लोकप्रिय अस्पताल किठौर जनता की सेवा के लिए समर्पित, हुआ उद्घाटन

  • अब किठौर और आसपास के लोगों को विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध: डॉ अतुल कृष्ण

लखनऊ / मेरठ । सुभारती समूह द्वारा ग्रामीण जनता को उत्कृष्ट कोटी की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किठौर में एचपी पेट्रोल पंप के सामने नहर के पास एक नए लोकप्रिय अस्पताल का शुभारंभ किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 120 शैय्याओं का सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन जनता की ओर से मेरठ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया एवं मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किठौर विधायक शाहिद मंजूर ने किया। इस दौरान सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण, लोकप्रिय अस्पताल किठौर के प्रबन्धक निदेशक डॉ रोहित रविन्द्र, सुभारती विवि की सीईओ डॉ शल्या राज, कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति, अवनी कमल, प्रबन्धक दिनेश प्रधान साथ रहे।

सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने बताया कि किठौर सहित आस पास के क्षेत्र की जनता को अब इलाज के लिए मेरठ या दिल्ली नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि 120 शैय्याओं से सुसज्जित सुपर मल्टीस्पेशिलटी अस्पताल रोगियों की सेवा हेतु तैयार है। उन्होंने कहा कि सुभारती समूह की प्राथमिकता है कि देश की ग्रामीण क्षेत्र की जनता को विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से किठौर में लोकप्रिय अस्पताल बनाया गया है, जो चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि किठौर की जनता के लिए लोकप्रिय अस्पताल संजीवनी साबित होगा और 24 घंटे उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा से सभी क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे।

  • लोकप्रिय अस्पताल किठौर क्षेत्र की जनता के किये हितकारी साबित होगाः राजेन्द्र अग्रवाल

लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सुभारती परिवार को बधाई देते हुए कहा कि लोकप्रिय अस्पताल किठौर क्षेत्र की जनता के किये हितकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती समूह ग्रामीण क्षेत्र की जनता के उत्थान हेतु शिक्षा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है, यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।

  • किठौर की जनता को अपने ही क्षेत्र में मिलेगी उत्तम स्वास्थ्य सेवाएंः शाहिद मंजूर 

किठौर विधायक शाहिद मंज़ूर ने कहा कि किठौर की जनता को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं अब अपने ही क्षेत्र में मिलेगी। इस उपलब्धि हेतु सुभारती समूह बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं लोगो की बुनियादी आवश्यकताओं में आती है और सुभारती समूह ने मानव कल्याण की दिशा में लोकप्रिय अस्पताल किठौर में बना कर सराहनीय कार्य किया है।

  • 120 शैय्याओं, अनुभवी डॉक्टर व आधुनिक मशीनों के साथ सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सेवा हेतु तैयारः डॉ रोहित

लोकप्रिय अस्पताल किठौर के प्रबन्धक निदेशक डॉ रोहित रविन्द्र ने कहा कि किठौर के लिए गर्व की बात है कि 120 शैय्याओं का सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अनुभवी डॉक्टर व आधुनिक मशीनों के साथ सेवा हेतु तैयार है। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय अस्पताल में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के विशेषज्ञ के साथ हर प्रकार की बीमारी का इलाज 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि समस्त जांच व आधुनिक मशीनों के सहयोग से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं हर समय मिलेंगी। अब किठौर व आस पास के क्षेत्रवासियों को उपचार हेतु व आपात स्थिति में दूर दराज जाने की आवश्यकता नहीं है। उद्घाटन समारोह में किठौर व आस पास के क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। सभी ने अनुभवी डॉक्टर व आधुनिक चिकित्सा तकनीक व मशीनें देखकर लोकप्रिय अस्पताल किठौर की सराहना की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही