संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रामीण विकास के लिए किसी को मशाल लेकर आगे चलना होगा: डॉ राकेश निगम

चित्र
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित ग्रामीण संचार एवं विकास केंद्र के अंतर्गत ’ग्रामीण विकास में सूचना, शिक्षा और संचार की भूमिका’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन ग्रामीण संचार एवं विकास केंद्र (सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस) की समन्वयक डॉ तनु डंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मीडिया सलाहकार और शिक्षाविद्, डॉ राकेश निगम रहे। डॉ निगम ने आपने उद्बोधन में कलाम साहब को याद करते हुए कहा कि हर युवा विकसित भारत का एक हिस्सा है। विद्यार्थियों को आईईसी (इन्फोर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन) के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में सूचना एवं संप्रेषण की महत्वपूर्ण भूमिका है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण संचार को इस विषय से जोड़कर देखने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की आत्मा गांव में बस्ती है और अगर देश को आगे बढ़ना है तो किसी को मशाल लेकर आगे चलना होगा।  विभाग की विषय प्रभारी डॉ रूचिता सुजॉय चौधरी ने बताया कि यह एक ऐसा विषय है जिसमें

वैज्ञानिक प्रतिभा, कम्प्यूटर ज्ञान व कलात्मक क्षमता का अद्भुद नजारा दिखा कोफास-2022 में

चित्र
देश-विदेश से आये बाल वैज्ञानिकों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी का दिल जीता लिखित राउण्ड में चयनित होने वाली टीमें फाइनल राउण्ड में प्रतिभाग करेंगी लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ के तीसरे दिन प्रतियोगिताओं में नेपाल, थाईलैण्ड व देश के कोने-कोने से पधारे छात्रों ने कॉन्फैबुलर (डिबेट), कोफास डूडल, मोन्टेज (कोलाज), टीनोवेशन्स (साइंस माडल), जिव कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज) एवं कॉस्टेक (कोरियोग्राफी) आदि प्रतियोगिताओं में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया साथ ही कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन भी किया। कोफास-2022 का तीसरा दिन विज्ञान एवं कला के अद्भुद समन्वय से ओतप्रोत रहा और देश-विदेश से आये बाल वैज्ञानिकों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। ‘कोफास-2022’ के तीसरे दिन आज जूनियर वर्ग की कॉन्फैबुलर (वाद-विवाद) प्रतियोगिता ‘टेक्नोलॉजी हैज इन्टेन्सीफाइड ह्यूमन कम्युनिकेशन’ विषय पर प्रारम्भ हुआ।  प्रतियोगिता में देश-विदेश की छात्र टीमों ने अपने ज्ञान व रचनात्म

उपजा का प्रांतीय चुनाव हुआ संपन्न: शिव मनोहर अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल महामंत्री एवं अनुपम चौहान बने मंत्री

चित्र
शिव मनोहर पांडेय, प्रांतीय अध्यक्ष  लखनऊ। 28 नवंबर को हुए यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की प्रांतीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक 2022-24 के चुनाव में शिव मनोहर पांडेय रायबरेली को प्रांतीय अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल वाराणसी को महामंत्री एवं अनिल द्विवेदी सुल्तानपुर को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिया गया।  अनिल अग्रवाल, महामंत्री  यह जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र अग्रवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि पत्रकारों की सर्व हितैषी एकमात्र संस्था उपजा ही पत्रकारों के हितार्थ संघर्षरत रहती है। उपजा में सबसे बड़ी खासियत रही है कि किसी भी पद को लेकर संगठन में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं रहती है, अपितु उपजा के सभी सदस्य पत्रकार हितों की रक्षार्थ संघर्षरत रहते हैं।  अनुपम चौहान, मंत्री  उन्होंने बताया कि 5 उपाध्यक्ष पदों पर अनिल शर्मा जालौन, सरदार शर्मा शाहजहांपुर, प्रदीप श्रीवास्तव अयोध्या, श्याम चंद्र श्रीवास्तव सुल्तानपुर, संतोष यादव चंदौली और महामंत्री पद पर अनिल अग्रवाल वाराणसी, मंत्री पद पर अनुपम चौहान लखनऊ, महेश पटेरिया झांसी, चंद्रिका दीक्षित फतेहपुर, उधम सिंह गाजी

राज्यपाल ने झण्डी दिखाकर देवरिया, मेरठ, एटा के लिए एम्बुलेन्स को किया रवाना

चित्र
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन प्रांगण से तीन एम्बुलेन्सों को रेडक्रास झण्डी दिखाकर रवाना किया। तीनों रेडक्रास एम्बुलेन्स बेसिक लाइफ सपोर्ट से युक्त हैं। तीनों एम्बुलेन्स रेडक्रास सोसायटी द्वारा देवरिया, मेरठ एवं एटा जनपद को दिए गए हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी एवं विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश रेडक्रास के उप-सभापति अखिलेन्द्र शाही, महासचिव डॉ हिमाबिन्दु नायक, शफीक जमा, समिति सदस्य के साथ-साथ रेडक्रास के कई स्वयं सेवक उपस्थित थे।

लद्दाख की हनु-आर्यन घाटी की 25 बौद्ध महिलाओं ने राज्यपाल से किया मुलाकात

चित्र
राज्यपाल ने सेना के अधिकारियों की सराहना करते हुए इस यात्रा के लिए मंगल कामनाएं की  25 बौद्ध महिलाएँ भारतीय सेना के ऑपरेशन सद्भावना के तहत फॉरएवर इन ऑपरेशंस डिवीज़न के सौजन्य से राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा का हिस्सा बनी लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लद्दाख की हनु-आर्यन घाटी से आई हुई 25 बौद्ध महिलाओं से राजभवन में भेंट की। ये 25 बौद्ध महिलाएँ भारतीय सेना के ऑपरेशन सद्भावना के तहत, फॉरएवर इन ऑपरेशंस डिवीज़न के सौजन्य से राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा का हिस्सा बनी हैं। 17 दिन की यह यात्रा लेह-दिल्ली-वाराणसी-गया तक जाएगी।  इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि लद्दाख के दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए ये लोग बेहद परेशानियां भरा जीवन व्यतीत करते हैं। खाने पीने के साथ साथ आम जानजीवन भी बेहद मुश्किलों से भरा हुआ है। राज्यपाल ने कहा कि हनु-आर्यन घाटी के दुर्गम रास्तों से निकलकर यह बौद्ध महिलाएं लेह से होते हुए हवाई रास्ते से देश की राजधानी नई दिल्ली पहुँची, जहाँ पर यह दल भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के उपरांत आज हमारे बीच राजभवन, लखनऊ में आया है। उन्होंने हनु-आर्यन घाट

सीएमएस अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह का आयोजन

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का आयोजन सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में बड़ी भव्यता के साथ किया गया। समारोह का शुभारम्भ सीएमएस संस्थापक व शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ गाँधी ने कहा कि परिवार व स्कूल के प्रेममय व ईश्वरमय वातावरण में बच्चों का विकास बहुत संतुलित एवं तेजी से होता है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने में बहुत मददगार होते हैं। इस समारोह में सीएमएस अलीगंज कैम्पस के छात्रों ने विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती ‘सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना’ के प्रस्तुतिकरण से सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से सराबोर कर दिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते एवं जीवन का उल्लास बिखरते छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण ऑडिटोरियम गूँज उठा। समूह गान, प्रार्थना नृत्य, एरोबिक्स, कव्वाली, योगा, शाष्त्रीय नृत्य, आर्केष्ट्रा आदि विभिन्न प्रस

सीएमएस के तीन छात्रों को मिली चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के चौक कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों देवांग अग्रवाल, प्रेरक अग्रवाल एवं श्रियांस वाजपेयी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है।  सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष 80 हजार रूपए अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।  इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सीएमएस के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सीएमएस के शैक्षिक वातावरण को दिया है।  सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी ने सीएमएस के इन होनहार छात्रों के उज्ज

पुलिस की शौर्य पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के परिणाम स्वरूप उ0प्र0 के लोग आज सुरक्षित एवं भयमुक्त हैंः एके शर्मा

चित्र
शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज में उ0प्र0 पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दियाः एसएन साबत लखनऊ। उ0प्र0 पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर शक्ति भवन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एसएन साबत द्वारा पुलिस झण्डा दिवस का फ्लैग लगाया गया और पुलिस महानिदेशक का संदेश भेट किया गया। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज, प्रबन्ध निदेशक गुरु प्रसाद एवं पंकज कुमार को भी झण्डा प्रतीक प्रदान किया गया। एके शर्मा ने पूरे पुलिस विभाग को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके शौर्य पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के परिणाम स्वरूप उ0प्र0 के लोग आज सुरक्षित एवं भयमुक्त हैं। उ0प्र0 पॉवर कॉरपोरेशन की सतर्कता इकाई के पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एस0एन0 साबत द्वारा सतर्कता इकाई मुख्यालय में उ0प्र0 पुलिस झण्डा दिवस, 2022 के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि 23 नवम्बर, 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा उ0प्र0 पुलिस और पीएससी बल को कलर एवं ध्वज प्रदान किया गया था। यह फ्लैग उ0प्र0 पुलिस एवं पीएससी बलों द्वारा सभी क्षेत्रों में उनके उत्कृष्

भाषा विश्वविद्यालय के खेल परिषद द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ मे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में 22-24 नवंबर के मध्य विश्वविद्यालय के खेल परिषद द्वारा टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं वॉलीबाल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज इन प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले में टेबल टेनिस पुरुष वर्ग मे दैविक सिंह ने प्रथम, दीपांशु ने द्वितीय एवं विपिन गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस महिला वर्ग मे प्रीती कुमारी ने प्रथम, क्षमा यादव ने द्वितीय एवं अनस सदाकत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  बैडमिंटन पुरुष वर्ग मे प्रिंस कुमार ने प्रथम, दीपांशु वर्मा ने द्वितीय एवं अविनाश मालविय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन महिला वर्ग मे प्रज्ञा सिंह ने प्रथम, आशना खातून ने द्वितीय एवं अनस सदाकत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।   वॉलीबाल पुरुष वर्ग मे ध्यानचंद टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसका नेतृत्व रमंदीप यादव द्वारा किया गया। द्वितीय स्थान मिल्खा सिंह टीम ने प्राप्त किया जिसका नेतृत्व शादाब आलम ने किया तथा तृतीय स्थान नीरज चोपड़ा टीम ने प्राप्त किया जिसका नेतृत्व सच्चिदानंद याद

लखनऊ में आयोजित 14वीं ‘‘राष्ट्रीय कुंगफू‘‘ प्रतियोगिता में "यूपी" का दबदबा

चित्र
आकाश आनंद ने अर्जित किए सर्वाधिक 6 स्वर्ण पदक स्कुलों में दी जाए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण: राजेन्द्र तिवारी यूपी में मिलेगा ‘‘कुंगफू‘‘ को बढ़ावा: नवनीत सहगल लखनऊ। भारतीय कुंगफू संघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कुंगफू संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 14वीं ‘‘राष्ट्रीय कुंगफू‘‘ प्रतियोगिता का हुआ समापन।  केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का दबदबा रहा। 35 सिल्वर, 53 स्वर्ण व 20 कांस्य पदक के साथ उत्तर प्रदेश की टीम विजेता रही। वहीं उत्तर प्रदेश सीनियर ग्रुप में आकाश आनंद ने सर्वाधिक 6 स्वर्ण पदक, जूनियर ग्रुप में संस्कृति ने 6 स्वर्ण पदक व अजय सिंह 6 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि 3 सिल्वर, 16 स्वर्ण व 5 कांस्य पदक पाकर मणिपुर की टीम ने दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में 10 सिल्वर, 10 स्वर्ण व 10 कांस्य पदक के साथ कर्नाटक की टीम ने तृतीय स्थान पर रही। नेपाल के 28 खेल प्रतिनिधियों ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाह किया। तीन दिवसीय इस ‘‘राष्ट्रीय कुंगफू‘‘ प्रतियोगिता में 16 राज्यों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौज

‘‘स्टार्टअप में चुनौतियां और सम्भावनाएँ“ विषय पर सत्र का आयोजन

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अवध इनक्यूबेशन फाउंडेशन द्वारा “स्टार्टअप में चुनौतियां और सम्भावनाएँ“ विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र के वक्ता चार्टेड अकाउंटेंट डॉ पवन तिवारी रहे।  डॉ पवन तिवारी ने बताया कि इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप शुरू करने की पहल विश्वविद्यालय का एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने इनक्यूबेटीस को उद्यमिता के गुर सिखाते हुए कहा कि वह अपने स्टार्टअप के माध्यम से जिस समस्या का हल करना चाहते हैं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की जानकारी होना भी ज़रूरी है कि कितने लोग इस समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते है।  इस अवसर पर उन्होंने अवध इनक्यूबेशन फाउंडेशन के इंक्यूबेटीज से उनके स्टार्टअप और आइडिया के बारे में पूछा और उनकी समस्याओं का निवारण भी किया। साथ ही उन्होंने इंक्यूबेटीज के बिजनेस मॉडल पर भी विस्तार से चर्चा की। डॉ रूचिता सुजय चौधरी, चीफ आपोरेटिंग आफ़िसर (सीओओ) अवध इनक्यूबेशन सेंटर ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया और प्रो सैयद हैदर अली, वायस चैयरमैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापि

आपसी समझ और अंतर धार्मिक संवाद के लिए विश्व इंटरफेथ सद्भाव सम्मेलन आवश्यकः सतीश महाना

चित्र
डेमोक्रेसी की बात करनी है तो लोगों को साथ मिलकर काम करना होगाः सतीश महाना सरकारें देश में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने का पुरजोर प्रयास करती हैंः सतीश महाना लोकतांत्रिक व्यवस्था और धर्मनिरपेक्षता हमारे राष्ट्र की पहचान हैः सतीश महाना https://drive.google.com/drive/folders/ 1J2cdx1pLrq8kWwoA1DJNLm0sg_7Yo21H लखनऊ। पुणे में वर्ल्ड इंटरफेथ हार्मोनी कॉन्फ्रेंस 2022 में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि समाज में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि एक दूसरे की आलोचना किए बिना ही अपनी बातें को लोगों तक पहुंचाया जा सके। यदि सब लोग मिलकर एक साथ काम करेंगे तो हम डेमोक्रेसी की बात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि “यत पिंडे, तत् ब्रम्हांडे“ अर्थात जहां पिंड है, वही ब्रह्माण्ड है, जहां आत्मा है, वही परमात्मा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कहा जा सकता है कि तब धरती के ऊपर रहने वाला हर व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का हो, किसी भी जाति का हो, किसी भी पंथ का हो सब लोग एक भाषा का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए जब हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे तो उस समय हम वर्ल्ड पीस की बात कर सकते हैं। श्री मह

भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में कंप्यूटर साईंस के 6 विद्यार्थियों का चयन

चित्र
लखनऊ। भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराई गई प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आज 6 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ। कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में इस प्लेसमेंट ड्राइव में मुख्य भूमिका अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो एस के त्रिवेदी तथा प्लेसमेंट सेल की सदस्या निधि सोनकर ने निभाई। माइंड यू इंफ़ोटेक कम्पनी के एचआर विपिन और मिस प्रियंका ने बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीसीए एवं एमसीए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जिसमें देवेश, रीतिका, शहवाज़, प्रियांशु, फैज़ान और ज़ैद को चयनित किया गया। इन सभी विद्यार्थियों का चयन १.७ लाख के पैकेज पर फ़्लूटर डेवलपर और फुलस्टैक के पद पर हुआ। ड्राइव को आयोजित करने में कंप्यूटर साइंस विभाग के इंचार्ज तसलीम जमाल, मिस शान फ़ातिमा, डॉ सुमन कुमार मिश्रा एवं मिस साईमा अलीम का विशेष योगदान रहा।

भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा द्वारा अमा डायग्नोस्टिक लखनऊ के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन किया गया। इस शिविर में कुलपति सहित २०० से अधिक  छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने अपने रक्त का परीक्षण कराया।

आज की पीढ़ी को अनुशासन और संस्कार की नितांत जरूरत : राजेश सिंह

चित्र
14 वीं राष्ट्रीय कुंगफू प्रतियोगिता का शानदार आगाज: 16 राज्यों के 400 खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग खेल ही बचा सकता है बच्चों को सोशल मीडिया की लत से : वी . वी .   सिंह     लखनऊ। भारतीय कुंगफू संघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कुंगफू संघ के द्वारा आज राष्ट्रीय कुंगफू प्रतियोगिता का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के बहुउद्देशीय हॉल में शुरू हो गया है। इस अवसर पर विभिन्न 16 राज्यों की महिला - पुरुष , बालक - बालिका खिलाड़ियों के 400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।  उत्तर प्रदेश कुंगफू संघ के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न 16 राज्यों के महिला पुरुष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर रहे हैं जिसमें मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा बिहार राजस्थान कर्नाटक केरला तमिलनाडु आंध्र प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश के 400 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागीता कर रहे हैं।  इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश सिंह सीए

पत्रकारिता के मूल्यों के लिए अडिग थे मलकानी : स्वपन दासगुप्ता

चित्र
भारतीय जन संचार संस्थान में 'शुक्रवार संवाद' का आयोजन प्रख्यात पत्रकार के. आर. मलकानी की जन्म शताब्दी के अवसर पर हुआ व्याख्यान नई दिल्ली। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को बिना किसी दबाव में पत्रकारिता करने की सीख लेनी चाहिए और लोकतंत्र को मजूबत करने में अपना योगदान देना चाहिए। विद्यार्थी मलकानीजी के जीवन से ये सीख ले सकते हैं कि एक पत्रकार की देश के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है। भारतीय जन संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा आयोजित 'शुक्रवार संवाद' कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार स्वपन दासगुप्ता ने यह विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी डीन (अकादमिक), प्रो. गोविंद सिंह एवं ऑर्गनाइजर वीकली के संपादक प्रफुल्ल केतकर भी उपस्थित रहे।  'स्वतंत्र भारत में मीडिया स्वतंत्रता के योद्धा' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता का मुख्य गुण है कि आप निष्पक्ष भाव से तथ्यों पर गौर करते हुए पत्रकारिता करें, लेकिन किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत पूर्वाग्रह और द्वेष न रखें। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्याख्यानों की मदद से पत्रकार