युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नरही मण्डल कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवा पखवाड़ॆ का किया गया आयोजन

  • कार्यक्रम के समापन पर बैंककर्मियों द्वारा खादी के थैले वितरित किए गए

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के नरही स्थित मण्डल कार्यालय 4, लखनऊ द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हुए भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में देश भर में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा समारोहों का आयोजन 16 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया। 

स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत कार्यालय के कार्मिकों द्वारा "स्वच्छ भारत शपथ" ग्रहण के साथ हुई। कार्यालय एवं हजरतगंज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई के साथ "स्वच्छता जागरूकता अभियान" भी चलाया गया। 

वरिष्ठ मण्डलीय प्रबन्धक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बीमाकर्मियों द्वारा समापन अवसर पर 31 जनवरी को नरही स्थित वाणिज्य कर कार्यालय के बाहर, नरही सब्जी मण्डी एवं मछली मण्डी में खादी के थैले वितरित किये और लोगों को स्वच्छ्ता के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख एवं वरिष्ठ मण्दलीय प्रबन्धक मनीष सिंह के साथ अन्य अधिकारियों जयपाल सिंह, नीरज तिवारी, नीरज माथुर, उग्रसेन, जी.पी. वर्मा एवं अभिकर्ताओं की टोली ने नरही मण्डी के खरीदारों और राहगीरों को खादी के थैलों के वितरण के साथ अपने बीमाउत्पादों की जानकारी देते हुए आम जन तक युनाइटेड इंडिया के ब्रांड की पैठ बनाने की अनूठी पहल भी की। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही