संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कानपुर के मूल निवासी हैं मजदूरों को टनल से निकलने वाले अर्नाल्ड डिक्स

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के मंधना के मूल निवासी आनंद दीक्षित को अपनी जन्मभूमि का मोह भारत खींच लाया। जबकि रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजिनियरिंग की टनल इंजीनियरिंग विधा शाखा से बीटेक करने के बाद यूएसए में सेटल हो गए थे और नाम बदल कर अर्नाल्ड डिक्स रख लिया था।उत्तराखण्ड की सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों की मदद करने के लिए दौड़े चले आए पीएम नरेंद्र मोदी की एक ही काल पर। सभी 42 मजदूरों को सुरक्षित निकालने वाले मंधना कानपुर के आनंद दीक्षित ऊर्फ अर्नाल्ड डिक्स पर पूरे कानपुर को नाज है।

वर्षो से गायब थी झारखंड की महिला, सालों बाद मिले पिता, तो छलके खुशी के आंसू

चित्र
लखनऊ। पति अपनी पत्नी को मानसिक स्थिति में भले ही उसे छोड़ सकता है लेकिन एक पिता के लिए बेटी हमेशा जिम्मेदारी ही रहती है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ में देखने को मिला। दरअसल झारखंड के गोड्डा जिले की साधना देवी अपना मानसिक संतुलन खोने के बाद घर से भटक कर लखनऊ आ गई। यहां सड़को पर कई वर्षो से इधर उधर लावारिस स्थिति में भटकती रहीं। इसी दौरान उनके पैर के तलवे में गंभीर घाव हो गया था। समाजसेवी एवं अधिवक्ता ज्योति राजपूत की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने साधना देवी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया एवम इलाज शुरू करवाया। बीच में महिला अस्पताल से भाग गई थी लेकिन पुनः आ गई थी। महिला का 20 दिन तक चला । पैर का घाव ठीक होने के पश्चात अधिवक्ता ज्योति द्वारा सूचना मिलने पर सोशल एक्टिविस्ट बृजेंद्र बहादुर मौर्य द्वारा साधना देवी की आवश्यक डिटेल्स लेकर झारखंड में परिवार खोजने की मुहिम शुरू हुई। सोशल मीडिया की मदद एवम अन्य संसाधनों के सहयोग से झारखंड गोड्डा जिले से साधना देवी के पिता का संपर्क मिला। जिसके पश्चात गुरुवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद साधना देवी को उनके पिता के साथ झारखंड र

सुल्तानपुर जिले के छात्र छात्राओं ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

चित्र
नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज नवयुग इंटर कॉलेज, दोस्तपुर, सुल्तानपुर जिले के छात्र छात्राओं के एक दल ने विधानसभा की कार्यवाही देखी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही तथा इसके संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री महाना ने कहा कि विधानसभा केवल एक भवन नही है बल्कि यहां से जनहित के लिए कार्यों की रूपरेखा तय होती है।  40 छात्र छात्राओं के दल ने विधानसभा की कार्यवाही को देखने के विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कई सवाल किए। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि विधानसभा का संचालन कैसे होता है। कार्यवाही के दौरान विधानसभा के नियमो के तहत ही कोई सदस्य सदन में बोल सकते हैं। एक छात्रा के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यहां पर उठाए गए मामले संबंधित विभाग को भेजे जाते है। संबंधित समितियां ऐसे मामलों तथा समस्याओं को क्रियान्वित कराने का काम करती हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विधायिका की बड़ी भूमिका होती है। जनता का विधायक से सीधा संपर्क

केंद्र सरकार कराती है जनगणना का कार्य: सूर्य प्रताप शाही

चित्र
संग्राम सिंह यादव ने सदन में उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम सिंह यादव ने बिहार की भांति में यूपी में भी जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधामंत्री वीपी सिंह,मुलायम सिंह यादव और लालू यादव के प्रयासों से मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू हो पाई। उन्हेांने कहा कि जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय की बात करना बेमानी है। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लोहिया और आंबेडकर ने कभी भी जातीय जनगणना की बात नहीं की। लोहिया का नारा था कि जाति तोड़ो समाज जोड़ो का नारा दिया। जनगणना की विषयवस्तु भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के संघ सूची के क्रमांक 69 पर अंकित है। जनगणना कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियमावली 1990 बनायी गयी है जिसके अन्तर्गत जनगणना का कार्य केन्द्र सरकार द्वारा कराया जाता है।

21 साल से कम उर्म के युवाओं को शराब बेचने व खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैः नितिन अग्रवाल

चित्र
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीः नितिन अग्रवाल स्वामी ओमवेश तथा अभय सिंह ने प्रदेश में शराब बंदी का उठाया मुद्दा  नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। सपा के वरिष्ठ सदस्य स्वामी ओमवेश तथा अभय सिंह ने प्रदेश में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रदेश में शराब बंदी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुद्दा कहा कि राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा नशाखोरी की गिरफ्फत में है’ सपा सदस्यों की मांग थी कि 21 वर्ष से कम के युवाओं को शराब के क्रय-विक्रय से रोका जाए और शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को लागू करने की मांग की।  विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि 21 साल से कम के युवाओं के शराब बेचने व खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके दुकान का लाईसंेस को निरस्त किए जाने का प्राविधान है। उन्होंने सपा के सदस्यों की इस मांग को खारिज किया कि शराब के क्रय-विक्रय में आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं की जा सकती है। सपा के सदस्य अभय सिंह की मांग थी जैसे बिहार और गुजरात म

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को निःशुल्‍क प्रवेश की सुविधा अनुमन्‍य हैः असीम अरूण

चित्र
विपक्ष के सवालों का जवाब देते समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण नागरिक सत्ता, लखनऊ। प्रश्नकाल में रालोद के डॉ अजय कुमार के एक सवाल के जवाब में समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्चकक्षाओं में प्रवेश के लिए केंद्र सरकार द्वारा फ्रीशीप कार्ड जारी किया जाता है जिसके आधार पर वे किसी उच्च सरकारी संस्थान में निःशुल्क प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दशमोत्‍तर छात्रवृत्ति योजनान्‍तर्गत राजकीय एवं अनुदानित शि‍क्षण संस्‍थानों में अनुमोदित पाठ्यक्रम में पात्र एवं सही डाटा वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रों को निःशुल्‍क प्रवेश की सुविधा अनुमन्‍य है। निःशुल्‍क प्रवेश की सुविधा निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्‍थाओं में अनुमन्‍य नहीं है।

उत्‍पादन लागत का 1.5 गुना से अधिक न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य लागू किया गया हैः सूर्य प्रताप शाही

चित्र
किसानों की आय बढ़ाने के सवाल के जवाब से असंतुष्ट सपा विधायकों ने सदन से किया वाकआउट  विपक्ष के सवालों का जवाब देते कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वृहस्पतिवार को प्रश्नकाल में सपा के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार पांडेय के किसानों की आमदनी बढाने के लिए संचालित योजनाओं के सवाल के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के जवाब से असंतुष्ट होकर मुख्यविपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।  प्रश्नकाल में सपा के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार पांडेय के किसानों की आमदनी बढाने की कौन-कौन सी योजनाएं शुरु की गई हैं का जवाब देते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि कृषकों के सतत् उन्‍नयन एवं कृषि उत्‍पादन के साथ-साथ कृषकों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्‍य से कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना, गौ आधारित प्राकृतिक खेती की योजना, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना, सहित कई अनेक योजनाएं संचालित है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सभी फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य मे

औद्योगिक विकास के नए अध्याय का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

चित्र
गीडा के स्थापना दिवस पर 800 करोड़ रुपये की निजी निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे सीएम  500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए नए भूखंडों का होगा आवंटन 150 करोड़ के अवस्थापना विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास भी होगा महत्वाकांक्षी कालेसर व्यावसायिक परियोजना को लांच करेंगे मुख्यमंत्री देश और क्षेत्र के बड़े उद्यमियों संग बैठक कर सीएम योगी देंगे निवेश का मंत्र  प्रगति मैदान की तर्ज पर पहली बार होगा चार दिनी गोरखपुर ट्रेड शो का आयोजन, सीएम करेंगे उद्घाटन नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक विकास के नए अध्याय का शुभारंभ करेंगे। वह निजी क्षेत्र की 800 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, 500 करोड़ रुपये के निवेश को नए भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपेंगे, 150 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे और पहली बार आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय गोरखपुर ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सीएम योगी के समक्ष स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए नाइलिट और प्ल

सदन में आज 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख का पेश किया गया अनुपूरक बजट

चित्र
लखनऊ, नागरिक सत्ता ब्यूरो। विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वर्ष 2023-2024 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। यह बजट 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख का है। यह पिछले बजट 33 हजार 768 करोड़ रुपए की तुलना में करीब 5 हजार करोड़ कम है। इससे पूर्व सदन की कार्यवाही शुरूआत हंगामें के साथ हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने की बात कहते सदन की कार्यवाही रोककर उस पर चर्चा कराएं जाने की मांग की। उनकी इस मांग का समर्थन करते हुए सपा के सभी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाज करते हुए वेल में आ गए। इस दौरान सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लिखे बैनर भी लहराए। विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना के आश्वासन पर सपा के सदस्य शांत हुए और अपने आसन पर चले गए।  अध्यक्ष सतीश महाना का कहना था कि सपा के सदस्य जिस मांग को लेकर कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे है उसकी उन्होंने नियमानुसार कोई लिखित सूचना नहीं दी। इसलिए उस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती। सपा सदस्यों के शोरशराबे और हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्न

विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम योगी और नेताप्रतिपक्ष अखिलेश के बीच तीखी बहस

चित्र
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देेने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री योगी डेंगू जैसी बीमारी का इलाज नहीं और एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने देख रही है सरकार: अखिलेश यादव लखनऊ, नागरिक सत्ता ब्यूरो। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सपा द्वारा सरकारी अस्पतालों में लोगों को डेंगू का इलाज नहीं मिल रहा है लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए मजबूर हैं के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा जवाब देने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने आ गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू को लेकर सरकार पहले से ही अवेयर थी। आपने सिर्फ डेंगू की बात की है, लेकिन जब वेक्टर बांड डिजीज की बात करते हैं तो उसमें डेंगू के साथ मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार जैसी डिडीज भी आती हैं। इनके उपचार के लिए सरकार के स्तर पर एक समन्वित प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है। ये कहती नहीं, बल्कि करके भी दिखाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देेने के लिए प्रतिबद्ध है। डेंगू के अलावा संचारी रोगो

प्रकाश पर्व सदैव हम सभी के जीवन में गुरु कृपा का प्रकाश पहुंचाता रहेगाः मुख्यमंत्री

चित्र
सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान देश और धर्म के लिए सदैव अनुकरणीय रहा भक्ति के माध्यम से व्यापक जन जागरण द्वारा राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया जा सकता खालसा केवल एक पंथ नहीं है, यह देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु कृपा से निकला तेज लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां गुरुद्वारा साहिब आशियाना में गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सदैव हम सभी के जीवन में गुरु कृपा का प्रकाश पहुंचाता रहेगा। सौभाग्य की बात है कि प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के सामने शीश नवाने का अवसर प्राप्त हुआ। सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान देश और धर्म के लिए सदैव अनुकरणीय रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जन्म ननकाना साहिब में हुआ था, लेकिन पूरा भारत उनसे अनुप्रेरित रहा। भारत के बाहर भी उनका प्रकाश जिस रूप में फैला, यह प्रत्येक व्यक्ति जानता है। वह बचपन से ही दिव्य गुणों से ओत-प्रोत थे। उ

स्टेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन

चित्र
9 दिसम्बर को बरेली में होने वाली स्टेट चैम्पियनशिप में 20 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी लेंगे भाग  लखनऊ। इलाहाबाद बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस वेलफ़ेयर एसोसियेसन ने 9 दिसम्बर को बरेली में होने वाले स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग के लिए प्रयागराज से खिलाड़ियों चयन किया। खिलाड़ियों के चयन के दौरान मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह और विशिष्ठ अतिथि नितिन शर्मा मौजूद रहे। कर्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। बॉडी बिल्डर एसोसियेशन अध्यक्ष मनोजशर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन महामंत्री नजमी ने किया संयुक्त सचिव रवि पाठक ने बोडी बिल्डिंग को बढ़ावा देने का आह्वाहन किया। इस प्रतियोगिता में महिला पुरुष मिला कर लगभग 20 मेधावियों का चयन किया गया।

सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने मांगा सहयोग

चित्र
दलीय नेताओं के आश्वासन पर नेता सदन और संसदीय कार्य मंत्री ने जताया आभार विधानसभा के 2023 के तृतीय सत्र का नई नियमावली से होगा संचालन  सर्वदलीय बैठक में विधानसभा की नई नियमावली का विमोचन किया गया  लखनऊ, नागरिक सत्ता ब्यूरो। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक में राज्य के संसदीय परम्पराओं के अनुरूप वर्ष 2023 के तृतीय सत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी दलीय नेताओं से सहयोग मांगा। श्री महाना के अनुरोध पर सभी नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सदन के संचालन में पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने आग्रह किया कि सदस्य सदन में केवल हाजिरी न लगाए बल्कि सदन में उपस्थिति भी रहें जिससे प्रदेश का विकास हो सके। सदन में हम सभी को मिलकर जनहित में सामूहिक चर्चा करनी चाहिए। सर्वदलीय बैठक में नई कार्य संचालन नियमावली का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दलीय नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के वर्ष 2023 के तृतीय सत्र शुरू करने जा रहे हैं जो संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि सदन एक सार

आईईटी लखनऊ के सोशल क्लब 'परमार्थ' द्वारा वितरित किया गया जरूरतमंदों को घरेलू सामग्री

चित्र
लखनऊ। सहानभूति और आपसी सहयोग की भावना को केंद्र में रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करना महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी है, जिससे हम सभी एक बेहतर और समृद्ध समाज की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। आईईटी लखनऊ के सोशल क्लब 'परमार्थ' ने ‘मुस्कान’ समारोह का आयोजन किया जिसमे जरुरतमंदो को कपडे इत्यादि वितरित किये गए। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अध्यापकों, क्लब के सदस्यों के संग सभी स्वयंसेवक छात्रों ने 'परमार्थ' की भावना से प्रेरित होकर अपना योगदान दिया। समारोह के दौरान क्लब के 100 से अधिक सदस्यों ने अपने छात्रावासों से, अध्यापकों के घरों एवं आस पास के घरो में जा कर उनके अनुपयोगी कपड़े, जूते, किताबे इत्यादि एकत्रित किए और उन्हें व्यवस्थित रूप से जरूरतमंद लोगों में वितरित कराया। ये सभी जरूरतमंद आस पास की झुग्गियों आदि में निवास करते हैं। इस मुस्कान पर्व के माध्यम से लगभग 300 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया है। ज्ञातव्य है कि 'परमार्थ' ना सिर्फ गरीब परिवारों को कपड़े राशन आदि का वितरण करता है अपितु उन परिवारों के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी भी लेता है। इसके स

1300 करोड़ रुपये के निवेश का मंच बनेगा गीडा का स्थापना दिवस समारोह

चित्र
800 करोड़ रुपये की निजी निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए नए भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपेंगे सीएम  गीडा के महत्वाकांक्षी कालेसर प्रोजेक्ट को भी लांच करेंगे मुख्यमंत्री  155 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का होगा शिलान्यास एवं लोकार्प गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का 34वां स्थापना दिवस समारोह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में 1300 करोड़ रुपये के निवेश का मंच भी बनेगा। इस अवसर पर सीएम गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के 155 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ गीडा के कालेसर व्यावसायिक-आवासीय परियोजना को भी लांच करेंगे। देश के कई बड़े औद्योगिक समूहों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि इस समारोह के न केवल साक्षी बनेंगे बल्कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होकर निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा भी करेंगे। 30 नवंबर (गुरुवार) को होने जा रहा गीडा का 34वां स्थापना दिवस समारोह कई मायने में खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के सुझाव पर यहां पहली बार चार दिव

सबका जीवन सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

चित्र
जीडीए की 175 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण सीएम के हाथों हुई खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के भूखंडों व फ्लैट्स की ई-लॉटरी जीडीए के मोबाइल एप को भी लांच किया मुख्यमंत्री ने गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग (जीवम सुगमता) के मानक लक्ष्यों के अनुरूप सबका जीवम सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी प्राथमिकता पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश में विगत साढ़े छह साल में 55 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से मुफ्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई है। जीवन सुगमता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवासीय योजनाएं बनाने को निर्देशित किया गया है।  सीएम योगी शुक्रवार शाम योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 175 करोड़ रुपये के 116 विकास कार्यों का लोकार्पण- शिलान्यास कर रहे थे। यह सभी विकास कार्य गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से संबंधित हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीडीए की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों

मुख्यमंत्री ने जम्मू और कश्मीर में शहीद हुए अलीगढ़ निवासी सेना के पैराट्रूपर सचिन लौर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

चित्र
शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथः मुख्यमंत्री  शहीद के परिजनों को 50 लाख रु की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा  शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद सचिन लौर के नाम पर करने की घोषणा लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए अलीगढ़ के निवासी सेना के पैराट्रूपर सचिन लौर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद सचिन लौर के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद सचिन लौर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

सीएमएस राजाजीपुरम कैम्पस द्वारा म्यूजिक वर्कशाप का आयोजन

चित्र
वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक की बारीकियों से रूबरू हुए छात्र व शिक्षक लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की मेजबानी में आयोजित ‘वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक वर्कशाप’ में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों, शिक्षकों व संगीत प्रेमियों ने पाश्चात्य शाष्त्रीय संगीत की बारीकियों से रूबरू हुए साथ ही पाश्चात्य संगीत की विभिन्न विधाओं का आनंद उठाया। यह संगीत कार्यशाला एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ रायल स्कूल ऑफ म्यूजिक ‘एबीआरएसएम‘ लंदन के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें एबीआरएसएम की मुख्य परीक्षक जो बूथ, एबीआरएसएम के परीक्षक मिशेल वाल्श, संगीतज्ञ जेम्स वेलबर्न एवं इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा एवं कोरस की मैनेजिंग डायरेक्टर, सोनिया खान ने संगीत शिक्षा पर गहन चर्चा-परिचर्चा की, साथ ही दर्शकों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस वर्कशाप में लंदन से पधारे विश्व प्रसिद्ध संगीतकारों ने कंपोजीशन, परफार्मेन्स एवं समूह प्रस्तुतियों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किये। वर्कशाप की मुख्य वक्ता एवं एबीआरएसएम की मुख्य परीक्षक जो बूथ ने कहा कि संगीत शिक्षा आज एक नये कैरियर विकल्प के

आंवला वृक्ष के नीचे भोजन कर मुख्यमंत्री ने किया एकादशी व्रत का पारण

चित्र
गोरखपुर। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन प्रसाद ग्रहण कर एकादशी व्रत का पारण किया। मुख्यमंत्री कार्तिक शुक्ल एकादशी (देव उठनी एकादशी) पर गुरुवार को व्रत पर थे। द्वादशी को उन्होंने परम्परागत रूप से आंवले के पेड़ के नीचे भोजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत मंदिर परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने मठ के कार्यालय के सामने बने बगीचे में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आंवला में मां धात्री का निवास होता है और यह अमृत का स्रोत है। इस दिन आंवला वृक्ष के नीचे भोजन पकाने व खाने से वह अमृतमय हो जाता है।

भाषा विश्वविद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप एक्सपो का किया गया आयोजन

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा उद्यमिता व नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप एक्सपो का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। एक्सपो का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में उद्यमी क्षमता का विकास करना था। एक्सपो में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र, छात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन जिसमें बताशे, मोमोज, पकौड़े, हैंडीक्राफ्ट वेज बिरयानी, चाय और इंडोर गेम्स का स्टाल लगाया गया था।  इस एक्सपो में सबसे ज्यादा स्टाल विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवम व्यवसाय प्रबंधन  विभाग के बच्चों का था। वाणिज्य विभाग के बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र मो साहिल का नवाचार से सम्बन्धित स्टॉल खास रहा जिसमे उनके द्वारा डिजाइन किए गए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरे गए। डीएसएलआर कैमरे से फोटो क्लिक करना एक्सपो का आकर्षण बना रहा। एक्सपो में सबसे अधिक लाभ चाय की बिक्री से हुई। विश्वविद्यालय के बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह गेम्स, बताशे और दही बड़ा में दिखा। चाय और पकौड़े के स्टाल पर भी लोगो की भीड़ ज्यादा थी। एक्

एकेटीयू के बीटेक छात्रों के पास है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का मौका

चित्र
विश्वविद्यालय की ओर से एड्रोसॉनिक आईटी कंसल्टिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कराने जा रही है कैंपस प्लेसमेंट  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक सीएस और आईटी और एमसीए के छात्र नामी कंपनी एड्रोसॉनिक आईटी कंसल्टिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं। कंपनी अगले महीने विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट कराने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 28 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी।   कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन अगले महीने चार दिसंबर को होगा। इसमें 2024 बैच के पासआउट बीटेक कंम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एमसीए के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 28 नवंबर तक पंजीकरण कराना होगा। कंपनी की ओर से इंटरव्यू, गु्रप डिस्कशन, रिटेन टेस्ट होगा। सफल छात्र को कंपनी की ओर से बतौर एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर क

मुख्यमंत्री से बेल्जियम के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की

चित्र
राजदूत ने प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी  प्रतिनिधिमण्डल ने कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज भारत में बेल्जियम के राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर बेल्जियम और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। राजदूत ने प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत व बेल्जियम के सम्बन्ध और अधिक सुदृढ़ हुए हैं। दोनों देशों के सम्बन्ध परम्परागत रूप से व्यापार और निवेश पर केंद्रित रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला है। प्रदेश सरकार उद्यमियों को सभी जरूरी प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बेल्जियम के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा कचरा प्रबन्धन, सेमीकण्डक्टर, क्रि

यूपी रोडवेज में संविदा पर कार्यरत ड्राइवरों-कन्डक्टरों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी

चित्र
आगामी 1 दिसम्बर 2023 से 14 पैसा प्रति किमी की बढ़ा कर मिलेगा पारिश्रमिक लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे ड्राइवरों-कन्डक्टरों की पारिश्रमिक में वृद्वि कर योगी सरकार ने तोहफा दिया है। यह बढ़ी हुई वेतन वृद्वि 1 दिसम्बर 2023 से लागू होगी। इस संदर्भ में 21 नवम्बर को एक प्रबन्ध निदेशक मासूम अली सरवर ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों को एक पत्र जारी कर अवगत कराया है कि सरकार द्वारा संविदा ड्राइवरों-कन्डक्टरों का पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत आगामी 1 दिसम्बर, 2023 से ड्राइवरों-कन्डक्टरों को निर्धारित पारिश्रमिक 1.75 पैसा र्प्रति किमी में वृद्वि करते हुए 1.89 पैसा प्रति किमी कर दिया गया है अर्थात 14 पैसे की दर से अधिक भुगतान किया जाएगा। इससे परिवहन निगम की बसों में कार्यरत 30 हजार से अधिक ड्राइवरों-कन्डक्टरों को लाभ मिलेगा।  उत्कृष्ट एवं उत्तम प्रोत्साहन योजना से आच्छादित संविदा ड्राइवरों-कन्डक्टरों को प्रोत्साहन राशि 7000 रू प्रतिमाह एवं 4000 प्रतिमाह निर्धारिक किया गया है। उत्कृष्ट योजना के तहत 24 दिन की ड्यूटी 6000 किमी बस परिचालन एवं उत्तम योजना के तहत

वित्त विहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न

चित्र
सुरेश खन्ना ने निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के मांगों की वकालत करने का दिया आश्वासन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया मांगों का समर्थन लखनऊ। वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मागों को मनवाने के लिए वकालत करेंगे। मुख्यमंत्री के नाम संबोंधित ज्ञापन को पहुंचाएगे तथा मांगों को मनवाने के लिए पूरा प्रयास करेगे।  श्री खन्ना मंगलवार को राजधानी के विश्वेश्वरैया सभागार में एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वे एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपेक्षा करते हैं कि उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश भर से आये लगभग छह सौ प्रबंधकों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि देश के निर्माण में सबसे बड़ा कार्य शिक्षकों का है। आप लोग व्यक्ति विकास के कार्य में लगे हैं यह राष्

मऊ जंक्शन से मुंबई के लिए 22 नवम्बर को 3ः15 बजे वर्चुअली नई ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे रेलमंत्री

चित्र
मऊवासी मऊ से सीधे जा सकेंगे मुंबई, मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को दिया धन्यवाद   लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के प्रयासों से एवं अनुरोध पर पूर्वांचल में खासतौर से मऊ रेलवे जंक्शन से सीधे मुम्बई के लिए नई ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गयी है। 22 नवम्बर, बुधवार को मऊ रेलवे जंक्शन से मुंबई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन का उदघाटन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा नई दिल्ली से वर्चुअली किया जायेगा और ट्रेन को अपरान्ह 3ः15 बजे हरी झण्डी दिखाकर संचालित करेंगे। यह ट्रेन मऊ जंक्शन से शुरू होकर मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज से होकर मुंबई जाएगी। इससे मुम्बई जाने वाले इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा उद्घाटन कार्यक्रम में मऊवासियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस नई रेल गाड़ी के चलने से पूर्वांचल के विकास को और गति मिलेगी। यात्री सुविधा के साथ ही मऊ एवं पूर्वांचल से होने वाले व्यापार को गति मिलेगी और उद्योग में सुधार होगा। 

भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी रैंक सेरेमनी एवं बी सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई को रैंक सेरेमनी एवं बी सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह की अध्यक्षता एवं सूबेदार मेजर देवपाल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में 17 एनसीसी कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही कैडेट्स को उनके कार्यों एवं उपलब्धियां के आधार पर रैंक से भी नवाजा गया। जिसमें कैडेट वैष्णवी मिश्रा को सीनियर अंडर ऑफिसर, कैडेट वंदना को अंडर ऑफिसर कैडेट शीरी फातिमा को जूनियर अंडर ऑफिसर, कैडेट शांभवी एवं कैडेट मेहविश बानो को सार्जेंट कैडेट सोमानिया शेख, कल्पना कनौजिया और तनु यादव को कॉरपोरल की रैंक से नवाज़ा गया। प्रथम वर्ष से कैडेट सौम्या शाक्य, कैडेट शांतिमां कैडेट अनम्ता को लॉन्स कॉरपोरल की उपाधि प्राप्त हुई।  इस अवसर पर एक वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें एनसीसी की गत वर्ष की उपलब्धियां को दर्शाया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समन्वयक एवं विश्वविद्यालय की  एएननो डॉ ले बुशरा अलवेरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कुलान

यूूपी विधानसभा की ई-विधान योजना की तकनीक को देखने पहुंचा कर्नाटक विधानसभा का शिष्ट मण्डल

चित्र
बेंगलुरु आईटी का सबसे बड़ा केंद्र होने के नाते वहां के शिष्ट मण्डल द्वारा यूूपी विधानसभा के ई-विधान की तकनीक को समक्षना, गौरवांवित करने वाली बात है लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यूटी क़ादर फ़रीद एवं सचिव तथा कर्नाटक विधान परिषद् के सचिव एवं अन्य अधिकारियों ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में ई-विधान योजना की स्थापना एवं उसके कार्यान्वयन को देखा। ई-विधान की योजना के सफल संचालन एवं पेपरलेस तकनीक के क्रियान्वयन की सफलता के दृष्टिगत कर्नाटक जैसी विधानसभा का उच्च स्तरीय शिष्ट मण्डल उत्तर प्रदेश विधान सभा का भ्रमण करने आया जबकि बेंगलुरु आईटी का केंद्र माना जाता है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा कर्नाटक विधान सभा के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधिगण को उत्तर प्रदेश विधानसभा में ई-विधान तथा डिजिटल प्रणाली के विषय में विस्तार से बताया गया। कर्नाटक विधानसभा के उक्त शिष्ट मण्डल को यह अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की समस्त कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से संचालित होती है तथा यहां पर सभी विधायकगण इस विधा का प्रयोग करते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा की पूर्ण कार्यसूची, प्रश्न प्रहर से अंत तक इल

शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के ध्वजवाहक हैं जनार्दन उपाध्याय

चित्र
छठ महोत्सव पर आयोजित समारोह में शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित गोरखपुर। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट पर आयोजित छठ-पूजा महोत्सव समारोह में शिक्षा, साहित्य, सामाजिक, चिकित्सा, प्रशासन, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में अप्रतिम योगदान के लिए लगभग डेढ़-सौ विभूतियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा राष्ट्रीय पटल पर शैक्षिक एवँ सामाजिक क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के वरिष्ठ सहायक आयुक्त जनार्दन उपाध्याय एवं उपायुक्त विनय कुमार सिन्हा को विशेष शैक्षिक एवं सामाजिक सम्मान से विभूषित किया गया। सहायक आयुक्त जनार्दन उपाध्याय को शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा साहित्य एवं सामाजिक योगदान सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है l जनार्दन उपाध्याय गोरखपुर के चाणक्यपुरी के निवासी हैं, जो मूलत: बस्ती जनपद के हरैया गांव के मूल निव

इनोवेशन फेस्टिवल में दिखी प्रतिभा

चित्र
क्षेत्रीय विज्ञान नगरी में तीन दिवसीय फेस्टिवल का प्रो जेपी पांडेय ने किया उद्घाटन लखनऊ। अलीगंज स्थित क्षेत्रीय विज्ञान नगरी में तीन दिवसीय इनोवेशन फेस्टिवल का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने किया। इसमें स्कूली बच्चों के नवाचार और मॉडल की प्रदर्शनी लगायी गयी है। इस मौके पर कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय विज्ञान नगरी में आयोजित इस इनोवेशन फेस्टिवल का स्पष्ट उद्देश्य छात्रों और जनता के बीच वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना और छात्रों के बीच विज्ञान में रुचि पैदा करना है।  जिज्ञासा और प्रश्न पूछने की क्षमता कुछ सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं जो मनुष्य को अन्य प्रजातियों से अलग करती हैं। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से मनुष्य ने सदियों से प्रकृति को समझने का प्रयास किया है। इसके अच्छे परिणाम मिले हैं और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विकास हुआ है जिसका लाभ आधुनिक समाज उठा रहा है। अब हमारे भावी उद्यमियों और नवप्रवर्तकों के लिए इस पहल को अगले स्तर पर ले जाने और समाज की सबसे अनिश्चित समस्याओं को हल करने का समय आ गया है, जिससे देश की समस्याएं भी हल हो जाएंगी

विधानसभा की याचिका समिति की बैठक कानपुर में आयोजित

चित्र
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में संबंधित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की लम्बित याचिकाओं पर सुनवाई की लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज याचिका समिति की एक बैठक कानपुर में आयोजित की। जिसमे सबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देकर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पूर्व अध्यक्ष विधानसभा एवं सभापति याचिका समिति सतीश महाना को कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  श्री महाना ने समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ "जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज" कानपुर में संबंधित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की लम्बित याचिकाओं पर सुनवाई की। विधानसभा अध्यक्ष एवं सभापति याचिका समिति सतीश महाना ने "जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज" में बैठक के उपरांत मेडिकल कॉलेज के रेस्पारेटरी सिस्टम विभाग का भ्रमण कर मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बात कर इलाज सन्बधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।