महर्षि यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ

 


लखनऊ। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ में मंगलवार को यूजीसी द्वारा निर्देशित स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ। छह दिवसीय कार्यक्रम के शुभारम्भ सत्र में कुलपति प्रो बीपी सिंह की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मेजर आशुतोष पांडे मंचासीन रहे।

इस अवसर पर मेजर आशुतोष ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रवेशित विद्यार्थियों को इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के महत्व के विषय में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश की महत्वपूर्ण धरोहर है।  ऐसे में युवाओं को सेना में सेवा देने के अवसरों के विषय में भी जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। 




शुभारम्भ सत्र के विशिष्ट अतिथि रमेश खंडेलवाल, एकाउंट विशेषज्ञ ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को औद्योगिक जगत के न्यू नार्मल्स के बारे में बताया।  उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा जीवन को मूल्य प्रदान करने के साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगारपरक बनाती है|  उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मुख्य उद्देश्य स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने का होना चाहिए।


विवि के कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि छह दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यानों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। शुभारम्भ सत्र में विवि के समस्त आचार्य, डीन, अधिकारी एवं नवप्रवेषित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही