एकेटीयूः लेफ्टओवर परीक्षा 23 से शामिल होंगे 12500 परीक्षार्थी

  • एकेटीयू विषम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये छात्रों को दे रहा एक और मौका

  • पूरे प्रदेश में बनाये गये हैं 64 केंद्र, हर केंद्र पर तैनात रहेंगे दो आब्जर्वर

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की हुई परीक्षा में शाामिल नहीं हो पाये छात्रों को विश्वविद्यालय ने एक मौका और दिया है। ऐसे छात्रों के लिए लेफ्टओवर परीक्षाएं कल यानि 23 अप्रैल शुरू हो रही जो 12 मई तक चलेगी। शुक्रवार को परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गयीं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 64 केंद्र बनाये गये हैं। जहां दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी।

विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षा में बहुत से छात्र किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रह गये थे। कोई कोरोना के चलते परीक्षा नहीं दे पाया तो किसी ने परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा था, कुछ छात्रों ने फीस जमा नहीं की थी। ऐसे छात्र परीक्षा से वंचित रह गये थे। इन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र ने लेफ्टओवर परीक्षा कराने का निर्णय लिया। जिससे कि ये छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें। इसी क्रम में परीक्षा आयोजित की जा रही है।

फीस जमा नहीं करने वालों को भी मौका

कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऐसे छात्रों को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है, जिन्होंने अभी तक अपनी फीस जमा नहीं की है। हालांकि ऐसे छात्रों का रिजल्ट तभी घोषित किया जाएगा जब ये अपनी फीस जमा कर देंगे।

इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 64 केंद्र बनाये गये हैं। इन केंद्रों पर 12500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।यह परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे तक वहीं दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया गया है। वहीं परीक्षा की शुचिता के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। साथ ही बायोमैट्रिक अटेंडेंस की भी व्यवस्था की गयी है।हर केंद्र पर दो-दो ऑब्जर्वर लगाये गये हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही