प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षक द्वारा अनुवादित पुस्तक का किया विमोचन

  • कुलपति प्रो एन.बी सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दी बधाई 

नागरिक सत्ता ब्यूरो,

लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग अलग भाषाओं में अनुवादित 100 किताबो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पदमश्री चामू कृष्ण शास्त्री भी रहे उपस्थित। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग भारतीय भाषाओं में अनुवादित 100 किताबों के विमोचन में एक पुस्तक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी के डॉ सुमन कुमार मिश्रा के द्वारा लिखी गई है। किताब का शीर्षक "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अवधारणा और दृष्टिकोण" हिंदी में अनुवाद किया गया है। 

इस सफलता पर कुलपति प्रोफेसर एन.बी सिंह ने डॉ सुमन कुमार मिश्रा को बधाई दी। इसके अतिरिक्त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रोफेसर एस.के त्रिवेदी तथा कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के साथ साथ सभी शिक्षकों ने भी बधाई दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही