लखनऊ में 42 किमी के फूल मैराथन का आयोजन

  • रनबाज ग्रुप के धावकों ने भाग लेकर पूरा किया मैराथन

  • इस मैराथन में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता रुपेश कुमार सहित लगभग 2 हजार लोगों ने भाग लिया 
  • जिसका उदय होना निश्चित है, प्रकृति उसके लिए खुद रास्ता बना देती है: क्षितिज तिवारी 

लखनऊ। कोविड 19 के बाद पहली बार इकाना स्टेडियम में "The Run" बड़े मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में रनबाज ग्रुप के धावकों ने भाग लिया। मैराथन में भाग लेने वाले रनबाज ग्रुप के रनर्स नूतन सिन्हा, अमर्त्य सिन्हा और आरपी सिंह ने फुल मैराथन की 42 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। प्रेमलता गुप्ता,  कंचन यादव और मनीष श्रीवास्तव 21 किलोमीटर में भाग लिए जिसमें प्रेमलता गुप्ता 21 किलोमीटर ओपन कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त की। 

रन पूरा होने के बाद सेल्फी लेते रनर्स 

रूपेश कुमार, डॉ अनामिका शुक्ला, चितिज तिवारी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ अनुराग, अनिल वर्मा, नायला खान और अनामिका भदोरिया ने 10 किलोमीटर में भाग लेकर दौड़ को पूरा किया। रंगबाज के बाकी नए रन 5 किलोमीटर में भाग लेकर अपना लक्ष्य पूरा किया। 

लखनऊ में मैराथन के संचालन की व्यवस्था सुरभि त्रिपाठी द्वारा बहुत भव्य तरीके से की गई जो बहुत सराहनीय है। लखनऊ में यह आयोजन हर साल की जाती है और इसमें भाग लेने वाले को प्रोत्साहित किया जाता है यह सेहत के प्रति एक जागरूक अभियान है। लखनऊ में यह चौथी बार आयोजित की गई और लगभग दो हजार की संख्या में रनर्स ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही