रालोद को लेकर सियासी हलचल तेज

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में राजनैतिक हालात गर्म हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों की हो रही है। यहां पिछले कई महीनों से कई समीकरण बनते व बिगड़ते दिख रहे हैं।

अगर हाल के सियासी समीकरण की बात करें तो जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी सपा के साथ है। लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जयंत चौधरी की अंदरखाने बीजेपी से नजदीकियां बढ़ी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा-रालोद के गठबंधन पर संकट के बादल मड़रा रहे हैं। वहीं, रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने नया बयान देकर सपा की टेंशन और बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी पश्चिम यूपी में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। वहीं, बुधवार को रालोद के विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। 

माना जा रहा है कि रालोद विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात सपा पर दबाव डालने के एक तरीका है। सूत्रों की माने तो जयंत चौधारी 2024 के चुनाव में जो दल गठबंधन में अधिक सीट देगा उसके साथ जा सकते हैं। साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ इंडिया द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान भी रालोद मुखिया जयंत चौधरी गैरहाजिर रहे इसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही