बिजली विभाग ने वेदांत सत्संग आश्रम के बिल में किया बड़ा खेल

लखनऊ। राजधानी के अनौराकलां स्थित वेदांत सत्संग आश्रम के बिजली के बिल में गड़बड़ी सामने आई है। आश्रम में सौर ऊर्जा का प्लांट स्थापित है। उसी से प्राप्त बिजली से आश्रम की जरुरतें पूरी होती हैं। नियमित बिजली की आवश्यकता कम पड़ती है। उसके बावजूद विभाग की तरफ से भारी भरकम बिजली का बिल आश्रम को भुगतान के लिए थमा दिया गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। बिजली महकमे की तरफ से इसके पहले भी ठीक ऐसा भी हुआ था। जिसका विरोध दर्ज कराया गया था। पर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।

मौजूदा समय में एक बार फिर जब बिजली का बढ़ा हुआ बिल आया तो आश्रम के लोगों के कान खड़े हो गए। आश्रम में पठन पाठन करने वाले आचार्य गणों ने इसका विरोध जताया। बाकायदा बिजली विभाग के संबंधित दफ्तर पर जाकर धरना दिया और अधिकारियों से बिजली का बिल संशोधित कराने की मांग की। आचार्य गणों ने कहा कि जब तक आश्रम के बिजली का बिल संशोधित नहीं किया जाता है। तब तक प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। यह देखकर महकमे के जिम्मेदारों के हाथ पांव फूल गए। पर मौके पर कोई अधिकारी प्रदर्शन कर रहे आचार्यगणो की बात सुनने को तैयार नहीं था। 

इस सिलसिले में संबंधित पावर हाउस के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी से इंकार किया। उनका कहना था कि यह पूरा प्रकरण हमारी जानकारी में नहीं था। अब यह मामला हमारे संज्ञान में आया है। इसको गंभीरता से लिया गया है और आश्रम के बिजली के बिल में जो भी आवश्यक संशोधन होगा। उसे तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही