आईईटी लखनऊ के सोशल क्लब 'परमार्थ' द्वारा वितरित किया गया जरूरतमंदों को घरेलू सामग्री



लखनऊ। सहानभूति और आपसी सहयोग की भावना को केंद्र में रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करना महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी है, जिससे हम सभी एक बेहतर और समृद्ध समाज की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। आईईटी लखनऊ के सोशल क्लब 'परमार्थ' ने ‘मुस्कान’ समारोह का आयोजन किया जिसमे जरुरतमंदो को कपडे इत्यादि वितरित किये गए। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अध्यापकों, क्लब के सदस्यों के संग सभी स्वयंसेवक छात्रों ने 'परमार्थ' की भावना से प्रेरित होकर अपना योगदान दिया।


समारोह के दौरान क्लब के 100 से अधिक सदस्यों ने अपने छात्रावासों से, अध्यापकों के घरों एवं आस पास के घरो में जा कर उनके अनुपयोगी कपड़े, जूते, किताबे इत्यादि एकत्रित किए और उन्हें व्यवस्थित रूप से जरूरतमंद लोगों में वितरित कराया। ये सभी जरूरतमंद आस पास की झुग्गियों आदि में निवास करते हैं।

इस मुस्कान पर्व के माध्यम से लगभग 300 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया है। ज्ञातव्य है कि 'परमार्थ' ना सिर्फ गरीब परिवारों को कपड़े राशन आदि का वितरण करता है अपितु उन परिवारों के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी भी लेता है। इसके साथ ही परमार्थ हर वर्ष कई विद्यार्थियों को सरकार की 'आरटीई' और 'श्रेष्ठ' नामक योजनाओं के लाभ भी दिलवाता है जिसमें उन सभी बच्चों के कागजात, उनका सम्पूर्ण एडमिशन प्रक्रिया भी सुचारु रूप से पूर्ण करवाई जाती है।

इस मौके पर आईईटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने परमार्थ के स्वयंसेवको को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया और परमार्थ के विद्यार्थियों को किताबे एवं अन्य शिक्षण सामग्री मुहैय्या करवाई। संस्थान के फैकल्टी एडवाइजर डॉ पवन कुमार तिवारी, डॉ अजय शर्मा के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही