संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा 2024 का जनादेश: पीएम मोदी

चित्र
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी प्रचार का किया शंखनाद मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रविवार को एक चुनावी रैली संबोधित कर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी, मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अभिनेता अरुण गोविल भी मौजूद रहे। इस रैली में नेताओं ने बल्ला, किसान का हल और लकड़ी से बना राम मंदिर देकर पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। इसके बाद महिला शक्ति ने पीएम मोदी को फूलमाला पहनाई।  मेरठ की धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत दिए हैं चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है। इस धरती पर बाबा अवघड़ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक

भाषा विश्वविद्यालय में 1 अप्रैल से शुरू होगा पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन

चित्र
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन 1 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके लिए पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रूचिता सुजाय चौधरी ने बताया कि यहां अलग-अलग विषयों में पीएचडी करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक आवेदन करने का समय दिया गया है। अंतिम तिथि निकलने के बाद एक हजार रुपये अतिरिक्त आवेदन शुल्क के साथ 22 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आवेदन आने के बाद पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 11 मई को कराई जाएगी जिसका एडमिट कार्ड 25 अप्रैल तक ज़ारी केर दिया जायेगा। वहीं साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम 20 मई को घोषित होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भाषा विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर पोर्टल खोल दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी भी अभ्यार्थियों को वेबसाइट पर ही मिल जाएगी।  डॉ रूचिता ने बताया कि आरईटी परीक्षा के माध्यम से सत

बच्चों ने जानी हीरे की प्रकृति

चित्र
स्टोरीमैन जीतेश ने सुनाई दादी नानी की कहानी लखनऊ। कहानियों के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के उद्देश्य से होने वाले दादी नानी की कहानी जीतेश की ज़ुबानी कार्यक्रम में शनिवार को हीरे की पहचान कहानी सुनायी गयी। लोक संस्कृति शोध संस्थान की मासिक श्रृंखला के तहत इस बार जानकीपुरम सेक्टर एच में बाल सभा के बच्चों ने कहानी सुनी और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर भी दिये। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास के साथ किया। कथा सत्र में एक जैसा दिखने वाले हीरे और कांच के टुकड़े में अंतर बताने की कहानी रोचक ढंग से सुनाई गई। कल्पना के सागर में डूबते उतराते बच्चों ने वर्तमान को अच्छा बनाने, परिश्रम करने, परिस्थितियों का सामना करने, सच बोलने जैसे नैतिक मूल्यों की प्रेरणा ली। इस अवसर पर लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी, ऋचा श्रीवास्तव, नीलम वर्मा, राजनारायण वर्मा, अपराजिता आदि उपस्थित रहे।

एनपीटीआई और पीटीसी इंडिया करेंगे संयुक्त अनुसंधान व विकास कार्य

चित्र
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान ‘एनपीटीआई‘ और पीटीसी इंडिया लिमिटेड ने सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान व विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। उत्कृष्टता केंद्र के अनुसंधान व विकास प्रयासों के परिणामों को प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से विद्युत क्षेत्र तक प्रसारित किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत एनपीटीआई व पीटीसी इंडिया लिमिटेड उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से अनुसंधान, विकास और ज्ञान साझा करने के लिए सहभागिता करेंगे। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर नई दिल्ली स्थित विद्युत मंत्रालय के कार्यालय में एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ तृप्ता ठाकुर और पीटीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी डॉ राजीब के मिश्रा की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एचआर) कोयल सिंघल ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने देश के चार महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित किया

चित्र
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, डॉ एमएस स्वामीनाथन, कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया। यह सम्मान स्वर्गीय नरसिम्हा राव की ओर से उनके पुत्र पीवी प्रभाकर राव ने प्राप्त किया।  स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की ओर से उनके पौत्र जयंत चौधरी ने यह सम्मान प्राप्त किया। स्वर्गीय डॉ एमएस स्वामीनाथन की ओर से उनकी पुत्री डॉ नित्या राव ने भारत रत्न ग्रहण किया और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की ओर से भारत रत्न उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद। 

नव अंशिका सर्वश्री सम्मान के साथ द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव का हुआ समापन

चित्र
द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव के तहत मार्च माह के हर शुक्रवार को मनाया गया महिला दिवस  निराला नगर के जेसी गेस्ट हाउस में हुए आयोजन में सामाजिक संदेश सेवा संस्थान की हुई प्रभावी प्रस्तुति लखनऊ। द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव के अंतर्गत नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से नव अंशिका महिला माह की अंतिम कड़ी में “नव अंशिका सर्वश्री सम्मान” वितरित किया गया। निराला नगर के जेसी गेस्ट हाउस में हुए इस भव्य सम्मान समारोह में संस्कृति विभाग के सहयोग से सामाजिक संदेश सेवा संस्थान के द्वारा फूलों की होली की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनी। सम्मान समारोह में बतौर मेहमान-ए-खास के वरिष्ठ समाज सेवी अर्पणा यादव और नर्मता पाठक, इंकमटैक्स ऑफिसर सूर्यकांत मिश्रा सहित भातखंडे विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ पूर्णिमा पाण्डेय भी मौजूद थीं।  नव अंशिका सर्वश्री सम्मान में जौंनपुर स्वास्थ्य विभाग की आशा संगिनी सरिता पाण्डेय, उन्नाव उत्तर प्रदेश पुलिस की वरिष्ठ उपनिरीक्षक रीना पाण्डेय मिश्रा, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रुचि खरे, भारतीय रेलवे की राजपत्रित अधिकारी मंजू चक्रवर्ती, किंग कन्स्ट्रक्शन की स

यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत

चित्र
बांदा जेल में बंद मुख्तार को पड़ा था हार्ट अटैक लखनऊ। बांदा जेल में सजा काट रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का हार्ट अटैक की वजह से आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान ही हार्ट अटैक से निधन हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक जेल में मुख्तार अंसारी अचानक ही बेहोश होकर गिर गए थे। मंगलवार को भी उनके तबीयत खराब होने की खबर आई थी। हालांकि आज मंगलवार की तुलना में उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। मुख्तार अंसारी का राजनीतिक कनेक्शन बहुत गहरा है। मुख्तार ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में धीमी जहर दिया जा रहा है। मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी के उपर लगभग 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई मामलों में सजा सुनाई गई थी। कैमरे की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम उसके बाद परिजनों को सौंपी जाएगी बाडी। बताया जा रहा है कि जेल में डॉक्टर के सामने भी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। उसे उल्टी हुई इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मेडिकल चेकअप के दौरान मुख्तार अंसारी का दो बार पेट का एक्सरे किया गया था। साथ ही ब्लड सैंपल कलेक्ट

होलिका भस्म की पूजा कर सीएम योगी ने मनाई होली

चित्र
गोरक्षपीठाधीश्वर-संतों ने एक दूसरे को लगाया भस्म का तिलक  गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने लिया फाग का आनंद नागरिक सत्ता, गोरखपुर । होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने का शुभारंभ किया। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को भी दाना खिलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होलिकोत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से हुई। मंदिर के मेला ग्राउंड में जलाई गई होलिका के पास जाकर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म (सम्मत की राख) की पूजा की और आरती उतारी। इस अनुष्ठान के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ समेत अन्य साधु संतों व श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगलकामना की। होलिकादहन स्थल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका

उत्साह और उमंग में विश्वास करता है सनातन धर्म : सीएम योगी

चित्र
घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री नागरिक सत्ता, गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म शोक-संताप में नहीं बल्कि उमंग और उत्साह में विश्वास करता है। होली का पर्व इसी का संदेश देता है। इस पर्व में समरस समाज की स्थापना का भाव निहित है तो साथ ही यह संदेश भी है कि सनातन धर्म सह अस्तित्व में, वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे संतु निरामया में विश्वास करता है।  सीएम योगी मंगलवार को होली के पवित्र पर्व पर घंटाघर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व श्री होलिकोत्सव समिति की ओर से निकलने वाली "भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा" के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सभी नागरिकों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व उत्साह और उमंग का है। उत्साह और उमंग सुरक्षित, सुखी और समृद्ध समाज में होता है। हमारा समाज सुरक्षित और समृद्ध है, इसीलिए हम सभी उत्साह और उमंग से होली की हजारों वर्षों पुरानी परम्परा को मनाने के साथ अपनी इस विरासत के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त

योगी सरकार कार्यकाल के 7 साल पूरे, सीएम ने जनता का जताया आभार

चित्र
नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के सृजन को समर्पित रहे 7 वर्ष : योगी आदित्यनाथ  प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही सरकार नागरिक सत्ता, लखनऊ, 25 मार्च । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 7 वर्ष का कार्यकाल सोमवार को पूरा कर लिया है। इस अवसर पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की जनता का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि उनकी सरकार प्रदेशवासियों के हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।  मुख्यमंत्री ने लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन 7 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है। यह 7 वर्ष 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के सृजन को समर्पित रहे हैं।  लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना

चित्र
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन के साथ पूर्ण हुआ अनुष्ठान नागरिक सत्ता, गोरखपुर, 25 मार्च। रंगोत्सव के खास और विरासतपूर्ण आयोजनों में शामिल होने के सिलसिले में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ रविवार से गोरखपुर प्रवास पर हैं। रविवार शाम को वह पांडेयहाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में सम्मिलित हुए तो मंगलवार को घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की रंगभरी शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। उत्सवी वातावरण के इस बेला में सोमवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल एवं चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना की। गोरखनाथ मंदिर आवास के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद दूध एवं गन्ने के रस से रुद्राभिषेक किया।  मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की। विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत उन्होंने प्रदेश

सौहार्द, शांति और समता के प्रतीक होने चाहिए पर्व-त्योहार : सीएम योगी

चित्र
पांडेयहाता की होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री नागरिक सत्ता, गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों को होली की मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द, शांति और समता के प्रतीक होने चाहिए। कहीं कोई भेदभाव न हो, सभी एकजुट रहें। यही होली का भी संदेश है। शक्तिशाली समाज और समर्थ राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रहे, सबके बीच मतभेद समाप्त हो। सीएम योगी रविवार शाम पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभायात्रा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हम एकजुटता की भावना से देश हित के लिए सक्रिय होते हैं तो पर्व-त्योहारों के उमंग और उत्साह का लाभ अनंत काल के लिए प्राप्त होता है।  मुख्यमंत्री ने होलिका दहन और होली को सत्य, न्याय व धर्म की विजय के उल्लास का पर्व बताते हुए कहा कि जहां भक्ति होती है वहां स्वतः शक्ति आ जाती है। भक्ति और शक्ति का यह समन्वय होलिका दहन के रूप में देखने को मिलता है। होलिका दहन में यह संदेश निहित है कि अन्यायी और

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को रंगों के महापर्व होली की दी बधाई

चित्र
राज्यपाल ने प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की अपील की होली आनंद, सौहार्द, समरसता, सद्भाव व एकता के विविध रंगों का उत्सव : आनंदीबेन पटेल लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों तथा देशवासियों को शुभ एवं रंगों भरी होली की बधाई देते हुए सभी के जीवन में आनंद एवं उमंग की कामना की है।अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि होली आनंद, उमंग, सौहार्द, सहिष्णुता, समरसता, सद्भाव व एकता के विविध रंगों का उत्सव है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीं होली की शुभकामनाएं

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने का प्रबोधन प्रदान करने के साथ ही, अपने पर्व एवं त्योहार परस्पर प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाने की प्रेरणा देता आ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाए रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न हो, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।

फागोत्सव में बरसे फूल, उड़े गुलाल

चित्र
आज अवध मा होरी धूम मची चहुं ओरी  लोक संस्कृति शोध संस्थान की होली बैठकी  लखनऊ। होरियारों ने ढोल मजीरे के साथ पारम्परिक फाग गीतों की घूम मचायी। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा फागोत्सव के अन्तर्गत चल रही संगीत बैठकी के चौथे दिन शनिवार को गोमतीनगर के विवेक खण्ड स्थित लिटिल चैम्स स्कूल परिसर में फूलों की होली खेली गयी तथा ऋचा एवं जीतेश श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों का अबीर गुलाल से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ लोक गायिका पद्मा गिडवानी ने आज अवध मा होरी धूम मची चहुं ओरी से की। कुमकुम मिश्रा ने श्याम तेरे रंग में, संग होली रंग में, सारी बृज की लगी बृजबाला, अंजलि सिंह ने आज बिरज मा होरी रे रसिया, सुमन पाण्डा ने मत मारो दृगन की चोट रसिया होली में, सरिता अग्रवाल ने मेरो खोय गयो बाजूबंद रसिया होली में, अनीता मिश्रा ने होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कृंज गलिन, शिखा श्रीवास्तव ने होरी खेलें रघुवीरा अवध मा सुनाया। आभा शुक्ला, अंतरा भट्टाचार्य के साथ ही सुमन मिश्रा, स्नेहा प्रजापति, किंजल, नव्या दवे, मिहिका गांगुली, अविका गांगुली, शीर्षा अग्रवाल, आद्रिका मिश्रा, कर्णिका सिंह, अनिष्का सर्राफ

सबसे कम खर्च में गुर्दा प्रत्यारोपण! सुभारती अस्पताल में अब संभव

चित्र
कम खर्च में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू कर आम लोगों का जीवन बचा रहा सुभारती अस्पताल लखनऊ। गुर्दा प्रत्यारोपण में आने वाले लाखों के खर्च को छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने कम करते हुए आधुनिक तकनीक के साथ बेहद कम दाम में करके मरीज को जीवनदान दिया है। साथ ही इलाज के खर्च को कम करने के बावजूद इलाज की गुणवत्ता और ऑपरेशन के मानक मुम्बई दिल्ली के बड़े अन्य महंगे अस्पतालों के जितने ही अच्छे है।  गुर्दा प्रत्यारोपण को आम लोगों की पहूंच तक लाने के लिए छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल मेरठ के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति ने बताया कि 50 वर्षीय एक मरीज जो पिछले दस साल से डायलिसिस पर जीवन व्यतीत कर रहा था। उक्त मरीज का सुभारती अस्पताल ने सफल गुर्दा प्रत्यारोपण किया है। मरीज की बेटी ने अपने पिता को गुर्दा दिया है। उन्होंने बताया कि इलाज के खर्च को कम करने के बावजूद इलाज की गुणवत्ता और ऑपरेशन के मानक उच्च गुणवत्ता युक्त है और दिल्ली मुम्बई स्थित जैसे बड़े अस्पतालों की तरह ही है। उन्होंने बताया कि गुर्दा प्रत्यारोपण जटिल प्रक्रिया के साथ बेहद खर्चे वाला होता है। दिल्ली सहित आस पास के क्षेत्र में लगभग

राज्यपाल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट का किया लोकार्पण

चित्र
HDFC बैंक के सहयोग से वेबसाइट में जोड़ा गया नया फीचर लखनऊ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में अब एडमिशन और रिक्रूटमेंट के लिए आनलाइन अप्लाई करने में और आसानी होगी। इसके लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट एडमीशन पोर्टल तथा रिक्रूटमेंट पोर्टल का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपेक्षा की कि वेबसाइट अधिकाधिक विद्यार्थीयों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टण्डन ने बताया कि ऑनलाइन सुविधाओं के विकास के क्रम में आज लोकार्पित नवीनी कृत वेबसाइट प्रवेश तथा नियुक्ति पोर्टल विद्यार्थियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स की सुविधाओं के दृष्टिगत और अधिक सूचना सम्पन्न बनाया गया है। ताकि उत्कृष्टता की ओर सतत् अग्रसर विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों को सुदृढ़ कर न केवल राष्ट्रीय अपितु विश्वस्तरीय शिक्षा केन्द्र के स्तर को प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि नवीनीकृत वेबसाइट को निर्मित करने में एचडीएफसी बैंक ने विशेष सहयोग दिया है। बैंक से प्रतिभाग कर

डीएम की धमकी पर पत्रकारों में रोष,

चित्र
मुख्य सचिव से मिलकर की कार्रवाई की मांग  लखनऊ। बीते दिनों गाजियाबाद के डीएम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में उन्हें धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो हुआ था, इसका संज्ञान लेते हुए एनयूजे उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मिला, और उन्हें ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने कि मांग की। मुख्य सचिव के साथ हुई भेंटवार्ता के दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने गाजियाबाद जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ बातचीत में गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह द्वारा जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया वो पूरी तरह से मर्यादा के विपरीत है और पत्रकारों को अपमानित करने वाली है। जिलाधिकारी की इस आपत्तिजनक भाषा पर उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों में गहरा रोष है। जिलाधिकारी की इस अहंकारी भाषा की एनयूजे यूपी संगठन के सभी पत्रकार कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना

एमिटी में रिम्पा शिवा का अद्भभुत तबला वादन

चित्र
लखनऊ। भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को समझाने और इस समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान की भावना विद्यार्थियों में विकसित हो, इसके लिए एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के आनंद क्लब और एमीबीट्स क्लब द्वारा संस्था ट्राइसामा लखनऊ के सहयोग से कार्यक्रम अनाहत रिम्पा शिवा द्वारा एकल तबला वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन डीन छात्र कल्याण विभाग तत्वावधान में किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तिनाथानंद प्रमुख रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के साथ उप प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त विंग कमांडर डा अनिल कुमार तिवारी, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर डॉ मंजू अग्रवाल, डीन अकादमिक्स प्रोफेसर डॉ राजेश तिवारी और एमिटी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के एचओआई, एचओडी भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध विरासत को सराहने पर केंद्रित था। सुप्रसिद्ध तबला वादक रिम्पा शिवा ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बाद रिम्पा शिवा की प्रतिभा को सराहते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की अपनी समृद्ध परंपरा है जिसक

प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चित्र
लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न दलों के 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। नगीना लोकसभा सीट के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चन्द्रशेखर तथा समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार ने नामांकन दाखिल किया। मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के हर किशोर सिंह तथा पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए राष्ट्रीय समाज दल (आर) से संजय कुमार भारती ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अब तक विभिन्न दलों के कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा प्रथम चरण में नामांकन किया गया है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य निर्धारित है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024, दिन बुधवार निर्धारित है। 28 मार्च 2024, वृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा 30 मार्च, 2024, शनिवार तक नाम व

‘द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव’ के अंतर्गत ‘रंग-रंगीली सहेली’ का आयोजन

चित्र
नव अंशिका फाउंडेशन के कार्यक्रम में गूंजा गीत ‘होली खेले चारों भइया’  29 मार्च को पुरुषों के क्षेत्र में नाम अर्जित करने वाली महिलाओं को ‘नव अंशिका सर्वश्री सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा नागरिक सत्ता, लखनऊ । द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव के अंतर्गत नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से नव अंशिका महिला माह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में चौथे शुक्रवार 22 मार्च को गोमती नगर रेल विहार के मंदिर परिसर में “रंग-रंगीली सहेली” का आयोजन किया गया। इस क्रम में 29 मार्च को पुरुषों के क्षेत्र में नाम अर्जित करने वाली महिलाओं को “नव अंशिका सर्वश्री सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा। यह आयोजन गोमतेश्वर महादेव मंदिर में हुआ था इसलिए सबसे पहले “होली खेले मसाने में” लोकगीत के माध्यम से शंकर जी को नमन किया गया। बात होली की हो ओर मथुरा-वृंदावन की चर्चा न हो ऐसा कैसे हो सकता है। इसलिए भगवान विष्णु के अवतार कृष्ण जी को समर्पित “होली खेल रहे नन्द लाल गोकुल की कुंज गलियो में” होली गीत गाया गया। प्रथम देव भगवान गणपति को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए मंडली ने “गौरी के लाला” गीत सुनाया। पांच सौ वर्षोँ के लम्बे इंतजार के बाद अयोध्या धाम

पर्वतीय संस्कृति के बीच छायी अवधी गीतों और शास्त्रीय नृत्य की छठा

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। स्वर इण्डिया एसोशिएशन के कलाकारों द्वारा उत्तराखण्ड महापरिषद भवन कूर्मांचलनगर के मोहन सिंह विष्ट प्रेक्षागृह में अवध सांस्कृतिक उत्सव उत्साह भरा सांस्कृतिक आयोजन हुआ। होली और रामनवमी से पूर्व समूचा आयोजन राममय और लोकरंग में रहा। कार्यक्रम का आरम्भ संस्था के अध्यक्ष कर्नल हर्शवर्धन गुप्ता और सचिव हेम सिंह ने प्रेक्षागृह में उपस्थित अतिथि एवं लोगों का स्वागत करते हुये दीप प्रज्जवलन के साथ किया और अपनी गतिविधियों के बारे में बताया। नन्दिनी के मंच संचालन में कार्यक्रम का आरम्भ निवेदिता बनर्जी की श्रीराम स्तुति ‘ठुमक चलत रामचंद्र’ से हुआ। आगे अवधी लोक नृत्य ‘बदरिया घेर आयी ननदी’ की प्रस्तुति हुयी। देवि सरस्वती की स्तुति शिंजनी सरकार ने राग हिण्डोलम् पर भावमय नृत्य गतियों में पेश की। इसी क्रम में आगे अवधी गायन और लोकगीतों की छठा सुष्मित त्रिपाठी, स्वेच्छा वर्मा, अंजुली श्रीवास्तव, शुभांकी सिंह आदि ने ‘सबपे चढ़ा भगवा रंग, और होली गीत ‘श्याम तेरी बंसी मेरा नाम रटते, जैसे रसमय गीतों के माध्यम से बिखेरी। आगे समूह में डाण्डिया लोक नृत्य के संग मिश्रित पहाड़ी नृत्यों की झलक कलाका

पहुना होली तापै आयो जनकपुर मां….

चित्र
संगीत भवन में हुई फागोत्सव की बैठकी नागरिक सत्ता, लखनऊ । ओ रे भाई फागुन लगेचे बोने बोने जैसे बांग्ला होली गीतों के साथ अवधी, ब्रज व भोजपुरी के पारम्परिक गीतों से होली की बैठकी गुलजार हुई। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा फागोत्सव के अन्तर्गत चल रही संगीत बैठकी के तीसरे दिन शुक्रवार को गोमतीनगर के विवेक खण्ड-4 स्थित संगीत भवन परिसर में हुरियारों ने जमकर फाग गाया तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम की शुरुआत सौम्या गोयल ने ‘कन्हैया संग चलो गुईयां आज खेलें होली’ से की। संगीत भवन की निदेशक निवेदिता भट्टाचार्य एवं अंतरा के निर्देशन में हुरियारों ने बांग्ला, ब्रज, अवधी और भोजपुरी फाग गीतों से माहौल को फागुनी बनाया। गीतकार सौरभ कमल ने पहुना होली तापै आयो जनकपुर मा सुनाया। कलाकारों में सौम्या गोयल, सोनिया धर्मपाल, शिल्पी साहू, सुमन मिश्रा, नेहा प्रजापति, स्नेहा, किंजल, नव्या दवे, संस्कृति, मिहिका गांगुली, अविका गांगुली, शीर्षा अग्रवाल, अम्या सिंह, आद्रिका मिश्रा, अथर्व श्रीवास्तव, अव्युक्ता, कर्णिका सिंह, अनिष्का सर्राफ, गुनाश्री आर, वानी सिन्हा, सीमा सर्राफ, विव

किसान हों जागरूक, सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ : अरुण कुमार

चित्र
किसान अपने अधिकारों से अपना व कृषि का करें संरक्षण : डॉ सत्यप्रकाश किसान देश के रीढ़ की हड्डी के समान है : डॉ वैभव  मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज एवं भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में जानी ब्लॉक स्थिति ग्राम भूपगढ़ी में ‘पौधों की किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण‘ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को किसानों के हित में बताते हुए पौधों की किस्म व कृषक अधिकार के प्रति सभी को जागरूकता होने की अपील की।   साइंस कॉलेज के कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ शशिराज तेवतिया ने अपने स्वागत भाषण में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के पदाधिकारियों, क्षेत्र के किसान व प्रतिनिधियों, ग्रामीण तथा विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया तथा सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा पौधा भेंट करने की परम्परा से सभी को अवगत कर

अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराए गये अखिलेश सिंह चौहान

चित्र
सीएम योगी के प्रयासों से अखिलेश का हुआ सफल रेस्क्यू, परिजनों ने जताया आभार सीएम योगी ने मेघालय के मुख्यमंत्री से गुरुवार को की थी बात  नागरिक सत्ता, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास सफल रहा एक दिन में ही मेघालय में अपहृत लखनऊ निवासी मैकेनिक एवं सुपरवाइजर अखिलेश सिंह चौहान को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। अखिलेश की पत्नी शीला सिंह चौहान और पुत्र सूरज चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करके आभार जताया। मुख्यमंत्री ने अखिलेश के परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेनीगंज के निवासी अखिलेश सिंह चौहान मेघालय के साउथ गारो हिल्स में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं। अपराधियों ने उनका अपहरण करके 50 लाख की फिरौती मांगी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से बात की और अखिलेश को मुक्त कराने का आग्रह किया। सीएम योगी की तत्परता के बाद हरकत में आई मेघालय पुलिस ने दक्षिण गारो हिल्स (बाघमारा) जिले के जंगल से अखिलेश को सकुशल बरामद करते हुए दो

सी-विजिल एप से करें आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत

चित्र
100 मिनट में होगा शिकायत का निस्तारण  गुगल प्ले एप से होगा डाउनलोड  नागरिक सत्ता, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। इसके लिए अपने एन्ड्रावयड या आईफोन मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत, लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है।  उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर शिकायत करने हेतु नाम व मोबाइल नम्बर की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम व मोबाइल नम्बर दिया जाता है तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी कर सकता है।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में शिकायत निस्तारण की नियत समयावधि 100 मिनट है। शिकायत दर्ज होने पर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टी

1 करोड़ 12 लाख भक्तों ने किये श्रीरामलला के दर्शन

चित्र
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में लगातार बढ़ रही भक्तों की संख्या प्रतिदिन एक से सवा लाख श्रद्धालु कर रहे भगवान राम के दर्शन, मंगलवार को हो रही सर्वाधिक भीड़  अयोध्या में योगी सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सुगम दर्शन की व्यवस्था अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दो माह पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही यहां दर्शन-पूजन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। 22 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक 1 करोड़ 12 लाख श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बीते वर्ष की अपेक्षा तेजी से बढ़ी है। प्रतिदिन मंदिर में एक से सवा लाख रामभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं अयोध्या में आयोजित होने वाले पर्वों और मंगलवार को यह संख्या और बढ़ जाती है। साल दर साल बढ़ रही पर्यटकों की संख्या पर्यटन विभाग के आंकड़ों को देखा जाय तो 2017 में जबसे दीपोत्सव प्रारंभ हुआ है, उसके बाद से श्रीराम की नगरी में भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। 2017 में कुल 1,78,57,858 श्रद्धालुओं

यूनिसेफ और सीएमएस रेडियो का साझा प्रयास: ‘सतरंगी धरा बचपन हरा भरा’

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो एवं यूनिसेफ लखनऊ के तत्वावधान में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम ‘सतरंगी धरा, बचपन हरा भरा’ की भव्य लांचिंग सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस के विशाल प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को साफ सुथरी धरती व संतुलित पर्यावरण हेतु जागरूक करना एवं पर्यावरण संरक्षण में उनकी सहभागिता का बढ़ावा देना है।  इस समारोह में यूनिसेफ के जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ नागेन्द्र सिंह, यूनिसेफ की स्टेट कम्युनिकेशन कंसल्टेंट ऋचा श्रीवास्तव, सीएमएस की प्रधानाचार्या आभा अनन्त, सीएमएस फिल्म एवं रेडियो डिवीजन के विभागाध्यक्ष आरके सिंह, एक्टिविटी कोआर्डिनेटर डॉ मंजू आनंद के साथ ही सीएमएस कम्युनिटी रेडियो टीम के सदस्य समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह ने कार्बन फुटप्रिंट्स पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए बच्चों, शिक्षकों और कम्युनिटी सदस्यों के साथ इंटरएक्टिव सेशन किया और दर्शकों की जिज्ञासा का समाधान किया। नागेन्द्र सिंह ने लाइव फोन इन कार्यक्रम में श्रोताओं से बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अ

छात्रों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का करें विकासः सुबूर एच उस्मानी

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में मुख्य अतिथि इनकम टैक्स कमिश्नर सुबूर एच उस्मानी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री उस्मानी ने कहा कि छात्रों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें, जिससे ये छात्र आगे चलकर विश्व समाज में अपनी रचनात्मक भागीदारी निभा सकें। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता आज बौद्धिक सुविधाओं से परिपूर्ण तकनीकी युग में प्रवेश कर चुकी है। अब यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम भावी पीढ़ी को आदर्श नागरिक के रूप में ढ़ालकर नवीन विश्व व्यवस्था के लिए तैयार करें। इस अवसर पर श्री उस्मानी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है: डॉ गाँधी इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका निदेशिका डॉ भारती गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच