83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आयोजित बैठक में शामिल हुए सतीश महाना

  • मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ने सतीश महाना को भेंट की स्वलिखित पुस्तक ‘‘विधानमंडल पद्धति एवं प्रक्रिया‘‘ की प्रति 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राजस्थान प्रदेश की विधानसभा जयपुर में आज से शुरू होने जा रहे 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक में उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे।

83वें एआईपीओसी की स्थायी समिति की बैठक में सम्मेलन के दौरान ‘‘जी20 में लोकतंत्र की जननी भारत का नेतृत्व, संसद-विधान मंडलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकतायुक्त बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधान मंडलों का संयोजीकरण, संविधान की भावना के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंधों पर मंथन किया गया जिससे लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण, संवैधानिक संस्थाओं के समन्वय, लोकतांत्रिक संस्थाओं की जवाबदेही तथा विधान मंडलों के बीच सूचनाओं के त्वरित और सुलभ आदानप्रदान को बल मिलेगा।

इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने अपनी स्वलिखित पुस्तक ‘‘विधानमंडल पद्धति एवं प्रक्रिया‘‘ की प्रति उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना को भेंट की। 

इस अवसर पर श्री महाना ने कहा कि पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में प्रश्नकाल स्थगन और शून्यकाल के दौरान विधानसभा सदस्य अपनी बात को कैसे रखें, इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की सभी विधानसभा के सदस्यों को संसदीय प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने में यह पुस्तक उपयोगी साबित होगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही