विद्युत व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने को नीरज शाही ने किया अनुरोध

देवरिया। देवरिया नगर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशान नगरवासियों एवं किसानों ने सदर ब्लाक प्रमुख पवन कुमार उर्फ पिन्टू जायसवाल के नेतृत्व में बिजली व्यवस्था को तत्काल सही कराने हेतू अधीक्षण अभियंता विद्युत जीएस यादव से पत्रक सौंपा।

किसानों और नागरिकों के अनुरोध पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने अधीक्षण अभियंता से टेलीफोनिक वार्ता कर बिजली व्यवस्था की गड़बड़ी को लेकर नाराजगी व्यक्त की और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विधुत सप्लाई करने की बात की। श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी का निर्देश है कि गांव व नगरों में 18 घंटे की विधुत सप्लाई की जाए इसके बावजूद अधिकारी अघोषित रूप से कटौती कर रहे हैं जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।

ब्लाक प्रमुख द्वारा सौपे गये पत्रक पर अधीक्षण अभियंता ने आश्वस्त किया कि कि जल्द ही कैंप लगाकर लोड फैक्टर को बांट कर व जर्जर तारो सहित ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर विधुत व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही