यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने दिया धरना

  • कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर कैसर बाग बस अड्डे पर जुटे कर्मचारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर आज लखनऊ क्षेत्र की तरफ से कैसरबाग बस स्टेशन पर आयोजित एक दिवसीय धरने में विभिन्न डिपो के सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री एवं लखनऊ क्षेत्र के प्रभारी रुपेश कुमार एवं लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार बाली ने किया। कार्यक्रम में संविदा कर्मचारियों के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद नसीम, लखनऊ क्षेत्र के संरक्षक संजय सिंह, अवध डिपो के अध्यक्ष दानिश उमर, वसीम सिद्दिकी, चारबाग डिपो से राजेश शुक्ला, रणजीत सुमन, क्षेत्रीय कार्यशाला से सीके शुक्ला, उपनगरीय डिपो हैदरगढ़ से निजामुद्दीन, सहित सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

कर्मचारियों को को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के 10 प्रतिशत डीए का भुगतान, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने एवं मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने जैसे 8 सुत्रीय मांगें सरकार से की गई है। कर्मचारियों के हित में सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। यदि निगम प्रबंधन द्वारा मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कर्मचारी आगे की रणनीति बनाएंगे।

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके तिवारी को सौंपा गया है। इस ज्ञापन में लिखित मांगों को 8 तारीख तक निगम प्रबंधन द्वारा पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन कारी निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा। नियमित कर्मचारियों का 10% DA का भुगतान करना, संविदा कर्मचारियों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी करना , संविदा के लिए नियमावली बनाना, मृतक आश्रित के नियमितीकरण का आदेश जारी करना, 2001 तक के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने जैसे मांग शामिल है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही