल्पना के मुर्त रूप देने के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं। श्री शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंतर केंद्र सरकार के साथ मिलकर जनहित में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत आज आप सभी को घरों की चाबियां प्राप्त हो रही है। यह सब दृढ़ संकलिप्त व्यक्तित्व के साथ हो सकता है, जो मोदी व योगी में है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि कहीं भी कोई भी पात्र व्यक्ति अगर मानकों को पूरा करता हो तो वंचित ना रहे इसका भी ध्य

डॉ केकेबीएम सुभारती अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
देहरादून। डॉ केकेबीएम सुभारती अस्पताल झाझरा देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सुभारती ब्लड बैंक के नवनिर्मित भवन का उद्दद्याटन मुख्य अतिथि पुष्पक ज्योति आईजी गढ़वाल ने किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि पुष्पक ज्योति का स्वागत सुभारती अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण बौद्ध ने मेजर ध्यानचन्द की जंयती पर उन्हें याद करते हुए बताया कि किस  प्रकार उन्होंने विश्व में हॉकी के क्षेत्र में ख्याति दिलवाई। उन्होंने ने कहा कि इस अवसर पर उत्तराखण्ड की बेटी वन्दना कटारिया ने इस वर्ष हॉकी की टीम में सहभागिता करते हुए ओलम्पिक में सेमीफाइनल तक विजय प्राप्त की यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचन्द को सच्ची तरह से याद करना तभी सार्थक होगा जब अगले ओलम्पिक में हमारी भारत की पुरूष एवं महिलाओं की टीम स्वर्ण पदक जीत कर लाएगी। उन्होंने बताया कि सुभारती अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित व छात्र हित में कार्य करता आ रहा है। इसी

वर्तमान वैश्विक समस्याओं का समाधान प्रकृति संरक्षण से संभव: डॉक्टर राजेश

चित्र
  लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत सेवा प्रमुख डॉ राजेश चंद्र विक्रमी ने हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा आयोजित प्रकृति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व इस संसार को भौतिक संसार मानता है जबकि हिंदू दर्शन में यह संसार संपूर्ण जीव जंतुओं के लिए है। ऐसी स्थिति में हमें जीव जंतुओं से भी अपने संबंध जोड़ने चाहिए।  पर्यावरण कार्यकर्ता एवम् हेरिटेज फाऊंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि हिंदू दर्शन में मानव शरीर को पिंड के रूप में समझने पर बल दिया गया है और इसका स्वरूप अखंड मंडला कार है जैसे कि ब्रह्मांड। हमारी दृष्टि पवित्र थी परंतु अब यह भौतिक हो गई है। मातृ मंडली की अध्यक्षा मधु राठौर ने कहा कि धरती को हमने माता कहा है और यह भाव पशु पंछियों के प्रति भी होनी चाहिए। प्रकृति वंदन की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य मनमोहन जाजोदिया ने कहाहिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन का उद्देश्य संपूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण है। उन्होंने इस फाउंडेशन के विकास के ऊपर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर सभी ने गीतकार भूपेश द

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा साइकिलोथान का आयोजन

चित्र
  लखनऊ। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की लखनऊ शाखा मारवाड़ी युवा मंच "अवध" ने "स्पोर्ट्स डे" के अवसर पर साइकिलोथान का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 से किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य "फिट इंडिया-हिट इंडिया" दिया गया।  साइकिलिस्ट फ्लैग ऑफ अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर करते हुये सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि "स्पोर्ट्स डे" के अवसर पर ऐसे आयोजन करना एक सराहनीय कदम है। यदि हम स्वस्थ है तो देश और परिवार दोनों खुशहाल होगा। अपने जन्मदिन के अवसर उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को चाकलेट गिफ्ट्स देकर अपना आशीर्वाद और उत्साहवधँन किया। प्रतिभागियों ने गेट नंबर छे से जेजे बंधा रोड होते हुये शहीद पथ के निकट से वापस जनेश्वर गेट नंबर छे पर आये। इस अवसर विशेष रुप से साइकिलोपीडिया आफ इंडिया और यूथ हास्टल,शान-ए-अवध के सदस्यगणों ने अपनी उपस्थित दर्ज की। कार्यक्रम का सफल संचालन साइकिलोपीडिया के अध्यक्ष चंद्रभूषण अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों शामिल हुये। निश्चि

श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन लखनऊ में कल श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा

चित्र
लखनऊ। हिन्दू धर्म में कई सारे देवी देवता की पूजा की जाती है। उन्हीं में से एक हैं भगवान कृष्ण। महाभारत में भगवान श्री कृष्ण ने धर्मं की रक्षा करने के लिए और अधर्मियों का नाश करने के लिए अर्जुन का सारथी बनकर मार्गदर्शन किया था। इसी भगवान कृष्ण के मंदिर को इस्कॉन मंदिर भी कहा जाता है। इस्कॉन के मंदिर सारी दुनिया में है। इस मंदिर का नाम एक विशेष अंग्रेजी भाषा के शब्दों को बनाकर किया गया है, "इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कांशसनेस (इस्कॉन)" इस अध्यात्मिक संस्थान की स्थापना भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपद ने 1966 में न्यूयॉर्क में की थी। न्ययॉर्क से प्रारंभ हुई कृष्ण भक्ति की निर्मल धारा शीघ्र ही विश्व के कोने-कोने में बहने लगी। कई देश हरे रामा-हरे कृष्णा के पावन भजन से गुंजायमान होने लगे। मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन लाल बहादुर यादव ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन लखनऊ में 30 अगस्त सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी महोत्सव में अतिथि के रूप में

यूपीसीईटी-2021 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न: 603 छात्रों ने दी परीक्षा

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों में संचालित एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमडेस एवं एमयूआरपी आदि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी-2021 आज सम्पन्न हो गई।  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों में संचालित एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमडेस एवं एमयूआरपी आदि में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी-2021 माध्यम से ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की गयी। यूपीसीईटी-2021 की सहायक समन्वयक शुभी पाण्डेय ने बताया कि एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमडेस एवं एमयूआरपी में प्रवेश के लिए 763 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके सापेक्ष 603 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न करवाई गयी।

बच्चों को स्वस्थ रखने हेतु खेल के लिए प्रोत्साहन जरूरी: नीरज शाही

चित्र
  पात्र एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ, इसके लिए मिलकर कार्य करने की जरूरत देवरिया। आजादी के 75वे वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पिड़रा में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र देवरिया द्वारा जन कल्याणकारी योजना एवं जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हियुवा जिला संयोजक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत जागरूकता अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज भारत सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में विकास हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, उसी के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र देवरिया भी अपने माध्यम से गांव गांव जाकर कैंप लगाकर जागरूक करने का कार्य कर रही है। श्री शाही ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को व पात्रता को चिन्हित करके उनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इन सभी पर हमें मिलकर एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों के स्वस्थ जीवन हेतु बच्चों को प्रत्येक दिन आधा घंटा

श्रीकृष्ण परिपूर्णता हैं, वे इकाई हैं और अनंत भी, प्रकृति की चरम संभावना, सहज संसारी, असाधारण मित्र हैं: हृदयनारायण दीक्षित

चित्र
  श्रीकृष्ण परिपूर्णता हैं। वे इकाई हैं और अनंत भी। प्रकृति की चरम संभावना। सहज संसारी। असाधारण मित्र। अर्जुन से यारी हो गई तो उसका रथ हाँका। उसे विषाद हुआ। संपूर्ण तत्व-ज्ञान उड़ेल दिया। संशय नहीं मिटा तो दिखा दिया विश्वरूप। हम सब विश्व में हैं। विश्व का भाग हैं। विश्व में रमते हैं। लेकिन विश्वदर्शन में रस नहीं लेते। सूर्योदय के उगने का भी दर्शन नहीं करते। हवाएँ सहलाती आती हैं, हम उन्हें धन्यवाद भी नहीं देते। अनेक रूपों से भरा-पूरा यह विश्व हमारे भीतर विस्मय नहीं पैदा करता। गीताकार के अनुसार श्रीकृष्ण ने अपने भीतर विश्वरूप दिखाया। सच है यह बात। हमारे आपके सबके भीतर भी है विश्वरूप। श्रीकृष्ण जैसा मित्र मिले तो बात बने, या अर्जुन जैसे विषादी जिज्ञासु हों हम। तो बन सकती है बात। श्रीकृष्ण ऐसी ही संभावना हैं। नाचते अध्यात्म के रसपूर्ण प्रतीक। नटखट, मनमोहन और बिन्दास रसिया।  श्रीकृष्ण भारत की दिव्यगंध हैं। संपूर्ण रसों के महारस, मधुरस। नृत्यरत भगवत्ता। निष्काम कामना। आधुनिक दार्शनिक कांट का परपजलेस परपज। जीवन के हरेक रंग और आयाम में उनकी उपस्थिति है। वे रूप, रंग, हाव, भाव और गतिशीलता में सुद

भाषा विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत ‘‘नारी योग शिविर‘‘ का आयोजन

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज मिशन शक्ति के अंतर्गत  कुलपति प्रो.अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में ‘‘नारी योग शिविर‘‘ श्रृंखला का आरंभ किया गया। इस श्रंखला को विश्वविद्यालय में स्थापित महिला अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में आयोजित किया गया।  महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं छात्र छात्राओं को योग श्रंखला का ओरियंटेशन किया एवं उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि योग वर्तमान समय में मानव जीवन की महती आवश्यकता बनता जा रहा है। डॉ मो शारिक सह-समन्वयक रोवर्स रेंजर्स कमेटी ने इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसनो के महत्व को समझाते हुए प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को योग अभ्यास कराया। इस योग श्रृंखला का उद्देश्य निरंतर योग एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जोड़कर उन्हें स्वस्थ बनाना है।  इस योग शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम मे प्रो तनवीर खदीजा, डॉ. रामदास तथा अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे ।

एकेटीयू: विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 16 सितंबर से 11 नवंबर तक

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आज सम्बद्ध संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपीसीईटी–2021 की काउन्सलिंग की संभावित समय सारणी जारी कर दी गयी है। इसके अंतर्गत बीटेक, बीआर्क, बीफार्म, बीडेस, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, बीवाक, एमटेक इंट्रीग्रेटेड, एमबीए, एमसीए, बीटेक लेटरल एवं बीफार्म लेटरल इत्यादि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउन्सलिंग प्रक्रिया की समय सारणी जारी की गयी है। समय सारणी के अनुसार काउन्सलिंग सात चरणों में सम्पन्न होगी। इसमें चार चरण सामान्य काउन्सलिंग के, पांचवां चरण राजकीय एवं घटक संस्थानों में इंटरनल स्लाइडिंग का तथा छठा एवं सातवाँ चरण राजकीय एवं घटक संस्थानों की रिक्त बची हुयी हेतु स्पेशल चरण आयोजित करवाया जाना प्रस्तावित किया गया है। यह जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि काउन्सलिंग का प्रथम चरण 16 सितम्बर, 2021 को प्रारम्भ होकर 28 सितम्बर 2021 तक चलेगा। द्वितीय चरण 29 सितम्बर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर तक, तृतीय चरण 8 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि चतुर्थ चरण 22 अक्टूबर से प्र

भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया

चित्र
देवरिया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि पाल व अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू गौड़ के जनपद में प्रथम आगमन पर हियुवा जिला संयोजक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही के नेतृत्व में भाजपा एवं हियुवा कार्यकर्ताओं द्वारा बैतालपुर की सीमा में ढोल नगाड़ों सहित फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात पोस्टमार्टम चौराहे पर शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा भाजपा कार्यालय पर इन सभी पदाधिकारियों एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी का भी स्वागत किया गया।  इस अवसर पर पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक राजेश मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, बुनकर प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विजय पंडित, ब्लॉक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार जायसवाल पिंटू जायसवाल, ब्रह्मा मल्ल, अमित जायसवाल, ग्राम प्रधान रोहित राय भाजपा आईटी सेल प्रमुख तेज बहादुर पाल, भाजपा धनवंत सिंह, शैलेंद्र सिंह, उपेन्द्र यादव, दीपक सिंह गब्बू, जिला मीडिया प्रभारी गुड्डू पहलवान, सुरेन्द्र

इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ने एयरपोर्ट पर हमले की जिम्मेदारी ली

चित्र
आतंकी संगठन ​इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसआईएस-के) ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। वर्ष 2014 में अफगानिस्तान से सक्रिय हुए इस संगठन की पहचान सबसे क्रूूर एवं बेरहम संगठन के रूप में की जाती है। अफगान की सेना ने जब इस संगठन को खदेड़ा तो वे अफगान की सिमा पर अपना ठिकान बना लिया। तालिबान के असंतुष्ट लड़ाके और पाकिस्तान के सैकड़ो तालिबानी इस संगठन से जुड़े हुए हैं। खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार इस संगठन से सीरिया, विदेशी चरमपंथी संगठन के तमाम आतंकी के साथ साथ पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के आतंकी भी जुड़े हुए हैं। पूर्व में यह आतंकी संगठन काबुल और उसके बाहर आत्मघाती हमलों को अंजाम दे चुका है। शुरूआत के समय में यह संगठन पाकिस्तान की सीमा से सटे कुछ इलाकों में सक्रिय था लेकिन अब यह कई और प्रान्तों मे फैल चुका है। आईएसआईएस-के और तालिबान दोनों ही कट्‌टर सुन्नी इस्लामिक आतंकी हैं, फिर भी दोनों एक दूसरे का विरोध करते हैं। आईएसआईएस-के और तालिबान के बीच कई मुद्दों पर असहमति है। आईएसआईएस-के ने तालिबान पर आरोप लगाया है कि उसने जिहाद और युद्ध का मैदान छोड़कर दोहा और कतर के बड़े होटलों मे

भाषा विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में महिला समानता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के अंतर्गत महिला समानता एवं सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान एवं महिलाओं के समाज में योगदान विषय पर चर्चा कर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो तनवीर खदीजा, समन्वयक डॉ प्रियंका सूर्यवंशी, डॉ रुचिता सुजय चौधरी, डॉ रामदास, डॉ हारून रशीद एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।  विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने बताया कि इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 'महिला समानता' विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका संयोजन डॉ नलिनी मिश्रा अध्यक्ष महिला अध्ययन केंद्र एवं कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री द्वारा 10 जनपदों की 20 लाख जरूरतमन्द महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगाः मुख्यमंत्री

चित्र
  मुख्यमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के द्वितीय चरण में निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली 10 जनपदों की लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के द्वितीय चरण में निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली 10 जनपदों की लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। लाभार्थी महिलाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब एवं जरूरतमन्द परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन के माध्यम से बेहतर जीवन सुलभ कराने के लिए ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अन्तर्गत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सोनाली राठौर, श्रीमती रेखा देवी (हरदोई), शबाना,  रजनी (फर्रुखाबाद), गीता, अर्चना (अमेठी), रोशनी, प्रियंका (चित्रकूट), प्रीती साहू, साफिया (बांदा), रानी (सोनभद्र), शिव दुलारी, आमीना (रायबरेली), कल्पना, खुशबू गुप्ता (महोबा), रीना (बदायूं), सरिता द

याद किए गए युवाओं को आजाद हिन्द फौज में शामिल करने वाले अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल

चित्र
(शाश्वत तिवारी) शहीद मेजर दुर्गा मल्ल ने अपना बलिदान देकर उत्तराखण्ड ही नहीं, पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। गोरखा शहीद सेवा समिति, दिल्ली एवं मात्र भूमि सेवा संस्था, गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट, दिल्ली यूनिट के तत्वावधान में स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की 77 वें बलिदान दिवस को गोरखा शहीद सेवा समिति ने एक स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा।  गोरखा शहीद सेवा समिति के संरक्षक, रिज़वान रज़ा ने कहा कि शहीद मेजर दुर्गा मल्ल ने अपना बलिदान देकर उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश का गौरव बढ़ाया। अपने प्राणों का बलिदान देकर उन्होंने आजादी के संघर्ष को धार दी। श्री रज़ा ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के लिए युवावस्था से ही आंदोलनों में भाग लेकर संघर्ष करना शुरू कर दिया था। अंग्रेजों के आगे सीना तानकर उन्होंने आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। जंगे ए आजादी के संघर्ष में मेजर शहीद दुर्गामल्ल ने निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं को आजादी के संघर्ष से जोड़ने का काम किया। शहीद दुर्गा मल्ल की देशप्रेम की भावना को युवाओं को आत्मसात करना चाहिए।  गोरखा शहीद सेवा समिति के अ

एकेटीयूः ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ की पायलेट हैकाथन के लिए आईडिया का आमंत्रण

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ की पायलेट हैकाथन के लिए आईडिया आमंत्रित किये गए। विश्वविद्यालय द्वारा ओडीओपी के लिए गाजियाबाद जनपद के उत्पाद के सम्बन्ध में आईडिया आमंत्रित किये गये हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर गाजियाबाद जनपद के उत्पाद, इंजीनियरिंग गुड्स से सम्बंधित समस्याओं पर अपने आईडिया भेज सकते हैं। डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि यह पायलेट हैकाथन उत्तर प्रदेश शासन के ओडीओपी सेल के संयुक्त प्रयास से आयोजित की जा रही है।  उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग गुड्स उत्पाद पर विद्यार्थी एवं शिक्षक 30 अगस्त 2021 तक अपने आईडिया भेज सकते हैं। अंतिम तिथि तक प्राप्त होने वाले इनोवेटिव आईडियाज की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के उपरांत तीन बेहतर आइडिया देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो एमके दत्ता ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना, आत्मनिर्भर भारत अभियान में एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करेगी।  उन्होंने कहा कि पायलेट हैकाथन में प्राप्त होने वाले बेहतर आईडिया को

एकेटीयूः बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए NATA प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए वाले अभ्यर्थियों को अब ‘‘नाटा‘‘ प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो गया है।  ऐकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र के जानकारी साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा इस संदर्भ सूचना जारी कर दी गई है। जारी की गयी सूचना के अनुसार बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को National Aptitude Test in Architecture (NATA)  की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है।  विश्वविद्यालय द्वारा जारी इस सूचना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली काउन्सलिंग में अब केवल NATA उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही अर्ह होंगे।  

भाषा विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा पाठयक्रम को संचालित करने में फ्रेंच एंबेसी करेगा सहायोग

चित्र
  लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में आज फ्रेंच एंबेसी की प्रतिनिधि मैरीलाइन लैडिन ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला से मुलाकात की। विश्वविद्यालय आगामी सत्र से जर्मन, फ्रेंच, कोरियन एवं जैपनीज भाषाओं में पाठ्यक्रम आरंभ करने जा रहा है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय को जर्मन एंबेसी द्वारा लेटेर आफ इंटेंट प्राप्त हो चुका है जिसमें एंबेसी ने विश्वविद्यालय को सहयोग देने का प्रस्ताव रखा है।  आज के इस मुलाकात से फ्रेंच एंबेसी से फ्रेंच पाठ्यक्रम एवं उससे संबंधित गतिविधियों के लिए सहयोग प्राप्त होगा। मैरीलाइन लैडिन ने प्रो शुक्ला से फ्रेंच पाठ्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि फ्रेंच एंबेसी विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम तैयार करने, फ्रेंच शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, विद्यार्थियों को फ्रेंच भाषा से जुड़ी संभावनाओं से समय-समय पर अवगत कराने एवं भाषा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने में पूर्ण सहयोग देगी। इस चर्चा में भाषा समिति की अध्यक्ष, प्रो तनवीर खदीजा, सदस्य सचिव, डॉ तनु डंग एवं सदस्य डॉ प्रियंका सूर्यवंशी उपस्थित रहे।

विदेशों में धूम-धाम से मनाया गया भारतीय पर्व ओणम और राखी

चित्र
(शाश्वत तिवारी) भारतीय पर्व एवं त्योहार की धूम इस बार विदेशों में भी देखने को मिली। एक तरफ जहां मंगलवार को दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना के राष्ट्रपति ने राखी बंधवाकर रक्षाबंधन मनाया। वहीं कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में ओणम की धूम रही। इन देशों में स्थित भारतीय दूतावासों ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के एक हिस्से के रूप में ये कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुवैत और दुबई में मनाया गया ओणम तो गुयाना के राष्ट्रपति ने बंधवाई राखी गुयाना स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ० इरफ़ान अली ने मंगलवार की सुबह स्टेट हाउस में पोस्ट रक्षा बंधन समारोह में भाग लिया। दूतावास ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय उच्चायुक्त डॉ. केजे श्रीनिवास द्वारा आयोजित किया गया था, जो भारत की 75 वीं वर्षगांठ का हिस्सा था। डॉo इरफान अली को भारतीय दूतावास में काम करने वाली महिलाकर्मियों ने राखी बांधी। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि ''आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के महावाणिज्य दूतावास दु

अफगान पॉप स्टार आर्यना सईद ने कहा: भारत हमारा सच्चा दोस्त, पाकिस्तान में तालिबान का बेस

चित्र
(शाश्वत तिवारी) 'भारत हमेशा हमारे साथ अच्छे से पेश आया है। वे हमारे सच्चे दोस्त हैं, वे बहुत मददगार और भारत में जो हमारे लोग वहां शरणार्थी हैं उनके लिए दयालु हैं। भारत में रह चुके जिस भी हर अफगान शख्स से मैं मिली उन्होंने हमेशा भारतीय लोगों के लिए अच्छा कहा। ये शब्द हैं अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने वालीं अफगानी पॉप स्टार आर्यना सईद के। उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पाकिस्तान की आलोचना की है तो भारत का शुक्रिया अदा किया है। बोलीं आर्यना: पाकिस्तान तालिबान को करता है फंडिंग आर्यना ने कहा कि बीते कई सालों में उनको यह एहसास हो चुका है कि अगर पड़ोस में कोई दोस्त है तो वो भारत है। उन्होंने आगे कहा कि वो पूरे अफगानिस्तान की ओर से भारत का आभार व्यक्त करना चाहती हैं धन्यवाद कहना चाहती हैं। आर्यना यही नहीं रुकी उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की राजनीति में दखल देने का आरोप भी लगाया है। पाकिस्तान पर लगाए ये आरोप: पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए आर्यना ने कहा कि मैं उनको दोष देती हूं। बीते कई सालों से लेकर अब तक हमने ऐसे वी

आरोग्य वाटिका: आलोक रंजन ने किया शिलान्यास, लगेंगे औषधीय पौधे

चित्र
(शाश्वत तिवारी) लखनऊ। स्मॉल इंडस्ट्रीज एवं मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीमा) की ओर से सरोजनीनगर के इंस्ट्रियल एरिया पार्क में आरोग्य वाटिका तैयार की जा रही है। इसका शिलान्यास मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने किया। इस दौरान युवा उद्यमी अविनाश कुमार सिंह की स्मृति में उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर केजीएमयू के पूर्व कुलपति डॉ0 एमएलबी भट्ट, होम्योपैथिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ0 बी एन सिंह, आरोग्य भारती के डॉ0 अभय तिवारी, जिला उद्योग बंधु समिति लखनऊ उपायुक्त व सदस्य सचिव मनोज चौरसिया, सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, सीमा उपाध्यक्ष पवन तिवारी, सीमा के सलाहकार ए एस राठौर व राजीव सक्सेना, कोषाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश, सचिव रितेश श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।  इंडस्ट्री मैन्युफैक्चर एसोसिएशन की ओर से तैयार की जा रही है आरोग्य वाटिका मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि आरोग्य वाटिका की योजना आज की बिगड़ती दिनचर्या और खानपान के दौर में बेहद जरूरी है। इससे ना सिर्फ हम प्रकृति से जुड़ रहे हैं, बल्कि

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने भण्डारे में प्रसाद वितरण किया

चित्र
  देवरिया। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने आज मंगलवार को हनुमान जी के पावन दिन पर आयोजित भण्डारे में भक्तों को प्रसाद वितरण किया। मंगलवार को हनुमान जी के भक्तों के लिए भण्डारे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  कार्यक्रम के संयोजक विक्रांत देव पांडेय (राजा), स्वतंत्र सिंह प्रिन्स, अमनदीप यादव, आशीष श्रीवास्तव, कौस्तुभ श्रीवास्तव, पवन यादव, राहुल बरनवाल, अमित यादव, विशाल जयसवाल, अश्वनी सिंह इत्यादि रहे। कार्यक्रम में राजेश मिश्रा, शैलेंद्र सिंह टुन्नु, दिनेश गुप्ता, संजय सिंह सहित तमाम भक्त उपस्थित थे। 

सव. कल्याण सिंह ने सार्वजनिक जीवन में दृढ़ता के साथ लोक आस्था व लोक कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया: मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व कल्याण सिंह का आज बसीघाट (नरौरा), जनपद बुलन्दशहर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व स्व कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने स्व कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के नायक और उत्तर प्रदेश में दलितों गरीबों, वंचितों, पिछड़ों की आवाज व सुशासन के प्रणेता श्रद्धेय स्व कल्याण सिंह की अंतिम विदाई महानायकों जैसी सम्पन्न हुई है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से स्व कल्याण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्

कल्याण सिंह का निधन देश की एक अपूरणीय क्षति: नीरज शाही

चित्र
  महारानी चंडिका छात्रावास में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि देवरिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल हिंदुत्व के ध्वजवाहक कल्याण सिंह के निधन पर आज महारानी चंडीका छात्रावास में हियुवा, भाजपा द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि कल्याण सिंह का निधन निश्चित तौर पर देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वह पूरे देश के जनमानस के हृदय में सदैव जीवित रहेंगे। वह ऐसे राजनेता थे जो भगवान राम के लिए सत्ता का भी मोह नहीं किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनसंघ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री का पद हो या राज्यपाल का पद वे हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे। जन सामान्य के बीच में उनकी छवि एक लोकप्रिय जननेता की छवि रही है। उनके आदर्शों से और उनके संकल्पों को लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए। उसके उपरांत श्रद्धांजलि सभा में पंचायत प्रको

भाजपा में बढ़ता युवा नेतृत्व: राहुल राज बने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

चित्र
  (शाश्वत तिवारी) लखनऊ। राहुल राज रस्तोगी को भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व में राहुल राज युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे है. इसके साथ ही राहुल युवा मोर्चा की तरफ से काशी और लखनऊ के 2017 लोकसभा चुनाव में भी सक्रीय रहें। इसके उपरांत लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट और उन्नाव के बांगरमऊ सीट से हुए उपचुनाव में युवाओं के साथ पूरी सक्रियता से नव मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने का काम राहुल राज द्वारा किया गया। लखनऊ महानगर के निवासी राहुल के साथ प्रदेशभर के युवाओं से सीधे जुड़े हुए है। अब से पहले व्यापार जगत के कई व्यापारी संगठनो एवं सामाजिक संस्थाओं का नेतृत्व भी करते आए हैं राहुल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल कई सारे प्रमुख अभियानों के संयोजक और मंडल के प्रभारी रहते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन- कल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य पूरी सक्रियता से करते आ रहे है। अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर राहुल राज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल एवं अमर पाल

विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रक्षाबन्धन पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय परंपरा में पुरोहित भी रक्षासूत्र बांधते हैं और जनमानस के दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना करते है। राखी का त्योहार भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का त्यौहार माना गया है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध उनकी लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती है। भारत का राष्ट्र जीवन रिश्तों में ही एकात्मक बना रहता है। श्री दीक्षित ने कोरोना महामारी के इस दौर में आमजन मानस से अपील की है कि कोविड-19 प्रोटोकाल को मानते हुए इस पवित्र त्यौहार को मनायें।

विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त: 14 विधेयक पारित किए गए, 7301 करोड़ का अनुपूरक बजट पास

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का 24 अगस्त तक चलने वाला मानसून सत्र आज 19 अगस्त को ही समाप्त हो गया। विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज सत्र की समाप्ति पर सदन के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी दलीय नेताओं और सदस्यों ने सारगर्भित चर्चा में भाग लिया।  श्री दीक्षित ने कहा कि इस सत्र में कुल 14 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन विधेयक 2021, उत्तर प्रदेश (द्वितीय) निरसन विधेयक 2021, उत्तर प्रदेश धूम्रपान विषेघ (सिनेमा घर) (निरसन) विधेयक 2021, उत्तर प्रदेश लोकतंत्र सेनानी सम्मान (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तर प्रदेश (तृतीय) निरसन विधेयक 2021, उत्तर प्रदेश विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2021, उत्तर प्रदेश श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2021 आदि विधेयक पारित किये गये। सदस्यों ने विधेयकों के प्रस्तुतीकरण और विधि निर्माण में हिस्सा लिया।  श्री दीक्षित ने बताया की सत्र में तीन उपवेशन हुए। सदन की कार्यवाही को 12 घण्टा 16 मिनट चली। 2 घण्टा 09 मिनट बाधित रही। सदन के प्रथम दिन विधानसभा के वर्तमान 6 सदस्यों जिनमें