संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षक द्वारा अनुवादित पुस्तक का किया विमोचन

चित्र
कुलपति प्रो एन.बी सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दी बधाई  नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग अलग भाषाओं में अनुवादित 100 किताबो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पदमश्री चामू कृष्ण शास्त्री भी रहे उपस्थित।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग भारतीय भाषाओं में अनुवादित 100 किताबों के विमोचन में एक पुस्तक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी के डॉ सुमन कुमार मिश्रा के द्वारा लिखी गई है। किताब का शीर्षक "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अवधारणा और दृष्टिकोण" हिंदी में अनुवाद किया गया है।  इस सफलता पर कुलपति प्रोफेसर एन.बी सिंह ने डॉ सुमन कुमार मिश्रा को बधाई दी। इसके अतिरिक्त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रोफेसर एस.के त्रिवेदी तथा कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के साथ साथ सभी शिक्षकों ने भी बधाई दी ।

समय से न्याय, सुशासन की प्राथमिक शर्त : सीएम योगी

चित्र
कलेक्ट्रेट व सदर तहसील में मल्टीस्टोरी अधिवक्ता चैंबर्स का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी का भी किया शिलान्यास कानून का राज होने के लिए सुदृढ़ न्याय व्यवस्था अपरिहार्य : सीएम नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून का राज सुशासन की पहली शर्त है। कानून का राज होने के लिए सुदृढ़ न्याय की व्यवस्था का होना अपरिहार्य है। सुशासन की प्राथमिक शर्तों में सस्ता व समय से न्याय मिलना भी शामिल है। समयबद्ध न्याय मिलने की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार अधिवक्ताओं के लिए सुविधा व संसाधन बढ़ाने का काम पूरी प्रतिबद्धता से कर रही है।  सीएम योगी सोमवार अपराह्न गोरखपुर कलेक्ट्रेट में 3 करोड़ 46 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बने मल्टीस्टोरी अधिवक्ता चैंबर्स, सदर तहसील में 4 करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये की लागत से निर्मित अधिवक्ता चैंबर्स का लोकार्पण और कलेक्ट्रेट परिसर में 1 करोड़ 25 लाख 30 हजार रुपये की लागत से बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित अधिवक्ताओं व अन्य जन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्त

पूर्व की सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू था यूपी : सीएम योगी

चित्र
पीएम आवास योजना के 5100 लाभार्थियों के खातों में 51.52 करोड़ रुपये अंतरित किए मुख्यमंत्री ने छह साल में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे जातिवाद, परिवारवाद के शिकंजे में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गए थे सपा के नारे नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसाधनों से अमीर होने के बावजूद उत्तर प्रदेश पूर्व की गैर भाजपा सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू राज्य बना हुआ था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुनीति और सुशासन से उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है। आज दुनिया मानती है कि यूपी गरीब व बीमारू राज्य नहीं बल्कि वह प्रदेश है जहां छह साल में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं।  सीएम योगी सोमवार पूर्वाह्न वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आयोजित पीएम आवास योजना के लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5100 लाभार्थियों के बैंक खातों में 51.52 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की। 250 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की दर से प्रथम किस्त, 2602 लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की

नहीं होने देंगे किसी के साथ अन्याय : सीएम योगी

चित्र
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में सुनीं 400 लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है।  सीएम योगी ने उक्त निर्देश सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।  मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्श

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 7 अगस्त से

चित्र
आगामी चुनावों को देखते हुए हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का वर्ष 2023 का द्वितीय सत्र 7 अगस्त से शुरू हो रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मानसून सत्र की बैठक के लिए आदेश जारी कर दिया है। 7 अगस्त से 11 अगस्त तक चलने 5 दिवसीय सत्र में नये अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और उसपर चर्चा की जाएगी। सात अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह सब सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए अहम माना जा रहा है। विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

UIDAI के CEO अमित अग्रवाल ने लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया

चित्र
अमित अग्रवाल ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मुलाकात कर राज्य में आधार के प्रगति पर चर्चा की नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित अग्रवाल ने आज प्राधिकरण के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया जहां क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह में उनका स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित भी किया।   श्री अग्रवाल ने कहा की हमें नागरिकों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और नागरिकों को आधार से सम्बंधित बेहतर सेवाएं देने का प्रयास जारी रखना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार कि कठिनाई का सामना ना करना पड़े। आगे उन्होंने कहा ही हमें वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसके बाद श्री अग्रवाल ने लोक भवन में राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ बैठक की जहां उन्होंने राज्य में आधार के प्रगति पर चर्चा किया। प्रदेश में राज्य सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे आधार अपडेट अभियान पर चर्चा की गई साथ ही इस अभियान में और तेजी लाने पर भी चर्चा हुई।  इसके बाद श्री अग्रवाल ने योजना विभाग के

अखिल भारतीय सिविल लेखा संगठन के केन्द्रीय क्षेत्र शाखा का गठन

चित्र
जितेंद्र प्रकाश को अध्यक्ष, नीरज श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर निसार अहमद को निर्वाचित किया गया  नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। केन्द्रीय भवन अलीगंज मे आयोजित बैठक में केन्द्रीय क्षेत्र शाखा लखनऊ के पदाधिकारियों का चयन एवं शाखा का गठन किया गया। बैठक मे केन्द्रीय क्षेत्र शाखा के अंतर्गत आने वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के भारतीय सिविल लेखा के समस्त वरिष्ठ लेखा अधिकारी तथा वेतन एवं लेखा अधिकारी सदस्यों ने प्रतिभाग कर केन्द्रीय क्षेत्र शाखा के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका का निभाई।  बैठक मे केन्द्रीय क्षेत्र शाखा लखनऊ के अध्यक्ष पद पर जितेंद्र प्रकाश, उपाध्यक्ष पद पर नीरज श्रीवास्तव एवं सचिव पद पर निसार अहमद का चयन किया गया। निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी अनीता रावत उपाध्यक्ष, भौमिक अतिरिक्त महासचिव, राहुल बुटोला आडिटर एवं कौशल मिश्रा महासचिव ने चुनाव कार्यक्रम का संचालन किया। भारत सरकार के सिविल मंत्रालय से संबन्धित सारे भुगतानों एवं प्राप्तियों के रखरखाव तथा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्राणाली के संचालन की ज़िम्मेदारी सिविल लेखा के वरिष्ठ

केजीएमयू की शत-प्रतिशत छतों पर लगेगा रूफटॉप सोलर पावर प्लान्टः ब्रजेश पाठक

चित्र
केजीएमयू में माती अस्पताल, पेट सी.टी. स्कैन एवं रूफटाप सोलर पावर प्रोजेक्ट का किया गया उद्घाटन  लखनऊ। प्रदेश के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा आज माती अस्पताल, पेट सी.टी. स्कैन एवं रूफटाप सोलर पावर प्रोजेक्ट का बटन दबाकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री के आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को चिकित्सा में मदद की जा रही है। इन सबके बावजूद केजीएमयू को भी ऐसा कार्य करना होगा कि प्रत्येक मरीज को संतुष्टि मिले, और दुनिया में चिकित्सा का रोल माडल बने। उन्होंने कहा कि केजीएमयू चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास सेंटर बने, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री के विजन ’कचरे से कंचन’ बनाने की पहल को आगे बढ़ायेः एके शर्मा प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कार्यक्रम में बतौर विशिष्

नये आइडिया से स्टार्टअप को लगेगा पंख

चित्र
एकेटीयू में इनोवेशन हब की ओर से आयोजित हुए भारत पिचथॉन कार्यक्रम में स्टार्टअप ने इन्वेस्टर्स के सामने अपने आइडिया की प्रस्तुति दी लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को इनोवेशन हब, स्टार्टइनयूपी और हेडस्टार्ट नेटवर्क की ओर से कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिशाइलमैन ऑफ इंडिया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भारत पिचथॉन टू प्वॉइंट ओ का आयोजन किया गया। इसमें स्टार्टअप ने निवेशकों के सामने अपने आइडिया की प्रस्तुति दी। भारत पिचथॉन प्रतिस्पर्धा में चयनित 10 स्टार्टअप ने जूरी के सामने अपने आइडिया को बताया। जिनमें से विभिन्न स्तरों पर परखने के बाद जूरी टॉप दो को इंवेस्टर्स के लिए चयनित करेगा। चयनित स्टार्टअप को इन्वेस्टर्स की ओर से मदद के साथ ही आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विशेष सचिव डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक एंड मैनेजिंग डायरेक्टर यूपीडेस्को कुमार विनीत ने कहा कि प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता का माहौल बनाने के लिए सरकार तमाम तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे कि स्टार्टअप को फलने-फूलने का बेह

गैलक्सी पार्क मे चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 26 जुलाई को गैलक्सी सिटी कालोनी आईआईएम रोड नियर इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प परिसर मे स्थित गैलक्सी पार्क मे गैलक्सी सिटी रेज़िडन्ट वेलफरे सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर गुलाम ख्वाजा के संरक्षण में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण अभियान में छायादार वृक्षों जैसे आम अमरुद, जामुन सागौन, आदि का रोपण किया गया। यह अभियान गैलक्सी सिटी रेज़िडन्ट वेलफरे सोसाइटी के सेक्रेटरी मौलाना कमर आलम और कोषाध्यक्ष मो शारिक आजमी की देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कालोनी वालों ने वृक्षारोपण के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिज्ञा भी ली। इस अभियान मे कालोनी के डॉक्टर गुलाम ख्वाजा, प्रो मसूद आलम, डॉ बुशर अलवेरा, मो शारिक आजमी, मो ताबिश आजमी, मो फुरकन, आदिल आजमी, आदि ने प्रतिभाग किया।

भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने कारगिल विजय दिवस अवसर पर चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने घर घर जाकर देश के वीरों द्वारा दिए गए बलिदान और कारगिल विजय गाथा जनमानस तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गोद लिए हुए गांवों में कैडेट्स ने जाकर बालकों में देश के प्रति प्रेम भावना और बलिदान के महत्व को समझाने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर बुशरा अलवेरा ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स सामाजिक विषयों पर समय-समय पर अभियान चलाकर जनमानस को और विशेष रुप से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर इस के कार्य को संपन्न कर रही हैं। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट कल्पना कनौजिया, स्नेहा, मुस्कान अंजू राजपूत, रूबी, प्रिया यादव ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।

भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा यूजीसी नेट पास करने पर कुलपति ने बधाई दी

चित्र
स्वेता भारती                    मो0 शनदार अब्बास लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के विद्यार्थियों ने यूजीसी की एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास की है। भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से खालिदा परवीन, व्यवसाय प्रशासन के मो. शानदार अब्बास और गृह विज्ञान विभाग से श्वेता भारती ने यूजीसी की एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को इन विद्यार्थियों ने पास की है जो कि विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है। कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों को इन उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों से सीखने की आवश्यकता है। भाषा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा उच्च शिक्षा के लिए भी अनुकूल वातावरण उपलब्ध करा रहा है।

भारत-गाम्बिया के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय संबंध

चित्र
रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को दिल्ली में अपने कार्यालय में गाम्बिया के उच्चायुक्त मुस्तफा जवारा से मुलाकात की और व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा में सहयोग पर चर्चा की। MoS ने ट्विटर के माध्यम से गैम्बिया के दूत के साथ बैठक की जानकारी दी और लिखा मेरे कार्यालय में गाम्बिया के उच्चायुक्त महामहिम मुस्तफा जवारा का स्वागत करके खुशी हुई। राज्य मंत्री ने कहा व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण में सहयोग को आगे बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस साल जून की शुरुआत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय राजधानी में जिम्बाब्वे, गाम्बिया और कांगो के नेताओं की मेजबानी की थी क्योंकि भारत का लक्ष्य अफ्रीका के साथ आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना और दोनों क्षेत्रों के व्यवसायों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। उस समय धनखड़ ने गाम्बिया गणराज्य के उपराष्ट्रपति बीएस जालो के साथ देश के साथ भारत के संबंधों और साझेदारी के बारे में भी चर्चा की। भारत और गाम्बिया एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय संबंध रखते हैं। दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और समझौतों के माध्

आकाशवाणी लखनऊ द्वारा ‘यूथ कॉन्क्लेव’ का आयोजन 27 जुलाई को

चित्र
लखनऊ। आज की युवा पीढ़ी को देश की समृद्ध संस्कृति और परम्परा से जोड़ने, भविष्य में और अधिक ऊर्जावान और समृद्धशाली बनाने के उद्देश्य से ‘जी-20 में भारत की अध्यक्षता’ के उत्सव की श्रृंखला में आकाशवाणी, लखनऊ के तत्वावधान में ‘लोकतंत्र के विविध रंग’ विषयक ‘यूथ कॉन्क्लेव’ का आयोजन 27 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे स्थानीय डीपीएस एल्डिको लखनऊ में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डॉ सुशील कुमार राय कार्यक्रम अधिशासी, आकाशवाणी लखनऊ ने कहा है कि इस कॉन्क्लेव में आकाशवाणी, लखनऊ के अनुमोदित कलाकारों द्वारा गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जायेगा। 

जवानों का अमूल्य बलिदान हम सभी के लिए अविस्मरणीय और पूरे राष्ट्र के लिए अभिनंदनीयः मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों को सम्मानित किया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शहीदों की भावनाओं का पूर्ण रूप से सम्मान कर देश और प्रदेश की कर रहे हैं सेवाः सुरेश खन्ना लखनऊ। कारगिल युद्ध विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था। यह युद्ध मई 1999 में प्रारम्भ हुआ और अन्ततः घुसपैठिए पाकिस्तानी सैनिकों को भारत की धरती से खदेड़ने में सफलता प्राप्त हुई थी। वैश्विक मंच पर भारत की सैन्य ताकत को पूरी दुनिया ने देखा। आज के दिन की कारगिल विजय दिवस के रूप में औपचारिक घोषणा की गई थी। कारगिल युद्ध के दौरान, इसके पूर्व के सभी युद्धों और इसके उपरान्त भी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत माता के वीर सपूतों ने मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों से देश की निरंतर सेवा की। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के महान सपूतों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके पूर्व,

एकेटीयू की नवनियुक्त कुलसचिव ने संभाला पदभार

चित्र
 आईएएस रीना सिंह लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलावार को नवनियुक्त कुलसचिव आईएएस रीना सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। अभी तक कुलसचिव पद की जिम्मेदारी वित्त अधिकारी जीपी सिंह संभाल रहे थे। दोपहर में करीब दो बजे विश्वविद्यालय पहुंचीं रीना सिंह ने सबसे पहले कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय से मुलाकात की। इसके बाद अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। आपको बता दें कि रीना सिंह इसके पहले राजस्व परिषद में स्टाफ ऑफिसर पद पर कार्यरत थीं।  

एकेटीयू काउंसलिंगः दो दिनों में ही बीटेक में एडमिशन के लिए 11 हजार ने कराया पंजीकरण

चित्र
करीब 4 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण शुल्क भी जमा किया लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए  कुलपति प्रो जे पी पांडेय के निर्देशन में काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग के लिए दो दिनों में ही 11 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। जिनमें से करीब 4 हजार ने पंजीकरण शुल्क के रूप में ऑनलाइन माध्यम से एक हजार रूपये जमा भी कर दिया है।  पंजीकरण प्रक्रिया 24 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान मंगलवार से प्रमाणपत्रों की जांच भी शुरू हो गयी है। प्रमाणपत्रों की जांच के लिए प्रदेश में दस केंद्र बनाये गये हैं। जिनमें आईइटी लखनउ, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर, यूपीटीटीआई कानपुर, बीआईइटी झांसी, केएनआईटी सुल्तानपुर, आरईसी बांदा, आरईसी आजमगढ़, आरईसी सोनभद्र में प्रमाणपत्रों की ऑनलाइन जांच हो रही है। प्रमाणपत्रों की जांच 25 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी।  समन्वयक प्रो अरूण कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थी अपना शुल्क एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के जरिये जमा कर सकते हैं। वहीं, सीट अलॉटमेंट के बाद सीट कंफर्मेशन शुल्क जनरल

जनता का विश्वास कभी टूटना नही चाहिएः सतीश महाना

चित्र
विधायक जनता का प्रतिनिधित्व करता हैः सतीश महाना यूपी विधानसभा में नई तकनीक का बेहतरीन प्रयोग हम सबके लिए गर्व की बात हैः रोली शाह नागरिक सत्ता ब्यूरो,  लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण करने आए सीआईआई (युवा इकाई) के 44 सदस्यीय दल के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वार्ता की एवं विधानसभा का भ्रमण कराया। वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में विश्वास का बड़ा महत्व होता है। जनता इसलिए विधानसभा में चुनकर भेजती है क्योंकि उसका हम पर विश्वास होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी किसी का भी विश्वास टूटना नही चाहिए। यदि एक बार विश्वास टूट गया तो फिर सफल होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक साल में प्रदेश की विधानसभा में कई तरह के नए प्रयोग किए हैं। महिला सदस्यों के लिए पहली बार एक दिन का विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसमे हर महिला सदस्य को सदन में अपनी बात रखने का अवसर मिला। श्री महाना ने कहा कि अब प्रदेश भर से डाक्टर्स इंजीनियर व्यापारी और छात्र-छात्राएं आदि यहां इसे देखने आ रहे हैं। यूपी विधान

वृहत्तर भारत के कंकड़-कंकड़ में भगवान शंकर के दर्शन: मुख्यमंत्री

चित्र
मानसरोवर मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर बोले गोरक्षपीठाधीश्वर भगवान भोलेनाथ के पवित्र स्थल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक एकता के जागरण केंद्र: मुख्यमंत्री शिव की आराधना से मिलती है दूसरों के कल्याण की प्रेरणा: मुख्यमंत्री जी गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वृहत्तर भारत में उत्तर से दक्षिण तथा पूरब से पश्चिम तक श्रद्धालुओं को द्वादश ज्योतिर्लिंगों के माध्यम से अलौकिक कृपा का प्रसाद आदिकाल से प्राप्त होता रहा है। भारतीय मनीषा के माध्यम से हम कंकड़-कंकड़ में भगवान शंकर के दर्शन करते हैं। शिव की आराधना से हमें स्वयं के साथ दूसरों के कल्याण की प्रेरणा मिलती है।  मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के सानिध्य में अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय 18 से 24 जुलाई 2023 श्री शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर व्यासपीठ के समक्ष अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। व्यासपीठ की पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि पावन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की कथा का आनंद प्राप्त होना सौभाग्य की बात है। वृहत्तर भारत में क

हर जरूरतमंद का मिले पक्के आवास की सुविधा: मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में 500 लोगों की समस्याएं सुनीं सीएम योगी ने, निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश सभी की समस्याओं का होगा समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन भी जरूरतमंदों को अभी पक्का मकान नहीं मिल पाया है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। राजस्व व पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो। साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को कड़ा कानूनी सबक सिखाया जाए। अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सीएम योगी ने उक्त निर्देश सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे। सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा।  जनता दर्शन में मुख्यमंत्

'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' में भाग लेकर नीरज शाही ने लगाए पौधे

चित्र
  देवरिया। ग्राम सभा बैरौना एवं बारीपुर में आयोजित 'वृक्षारोपण जन अभियान- 2023' में भाग लेकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष केवल वृक्ष नहीं विरासत भी हैं। अपनी विरासत की रक्षा करके ही हम अपने कल को बचा सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रकृति है तो जीवन है, इस धरती पर जब-तक वृक्ष है तो प्रकृति भी है। वृक्ष नहीं तो धरती भी नहीं बचेगी। इसलिए मानवता के कल्याण के लिए, इस धरती को हरा भरा रखने के हम सभी को पौधे लगाना चाहिए और बचाना चाहिए। वृक्षारोपड कार्यक्रम में एडीओ पंचायत चन्द्र भुषण मणि, सचिव राकेश कुमार, गौरव श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह टुन्नु, बैरोना ग्राम प्रधान शम्भु यादव, बारीपुर प्रधान प्रतिनिधि मनोज, रियाजुद्दीन, हरि ओम यादव, धनंजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रविवार को 114 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

चित्र
मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत 89 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास 11.24 करोड़ की लागत से 63 परिषदीय विद्यालयों का होगा कायाकल्प गोरखपुर। गोरखपुर को विकास के नक्शे पर लगातार निखार रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 114 करोड़ रुपये के नए विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। भाटी विहार कॉलोनी में शाम करीब चार बजे से प्रस्तावित समारोह में सीएम योगी मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 63 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प समेत 89 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।  शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 74.95 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आठ, 26.92 करोड़ रुपये की लागत वाली नगर निगम की 24 तथा 12.12 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 57 परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद जीडीए जिन विकास कार्यों को कराएगा उनमें सबसे अहम गोरखनाथ मंदिर के आगे भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण है। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपय

स्वयं को स्थापित कर समाज के सामने प्रस्तुत करने का अवसर: सीएम योगी

चित्र
प्रदेश की जीडीपी एवं प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनीः सीएम योगी आदित्यनाथ यूपीपीएससी द्वारा चयनित एसडीएम एवं डीएसपी सहित 700 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया नागरिक सत्ता ब्यूरो लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृहस्पतिवार को लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के लिए चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किये। इस अवसर पर उन्होंने 22 नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिशन रोजगार पर तैयार की गयी एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुछ नवचयनित अधिकारियों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किये। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 39 डिप्टी कलेक्टर, 93 पुलिस उपाधीक्षक, 7 जिला खाद्य विपणन अधिकारी-जिला पूर्ति अधिकारी, 12 कोषाधिकारी-लेखाधिकारी, 10 अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1, सहायक नगर आयुक्त, कर निर्धारण अधिकारी, 44 नायब तहसीलदार, 422 चिकित्साधिकारी, 53 प्राविधिक सहायक, खान अधिकारी, खान निरीक्षक, 5 व्यवस्थाधिकारी, व्यवस्थापक तथा 15 प्रबन्धक, विशेष कार्य

देवरिया निवासी कैप्टन अंशुमान सिंह के शहीद होने पर मुख्यमंत्री ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी

चित्र
शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रु की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की फाइल फोटो कैप्टन अंशुमान सिंह लखनऊ। देवरिया जनपद के गांव बरडिहादलपत थाना लार के मूल निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह के सियाचिन में शहीद हो गये। उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से देवरिया ले जाया गया। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। 

अमेरिका से 105 प्राचीन कलाकृतियों की "वतन" वापसी

चित्र
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विविध क्षेत्रों और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली तस्करी की गई 105 प्राचीन कलाकृतियों को वापस करने के लिए अमेरिकी सरकार को धन्यवाद दिया है। वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इससे हर भारतीय खुश होगा। इसके लिए अमेरिका का आभारी हूं। ये बहुमूल्य कलाकृतियां अत्यधिक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखती हैं। उनकी घर वापसी हमारी विरासत और समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इससे पहले भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा था, भारत के विविध क्षेत्रों और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली तस्करी की गई 105 प्राचीन वस्तुएं, घर लौट रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के बाद अमेरिका की ओर से सौंपे गए पुरावशेष, दूसरी शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं और इनमें उल्लेखनीय सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत शामिल हैं। इनमें से कुछ पुरावशेषों में राजस्थान से बारहवीं-तेरहवीं सदी का एक संगमरमर का मेहराब, मध्य भारत से 14-15वीं सदी की अप्सरा, दक्षिण भारत

गोरखपुर में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की उम्मीदों को लगे पंख

चित्र
यूपी रोइंग एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम को सौंपा रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया का अनुरोध पत्र नागरिक सत्ता ब्यूरो,  गोरखपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के बाद रामगढ़ताल व इसके समीप स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित होने की उम्मीदों को पंख लग रहे हैं। इसे लेकर रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया ने यूपी रोइंग एसोसिएशन के माध्यम से प्रदेश सरकार को अनुरोध पत्र देकर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना में हर कदम साथ देने का संकल्प व्यक्त किया है। इसके साथ ही फेडरेशन ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक-बालिका वर्ग में रोइंग शिक्षण-प्रशिक्षण बैच शुरू करने का अनुरोध किया है। फेडरेशन के इस पहल के पूर्व ही प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव व अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल रामगढ़ताल को वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किए जाने की बात कह चुके हैं।  बुधवार को यूपी रोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिह्न, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता की पत्रिका और रोइंग फे

25 करोड़ जनता की है विधानसभा: सतीश महाना

चित्र
पूरी तरह से पेपर लेस हो गया है विधानसभा: अध्यक्ष सतीश महाना योगी आदित्यनाथ की सरकार में विधायिका का महत्व और बढ़ा है: सतीश महाना  नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना आज विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्म दास टण्डन हाल में वाराणसी एवं चंदौली से भ्रमण पर आये व्यवसायिक क्षेत्र से जुडे परिवारों से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री महाना ने कहा कि पिछले छह सात वर्षो में यू0पी0 तथा 2014 के बाद राजनीति के प्रति आम जनमानस की सोच में बदलाव आया है। इससे पहले राजनीति क्षेत्र से जुडे़ लोगों के प्रति नकारात्मक सोच हुआ करती थी। लेकिन अब राजनीति के प्रति आम जनमानस में बदलाव दिखने लगा है। अब राजनीति के क्षेत्र से जुडे़ लोगों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। इसी का परिणाम है कि लोगों के अंदर लोकतंत्र का मंदिर विधानसभा को देखने की इच्छा जागृत हो रही है। अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि देश संविधान से चलता है और संविधान में विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका का अपना महत्व है। विधायिका में आम लोगों की रक्षा करना तथा उनके लिए कानून बनाना और जनहित की रक्षा करना ह

सीएम योगी ने सोमवती अमावस्या के सुखद योग में किया रुद्राभिषेक

चित्र
भगवान भोलेनाथ से की प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना सावन मास के दूसरे सोमवार रुद्राभिषेक के बाद हवन अनुष्ठान दूध एवं फल के रस से हुआ देवाधिदेव महादेव का अभिषेक नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय लगने वाले सावन मास के दूसरे सोमवार को सोमवती (सोमवारी) अमावस्या के सुखद सर्वार्थ सिद्धि विशेष योग में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक व हवन कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल की कामना की। सावन मास के प्रथम दिन भी गोरक्षपीठाधीश्वर ने रुद्राभिषेक कर सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि की प्रार्थना की थी।  गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सावन के दूसरे सोमवार (संयोगवश सोमवती अमावस्या भी) को भी उन्होंने भगवान शंकर की विशेष आराधना कर चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना की। सोमवार प्रातः गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भोलेनाथ को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद दूध, एवं फल के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी व अन्य आचार्य एवं पुर

स्वच्छता सर्वश्रेष्ठ में गोरखपुर को बनाना है उत्कृष्ट रैंकर: मुख्यमंत्री

चित्र
पार्षदों व अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक हर वार्ड में चलाए जाएं स्वच्छता जागरूकता के वृहद कार्यक्रम : सीएम योगी प्लास्टिक के खिलाफ भी चले अभियान, शत प्रतिशत हो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नागरिक सत्ता ब्यूरो  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में गोरखपुर को उत्कृष्ट रैंकर बनाने का लक्ष्य दिया है। इसके लिए उन्होंने वार्ड स्तर पर जागरूकता के वृहद कार्यक्रम चलाने का मंत्र देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया है।शनिवार अपराह्न एनेक्सी सभागार में आयोजित बैठक में सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में गोरखपुर को बेहतरीन स्थान दिलाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि समर्पित भाव से मिलकर कार्य करें। स्वच्छता सर्वेक्षण के फील्ड सर्वे की तैयारी अभी से कर ली जाए। लोगों को जागरूक करने के लिए सभी 80 वार्डों में जागरूकता रैली निकाली जाए जिसमें पार्षद, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त से कहा कि प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में जनपद स्तरीय जागर