प्रदेश के अनलिमिटेड पोटेंशियल को राष्ट्र निर्माण के अभियान के साथ जोड़ा गयाः सीएम योगी

  • सीएम योगी ने एमएसएमई मेगा लोन मेला में उद्यमियों को प्रतीकात्मक चेक सौंपा
  • मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को वितरण किया टूलकिट 

नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन में आयोजित एमएसएमई क्षेत्र के प्रोत्साहन हेतु प्रदेश के 2,49,878 उद्यमियों को बैंकों के माध्यम से 30,826 करोड़ रुपये के ऋण वितरण हेतु एमएसएमई मेगा लोन मेला कार्यक्रम को सम्बोधित किया साथ ही मुख्यमंत्री ने एमएसएमई इकाइयों के लाभार्थियों को ऋण राशि तथा जनपद उन्नाव में स्वीकृत प्लेज पार्क के विकास कर्ताओं को 02 करोड़ 57 लाख 50 हजार रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक आस्थानों में भूखण्डों के आवंटन हस्तान्तरण आदि की प्रक्रिया के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया।

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नये भारत के नये उत्तर प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य प्रारम्भ हुए हैं। अलग अलग क्षेत्रों के परिणाम प्रदेश के अनलिमिटेड पोटेंशियल को व्यक्त करते हैं। इसीलिए यह यूपी कहलाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश के अनलिमिटेड पोटेंशियल को राष्ट्र निर्माण के अभियान, युवाओं, उद्यमियों तथा विकास के साथ जोड़ने का कार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश की क्षमता पर प्रश्न खड़े किए जाते थे। उत्तर प्रदेश ने अपनी सामर्थ्य से सब प्रश्नों का उत्तर दे दिया है। अब हमें किसी को सफाई देने की आवश्यकता नहीं पड़ती हमारा कार्य ही उत्तर दे देता है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई विभाग के माध्यम से प्रदेश में चलाए जा रहे ऋण वितरण कार्यक्रम से ऋण वितरण राशि गत वर्ष की तुलना में दोगुना हुई है। विगत 07 वर्ष के दौरान यह लगभग 10 गुना बढ़ने की ओर अग्रसर है। यह प्रगति प्रदेश के आर्थिक उन्नयन को प्रदर्शित करती है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक साथ बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यहां विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत टूल किट वितरित की गयी तथा निजी क्षेत्र के अन्तर्गत औद्योगिक पार्क विकसित करने की संकल्पना के साथ उन्नाव में प्रदेश के 11वें प्लेज पार्क को विकसित करने हेतु इन्सेंटिव का वितरण किया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्लेज पार्क समय सीमा में एमएसएमई इकाई लगाने की कार्रवाई को तेजी के साथ आगे बढ़ाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही