संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रक्षाबंधन पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दीं

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि रक्षा-बन्धन भारतीय लोक-जीवन में भाई बहन के अटूट प्रेम एवं विश्वास की सुन्दर परम्परा का पवित्र त्योहार है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है। भारतीय परंपरा में पुरोहित भी रक्षासूत्र बांधते हैं और जनमानस के दीर्घायु की कामना करते है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर लंबी उम्र और उनके सुख-समृद्धि की कामना करती है।

विद्यार्थियों के लिए बीटेक है पहली पसंद

चित्र
एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों के बीटेक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 33,800 अभ्यर्थियों ने कराया है पंजीकरण, पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब चार हजार बढ़ी संख्या लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए छात्रों में क्रेेज दिख रहा है। इस बार बीटेक में प्रवेश लेने के लिए 33, 800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि पिछली बार यह संख्या 30 हजार के करीब थी। बीटेक में प्रवेश जेईई मेंस की रैंकिंग के आधार पर दिया जाता है। इसके अलावा सीयूईटी के माध्यम से यूजी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें एमबीए, एमसीए के लिए चार हजार, व अन्य यूजी पाठ्यक्रम के लिए छह हजार पंजीकरण हुए है। बीआर्क में 275 ने पंजीकरण कराया है। जबकि बीफार्मा में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

नैनो तकनीकी में बायोलॉजिकल साइंस को बढ़ावा देगा एकेटीयू

चित्र
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज और रांची के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज के बीच हुआ एमओयू लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अब नैनो तकनीकी में बायोलॉजिकल साइंस को बढ़ावा देगा। साथ ही इसमें शोध भी करायेगा। इसके लिए बुधवार को सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज और रांची के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। कुलपति के निर्देशन में कैश के निदेशक प्रो वीरेंद्र पाठक और सेंट जेवियर्स कॉलेज की डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने आशय पत्र पर प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़ की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये। एमओयू के तहत दोनों संस्थानों के बीच फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेंट एक्सचेंज के साथ ही शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. मनीष गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में पहले से ही नैनो तकनीकी की पढ़ाई हो रही है। यहां के छात्रों ने नैनो तकनीकी का प्रयोग कर लार्वा के जरिये सुगर की जांच करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा भी कई शोध नैनो तकनीकी के जरिये हुए हैं और आगे हो भी रहे हैं। इस क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्ररिप्रेक्ष्य

भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

चित्र
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, में “मेरी माटी मेरा देश” अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे तिरंगा रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, एकल देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 30 अगस्त के बीच किया गया। साथ ही सभी सभी प्रतिभागियों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।  सारा देश मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी श्रृंखला में भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम की संयोजक डीन सामाजिक विज्ञान संकाय प्रोफेसर चंदना डे एवं डीन एकेडमिक प्रोफेसर सौबान सईद उपस्थित रहे। प्रोफेसर सौबान सईद ने अपने उदघोष में छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हे बधाई दी। संयोजक प्रोफेसर चंदना डे ने कुलपति को उनके मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम के

यूपी के 117 पुलिस निरीक्षक बने पुलिस उपाधीक्षक

चित्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया प्रमोशन का तोहफा    नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आज प्रदेश में कार्यरत 117 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया। प्रमुख सचिव गृह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश में पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात 117 कर्मियों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।   पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले निरीक्षक के नाम अतुल कुमार अग्निहोत्री, सच्चिदानन्द त्रिपाठी, राम शंकर तिवारी, सुधाकर मिश्र, संजीव कुमार त्यागी, लक्ष्मी सिंह चौहान, रवीन्द्र कुमार वर्मा, अनुज कुमार, कृष्ण मुरारी दोहरे, उदय प्रताप सिंह, आदेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव, संजीव कुमार, जयकरन, मो शारिक खॉ, अजय सिंह, संजय सिंह, शिव कुमार गौड़, एहतिशामुद्दीन सिद्दीकी, विवेक शर्मा, कु0 अनीता चौहान, आलोक कुमार पाठक, राजवर्धन, राजीव कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, बाबर रजा जैदी, संजय कुमार सिंह, श्याम सिंह, अवधेश कुमार सिंह, कु0 सीमा

डॉ रुचिता सुजॉय को ICSSR द्वारा मिला शोध अनुदान

चित्र
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कार्यान्वयन के आकलन हेतु 5.35 लाख का मिला शोध अनुदान  डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी  लखनऊ। ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में सहायक प्राध्यापक एवं विषय प्रभारी डॉ रुचिता सुजय चौधरी को भारत सरकार के इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (ICSSR) द्वारा स्पेशल काल योजना के अन्तर्गत् शोर्ट टर्म एम्पेरिकल रिसर्च प्रोजेक्ट 2023 'इंडिविजुअल स्टडी' हेतु शोध अनुदान प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा उत्तर प्रदेश के चार जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कार्यान्वयन के आकलन हेतु अध्यन किया जायेगा जिसको की ICSSR द्वारा वित्तपोषित किया गया है।  परियोजना के बारे में बताते हुए डॉ रुचिता सुजय चौधरी ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजना के क्रियान्वयन का आकलन करते हुए प्रदेश के चार जिलों में अध्यन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना सन् 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासो तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य़ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं

एमिटी के छात्रों ने किया सामुदायिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
लखनऊ। एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लिबरल आर्ट्स 'AILA' एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस के विद्यार्थियों ने आज लौलाई गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में सामुदायिक सहायता अभियान का आयोजन किया। एआईएलए के छात्रों ने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा के महत्व के बारे में सिखाया। छात्रों ने बच्चों के बीच पैक भोजन, किताबें और स्टेशनरी का सामान का भी वितरण किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ रोहित कुशवाहा निदेशक एआईएलए और संकाय समन्वयक डॉ एंड्री शास्त्री एवं विदुषी श्रीवास्तव सहित छात्र उपस्थित रहे।

2014 के बाद भारत हर क्षेत्र में बना है आत्मनिर्भर: साध्वी निरंजन ज्योति

चित्र
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में चांद पर पहुंचने से लेकर रोजगार उपलब्ध कराने तक हर क्षेत्र में भारत आत्म निर्भर हुआ है  रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता: साध्वी निरंजन ज्योति नवनियुक्त कर्मी ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित भी करेंगे लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जिसमें से 547 नियुक्ति पत्र लखनऊ में प्रदान किए गए। यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेन्स क्लब, सीआरपीएफकैंप, बिजनौर में आयोजित रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने, जिसका नतीजा, आज चंद्रमा पे पहुंचने से लेकर नवयुवकों को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी उपलब्ध कराकर देश के नागरिकों में स्वच्छता अभिया

वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय अध्यक्ष और अजय कुमार बने एनयूजे (इंडिया) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

चित्र
पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के प्रशिक्षण और कौशल विकास में दोनों पदाधिकारियों के अनुभव का लाभ मिलेगा पत्रकारों को बदलती तकनीकी कौशल सिखाने के साथ उन्हें भावी चुनौतियों के लिए प्रशिक्षित कर दक्ष किया जाएगा वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार  लखनऊ। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिट्स (इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में रविवार को सम्पन्न हो गया। अधिवेशन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने एनयूजे (इंडिया) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की गवार्निंग बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा की। नई दिल्ली निवासी वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय को अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस पर उत्तर प्रदेश इकाई ने हर्ष जताया है। एनयूजे (इंडिया) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की गवार्निंग बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि अनिल पाण्डेय और अजय कुमार के पास पत्रकारिता का लम्बा अनुभव है। नवोदित पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के प्रशिक्षण और कौशल विकास में दोनों पदाधिकारियों के लम्बे अनुभव का लाभ मिलेगा। पत्र

वीरेंद्र सक्सेना एनयूजे (आई), उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
प्रतापगढ़ के संतोष भगवन को महामंत्री और लखनऊ के अनुपम चौहान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया लखनऊ। जयपुर में 26-27 अगस्त को हो रहे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिट्स (इंडिया) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य शुभारम्भ शनिवार को निम्स यूनिवर्सिटी में किया गया। इस दौरान एनयूजे (आई) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में पूर्व राज्य सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना को मनोनीत किया गया है। प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार संतोष भगवन को महामंत्री और लखनऊ के अनुपम चौहान के नाम की घोषणा कोषाध्यक्ष पद के लिए की गई।  राष्ट्रीय अधिवेशन के मंच से एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने यह घोषणा करते हुए लखनऊ निवासी एवं उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त रह चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना को एनयूजे (आई), उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष, प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार संतोष भगवन को प्रदेश महामंत्री तथा लखनऊ के जाने-माने पत्रकार अनुपम चौहान को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। इस घोषणा पर पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अधिवेशन में उपस्थित उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक प्रतिनिधियों की करतल ध्वनि

एकेटीयू में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

चित्र
सीडेक के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में 22 से 26 अगस्त तक एससी एसटी छात्रों के लिए आईओटी पर हुई कार्यशाला अंतिम दिन छात्रों को दिया गया प्रमाणपत्र लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से एससी एसटी के 40 बीटेक छात्रों के लिए सीडेक, सीएससी और आईईई के साथ मिलकर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का आज शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इन पांच दिनों में दस सत्रों के दौरान छात्रों को इंटरनेट आफ थिंग्स की विस्तार से जानकारी देने के साथ प्रैक्टिकल भी कराया गया। जिससे ये छात्र आगे इंडस्ट्री के मुताबिक खुद को तैयार हो सकें।  विभिन्न सत्रों में आईओटी की बुनियादी जानकारी के साथ केस स्टडीज के बारे में बताया गया। आईओटी सिस्टम के लिए माइक्रोकंट्रोलर, सेंसर, आईओटी में वायरलेस तकनीकी ब्लूटूथ, वाईफाई, आईओटी डाटा एक्सचेंज प्रोटोकाॅल आईओटी एप्लीकेशन का डेमो भी दिया गया। कार्यशाला में छात्रों को करीब आठ हजार रूपये का ट्रेनिंग किट भी प्रैक्टिकल के लिए दिया गया। छात्रों को सीडेक के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुर्यांश धाकरे और शेख आसिफ ने

साइबर अपराधों पर सख्ती से लगेगा लगाम पुलिस को साधन-सम्पन्न करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

चित्र
मुख्यमंत्री ने कहा साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता का प्रसार करना अत्यन्त आवश्यक मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम विषय स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करने का निर्देश दिया प्रदेश में 57 नये साइबर क्राइम थानों की होगी स्थापना, प्रदेश हर थाने में साइबर हेल्पडेस्क के अलावा अब साइबर सेल को किया जाएगा क्रियाशील, साइबर क्राइम पुलिस थानों को सभी 75 जनपदों तक दिया जाएगा विस्तार  नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में साइबर सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए पुलिस को प्रत्येक स्तर पर साधन-सम्पन्न किया जायेगा। उन्होंने वर्तमान में परिक्षेत्रीय स्तर पर संचालित साइबर क्राइम पुलिस थानों को अब सभी 75 जनपदों तक विस्तार करने का निर्देश दिया साथ ही वर्तमान में जनपद स्तर पर संचालित साइबर सेल को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक थाने में साइबर सेल गठित करने का निर्देश दिया।  मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद आगामी 2 माह के भीतर प्रदेश में 57 नये साइबर क्राइम थानों की स्थापना क

‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा वाला देश है भारत: सतीश महाना

चित्र
सकारात्मक सोच से समाज को जोड़ना चाहिए: सतीश महाना लखनऊ। सेवा मार्ग पर चलकर हमें जीवन में बड़ी सफलता मिल सकती है। जब हम सकारात्मक भाव से समाज को देखेंगे तो सफलता मिलनी तय है। इसलिए हम सबको अपनी सकारात्मक सोच से समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना आज होटल ताज में सस्टेनबल डेवलेपमेंट फाउन्डेशन की तरफ से आयोजित 14वें एक्सीड ग्रीन फ्युचर इनवायरमेंट सीएसआर एण्ड एचआर अवार्ड्स एण्ड कांफ्रेस आन ‘बीट द प्लास्टिक पलूशन’ कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जितना हम बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता करते हैं उतना अगर हम पर्यावरण को बेहतर बनाने के नए रास्ते निकालने पर काम करें तो इस दिशा में बड़ी सफलता मिल सकती है। समाज सेवा मन से होती है। हम जिस क्षेत्र में है, उसी क्षेत्र में बेहतर काम कर सकते हैं। हमारा देश ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा वाला देश है। हमने सेवा को ही अपने जीवन का आधार समझा है। जो सुख किसी की सेवा करने में मिल सकता है उतना किसी को संसाधन उपलब्ध कराकर और धन का लाभ देकर नहीं म

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने 25 अगस्त को सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित राखी बनाने की प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 40 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ‘स्नेह और सुरक्षा का धागा‘ बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इयरबड्स, माचिस की तीली, रंगीन रिबन और कार्ड पेपर, खूबसूरत राखियां डिजाइन करने के लिए लोकप्रिय सामग्री थी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रतियोगिता के अंत में आयोजित एक बिक्री सह प्रदर्शनी थी जिसमें  छात्रों द्वारा बनाई गई अधिकांश राखियों को विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा उत्साह से खरीदा गया था। प्रो सौबन सईद, प्रो एहतेशाम अहमद, डॉ नीरज शुक्ला  ने छात्राओं से राखियां खरीदीं और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें बधाई दी। डॉ दोआ नकवी (प्रभारी, सांस्कृतिक क्लब) ने छात्रों की भारी भागीदारी की सराहना की और सभी संकाय सदस्यों और निर्णायकों डॉ तातिर फातमा, डॉ मनीष कुमार और डॉ जैबुन निसा को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

‘मेरी माटी मेरा देश‘ के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 25 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हम सबको स्वतंत्रता सेनानियो से सीखने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राहुल कुमार मिश्रा विषय प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से जन जागरुकता अभियान अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया है।  प्रभात फेरी के इस कार्यक्रम में सहसंयोजक डॉक्टर उधम सिंह अर्थशास्त्र विभाग रहे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ नीरज शुक्ला, प्रोफेसर तनवीर खदीजा, डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर बुशरा, डॉ शारिक, डॉ हारून, डॉक्टर मिनहाज एवं सभी विभागों से भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे विद्यार्थियों के द्वारा इस कार्यक्रम में भारी उत्साह के साथ देशभक्ति एवं मेरी माटी मेरे देश पर अपना उत्साह एवं राष्ट्र प्रेम तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को प्रभात फेरी में देखा जा सकता था। 

छात्रों ने ब्लूटूथ और वायरलेस सिस्टम को जाना

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और सीडेक की ओर से आईओटी पर चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन गुरूवार को एससी एसटी छात्रों को आईओटी में वायरलेस तकनीकी ब्लूटूथ, आईओटी डाटा एक्सचेंज प्रोटोकॉल आदि की जानकारी विशेषज्ञों दी। वहीं आईओटी एप्लीकेशन का डेमो भी दिया गया। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन सीडेक के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुर्यांश धाकरे और शेख आसिफ ने छात्रों को आईओटी के वायरलेस सिस्टम की जानकारी साझा करने के साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया। डीन टेªनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो अरूणिमा वर्मा ने कहा कि छात्रों को इस कार्यशाला से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस मौके पर प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी, हरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के एमटेक छात्रों के चेहरे गुरूवार को टैबलेट पाकर खिल गये। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना डिजि शक्ति के तहत कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में संस्थान के 29 छात्र-छात्राओं को निदेशक प्रो वीरेंद्र पाठक ने टैबलेट वितरित किया। इस मौके पर संयोजक डॉ अनुज कुमार शर्मा ने कहा भी अन्य छात्रों को भी जल्द टैबलेट दिया जाएगा। टैबलेट का प्रबंधन छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी गौरव राय ने किया। संचालन अरूण सिंह यादव ने किया।

हिंदी में लिखी प्रबन्धकीय विषय की पुस्तक का हुआ विमोचन

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का प्रयास कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में तेजी से चल रहा है। इस क्रम में प्रबंधन विषय की बाइलिन्गुअल लिखी गयी पुस्तक का गुरूवार का प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़ और कैश के निदेशक प्रो वीरेंद्र पाठक ने विमोचन किया। विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रवि कुमार शर्मा की लिखी पुस्तक मानव संसाधन प्रबंधन के मूल सिद्धांत हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है। ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए यह पुस्तक काफी मददगार सिद्ध होगी।  विमोचन के मौके पर प्रति कुलपति प्रो मनीष गौड़ ने कहा कि तकनीकी विषयों की हिंदी में लिखी पुस्तकें बेहद कम है। एनईपी के तहत शिक्षकों को पुस्तकें हिंदी में लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीण छात्रों को विषय समझने में आसानी होगी। कहा कि यह पुस्तक अन्य शिक्षकों को भी हिंदी लेखन के लिए प्रेरित करेगी। कहा कि कई अन्य पुस्तकें पाइपलाइन में है। इस मौके पर डॉ0 रवि कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

BALLB और LLB में खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका

चित्र
लखनऊ। ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में कल से बीएएलएलबी और एलएलबी की रिक्त सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन प्रारंभ होने जा रहा है। वह सभी प्रवेशार्थी जो प्रवेश के लिए अर्ह हैं एवं भाषा विश्विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हैं, एडमिशन डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। भाषा विश्वविद्यालय के विधि संकाय में संचालित बीएएलएलबी और एलएलबी के प्रथम चरण में काउंसलिंग के बाद भी कुछ सीटें खाली रह गईं हैं। इन्हें भरने के लिए संस्थान ने एक और मौका दिया है। मौका देते हुए अभ्यर्थियों के लिए कल से एडमिशन शुरू किया जा रहा है। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर सैय्यद हैदर अली ने बताया कि सीधे प्रवेश के लिए कल से स्पाट काउंसिलिंग आयोजित की गई है। अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों को साथ लेकर आना होगा। प्रवेश समन्वयक प्रो सयद हैदर अली ने यह भी बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी रिक्त सीटों के लिए, डायरेक्ट एडमिशन हेतु काउंसलिंग के लिए विश्विद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  kmclu.ac.in पर भी संपर्क किया जा सकता है.

’मेरी माटी मेरा देश’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
लखनऊ। ख्व़ाजा मुईनुद्दीन चिष्ती भाषा विष्वविद्यालय लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’मेरी माटी मेरा देश’ विषय से सम्बंधित विषयों पर इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 34 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायक समिति के सदस्यों डॉ रुचिता सुजाए चौधरी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं डॉ श्वेता अग्रवाल शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा लिया गया। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रिया सिंह बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पिंकी बीए तृतीय सेमेस्टर इतिहास, तृतीय स्थान रत्नेश व पूर्णिमा यादव बीएड चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रो चंदना डे संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान संकाय, कार्यक्रम समन्वयक डॉ पूनम चौधरी, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, सह-समन्वयक डॉ लक्ष्मण सिंह इतिहास विभाग, डॉ राजकुमार सिंह इतिहास विभाग, डॉ राजकुमार सिंह इतिहास विभाग, डॉ मनीष कुमार, रुपा श्रीवास्तव आ

विश्व स्तरीय आवासीय स्कूल में पढ़ेंगे ग्रामीण इलाकों के मेधावी

चित्र
यूपी सरकार और शिव नाडर फॉउंडेशन के प्रोजेक्ट विद्याज्ञान से मिलेगा अवसर सीतापुर और बुलंदशहर में हैं नितांत निशुल्क आवासीय व्यवस्था वाले उत्कृष्ट श्रेणी के स्कूल  विद्याज्ञान स्कूल में अगले शैक्षिक सत्र में कक्षा छह में प्रवेश के लिए होगी लिखित परीक्षा गोरखपुर। यूपी के ग्रामीण इलाकों के मेधावी विश्व स्तरीय सुविधाओं वाले आवासीय स्कूल में पढ़ेंगे। उन्हें यह अवसर राज्य सरकार और शिव नाडर फॉउंडेशन के साझा प्रोजेक्ट 'विद्याज्ञान' से मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सीतापुर और बुलंदशहर में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई के लिए विद्याज्ञान स्कूल खोले गए हैं। विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा छह में दाखिले (सत्र 2024-25) के लिए प्रदेश स्तरीय प्रारंभिक लिखित प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर को होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा।  उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट श्रेणी की आवासीय शिक्षा नितांत निशुल्क प्रदान करने के लिए पीपीपी मॉडल पर विद्याज्ञान प्रोजेक्ट संचालित है। प्रदेश सरकार और शिव नाडर

चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग पर LJA ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

चित्र
भारत को सपेरों और बीन बजाने वालों का देश कहने वालों को करारा जवाब लखनऊ। चंद्रमा पर भारत के ऐतिहासिक कदम चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने कहा है कि भारत को सपेरों और बीन बजाने वालों का देश कहने वालों को भारत ने करारा जवाब दिया है। उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष एवं लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, एलजेए उपाध्यक्ष मो. इनाम खां, खुर्शीद आलम, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, मंत्री त्रिनाथ शर्मा, महिला शाखा अध्यक्ष डॉ वंदना अवस्थी, विशेष आमंत्रित सदस्य जितेन्द्र कुमार वर्मा, सदस्य अखिलेश कुमार 'अंजू सिंह' आदि ने कहा कि अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने इतिहास रच दिया है, जो कोई नहीं कर पाया वो भारत ने करके दिखाया। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है। एलजेए से जुड़े पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि अंतरिक्ष की दुनिया में इसरों ने अपना लोहा मनवा लिया है, ये चंद्रमा पर भारत का ऐतिहासिक कदम है। भारत

सतीश महाना ने ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने चंद्रयान-3 को चांद पर सफल लैंडिंग पर देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक और सफलता का बड़ा कदम बढ़ाया है। भारत ने जो कर दिखाया उसकी विश्व में किसी को उम्मीद नहीं थी। आज भारत के लिए बहुत बड़े गर्व का दिन है। साथ ही श्री महाना ने इस एतिहासिक पर के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी।

NUJI के जयपुर अधिवेशन में यूपी से शामिल होंगे 101 प्रतिनिधि

चित्र
प्रदेश संयोजक प्रमोद गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई उत्तर प्रदेश इकाई की बैठक में बनी रणनीति जयपुर राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रवाना लखनऊ। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) एनयूजेआई का राष्ट्रीय अधिवेशन 26-27 अगस्त 2023 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रहा है। इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से 101 प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। इस संबंध में बुधवार को लखनऊ के कसमंडा अपार्टमेंट में हुई एनयूजेआई उत्तर प्रदेश की बैठक में रणनीति बनाई गई। एनयूजेआई, उत्तर प्रदेश के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार के संचालन में हुई बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन, संगठन का पुनर्गठन एवं विस्तार समेत कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रमोद गोस्वामी ने बताया कि जयपुर राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सात सदस्यीय पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात को रवाना हो रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से 101 प्रतिनिधि शामिल हो रहे ह

चांद पर उतरा भारतीय चंद्रयान

चित्र
आज भारत ने चंद्रयान-3 के चंद्रमा के साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैंडिग करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। चांद के साउथ पोल पर यान उतारने वाला भारत विश्व का पहला देश बन गया है। इसके पहले 21 अगस्त को रूस ने भी दो दिन पहले लूना-25 मिशन को लैंड कराने की कोशिश की थी लेकिन फेल हो गया। अगर ऐसा हो जाता तो यह रिकार्ड रूस के नाम हो जाता। भारत अब चांद के किसी भी हिस्से में यान उतारने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, सोवियत संघ और चीन को ही यह कामयाबी मिली है। चंद्रयान-3 आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से 14 जुलाई को 3.35 पर लॉन्च हुआ था और 41 दिन बाद चांद की सतह पर लैंडिंग करने में कामयाब रहा। 

बीटेक में खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका

चित्र
लखनऊ। ख्वाज़ा मोइनूद्दिन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में कल से बी.टेक की रिक्त सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन प्रारंभ होने जा रहा है। वह सभी प्रवेशार्थी जो CUET एवं जी मैन्स में अर्ह हैं एवं भाषा विश्विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हैं, एडमिशन डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। भाषा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में संचालित बीटेक प्रथम वर्ष में काउंसलिंग के बाद भी कुछ ब्रांच में सीटें खाली रह गईं हैं। इन्हें भरने के लिए संस्थान ने एक और मौका दिया है। मौका देते हुए अभ्यर्थियों के लिए कल से एडमिशन ओपन किया जा रहा है। डीन की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इंजीनियरिंग संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर संजीव त्रिवेदी ने बताया कि सीधे प्रवेश के लिए कल से स्पाट काउंसिलिंग आयोजित की गई है। उसमें सिविल, मैकेनिकल, बायो टेक्नोलॉजी, सी.एस. इंजीनियरिंग विथ ए.आई. एंडमशीन लर्निंग, सिविल एंडएनवायरनमेंट इंजीनियरिंग, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस व अन्य ब्रांच में कुछ सीटें खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए एक और मौका दिया गया है। अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्

जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें अधिकारी : CM योगी

चित्र
जरूरतमंदों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और ध्यान से सुनें। साथ ही उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। सीएम योगी ने यह निर्देश मंगलवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए। मंदिर परिसर के हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित

एक भावनात्मक आंदोलन है मेरी माटी मेरा देश: कौशल किशोर

चित्र
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सीबीसी लखनऊ द्वारा लगायी गयी पांच दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्दघाटन नेहरु युवा केंद्र और आईटीबीपी के जवान मंगलवार को कार्यक्रम में देंगे मनमोहक प्रस्तुति 25 अगस्त तक चलने वाली चित्र प्रदर्शनी में विद्दार्थियों और जनता का निःशुल्क प्रवेश लखनऊ। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) लखनऊ द्वारा मेरी माटी, मेरा देशः मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन विषय पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्दघाटन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत, महानिरीक्षक सीआरपीएफ सतपाल रावत, उपमहानिरीक्षक एसपी सिंह, उपमहानिरिक्षक डीके त्रिपाठी, पीआईबी अपर महानिदेशक विजय कुमार, पूर्व अपर महानिदेशक दूरदर्शन आरपी सरोज और सीबीसी के निदेशक मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया।   केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आजादी के समय की घटनाओं का चित्रण किए गये चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंनेे कार्यक्रम में आए सभी बच्चों से चित्र प्रदर्शनी को अच्छे से देखने व समझने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हु

एकेटीयू से निकलेंगे आईओटी के एक्सपर्ट 40 एससी-एसटी छात्र

चित्र
सीडेक के साथ मिलकर विश्वविद्यालय 22 से 26 अगस्त तक कराने जा रहा है कार्यशाला छात्रों को इंटरनेट के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स की एक्सपर्ट देंगे जानकारी लखनऊ। सुपर 30 की तर्ज पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एससी एसटी के 40 बीटेक छात्रों को इंटरनेट में एक्सपर्ट बनाने की तैयारी में है। सीडेक, सीएससी और आईईईई के साथ मिलकर विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का  आरम्भ किया जा रहा है। जिसमें छात्रों को इंटरनेट आफ थिंग्स की विस्तार से जानकारी तो मिलेगी साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा। जिससे ये छात्र आगे इंडस्ट्री के मुताबिक खुद को तैयार कर सकेंगे। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो जेपी पांडेय मंगलवार को करेंगे।   पांच दिन दस सत्र विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यशाला में दस अलग-अलग सत्र आयोजित किये जाएंगे। जिनमें विशेषज्ञ छात्रों को आईओटी के विभिन्न आयामों की जानकारी देंगे। पहले सत्र में आईओटी के बुनियादी जानकारी के साथ केस स्टडीज के बारे में बताया जाएगा। वहीं अन्य सत्रों में आईओटी सिस्टम के लि

विधानसभा अध्यक्ष ने नाग पंचमी पर्व पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

चित्र
सतीश महाना ने इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की है   विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने नागपंचमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नाग पंचमी का पर्व प्रकृति के साथ जुड़ाव का प्रतीक है। प्राचीन काल से ही नाग पूजा का प्रचलन चला आ रहा है। सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु को सैया व छाया तथा ज्ञान और मोक्ष के प्रदाता भगवान शिव के आभूषण ही सर्प एवं नाग हैं। यह पर्व प्रकृति एवं प्राचीन परंपरा के साथ सभी को आत्मीय संबंधों से जोड़ती है।

केंद्रीय संचार ब्यूरों ने केंद्रीय विद्दालय में कार्यक्रम कर विद्दार्थियों को किया जागरुक

चित्र
सोमवार से मेन्स क्लब सीआरपीएफ कैम्प, बिजनौर में सीबीसी द्वारा लगायी जायेगी पांच दिन की प्रदर्शनी, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर करेंगे उद्दघाटन वीर शहीद पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियानरू डीआईजी, सीआरपीएफ लखनऊ। देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किये गये राष्ट्रव्यापी महाभियान “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ द्वारा केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ कैम्प बिजनौर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरों लखनऊ द्वारा सोमवार से पांच दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन मेन्स क्लब सीआरपीएफ कैम्प बिजनौर में किया जायेगा। जिसका उद्दघाटन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये

भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत बनाती है बेहतर जीवन: सतीश महाना

चित्र
लखनऊ। राजस्थान में ब्रम्हकुमारी आश्रम के मुख्यालय सिरोही में ‘स्पीड सेफ्टी स्प्रिचुलिटी’ मेडिटेशन रिट्रीट पर आयोजित एक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जीवन में अनुशासन के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। आज की तेज जिंदगी में हमें अपनी गति के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही अनुशासन को भी बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आध्यात्म के जरिए हम सुरक्षा के साथ अनुशासन में भी रह सकते हैं।  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय संस्कृति और हमारी आध्यात्मिक विरासत जीवन जीने का एक बेहतर तरीका प्रदान करती है। विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कुछ दशकों पूर्व राजनीति और राजनीतिक व्यक्तियों के प्रति जो एक नकारात्मक धारणा का भाव पैदा हो गया था, वह अब धीरे धीरे बदल रहा है। अब देश में एक सकारात्मक परिवर्तन का भाव दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने का जो कार्य शुरू किया है उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है।  श्

आर्थिक समृद्धि के नए युग के मुहाने पर खड़ा है भारतः मोदी

चित्र
नयी दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आर्थिक स्थिति के बारे में आकर्षक तस्वीर पेश करने वालीं कुछ रिपोर्ट का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत न्यायोचित एवं सामूहिक समृद्धि की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और यह आर्थिक समृद्धि के नए युग के मुहाने पर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर लिखी एक टिप्पणी में कहा कि उन्होंने हाल ही में प्रकाशित दो शोधपरक लेख देखे हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर उत्साही रुख रखने वाले सभी लोगों को पसंद आएंगे। इनमें से एक रिपोर्ट एसबीआई रिसर्च की है, जबकि दूसरी रिपोर्ट पत्रकार अनिल पद्मनाभन ने लिखी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये रिपोर्ट कुछ ऐसे पहलू पर रोशनी डालती हैं जिन्हें देखकर हमें बहुत खुश होना चाहिए। इसके मुताबिक, भारत न्यायोचित एवं सामूहिक समृद्धि हासिल करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। उन्होंने इन रिपोर्ट में दिए गए कुछ आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि एसबीआई रिसर्च ने जमा किए गए आयकर रिटर्न (आईटीआर) के आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 में भारित औसत आय 13 लाख रुपये पर पहुंचने की बात कही है, जबकि

योगी सरकार ने कस दी जापानी इंसेफेलाइटिस पर नकेल

चित्र
पांच साल में जेई से होने वाली मौतों में 98 प्रतिशत की कमी अंतर विभागीय समन्वित प्रयासों का दिखा शानदार असर पूर्व की सरकारों ने टेक दिए थे इंसेफेलाइटिस के आगे घुटने नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर । चार दशक तक पूर्वी उत्तर के मासूमों पर कहर बरपाने वाली महामारी जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) पर योगी सरकार ने अंतर विभागीय समन्वित प्रयासों से नकेल कस दी है। गोरखपुर मंडल में  पिछले पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो इस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस के कुल 322 मरीज मिले। इनमें से मात्र 26 की मौत हुई।  मौतों की यह संख्या इस वर्ष अबतक शून्य, गत वर्ष एक और उसके पहले के वर्ष में महज तीन रही। 2017 के पूर्व जापानी इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों की संख्या प्रतिवर्ष सैकडों और किसी किसी वर्ष हजारों में होती थी। स्थिति इतनी भयावह थी कि पूर्व की सरकारों ने इस बीमारी के आगे घुटने टेक दिए थे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1978 में पहली बार दस्तक देने वाली इस विषाणु जनित बीमारी की चपेट में 2017 तक हजारों बच्चे असमय काल के गाल में समा गए और जो बचे भी उनमें से अधिकांश जीवन भर के लिए शारीरिक व मानसिक विकलांगता के शिकार हो गए।

5.16 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक, अभियान का हुआ आगाज

चित्र
गोरखपुर जिले में उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने एम्स से की शुरूआत नौ माह से पांच वर्ष की अवस्था तक विटामिन ए की नौ खुराक से मिलता है बच्चे को पोषण गोरखपुर। जिले में 5.16 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । नौ माह से पांच वर्ष तक की अवस्था के बच्चों को इस सीरप का कुल नौ खुराक लेना अनिवार्य है। ऐसा करने से बच्चों को पोषण मिलता है और उनका बीमारियों से बचाव भी होता है। इसके लिए एक माह तक अभियान चलेगा जिसका आगाज बुधवार से हो गया। गोरखपुर जिले में इस अभियान का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से बच्चों को सीरप पिला कर किया। उन्होंने अपील की कि आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से बच्चों को इस दवा का सेवन अवश्य करवाएं । अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले में नौ से बारह माह के 30820 बच्चों को यह दवा दी जाएगी। विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के तहत ही एक से दो वर्ष तक के 1.16 लाख बच्चों को और दो से पांच वर्ष तक के 3.

रुद्राभिषेक कर सीएम ने की सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना

चित्र
सावन मास के छठवें सोमवार रुद्राभिषेक के बाद हवन अनुष्ठान गोरखपुर। देवाधिदेव महादेव की आराधना के विशेष महात्म्य वाले पावन सावन मास के छठवें सोमवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेशंकर से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना की। सोमवार प्रातः गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भोलेनाथ को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद दूध, फल के रस व जल से अभिषेक किया। मठ के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी व अन्य आचार्य एवं पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया।  रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की। विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री ने चराचर जगत के कल्याण तथा प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की। रुद्राभिषेक अनुष्ठान के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्व