भाषा विश्वविद्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ मनीष, सहायक कुलानुशासक डॉ हारून रशीद, डा. भीम सोनकर आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 

समारोह में डॉ प्रवीण कुमार राय ने लोगों से बाबा साहब के जीवन-संघर्षों से प्रेरणा लेने की अपील की तथा बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने को कहा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ मनीष ने डॉ भीमराव अंबेडकर के सूक्ति वाक्य "शिक्षित बनो संगठित रहो" को अपने जीवन में उतार लेने की बात कही। 

समारोह का संचालन कर रहे डॉ हारून रशीद ने छात्रों से नफरत की भावना समाप्त कर बाबा साहब के अमर वाक्य "हम सब जन्म से मृत्यु तक भारतीय हैं" को आत्मसात करने की बात कही। समारोह में काफी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के शिक्षक तथा सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही