सदन में आज 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख का पेश किया गया अनुपूरक बजट

लखनऊ, नागरिक सत्ता ब्यूरो। विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वर्ष 2023-2024 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। यह बजट 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख का है। यह पिछले बजट 33 हजार 768 करोड़ रुपए की तुलना में करीब 5 हजार करोड़ कम है। इससे पूर्व सदन की कार्यवाही शुरूआत हंगामें के साथ हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने की बात कहते सदन की कार्यवाही रोककर उस पर चर्चा कराएं जाने की मांग की। उनकी इस मांग का समर्थन करते हुए सपा के सभी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाज करते हुए वेल में आ गए। इस दौरान सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लिखे बैनर भी लहराए। विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना के आश्वासन पर सपा के सदस्य शांत हुए और अपने आसन पर चले गए। 

अध्यक्ष सतीश महाना का कहना था कि सपा के सदस्य जिस मांग को लेकर कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे है उसकी उन्होंने नियमानुसार कोई लिखित सूचना नहीं दी। इसलिए उस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती। सपा सदस्यों के शोरशराबे और हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों का काम सदन का समय खराब करना है। उन्होंने कहा कि कल भी जब सदन के दिवंगत सदस्यों को लेकर सदन शोकाकुल था तब यह लोग काले कपडे पहनकर विरोध जताने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने इसी आचरण के चलते जनता ने उन्हे नकार दिया है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के इस आरोप के जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके दल के सदस्य शोरशराबा हंगाम नहीं कर रहे बल्कि बहरी सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही