भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा यूजीसी नेट पास करने पर कुलपति ने बधाई दी

स्वेता भारती                    मो0 शनदार अब्बास

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के विद्यार्थियों ने यूजीसी की एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास की है। भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से खालिदा परवीन, व्यवसाय प्रशासन के मो. शानदार अब्बास और गृह विज्ञान विभाग से श्वेता भारती ने यूजीसी की एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को इन विद्यार्थियों ने पास की है जो कि विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है। कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों को इन उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों से सीखने की आवश्यकता है। भाषा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा उच्च शिक्षा के लिए भी अनुकूल वातावरण उपलब्ध करा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही