मतदाता साक्षरता हेतु कार्यशाला का आयोजन


नागरिक सत्ता, लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षरता हेतु मतदाता साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कुलपति प्रो एन बी सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के निर्माण में मतदान करके अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। कार्यशाला में युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने हेतु "मेरा पहला वोट देश के लिए" विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी पद्मशेखर मौर्य द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राम मूर्ति यादव ने छात्र-छात्राओं को भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने का संदेश दिया। मतदाता साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा ने युवाओं को मत देने और जागरुक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 

कार्यशाला के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ पूनम चौधरी, डॉ रामदास तथा डॉ अभय कृष्ण ने सक्रिय योगदान दिया। मतदाता शपथ ग्रहण प्रो सैयद हैदर अली द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी तथा स्वीप समन्वयक डॉ जफरून नकी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गए गांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही