संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नरही मण्डल कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवा पखवाड़ॆ का किया गया आयोजन

चित्र
कार्यक्रम के समापन पर बैंककर्मियों द्वारा खादी के थैले वितरित किए गए लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के नरही स्थित मण्डल कार्यालय 4, लखनऊ द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हुए भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में देश भर में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा समारोहों का आयोजन 16 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया।  स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत कार्यालय के कार्मिकों द्वारा "स्वच्छ भारत शपथ" ग्रहण के साथ हुई। कार्यालय एवं हजरतगंज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई के साथ "स्वच्छता जागरूकता अभियान" भी चलाया गया।  वरिष्ठ मण्डलीय प्रबन्धक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बीमाकर्मियों द्वारा समापन अवसर पर 31 जनवरी को नरही स्थित वाणिज्य कर कार्यालय के बाहर, नरही सब्जी मण्डी एवं मछली मण्डी में खादी के थैले वितरित किये और लोगों को स्वच्छ्ता के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।  इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख एवं वरिष्ठ मण्दलीय प्रबन्धक मनीष सिंह के साथ अन्य अधिकारियों जयपाल सिंह, नीरज तिवारी, नीरज माथुर, उग्रसेन, जी.पी. वर्मा

प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक

चित्र
दिव्यांगजनो को प्रोत्साहित करने के लिए फरवरी व मार्च में वर्कशॉप और प्रदर्शनी का होगा आयोजन डॉ शकुन्तला मिश्रा पुर्नवास विश्वविद्यालय के खेल स्टेडियम में मार्च में आयोजित होगी खेल प्रतियोगिताएं  केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की जातियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का किया जा रहा संचालन  दिव्यांगजन पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य 89 प्रतिशत पूर्ण                            लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन के अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बजट की मांग के लिए पत्र भेजने एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में नई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर बजट की माँग करने का निर्देश दिया।  मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध ओबीसी वर्ग की वह जाति जो केंद्र की सूची में नही है, उन्हें भी सूचीबद्ध करने के लिए केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजने एवं उन्हें केन्द्र से मिलन

पुण्य तिथि : मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शान्ति पाठ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने गांधी जी के प्रिय भजनों को भी सुना। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, सूचना निदेशक शिशिर सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव मतदान जारी

चित्र
देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शाही एवं उनकी पत्नी ने किया मतदान                               देवरिया। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए आज  देवरिया में सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। जिले के स्नातक मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शाही एवं उनकी पत्नी ने भाजपा प्रत्यासी देवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान किया एवं मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देकर प्रत्यासी देवेन्द्र प्रताप सिंह को भारी मत से जीताने की पुरजोर अपील की। नीरज शाही ने कहा कि देवरिया में भाजपा निश्चित रूप से चुनाव जीत रही है। एमएलसी चुनाव में प्रमुख पार्टियों के प्रत्यासी भाजपा से देवेंद्र प्रताप सिंह, सपा से करुणाकांत मौर्य, जनता समता पार्टी से राहुल कुमार वर्मा, निर्दल प्रत्याशी के रूप में अखंड प्रताप सिंह, अवंतिका मिश्रा, अविनाश प्रताप प्रजापति, गुलशन तिवारी, डॉ. अवधेश यादव, गोविंद उप

गांधी जी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक हैः आनन्दीबेन पटेल

चित्र
राज्यपाल ने राजभवन में शहीद दिवस पर महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की राज्यपाल ने लोगों से शहीदों एवं महापुरूषों के जीवन पर आधारित पुस्तकें पढ़ने का आह्वान किया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद दिवस के अवसर पर राजभवन स्थित गांधी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने कहा कि गांधी जी ने हम लोग को अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक है। गांधी जी सत्याग्रह व सविनय अवज्ञा के सहारे अत्याचार के खिलाफ बिगुल बजाने वाले देश के पहले महापुरुष थे। गांधी जी ने अपने जीवन को पूर्ण सादगी से बिताया और लोगों को अपनी आवश्यकताओं को कम करने का उपदेश दिया और अपने प्रवचनों में सदैव लोगों की भलाई के बारे में ही जनमानस को सोचते रहने के लिए आग्रह किया। गांधी जी का सीधा सरल जीवन इनकी मां से प्रेरित था। उनका पालन पोषण वैष्णव मत को मानने वाले परिवार में हुआ। परिणामस्वरूप उनके जीवन पर अहिंसा और सत्य का गहरा प्रभाव पड़ा। राज्यपाल ने कहा कि आज हमारी सच्ची श्रद्धांजलि गांधी जी के प्रति

विधानसभा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि भारत इस साल अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में भारत अपनी बहुरंगी विविधता, समृद्धि सांस्कृतिक एवं विरासत के लिए जाना जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ। इस पर्व के दिन पूरे भारत का वातावरण ‘‘जन गण मन गण’’ से गूँजता है। श्री महाना ने देश व प्रदेशवासियों से वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।

नवयुग कन्या कालेज में "Intellectual property rights" विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

चित्र
लखनऊ। आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला और G20 के परिप्रेक्ष्य में आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविधालय के प्राणी विज्ञान विभाग तथा CSIR-NCL Pune के संक्युत तत्वाधान में "Intellectual property rights "विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान कम वर्कशॉप का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के निर्देशन में किया गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। नवयुग कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की वंदना, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर नितिन शुक्ला Principal Scientist CSIR NCL Pune रही जिन्होंने बौद्धिक संपदा, ट्रेड मार्क, कॉपी राईट, पेटेंट आदि के बारे में वर्णन किया। व्याख्यान के बाद एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्या डॉ सृष्टि श्रीवास्तव, डॉ ज्योतिका राठौर, डॉ सुनीता द्विवेदी, डॉ सुनीता सिंह, डॉ विनीता सिंह, डॉ निन्नी कक्कड़, डॉ मंजू गुप्ता, डॉ सरोज रानी, डॉ ममता वर्मा, डॉ स

भाषा विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की रोवर्स-रेंजर्स यूनिट ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के नेतृत्व में किया गया। यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी (रोवर्स-रेंजर्स) मो शारिक द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण दिलाई गयी। सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ सिद्धार्थ सुदीप एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ आमिना द्वारा किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वयंसेवकों और छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर विश्वविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में सड़क सु

भारत आएंगे मिस्र के राष्ट्रपति, आधा दर्जन समझौतों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर

चित्र
(शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) भारत और मिस्र के संबंध साझा सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित हैं और दोनों देश बहुस्तारीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करीबी रूप से सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाए सिलसिले से मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देशें के बीच कृषि, साइबर सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में आधा दर्जन समझौते होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि अल-सीसी 24 से 26 जनवरी तक भारत यात्रा पर रहेंगे, जिस दौरान वह गणतंत्र दिवस परेड भी देखेंगे। बयान में कहा गया है कि मिस्र के राष्ट्रपति अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विविधि विषयों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति अल-सीसी के बीच 25 जनवरी को वार्ता के बाद दोनों देशों में कृषि, साइबर सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में आधा दर्जन समझौते होने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत और मिस्र के बीच रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के बारे में भी

सड़क सुरक्षा माहः नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बनायी मानव श्रृंखला, ली सड़क सुरक्षा की शपथ

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाया गया व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन लामार्टिनियर ब्वायज स्कूल लखनऊ किया गया। साथ ही इस तहर का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विशिष्ट अतिथि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संदीप सिंह बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव परिवहन तथा संजय कुमार प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम उपस्थित रहे। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सड़क दुर्घटना के ऑकड़ों के बारे में बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मृत्यु 18 से 35 वर्ष के युवाओं की होती है, जो सड़क दुर्घटनाओं में कुल मृत्यु का 52 प्रतिशत है। छात्र इससे सबक

नेशनल मीडिया क्लब की डायरेक्टरी से लोगों को सम्पर्क करने में मिलती है सहूलियतः सतीश महाना

चित्र
उत्तर प्रदेश मीडिया डायरेक्टरी 2023 का विधानसभा अध्यक्ष ने किया विमोचन नेशनल मीडिया क्लब द्वारा पिछले 5 वर्षों से डायरेक्टरी का किया जा रहा है प्रकाशन  नागरिक सत्ता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मीडिया डायरेक्टरी 2023 एवं भगवान श्रीराम पर आधारित लीडरशिप लेसन्स फ्राम रामायण का विमोचन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार से जुड़ी सभी जानकारियों के साथ ही खासतौर पर डायरेक्टरी में उत्तर प्रदेश को लेकर दी गई जानकारियां इसे सार्थक बनाती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि नेशनल मीडिया क्लब की डायरी पिछले 5 वर्षों से प्रकाशित हो रही है जो प्रदेश में काफ़ी लोकप्रिय है। इसमे प्रदेश के राजनेताओं अधिकारियो, प्रदेश के अलावा जिले स्तर के पत्रकारों के नंबर रहते है। जिससे कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी अधिकारी से संपर्क कर सकता है। नेशनल मीडिया क्लब द्वारा वर्ष 2023 में भी इतनी उपयोगी डायरेक्टरी का प्रकाशन करने के लिए खासतौर पर क्लब के चेयरमैन रमेश अवस्थी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि नेशनल मीडिया क्लब के द्वारा भगवान राम को लेकर जो डायरी का प्रकाशन किया गया ह

जर्मनी की तकनीक और इनोवेटिव नीतियां एमएसएमई सेक्टर विकास के लिए अत्यन्त उपयोगी हो सकती हैंः मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत में जर्मनी के राजदूत ने शिष्टाचार भेंट की उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जर्मनी के अनेक औद्योगिक समूह भाग लेने केे इच्छुकः डॉ फिलिप एकरमैन आईआईटी कानपुर और एमएमएमयूटी गोरखपुर के साथ शोध, अनुसंधान और प्रशिक्षण में जर्मनी के संस्थान का मिल रहा है सहयोग नागरिक सत्ता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज उनके सरकारी आवास पर भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भारत और जर्मनी के बीच मजबूत आर्थिक सम्बन्धों की चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ। उत्तर प्रदेश में जर्मनी के राजदूत का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 से अधिक वर्षों के व्यापारिक इतिहास के साथ भारत तथा जर्मनी आर्थिक सहयोग के समान अतीत से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दोनों देशों के बीच पारस्परिक सम्बन्ध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश देश की कुल जीडीपी में 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी करता है। क्षेत्रफल क

भाषा विश्वविद्यालय में “रन फॉर जी20“ दौड़ का आयोजन

चित्र
“रन फॉर जी20“ के माध्यम से छात्र छात्राओं सहित जनमानस को जी-20 सम्मेलन के प्रति किया गया जागरूक लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो. एन.बी. सिंह नें “रन फॉर जी20“ दौड़ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह दौड़ विश्वविद्यालय परिसर से आरंभ होकर आईआईएम तिराहे तक आयोजित की गई ताकि छात्र छात्राओं सहित जनमानस को जी-20 सम्मेलन 2023 के प्रति जागरूक किया जा सके। “रन फॉर जी20“ के आयोजन में विश्वविद्यालय कमेटी अध्यक्ष, संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रो. मसूद आलम, विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ राहुल कुमार मिश्रा, एवं महिला अध्ययन केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा का विशेष योगदान रहा। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक विभागाध्यक्ष प्रो. सैय्यद हैदर अली, डॉ. अब्दुल हफीज, डॉ सैय्यद जमाल शब्बीर रिजवी, डॉ. मोहम्मद शारिक, डॉ. उधम सिंह, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. रामदास, डॉ शाने फातिमा, तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। दौड़ में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।

परीक्षा पे चर्चा : पेंटिंग प्रतियोगिता 23 को

चित्र
पेटिंग प्रतियोगिता की थीम प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘इग्जाम वॉरिअर’ में दिए गए 25 मन्त्रों पर आधारित होगा प्रत्येक केन्द्र पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों पर लिखीं पुस्तकें भेंट की जाएंगी लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनपदों के 20 केन्द्रीय विद्यालयों में आगामी 23 जनवरी को कक्षा 9 से 12 में पढने वाले छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई आइएससीई एवं स्टेट बोर्ड से सम्बद्ध चुने गए विद्यालयों से चयनित प्रत्येक केंद्र पर कुल 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बरेली, बलरामपुर, बाराबंकी, बदायूं, अयोध्या, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, रायबरेली, फतेहगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, पीलीभीत और उन्नाव में दो-दो केन्द्र बनाए गये हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रतियोगिता हेतु समस्त

AICBA अर्थात सौंदर्य मित्र संस्था का 21वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन 22 जनवरी को

चित्र
AICBACON-23 में सौंदर्य हेल्थ से सम्बन्धित प्राख्यात विशेषज्ञ लेंगे भाग एवं करेंगे परिचर्चा AICBA समारोह में प्रतिभाग करने वाले लड़के लड़कियों एवं ब्यूटिशियंश को विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण नागरिक सत्ता, लखनऊ। आल इंडिया कोस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटिशियंश एसोसिएशन अर्थात सौंदर्य मित्र संस्था का 21वां वार्षिकोत्सव समारोह  AICBACON-23  का भव्य आयोजन 22 जनवरी को होटल हिल्टन गार्डन गोमती नगर किया जाएगा जिसका उदद्याटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। इस समारोह में लगभग दो सौ चिकित्सक एवं सौंदर्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। समारोह में पांच अलग अलग राज्यों की ब्राइड की सजाकर प्रतियोगिता होगी जिसमें एआईसीबीए किंग और किंग कांसेप्ट में प्रथम आने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।  इस आशय की जानकारी पत्रकारों को देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ए.के. सिंह, महांसचिव डॉ रमा श्रीवास्ताव, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ रस्मि मेहन, डॉ संजय अरोरा, डॉ साधना जग्गी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस समारोह में सौंदर्य से सम्बन्धित शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ दीप्ति जैन स्टेरॉयड

देश में रोज़गार देने का चलाया जा रहा ऐतिहासिक अभियानः किरेन रिजिजू

चित्र
आज पूरे देश में लगभग 71 हजार तो लखनऊ के रोजगार मेला में बांटे गए 192 नियुक्ति पत्र  नागरिक सत्ता, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकारी और गैर सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रोजगार देने का इतना बड़ा अभियान आज तक देश के इतिहास में नहीं चलाया गया है। खुशी इस बात की है कि जो कई सालों से नियुक्तियां नहीं हो पाई और लंबित पड़ी थी उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजी से काम करके इन नियुक्तियों को भरने का काम किया है।  केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेला नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री रिजीजू ने कहा कि विभागों में लंबे समय से नियुक्तियां नहीं हो पाई थी उनके लिए प्रधानमंत्री महोदय ने पिछले तीन चार महीने में निर्देश देकर लम्बित बड़े फाइलों का निपटारा करते हुए नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। फिलहाल दस लाख लोगों को नौकरियां देने का कार्यक्रम चल रहा है उन्होंने बत

डबल डिजिट में पहुंचेगी कृषि क्षेत्र की विकास दर: सूर्य प्रताप शाही

चित्र
गेहूं, धान, दलहन एवं तिलहन का उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित प्राकृतिक खेती तथा मोटा अनाज को भी दिया जाएगा बढ़ावा पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंपों के लिए पोर्टल आज से खोल दिए गए हैं  नागरिक सत्ता, लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्राथमिक सेक्टर अर्थात कृषि, बागवानी, पशुपालन, गन्ना तथा अन्य सहवर्ती क्षेत्रों में आगामी 3 वर्षों में विकास दर को डबल डिजिट में पहुंचाने के लिए अपनी कार्य योजना तैयार कर रही है। इस दृष्टि से कृषि विभाग ने प्रदेश की चार प्रमुख फसलों गेहूं, धान, दलहन एवं तिलहन का उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेष रुप से कार्य कर रहा है। इसके लिए कृषि विभाग प्रदेश के 4 प्रमुख फसलों गेहूँ, धान, दलहन, तिलहन के विभिन्न जनपदों में उत्पादकता के दृष्टिगत सर्वाधिक उत्पादन वाले 3 जिलों को तथा न्यूनतम उत्पादकता वाले 3 जिलों के कृषि अधिकारियों की 4 समितियां गठित कर रही है। ये समितियां 3 सप्ताह के भीतर उत्पादन तथा उत्पादकता के अंतर के कारणों की समीक्षा कर रिपोर्

गंभीर आर्थिक संकटः भारत के सहयोग की राह देखता श्रीलंका

चित्र
(शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) । मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने वाले द्विपक्षीय विकास सहयेग से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे एस जयशंकर। जयशंकर दो देशों के बीच हुए कई प्रमुख समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे। जयशंकर मालदीव के बाद 19 जनवरी को श्रीलंका का दौरा करेंगे। गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति का सामना कर रहा श्रीलंका इस समय कर्ज पुनर्गठन को लेकर भारत से सहयोग की उम्मीद लगा रहा है। श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 2.9 अरब डालर का ऋण हासिल करने के लिए प्रयासरत है और चीन, जापान और भारत जैसे प्रमुख कर्जदाताओं से वित्तीय आश्वासन हासिल करने का प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्री एसव जयशंकर 18 से 20 जनवरी तक मालदीव और श्रीलंका का आधिकारिक दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान एसव जयशंकर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्‍मद सोलिह से मुलाकात करेंगे। यहां वे मालदीव के अपने समकक्ष अब्‍दुल्‍ला शाहिद से द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगे। श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 2.9 अरब डालर का ऋण हासिल करने के लिए प्रयासरत है और भारत, चीन और जापान जैसे प्रमुख कर्जदाताओं से वित्तीय आश्वासन हासिल करन

गोरखपुर विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त होना निश्चय ही गर्व की बातः आनंदीबेन पटेल

चित्र
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को नैक मूल्यांकन में मिला ‘A++’ ग्रेड लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा A++ श्रेणी प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कुलपति तथा विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य एवं प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त होना निश्चय ही गर्व की बात है। क्योंकि नैक द्वारा भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ समग्र व्यवस्थाओं का आकलन किया जाता है। राज्यपाल ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरणादायी है। इसलिए विश्वविद्यालयों को अपनी शिक्षण एवं कार्य व्यवस्था की गुणवत्ता उत्कृष्ट करने के प्रयासों को उच्चतम श्रेणी प्राप्त करने तक निरंतर जारी रखना चाहिए।  उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा विगत दो वर्षां से प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयो

सीएमएस छात्रों ने जीता राष्ट्रीय कम्प्यूटर प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के चार मेधावी छात्रों श्रेयांस प्रताप सोनकर, कृषदीप सिंह, हिमांशु एवं प्रत्यूषा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘कम्प्यूडॉन जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप आन डिजिटल लिट्रेसी’ में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। साइबर लर्निंग एजूकेशनल सोसाइटी तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के छात्रों ने गोल्ड मेडल अर्जित किया। सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी ने इन चारों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनॉमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएें आयोजित करता रहता है जिसमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उ

रोडमैप 2030 पर फोकस: यूके ने की जी20 अध्यक्ष "भारत" की प्राथमिकताओं की सराहना

चित्र
  (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार)। भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों के भविष्य के संबंधों को लेकर ‘रोडमैप 2030’ को लागू किये जाने की दिशा में हुई प्रगति सहित रक्षा, कारोबार, आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच सम्पर्क, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन सहित द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा और जानकारी के लिए 15वां भारत-यूके विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने किया। इससे पहले पिछला FOC नवंबर 2020 में लंदन में आयोजित किया गया था।  भारत और यूके ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें अफगानिस्तान, यूक्रेन, इंडो-पैसिफिक, राष्ट्रमंडल और संयुक्त राष्ट्र शामिल हैं। यूके ने 2021-22 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत के योगदान की सराहना की और यूएनएससी सुधारों के लिए अपना समर्थन दोहराया। यूके ने इस वर्ष जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत की प्राथमिकताओं की सराहना भी की। विदेश मंत्री एसo जयशंकर ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘आज सुबह ब्

माघ मेला में श्रद्धालुओं का निशुल्क दंत परिक्षण, दवा, टूथ पेस्ट का वितरण

चित्र
(शाश्वत तिवारी)  प्रयागराज। माघ मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सेक्टर 2, परेड, मिंटो रोड में दंत स्वास्थ चिकित्सा शिविर का विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इन्डियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र (आइपीएस) ने दीप प्रज्वलित करके किया।  इस शिविर में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 11 से सायः 4 बजे तक मुख एवं दंत परीक्षण किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के कहने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माघ मेले में आए विभिन्न पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइंस परिसर में भी जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाने का आश्वासन दिया। शिविर में आज विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों द्वारा मेले में आये श्रद्धालुओं का निशुल्क दंत परिक्षण, दवा वितरण एवं टूथ पेस्ट वितरण किया गया। इस उपलक्ष्य पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला, आईडीए उत्तर प्रदेश के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल सचिव, डॉ सचिन प्रकाश, सहायक सचिव डॉ संदीप शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।                 

प्रधानमंत्री ने काशी में ‘एमवी गंगा विलास’ रिवर क्रूज को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

चित्र
पूर्वी भारत में ट्रेड और टूरिज्म से जुड़ी सम्भावनाओं का विस्तार एवं रोजगार के नए अवसर बनेंगे  वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व की सबसे लम्बी रिवर क्रूज यात्रा के लिए ‘एमवी गंगा विलास’ रिवर क्रूज को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाराणसी में गंगा के रेती पर नवनिर्मित टेन्ट सिटी तथा जनपद गाजीपुर व बलिया में बनी 4 फ्लोटिंग जेट्टीज का भी उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय पत्तन पोत परिवहन जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल जनपद वाराणसी के रविदास घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक एवं केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़े। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्वों, दान-दक्षिणा, तप-तपस्या, संकल्पों की सिद्धि के लिए आस्था एवं मान्यता का अपना महत्व है। इसमें नदियों की

यूपी विधानसभा में ‘उत्कृष्ट विधायक’ पुरस्कार देने की होगी शुरुआत: सतीश महाना

चित्र
उत्तर प्रदेश की विधानसभा को देश में एक प्रतिमान के रूप में सराहा गया: सतीश महाना लोकतान्त्रिक व्यवस्था प्रतिस्पर्घा की जगह सहयोग की भावना दिखनी चाहिए: सतीश महाना चारो स्तम्भों को एक साथ मिलकर लोकतन्त्र को मजबूत करना चाहिए: सतीश महाना  नागरिक सत्ता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा में 11 एवं 12 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विधानसभा में हो रहे बदलावों और नए प्रयासों पर चर्चा हुई। सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश की विधानसभा को देश में एक प्रतिमान के रूप में सराहा गया। साथ ही इन बदलावों को देश की दूसरी विधानसभाओं में भी लागू करने पर विचार किया गया। सम्मेलन में कई विधानसभा अध्यक्षों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के भ्रमण करने पर भी अपनी सहमति जताई है। श्री महाना ने कहा कि 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में देश की विधानसभाओं के संचालन के लिए विधायी निकायों के कार्य सं

व्यावसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में निवेश की अपार सम्भावनायें: कपिल देव अग्रवाल

चित्र
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इडंस्ट्री पार्टनर्स के साथ निवेश पर की चर्चा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर ले जाने का संकल्प उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा का बेहतर वातावरण विकसित नागरिक सत्ता, लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के सभागार में औद्योगिक, व्यावसायिक, कौशल प्रशिक्षण क्षेत्र में इडंस्ट्री पार्टनर्स के साथ निवेश पर आयोजित संगोष्ठी करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया है, जिसे सफल बनाने के लिए फरवरी में यूपी ग्लोबल इन्वेसटर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक विभाग अपने यहां निवेश की संभावनाओं के अनुरूप निवेशकों को निवेश करने हेतु आमंत्रित कर रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग हेतु 03 हजार करोड़ रूपये का निवेश का लक्ष्य दिया गया था। जिसके क्रम में अबतक 62 निवेशकों के माध्यम से 5,189.87 क

सुपर 30 की तर्ज पर एकेटीयू से निकलेंगे 30 सफल उद्यमी

चित्र
विश्वविद्यालय ने सिडबी के साथ किया करार, 35 छात्रों को चयनित कर सफल उद्यमी बनने को करेंगे तैयार लखनऊ। बिहार में चलने वाली कोचिंग सुपर 30 के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इस कोचिंग से हर साल आईआईटी प्रवेश परीक्षा में करीब 30 छात्र चयनित होते हैं। कुछ इसी तर्ज पर एकेटीयू से 30 छात्र सफल उद्यमी बनकर निकलेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय और सिडबी के बीच करार हुआ है। इस समझौते के तहत स्माल इंडस्टीज बैंक ऑफ इंडिया यानी सिडबी उद्यमी बनने के लिए आवेदन मांगेगा। करीब 600 छात्रों में से अंतिम रूप से कठिन चयन प्रक्रिया के बाद 35 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को सिडबी और एकेटीयू मिलकर उद्यमी बनने के लिए तैयार करेंगे। उनके उद्यम को वित्तीय सहायता से लेकर अन्य तरह का सहयोग दोनों संस्थान देंगे। विशेषज्ञ चयनित छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। समय-समय पर कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिससे कि चयनित छात्र अपने उद्यम के हर पहलू से वाकिफ हो सकें। इस समझौते का मकसद है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा युवा उद्यमिता को लेकर गंभीर रहें। इसके अलावा एमओयू के तहत सिडबी अपनी अन्य योजनाएं भी विश्वविद्यालय क

एम्पॉवर स्किल फाउंडेशन द्वारा दूसरी बार कम्बल एवं गरम कपड़े का वितरण किया गया

चित्र
लखनऊ। एम्पॉवर स्किल फाउंडेशन द्वारा कल देर रात कम्बल एवं कपड़ों का वितरण किया गया जो रात 11 बजे से 1:30 बजे तक चला। संस्था के सदस्यों के योगदान से शहर के अलग अलग जगहों पर ज़रूरतमंदों को कम्बल एवं गरम कपड़े बांटे गए।  इस अभियान में राजाजीपुरम से ले कर नक्खास, दुबग्गा एवं आलमबाग तक सड़क किनारे सो रहे ज़रूरतमंदों एवं रिक्शेवालों को कम्बल एवं कपड़े दिए गए। संस्था की अध्यक्ष वर्षा श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था के सदस्यों निदा, मोहम्मद शुजा, प्रमोद, सौरभ, एकांश एवं सगीर के योगदान से ये वितरण संभव हो पाया है। इसके पहले भी कम्बल वितरण का कार्यक्रम हो चुका है और आगे भी होता रहेगा।

युवाओं ने उठाई तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की मांग

चित्र
  शाश्वत तिवारी  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। देश भर के युवा संगठनों के 2000 से अधिक युवाओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से 2023-24 के आगामी बजट में सभी तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से अपनी अपील में वे सभी तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं। युवा समूहों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा राजस्व बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए सभी तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाना एक बहुत प्रभावी नीतिगत उपाय हो सकता है। यह राजस्व पैदा करने और तंबाकू के उपयोग और संबंधित बीमारियों को कम करने के लिए एक कामयाब प्रस्ताव होगा। इन युवा समूहों द्वारा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को दिए गए कुछ प्रमुख सुझावों में मौजूदा कर के बोझ को बढ़ाना शामिल है ताकि तम्बाकू उत्पाद उन लोगों की पहुंच से दूर हो जाए जो इसके सेवन से नुकसान उठाते हैं (विशेष रूप से युवा)। ऐसा करने से तंबाकू के कारण पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम होंगे, विभिन्न तंबाकू उत्पादों पर कराधान में गड़बड़ियां दूर होंगी और टैक्स स्तरों की संख्या को कम करके और

83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आयोजित बैठक में शामिल हुए सतीश महाना

चित्र
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ने सतीश महाना को भेंट की स्वलिखित पुस्तक ‘‘विधानमंडल पद्धति एवं प्रक्रिया‘‘ की प्रति  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राजस्थान प्रदेश की विधानसभा जयपुर में आज से शुरू होने जा रहे 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक में उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। 83वें एआईपीओसी की स्थायी समिति की बैठक में सम्मेलन के दौरान ‘‘जी20 में लोकतंत्र की जननी भारत का नेतृत्व, संसद-विधान मंडलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकतायुक्त बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधान मंडलों का संयोजीकरण, संविधान की भावना के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंधों पर मंथन किया गया जिससे लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण, संवैधानिक संस्थाओं के समन्वय, लोकतांत्रिक संस्थाओं की जवाबदेही तथा विधान मंडलों के बीच सूचनाओं के त्वरित और सुलभ आदानप्रदान को बल मिलेगा। इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने अपनी स्वलिखित पुस्तक ‘‘विधानमं

२० लाख से अधिक बच्चे अक्षय पात्र के पौष्टिक भोजन से हो रहे हैं लाभान्वित

चित्र
अक्षयपात्र के वार्षिकोत्सव में शामिल होकर मंत्री सतीश शर्मा व मेयर संयुक्ता भाटिया ने जमकर सराहना की लखनऊ। अक्षयपात्र में आज आयोजित वार्षिकोत्सव में मंत्री सतीश चंद शर्मा के साथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया शामिल होकर लखनऊ के करीब डेढ़ लाख स्कूली बच्चों को गरम व पौष्टिक भोजन देने के लिए अक्षयपात्र की जमकर सराहना की। वार्षिकोत्सव में सबसे पहले अक्षयपात्र व बृंदावन चंद्रोदय मंदिर के साधुओं व आचार्यों द्वारा विश्व के समस्त जनता की सुख व शांति के लिए नरसिम्हा हवन कराया गया। बाद में सभी भक्तों ने नरसिंह भगवान की आरती की। इस अवसर पर स्वामी रसराज प्रभु जी के भजनों से सब मंत्रमुग्ध हो गए। स्वामी अनंत दास जी महाराज ने धार्मिक कथाओं के साथ लोगों को अक्षयपात्र के बारे में बताया। मंत्री सतीश चंद शर्मा व मेयर संयुक्ता भाटिया के आगमन पर स्वामी भरत दास जी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने लखनऊ के करीब डेढ़ लाख बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जैसे अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है, वैसे ही गरम व पौष्टिक भ