स्तनपान कराने वाली माताओं में कैंसर की आशंका कम : डॉ जायसवाल

  • गुरु गोरखनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में व्याख्यान

नागरिक सत्ता, गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ निकिता जायसवाल ने स्तनपान के महत्व पर बोलते हुए कहा कि स्तनपान से शिशुओं को सही पोषण देते हुये उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सकता है। इससे हमारे आने वाली पीढियों को बीमारियों से बचाया जा सकता है। 

डॉ जायसवाल ने कहा कि स्तनपान कराने से माताओं में स्तन कैंसर के साथ अन्य बीमारियों की आशंका कम हो जाती है। बच्चों को पहले छह माह तक स्तनपान कराना चाहिए जिससे बच्चों को कुपोषण, अस्थमा एवं विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके। स्तनपान से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 

अध्यक्षीय संबोधन में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस ने माता के दुग्ध को अमृत एवं जीवन शक्ति प्रदान करने वाला कहा। व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन आचार्य साध्वीनन्दन पाण्डेय व डाॅ जशोबन्त डनसना तथा आभार ज्ञापन डाॅ अनामिका अरजरिया ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागीता रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही