मृतक आश्रितों ने परिवहन मंत्री को दिया ज्ञापनः मंत्री ने दिया आश्वासन, जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी नियुक्ति

 वर्ष 2018 से मृतक आश्रितों की भर्ती बंद होने से लगभग 700 मृतक आश्रितों के परिवार भटक रहे हैं  

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में विगत वर्ष 2018 से मृतक आश्रितों की नियुक्ति न होने से पूरे प्रदेश में लगभग 700 से अधिक मृतक आश्रित बच्चे नौकरी की आस में दर बदर भटक रहे हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा, यूनियन के नेता वसीम सिद्दिकी के नेतृत्व में तमाम क्षेत्रों के कर्मचारी नेता एवं मृतक आश्रितों के बच्चों ने लखनऊ पहुंचकर नियुक्ति अतिशिघ्र कराने के लिए आज परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर एक ज्ञापन पत्रक सौंपा। कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में मृतक आश्रितों की बात सूनने के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा यह मुद्दा उठाकर उनके संज्ञान में लाया गया है। मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।

ज्ञापन पत्रक देने आए मृतक आश्रितों की पिड़ा साफ दिख रही थी कि परिवहन विभाग किस प्रकार से पीछले लगभग चार वर्षों से टहला रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि मृतक आश्रितों के परिवार वर्षों से अर्थिक संकट झेल रहे हैं। आश्रितों की नियुक्ति के लिए संगठन द्वारा कई बार पत्र शासन को भेजा गया है जिसपर कोई कार्यवाही नही की गयी। रूपेश कुमार ने कहा कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति अतिशिघ्र होनी चाहिए ताकि वे अपनी आजिविका चला सकें। शासन द्वारा अतिशिघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही