विधानसभा में एलईडी पर दिखेगा विधायकों के फोटो के साथ विवरण

  • डिजिटल गैलरी का मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

लखनऊ। 18वीं विधानसभा के 7 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में आने वाले विधायकों और अतिथियों को विधानसभा का डिजिटल स्वरूप दिखाई देगा। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना डिजिटल वीथिका का भ्रमण करने के उपरान्त विधानभवन के प्रथम तल पर नवनिर्मित डिजिटल कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने द्वितीय तल पर स्थित नवीनीकृत गैलरी एवं भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। 

तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। साथ ही विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के एक वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन और विधानसभा गाइडेड टूर की वेबसाइट का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सभी दलीय नेताओं के साथ प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री बेबी रानी मौर्य, एवं कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य अन्य गणमान्य सहित उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव, प्रमुख संसदीय कार्य व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही