लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू

  • 46 दिन, 7 फेज में सम्पन्न होंगे चुनाव, पहली वोटिंग 19 अप्रैल को आखिरी 1 जून को, नतीजे 4 जून को


(अखिलेश पाण्डेय)
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई है।  वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे। 
ईवीएम की निष्पक्षता के खिलाफ राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम फुल प्रूफ हैं और उन्होंने कई बार उन राजनीतिक दलों को सत्ता में लाया है जो उनकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाते हैं। ईवीएम में खामी निकालने वाले लोगों की तरफ इशारा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक कविता भी पढ़ी ‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो‘।
  • यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर पहले फेज का नामांकन 27 मार्च को और वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। पहले फेज में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग होगी।
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मेरठ, अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में मतदान होगा।
  • तीसरे चरण में 7 मई को आगरा, संभल, हाथरस, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपूरी, एटा, बदायूं, बरेली, आंवला में होगी वोटिंग। 
  • चौथे चरण में 13 मई को कानपुर, शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रीख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपूर, अकबरपुर, बहराइच में होगी वोटिंग। 
  • 5वें चरण में 26 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई को वोटिंग होगी। जिसमें लखनऊ, महनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा शामिल होंगे।
  • 6वें चरण का मतदान 25 मई को प्रयागराज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मछलीशहर में होगा।
  • सातवें चरण में 1 जून को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबॅर्टसगंज में मतदान होगा। 
लोकसभा के साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव क्रमशः ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इनके अलावा गुजरात की 5, यूपी की 4, हरियाणा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। यहां उस क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही नोटिफिकेशन जारी होगा और वोटिंग होगी। सभी राज्यों में काउंटिंग लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के साथ 4 जून को होगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही