मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में समिक्षा बैठक कर विकास कार्यों को अतिशिघ्र पुरा करने का निर्देश दिया

लखनऊ। गोरखपुर में आहूत एक बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराते हुए उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर एम्स के निर्माण कार्यों को अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सितम्बर माह तक जंगल कौड़िया में निर्माणाधीन महाविद्यालय को पूर्ण करें ताकि समय से उसका लोकार्पण किया जा सके।

 सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गोरखपुर निचलौल मार्ग के कार्य को अगस्त माह तक तथा मोहद्दीपुर जंगल कौड़िया मार्ग के कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्होंने जिला जेल बाइपास के कार्य में प्रगति लानेए गोरखपुर-वाराणसी मार्ग को दिसम्बर तक तथा नौसढ़ से पैडलेगंज तक के सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

 मुख्यमंत्री ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन निःशुल्क है, इसमें कहीं भी धांधली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। वैक्सीनेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात किया जाये। उन्होंने इंसेफेलाइटिस की समीक्षा के दौरान कहा कि जिस क्षेत्र से इंसेफेलाइटिस केसेज आ रहे हो, वहां इस बीमारी के उपचार निवारण के समस्त उपाय किये जायें। सीएचसी पीएचसी पर ईटीसी (इंसेफलाइटिस ट्रीटमेन्ट सेण्टर) को क्रियाशील रखा जाये ताकि उपचार में मरीज को सुविधा मिले। ऑक्सीजन संयंत्रों के स्थापना कार्य की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी नियमित मॉनीटरिंग की जाए। कार्य की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जायें। उन्होंने उपलब्ध ऑक्सीजन कंसन्टेªटर्स को निरन्तर कार्यशील बनाए रखने के लिए उनके रखरखाव की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बेहतर ढंग से संचालित हो। खराब ट्रांसफॉर्मर निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत बदलने के साथ ही फॉल्ट आदि को दूर करने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाये। मुख्यमंत्री ने आगामी 5 अगस्त को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत आयोजित होने वाले खाद्यान्न वितरण की सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों पर नोडल अधिकारी तैनात करते हुए सभी पात्र लाभार्थियों को मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही