संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाषा विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो एनबी सिंह सम्भाला चार्जः गिनाई प्राथमिकताएं

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के आचार्य हैं। पूर्व में प्रो सिंह एचबीटीयू कानपुर के कुलपति रह चुके हैं। साथ ही प्रो सिंह एकेटीयू के डायरेक्टर इनोवेशन और आरईसी कन्नौज के निदेशक भी रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कुलपति प्रो सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाषा विश्वविद्यालय को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूट के रूप में जाना जाता है एवं इस छवि को बदलने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में आस पास के गांवों को जोड़कर इस छवि को बदलने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए नई योजनाएं चलायी जाएंगी एवं जेंडर इक्विटी फंड का कार्यान्वयन किया जाएगा।  प्रो सिंह ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालय से भाषा विश्वविद्यालय की फ़ीस काफ़ी कम है जिसका लाभ सभी विद्यार्थी उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सो

केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बदली है भारत की तस्वीरः सत्येन्द्र प्रकाश

चित्र
 केंद्र की योजनाओं से गरीब को मिला रोटी, कपड़ा और मकानः मनोज वर्मा युवा पीढी पुरानी सांस्कृतिक विरासतों से हो रही परिचितः आरपी सरोज लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आज़ादी का अमृत महोत्सव व कोरोना अनुरूप व्यवहार जनजागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुये बीओसी नई दिल्ली के प्रधान महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से आम आदमी के जीवन में सुधार हुआ है, और भारत की तस्वीर बदली है।  उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए इतनी सारी योजनाओं को संचालित किया है कि यदि लोग भारत सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर उनका लाभ लेने की कोशिश करें तो निश्चित ही हर नागरिक के जीवन स्तर में सुधार होगा। सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश के सभी प्रदेशों में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमे आजादी के क्रांतिकारियों को याद करने के साथ साथ भारत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों तक सटीक जानकारी  पहुँचाई जा रही है। प्रधान महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश, अपरमहानिदेशक आरपी

यूपी रोडवेज के कर्मचारी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को कर्मचारीयों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं कर्मचारी नेता वसीम सिद्दिकी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने, संविदा चालकों एवं कम्प्यूटर आपरेटर को नियमित करने एवं मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री ने यूनियन की मांग पर विचार करते हुए मांगपत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।  क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि रोडवेज उत्तर प्रदेश सरकार का एक मात्र ऐसा उपक्रम है जिसमें प्रति दिन लाखों यात्री सुगमतापूर्वक सुरक्षित यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड का लाकडाउन हो या किसी आपदा की घड़ी हो परिवहन निगम और उसके कर्मचारी हमेशा सरकार के साथ खड़ा होकर मुसीबत में फंसे लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने का काम किया है।  रुपेश कुमार ने कहा कि परिवहन निगम में नियमित कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है, इसकी मुख्य वजह नहीं होना है। निगम के वह कर्मचारी जो ड्यूटी करते हुए विभिन्न दुर्घटनाओं

एकेटीयू व ओडीओपी सेल करा रहे हैं हैकथॉन: विजेताओं की हुई घोषणा

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में इनोवेशन हब और ओडीओपी सेल मिलकर प्रदेश में 14 हैकथॉन का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें से दूसरा हैकथॉन गाजियाबाद इंजीनियरिंग गुड्स के लिए किया गया था। जिसमें एकेटीयू से जुड़े संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने गाजियाबाद इंजीनियरिंग गुड्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अपने आइडिया दिये। ज्यूरी ने प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः पहला स्थान आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के हर्षित सिंह, विन्ध्य श्रीवास्तव और बाबू बनारसी दास एनआईआईटी रवि कुमार जैन को मिला, जबकि बुद्ध संस्थान की साक्षी पाण्डेय को मिला। तीसर स्थान बुद्ध संस्थान के अभय श्रीवास्तव को मिला।  एमएसएमई के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ नवनीत सहगल ने विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि पारंपरिक उत्पादों से जुड़े कारीगरों की आय बढ़ाकर राज्य की जीडीपी बढ़ाने के लिए काफी काम किया जा रहा है। उन्होंने नौकरी चाहने वालों की बजाय जॉब जनरेटर बनाने के लिए एकेटीयू की सराहना की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और म

एकेटीयू में मनाया गया विश्व आईपीआर दिवस

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब द्वारा विश्व आईपीआर दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में एक ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया।  ऑनलाइन सत्र में जानी-मानी अन्तरराष्ट्रीय पेटेंट एजेंट स्पीकर व इनोव इंटलेक्ट की संस्थापक पूजा कुमार शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप में पेटेंट की भूमिका और उसके फायदे के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बौद्धिक संपदा अधिकार व्यक्तियों को उनके दिमाग की रचनाओं पर दिये गये अधिकार हैं। ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, औद्योगिक डिजाइन और भौगोलिक संकेत जैसे विभिन्न प्रकार के बौद्धिक संपदा अधिकार पेटेंट हैं।  उन्होंने कहा कि आईपी बौद्धिक संपदा के लिए है, जबकि आईपीआर बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए है। साथ ही उन्होंने आईपीआर से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दीं। ऑनलाइन सत्र में इनोवेशन हब प्रभारी प्रो संदीप तिवारी, समन्वयक डॉ अनुज शर्मा भी जुड़े थे। ऑनलाइन सत्र का आयोजन इनोवेशन हब टीम ने किया।

रुड़की के इंजीनियरों ने दी विश्व की सर्वश्रेष्ठ मेट्रो सेवा: बृजेश पाठक

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में चल रहे आईआईटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल मीट ‘उल्लास थॉमसो 175' के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आईआईटी रुड़की के पुराछात्रों को धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के विकास को सही दिशा और तीव्र गति देने में आईआईटी रुड़की से निकली प्रतिभाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि इसका जीवंत उदाहरण लखनऊ की मेट्रो रेल सेवा है, जिसका निर्माण आईआईटी रुड़की से निकले इंजीनियरों के निर्देशन में हुआ है। और आज लखनऊ मेट्रो विश्व की बेहतरीन मेट्रो रेल सेवाओं में से एक बन चुकी है। श्री पाठक ने आई आई टी रुड़की के इंजीनियरों का आवाहन करते हुए कहा की देश के विकास के लिए आपकी ओर से आने वाले प्रस्तावों और सुझावों पर सरकार की तरफ से जो भी सहयोग होगा किया जायेगा।  आईआईटी रुड़की पुरा छात्र संगठन लखनऊ चैप्टर की ओर से अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर अनुज वार्ष्णेय ने कहा की बीते दो दिनों में हम पुराछात्रों ने प्रदेश के सुनियोजित विकास की राह में रोड़ा बनने वाले कई मुद्दों पर चर्चा की

भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर ऑनलाइन चर्चा का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ पर राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा लोकतंत्र के आधार भूत स्तम्भ के रूप में पंचायतों की भूमिका विषय पर ऑनलाइन चर्चा का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी सहायक आचार्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने विद्यार्थियों को पंचायती राज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका पर भी चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सैयद हैदर अली, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने की एवं प्रो चांदना डे अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान संकाय के निदर्शन में इस कार्यक्रम का सयोजन डॉ ताबिन्दा सुल्ताना विषय प्रभारी राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किया गया।

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  उपमुख्यमंत्री ने कर्मचारी नेताओं के मांगपत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर पूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा एवं कर्मचारी नेता वसीम सिद्दिकी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मांगपत्र सौंपकर परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने, संविदा चालकों एवं कम्प्यूटर आपरेटर को नियमित करने एवं मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग उठाई। उपमुख्यमंत्री ने यूनियन की मांग पर विचार करते हुए मांगपत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।  क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आज परिवहन निगम की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने यूनियन की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर कर्मचारियों की समस्याओं का पूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया।

आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवाचार के असीम अवसरः सर्बानंद सोनोवाल

चित्र
 गांधीनगर में पहली बार बड़े स्तर पर संपन्न हुआ वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन, 9,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पारंपरिक चिकित्सा में भारत के वैश्विक नेतृत्व का समर्थन किया गुजरात (नागरिक सत्ता)। गांधीनगर में पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित किए गए वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन (जीएआईआईएस) आयुष क्षेत्र में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के आशय पत्र (एलओआई) का साक्षी बना। यह निवेश प्रस्ताव एफएमसीजी, मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (एमवीटी) और सेवाओं, फार्मास्यूटिकल्स, प्रौद्योगिकी और निदानएवंकृषक और कृषि जैसी प्रमुख श्रेणियों के तहत आए हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान, देशों, प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों, किसान समूहों और उद्योगों के बीच 70 से अधिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान के अलावा भारत भर में 35 से अधिक छावनी क्षेत्रों में आयुष सुविधाओं का शुभारंभ करने के लिए आयुष मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किय गया। समापन समारोह में अपने संबोधन मेंकेंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

भारतीय इस्पात उद्योन ने विश्व स्तर पर उत्पादन में वृद्धि दर्ज कर अनूठा प्रदर्शन किया है

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा 22 अप्रैल को जारी किए गए डाटा के अनुसार विश्व के 10 सबसे बड़े स्टील उत्पादक देशों में केवल भारत ने जनवरी से मार्च 2022 की अवधि में 31.9 मिलियन टन उत्पादन कर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मार्च 2022 में 10.9 मिलियन टन उत्पादन के साथ वृद्धि की दर 4.4 प्रतिशत है। 10 देशों में केवल ब्राजील एक और देश है जिसने मार्च माह में वृद्धि दर्ज की है। केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने विश्व स्तर पर अनूठे प्रदर्शन के लिए भारतीय इस्पात उद्योग की प्रशंसा की और भरोसा जताया कि यह श्रेष्ठ उत्पादन वर्ष 2022 में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में देश की स्टील उत्पादन क्षमता को 500 मिलियन टन तक बढ़ाने में इस उत्पादन गति से मदद मिलेगी। उन्हें इस श्रेष्ठ उत्पादन को 2022 में सतत बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस्पात मंत्री ने इसी सप्ताह स्टील की सरकारी और निजी कंपनियों से अलग अलग मुलाकात कर उनके पूंजी निवेश, उत्पादन लक्ष्य और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की है। उन्होंने 2070 तक द

एल्युमनी एसोसिएशन देश हित में योगदान देंः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आईआईटी रूड़की विश्वविद्यालय के 175वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज आईआईटी रूड़की एल्यूमनी एसोसिएशन के लखनऊ चौप्टर द्वारा आईआईटी रूड़की विश्वविद्यालय की स्थापना के 175 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित ‘उल्लास ग्लोबल थोमसो 175’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईआईटी रूड़की विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने देश-विदेश में अपना सम्मानजनक स्थान बनाया है। देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सभी को इस महोत्सव के उत्सव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए। शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों और शिक्षा केन्द्रों को अपने परिसर से बाहर निकलकर समाज हित में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आंगनवाड़ी केन्द्रों, गांवों तथा प्राथमिक स्कूलों को गोद लेकर उन्हें सुविधा सम्पन्न बनान

कोविड-19 का मुकाबला करने के वैश्विक प्रयासों में आगे रहा भारत: विदेश सचिव

चित्र
  भारतीय कूटनीति और कोविड प्रतिक्रिया पुस्तक का विदेश सचिव ने किया विमोचन (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा भारत ने कई कदम उठाए जिसने उसे कोविड-19 का मुकाबला करने के वैश्विक प्रयासों में सबसे आगे रखा’। वह गुरुवार को सप्रू हाउस में आयोजित भारतीय विदेश मंत्रालय सहयोग से प्रकाशित विश्व मामलों की भारतीय परिषद (आईसीडब्ल्यूए) की पुस्तक ‘भारतीय कूटनीति और कोविड प्रतिक्रिया’ के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा, कोविड-19 अभूतपूर्व संकट था। इससे हमारे सामने असाधारण चुनौतियां उत्पन्न हो गई थीं। इसका प्रभाव हमारे जीवन के सभी पहलुओं पर पड़ा। ऐसे संकट के समय भारत की प्रतिक्रिया हमारी सरकार और समाज के दृष्टिकोण को उल्लेखित करने वाली थी। इसके लिए सरकार के विभिन्न एजेंसियों और अधिकार प्राप्त समूह काम करने के लिए एक साथ आए।  कोविड के समय विदेश मंत्रालय की भूमिका पर बोलते हुए विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की तरह, महामारी की नई वास्तविकताओं से निपटने के लिए जल्दी से अनुकूलित हो गया। आज लॉन्च किया गया यह प्रकाश

मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास जी महाराज को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में मनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर के ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।         मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग चार दशक से अधिक समय तक महंत प्रेमदास जी ने गोरखपुर में रहकर मनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर के माध्यम से न केवल सनातन धर्म की सेवा की अपितु यहां आने वाले संतों, श्रद्धालुओं को भी उनका सान्निध्य लंबे समय तक प्राप्त हुआ।          मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, काशी सहित विभिन्न स्थानों से पधारे संतों से भेंट की तथा उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने मंदिर प्रबंधन के लोगों से यह अपेक्षा की कि संतजनों के आतिथ्य में कोई कमी न रहे और भंडारे के बाद पूरे सम्मान से उनकी विदाई की जाए। इस अवसर पर अयोध्या से पधारे दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेशदास, रामलला सदन के स्वामी राघवाचार्य, बड़ा भक्तमाल के स्वामी अवधेशदास, वैदेही भवन अयोध्या के स्वामी रामजी शरण सहित अनेक संतगण

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आईआईटी रुड़की विश्वविद्यालय के 175वें वर्ष समारोह का करेंगी शुभारम्भ

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आईआईटी रुड़की विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 175 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहा है। इस उत्सव की शुरुआत के लिए आईआईटी रुड़की एलुमनी एसोसिएशन, लखनऊ चौप्टर शनिवार से दो दिवसीय ग्लोबल मीट कार्यक्रम ‘उलास ग्लोबल थॉमसो 175’ का आयोजन कर रहा है। राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया सहित देश भर के आईआईटीयन इस उत्सव का हिस्सा होंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया जा रहा है। अनुज वार्ष्णेय अध्यक्ष आईआईटी रुड़की एलुमनी एसोसिएशन, लखनऊ चौप्टर ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया।  उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन दो ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन होंगे। जिसमें पहला सामाजिक जीवन में ड्रोन और रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी के उपयोग पर होगा जबकि अगला सत्र ‘जीवन को 22वीं सदी में’ विषय पर होगा। दोनों सत्रों का उद्देश्य मौजूदा बुनियादी ढांचे और जनता के लाभ के लिए भविष्य के दृष्टिकोण पर चर्चा करना है। आईआईटी रुड़की की 175 साल की यात्रा को दिखाने के लिए एक थ

भाषा विश्वविद्यालय में विश्व अर्थ दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्व अर्थ दिवस के अवसर पर आज भूगोल विभाग द्वारा ‘विश्व पृथ्वी दिवस‘ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार राय विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग रहे।  कार्यक्रम में विश्व पृथ्वी दिवस की थीम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी बायोटेक की रेचल पॉल को प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान पर इकरा बीए इकोनोमिक्स तथा तृतीय स्थान पर राफे अहमद, बीएससी बायोटेक रहे। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को पुरस्कार के रूप में 500 रूपए, द्वितीय को 300 रूपए तथा तृतीय को 200 रूपए की धनराशि भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई।  कार्यक्रम में 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में विश्व पृथ्वी दिवस पर एक व्याख्यानमाला का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रवीण कुमार राय ने विशेष व्याख्यान दिया एवं डॉ. नलिनी मिश्रा, सहायक आचार्य, शिक्षा शास्त्र विभाग ने विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डा

एकेटीयूः पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों को नैनो तकनीकी से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में बताया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन बायोटेक्नोलॉजी में नैनो तकनीकी के प्रयोग की जानकारी दी गयी।  कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में डॉ सौरभ मिश्र ने प्रतिभागियों को बताया कि बायोटेक्नोलॉजी में नैनो तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है। डॉ अनुज शर्मा ने प्रतिभागियों को नैनो तकनीकी और सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के बारे में बताया। कार्यशाला में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के 40 छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया।  सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से कार्यशालाओ और शॉर्टटर्म कोर्स की श्रृंखला के दौरान आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्टीयल ऑटोमेशन एंड स्मार्ट मैनुफैक्चरिंग, एनर्जी कन्वर्जन एंड स्टोरेज, सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ नैनो मैटेरियल्स, नैनो टेक्नोलॉजी इन दी ऑयल

एकेटीयूः लेफ्टओवर परीक्षा 23 से शामिल होंगे 12500 परीक्षार्थी

चित्र
एकेटीयू विषम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये छात्रों को दे रहा एक और मौका पूरे प्रदेश में बनाये गये हैं 64 केंद्र, हर केंद्र पर तैनात रहेंगे दो आब्जर्वर लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की हुई परीक्षा में शाामिल नहीं हो पाये छात्रों को विश्वविद्यालय ने एक मौका और दिया है। ऐसे छात्रों के लिए लेफ्टओवर परीक्षाएं कल यानि 23 अप्रैल शुरू हो रही जो 12 मई तक चलेगी। शुक्रवार को परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गयीं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 64 केंद्र बनाये गये हैं। जहां दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षा में बहुत से छात्र किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रह गये थे। कोई कोरोना के चलते परीक्षा नहीं दे पाया तो किसी ने परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा था, कुछ छात्रों ने फीस जमा नहीं की थी। ऐसे छात्र परीक्षा से वंचित रह गये थे। इन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र ने लेफ्टओवर परीक्षा कराने का निर्णय लिया। जि

विधायक ने श्याम नगर जरहरा में इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने श्याम नगर जरहरा में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि पूरे श्याम नगर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। सड़क निर्माण के लिए बहुत जल्द आदेश हो जायेगा। उन्होंने श्याम नगर निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने की बात की। उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ विकास की ही बात होनी चाहिए।  कार्यक्रम में शामिल भाजपा जरहरा पार्षद रामकुमार वर्मा ने विधायक योगेश शुक्ला का जोर शोर से स्वागत किया। रामकुमार वर्मा ने सभी श्याम नगर वासियों का वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म की व्यवस्था भी जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया। वृक्षारोपण के लिए हर प्रकार के पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का आयोजन वीरेंद्र तिवारी भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी श्याम नगर वासी एवम महिला कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

‘नदी एवं जल स्रोत संरक्षण‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लोक भारती उत्तर प्रदेश द्वारा संपूर्ण भारत में जल संरक्षण के लिए विशेष मुहिम ‘नदी एवं जल स्रोत संरक्षण अभियान‘ के अंतर्गत जल उत्सव माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लखनऊ एकेडमी हाई स्कूल, त्रिवेणीनगर में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजा राम फाउंडेशन एवं युवाओं की दुनिया सामाजिक संस्था के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी तथा लोक भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा की पृथ्वी पर ज्यादातर पानी समुद्र के रूप में है और समुद्र के पानी में खारांश है। बढ़ती जनसंख्या के कारण पानी का  उपयोग भी बढ़ता चला जा रहा है।  शुद्ध जल बहुत सीमित मात्रा में है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण वर्षा ऋतु का चक्र भी असमतल हो गया है। एक सर्वे के अनुसार दुनिया में भारत जल संकट से गुजरने वाला 13 वां देश है। इस से हमें पता चलता है कि भावी पीढ़ी बिना जल के कारण संकट से गुजरने वाली है। इसलिए हमें वर्तमान समय में जल संरक्षण करने की आवश्यकता आन पड़ी है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार ठाकुर श्रीश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते

क्वाड वैक्सीन साझेदारी के अंतर्गत थाईलैंड में की गई कोविड टीकों की दूसरी डिलीवरी

चित्र
 थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री को भारत में बने कोविशील्ड टीकों की 200,000 खुराक की खेप सौंपी गई शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार क्वाड की प्रमुख वैक्सीन साझेदारी के अंतर्गत उद्घाटन डिलीवरी के बाद कोविड टीकों की दूसरी खेप गुरुवार को थाईलैंड को दी गई। भारत की राजदूत सुचित्रा दुरई, ऑस्ट्रेलिया की राजदूत एल मैकिनॉन, जापान के राजदूत नशीदा कजुया और संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा मामलों के प्रभारी जेम्स वेमैन ने संयुक्त रूप से थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री नुतिन चरनवीराकुल को मेड इन इंडिया कोवोवैक्स टीकों की 200,000 खुराक वाली एक खेप सौंपा। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 12 अप्रैल 2022 को कंबोडिया में कोविड टीका उद्घाटन डिलीवरी के बाद क्वाड वैक्सीन पार्टनरशिप के तहत भारत द्वारा वितरित टीकों की यह दूसरी खेप है। बयान में बताया गया कि सितंबर 2021 में वाशिंगटन में आयोजित क्वाड लीडर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को कोविड की पांच लाख खुराक दान करने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए यह आपूर्ति की गई है। ब

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

चित्र
  650 करोड़ रुपये की लागत से बने जेसीबी के छठे प्लांट का ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन फोटो एएनआई से साभार लिया गया है              शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे। जहां लिए चार किलोमीटर लंबे एक मेगा रोड शो का आयोजन किया गया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत ढोल, बांसुरी और तालियों की गड़गड़ाहट से किया गया। रोड शो के बाद वह महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गए, वहां उन्होंने चरखा चलाकर सूत काता। विदेश मंत्रालय के मुताबिक चरखा चलाने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने वहां की आगंतुक पुस्तिका में एक संदेश भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने लिखा इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह समझने के लिए कि कैसे उन्होंने सत्य और अहिंस जैसे सरल सिद्धांत के माध्यम से दुनिया को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली एक यूनिट का उद्घाटन किया। ये यूनिट बुलडोज़र समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाने वाली कं

खेल हमारे जीवन को अनुशासित करते हैंः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 राज्यपाल ने राजभवन परम्परागत खेल प्रतियोगिता 2022 के विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में ‘राजभवन परम्परागत खेल प्रतियोगिता 2022’ के विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। राजभवन में परम्परागत खेल प्रतियोगिता 2022 में खो-खो, कबड्डी, गेंदतड़ी, गिल्ली-डण्डा, किंग, लंगड़ी, कंचा-गोली, रस्सी कूद, लट्टू, गोला फेंक लम्बी कूद, 100 मी दौड़ तथा स्लो साइकलिंग रेस का आयोजन किया। इन खेल प्रतियोगिताओं में कुल 495 प्रतिभागियों ने सहभाग किया। पुरस्कार वितरण के बाद अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में विलुप्त हो रहे भारतीय परम्परागत खेलों पर की गई चर्चा से प्रेरित होकर राजभवन में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भारतीय पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा परम्परागत खेल बिना किसी व्यय के खेले जाने वाले खेल हैं और ये खेल हमारे जीवन को अनुशासित करते हैं, समय पर निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करते हैं, जीवन को ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने आह

प्रदेश में ईको टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं हैंः योगी आदित्यनाथ

चित्र
 मुख्यमंत्री ने पर्यटन एवं संस्कृति सेक्टर के विभागों का देखा प्रस्तुतिकरण, दिया निर्देश लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शास्त्री भवन में पर्यटन एवं संस्कृति सेक्टर के विभागों के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति सेक्टर के अन्तर्गत धर्मार्थ कार्य, भाषा, पर्यटन एवं संस्कृति विभागों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में ईको टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं हैं। अन्तर्विभागीय समन्वय कार्ययोजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने में सहायक होते हैं। इसके दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को प्रदेश में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी तर्ज पर प्रत्येक जनपद में स्थापना दिवस अथवा जनपद के महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। प्रत्येक शहर तथा गांव में भी इसी प्रकार महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। पारस्परिक एकता एवं सौहार्द को बढ़ाने वाले यह कार्यक्रम राज्य के सामाजिक ए

तेल उद्योग में नैनो तकनीकी की है महत्वपूर्ण भूमिका

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन बुधवार को नैनो टेक्नोलॉजी इन हाइड्रोफैक्चरिंग के बारे में जानकारी दी गयी। माननीय कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का उदे्श्य छात्रों को इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों के लिए तैयार करना है।  डॉ सौरभ मिश्र ने प्रतिभागियों बताया कि तेल उद्योग में नैनो तकनीकी के जरिये उत्पादन को बढ़ाया जाता है। साथ ही कहा कि सैंड कंट्रोल भी नैनो तकनीकी से किया जाता है। इस दौरान प्रतिभागियों नैनो तकनीकी से जुड़े कई सवाल भी कार्यशाला में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के 40 छात्रों ने भाग लिया है।  सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से कार्यशालाओ और शॉर्टटर्म कोर्स की श्रृंखला के दौरान आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्टीयल ऑटोमेशन एंड स्मार्ट मैनुफैक्चरिंग, एनर्जी कन्वर्जन एंड स्टोरेज, सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ नैनो मैटेरियल्स, नैनो टेक्नोलॉजी इन दी ऑयल इंडस्टी के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित किया ज

एकेटीयूः छात्रों को कराएगा समर ट्रेनिंग व इंटर्नशिप

चित्र
 चार से छह सप्ताह के इस कोर्स के दौरान इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों की दी जाएगी जानकारी लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग के छात्रों को समर टेनिंग और इंटर्नशिप देगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्र इंजीनियरिंग के उभरते नये क्षेत्रों से परिचित होंगे। चार से छह सप्ताह के इस समर प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक और एमसीए के छात्र शामिल होंगे।  कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र का प्रयास है कि छात्रों को इंजीनियरिंग के उभरते नये क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाए। जिससे कि उन्हें रोजगार के तमाम अवसर मिल सके। इसी क्रम में उनके निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से समर टेनिंग और समर इंटर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है। 4 से 6 सप्ताह के इस कोर्स के दौरान छात्रों को इंजीनियरिंग के नये आयामों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। विशेषज्ञ छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी एंड नैनो मैटेरियल्स, एनर्जी टेक्नोलॉजी, कोरोसिन प्रिवेंशन, साइबर सिक्योरिटी, सोलर टेक्नोलॉजी, थ्री डी प्रिंटिंग व एडिटिव मनफ, एनर्जी स्टोरेज डि

गुजरात के जामनगर में रखी गई डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला, पड़ोसी देशों ने दी बधाई

चित्र
बांग्लदेश, नेपाल, और भूटान के प्रधानमंत्रियों ने वीडियो संदेश जारी कर भारत को दी शुभकामनाएं शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलावर को जामनगर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस की उपस्थिति में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा और भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग ने भारत को बधाई दी है। बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास ने प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीडियो संदेश ट्वीट करते हुए कहा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के गुजरात में स्थापित होने वाले नए डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं डॉ. टेड्रोस को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा में स्थिरता, समानता और नवाचार लाने पर अपना ध्यान केंद्रित करने की सराहना की है। नेपाल स्थित भारतीय दूतावस ने इस संबंध में ट्वीट किया गुजरात के ज

राजधानी में इंटरनेशनल एजुकेशन कांफ्रेंस का आयोजन

चित्र
 ऑन स्काई ग्लोबल द्वारा किया गया ‘एजुकेशन दी एमिनेंस‘ का आयोजन लखनऊ (नागरिक सत्ता)। शिक्षा के क्षेत्र में विकास, स्किल डेवलपमेंट और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के उद्देश्य से ऑन स्काई ग्लोबल द्वारा राजधानी में इंटरनेशनल एजुकेशन कांफ्रेंस ‘‘एजुकेशन दी एमिनेंस‘‘ का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षाविद, प्रधानचार्यों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भारतीय राजनीतिज्ञ व पूर्व नेशनल वाईस प्रेजिडेंट भाजपा श्याम जाजू, सतीश उपाध्याय उपाध्यक्ष एनडीएमसी, वैदिक सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर डॉ आचार्य विनोद कुमार झा, डॉ संदीप मारवाह, विनय चौधरी, प्रवक्ता भाजपा दिल्ली (युथ) समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक डॉ वरुण गुप्ता और डॉ नरेश मल्होत्रा ने किया। श्री जाजू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के लिए अपना काम कर रही है और ऐसे आयोजन इस कार्य को सफल बनाने के लिए जरुरी हैं। सतीश उपाध्याय ने भी शिक्षा के लिए ऐसे आयोजनों का समर्थन किया। आयोजक डॉ वरुण गुप्ता ने कहा की हमारा उद्

मृतक आश्रितों ने परिवहन मंत्री को दिया ज्ञापनः मंत्री ने दिया आश्वासन, जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी नियुक्ति

चित्र
 वर्ष 2018 से मृतक आश्रितों की भर्ती बंद होने से लगभग 700 मृतक आश्रितों के परिवार भटक रहे हैं   लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में विगत वर्ष 2018 से मृतक आश्रितों की नियुक्ति न होने से पूरे प्रदेश में लगभग 700 से अधिक मृतक आश्रित बच्चे नौकरी की आस में दर बदर भटक रहे हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा, यूनियन के नेता वसीम सिद्दिकी के नेतृत्व में तमाम क्षेत्रों के कर्मचारी नेता एवं मृतक आश्रितों के बच्चों ने लखनऊ पहुंचकर नियुक्ति अतिशिघ्र कराने के लिए आज परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर एक ज्ञापन पत्रक सौंपा। कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में मृतक आश्रितों की बात सूनने के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा यह मुद्दा उठाकर उनके संज्ञान में लाया गया है। मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। ज्ञापन पत्रक देने आए मृतक आश्रितों की पिड़ा साफ दिख रही थी कि परिवहन विभाग किस प्रकार से पीछले लगभग चार वर्षों से टहला रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने

एकेटीयू: नैनो तकनीकी कठिन कामों को बना रहा आसान

चित्र
 एकेटीयू में पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन तेल और गैस उद्योग में नैनो तकनीकी उपयोगिता की दी गयी जानकारी लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन तेल एवं गैस उद्योग में नैनो तकनीकी की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का उदे्श्य छात्रों को इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों के लिए तैयार करना है।  कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ सौरभ मिश्र ने प्रतिभागियों को नैनो तकनीकी और नैनो साइंस की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन के हर क्षेत्र में नैनो तकनीकी का प्रभाव है। स्वास्थ्य से लेकर कृषि तक में नैनो तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कहा कि इस तकनीकी के जरिये मिट्टी की उपजाउ क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है। नैनो यूरिया नैनो तकनीकी का ही परिणाम है। तेल और गैस उद्योग में नैनो तकनीकी की जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे तेल के उत्पादन से लेकर उसकी रिफाइनरी और टांसपोर्टेशन तक में इसकी अहम भूमिका है। इस तकनीकी से न

सीतारमण ने आईएमएफ की प्रबंध निदेशक से की मुलाकात, ऊर्जा की बढ़ती कीमतों पर व्यक्त की चिंता

चित्र
 सीतारमण ने कहा आईएमएफ को श्रीलंका को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-विश्व बैंक (आईएमएफ-वर्ल्ड) की स्प्रिंग मीटिंग के दौरान आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर हालिया "भू-राजनीतिक विकास" के प्रभाव और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के मौके पर हुई इस भेंट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईएमएफ की प्रबंध निदेशक से मुलाकात के दौरान भू-राजनीतिक हालात के असर सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान आईएमएफ प्रमुख ने भारत के अच्छी तरह से लक्षित नीति का उल्लेख किया, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को सीमित वित्तीय साधनों के साथ भी लचीला रहने में मदद की है। बैठक में आईएमएफ की प्रबंध न

हिन्दुस्थान समाचार का अमृतकाल में प्रवेशः मुख्यमंत्री योगी

चित्र
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हिन्दुस्थान समाचार के कार्यक्रम को किया संबोधित लखनऊ (नागरिक सत्ता)। बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के अमृत-पर्व प्रवेश समारंभ-2022 का सोमवार को आगाज हो गया। अमृत-पर्व प्रवेश समारंभ-2022 के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व की वर्तमान स्थिति और यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच दुनिया की निगाहें शांति की अपेक्षा के साथ भारत पर टिकी हुई हैं। भारत ने कोविड काल में प्रबंधन के क्षेत्र में दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में सेवाभाव से कार्य करते हुए हिन्दुस्थान समाचार ने अपने 74 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वह अब अपने अमृत काल में प्रवेश कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी न्यूज एजेंसी भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए लोगों तक गुणवत्तापूर्ण समाचार पहुंचाती रहेगी। मुख्यमंत्री ने हिन्दुस्थान समाचार के संक्षिप्त इतिहास और भारतीयता को समर्पित उसके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार के संस्थापक बाबा साहेब आप्टे, एजेंसी को नई उंचाइयों पर ले जाने वाले