भाषा विश्वविद्यालय में ‘विदेश में पढ़ाई के करियर के अवसर और छात्रवृत्ति’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रो एसके त्रिवेदी के नेतृत्व में ग्लोबल रीच एजुकेशन के माध्यम से “विदेश में पढ़ाई के लिए करियर के अवसर और छात्रवृत्ति” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक कौशलेश कुमार शाह एवं डॉ सईद असग़र हुसैन रिज़वी रहे।

इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता तृषा मिश्रा एवं प्रतीक गर्ग ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा एवं ऑस्ट्रेलिया में पढाई के अवसरों और छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विदेश में पढाई के दौरान आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने विदेश में रोजगार के अवसरों का भी विस्तार से वर्णन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ सईद असग़र हुसैन रिज़वी ने किया एवं विवेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डॉ आरके त्रिपाठी, डॉ आरके वर्मा, अभिषेक अवस्थी, आस्था चौरसिया, डॉ. श्वेता शर्मा, उन्नी किशन, निधि सोनकर, शान-इ-फातिमा, एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही