इंडियन बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक की क्रिकेट टीम को हराया

  • इंडियन बैंक ने आर सी सानवाल सीरीज पर किया कब्जा


लखनऊ। आर सी सानवाल के 32वें संस्करण के फाइनल का मुकाबला केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बॉलिंग करते हुए इंडियन बैंक की तरफ से विजेंद्र सिंह, मुकेश मौर्य ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब नेशनल बैंक को मात्र 90 रन पर ही समेट दिया। 

इसके उपरांत लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन बैंक ने धमाकेदार शुरुआत की। जिसमें अक्षय आनंद और रविकांत की जोड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को 5 विकेट से जीत दिलाकर इंडियन बैंक के नाम कर दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रविकांत रहे। मैच जीतने के उपरांत कप्तान रोहित चौरसिया और पूरी टीम को इंडियन बैंक स्पोर्ट सेक्रेटरी शकील अहमद, प्रणेश कुमार (मंडल प्रमुख लखनऊ), पंकज त्रिपाठी (क्षेत्र महाप्रबंधक) और रवीन्द्र सिंह (मंडल प्रमुख बहराइच) व हज़रतगंज में इंडियन बैंक के वरिष्ठ मुख्य शाखा प्रबंधक रामनाथ शुक्ल ने बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही