संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय खाद्द सचिव ने किया धान खरीद का निरीक्षण

लखनऊ। भारत सरकार के खाद्द और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय और भारतीय खाद्द निगम के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बाराबंकी और अयोध्या में मंडियों का निरीक्षण कर किसानों से की जा रही धान खरीद का जायजा लिया। उनके साथ उतर प्रदेश के खाद्द आयुक्त मनीष चौहान भी मौजदू रहें।  सुधांशु पांडेय ने बाराबंकी में प्रदेश सरकार के खाद्द और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा धान खरीद केंद्रो पर लगायी गयी ई-पीओपी मशीनों का भी जायजा लिया। खाद्द आयुक्त ने बताया कि इन मशीनों के ज़रिए खरीद की 100 फीसद बायोमीट्रिक प्रमाणिकता परखी जाती है और परीक्षण के तौर पर अभी इसको बाराबंकी की मंडी में लगाया गया है। एक अप्रैल से शुरु हो रहे रबी की फसल के डिजिटाइज़ड खरीद प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी। प्रदेश सरकार खरीद को पारदर्शी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने खाद्द और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव को धान की खरीद में आ रही दिक्कतों के बारें में भी बताया । श्री पांडेय अयोध्या में रौजा गांव में बलरामपुर चीनी मिल इकाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  बगास ईनसीटू संयत्र क

राज्यपाल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

चित्र
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  श्रद्धांजलि सभा में अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि महात्मा गांधी का दर्शन सत्य और अहिंसा पर आधारित है। हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के दिखाये रास्ते पर हम चलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  श्रद्धांजलि सभा में राजभवन परिवार के बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में उपस्थित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर पूज्य महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

जीएलआरए इण्डिया द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चित्र
  लखनऊ। जीएलआरए इण्डिया के प्रोजेक्ट नई दिशा के तहत ट्रांसपोर्ट नगर में लेबर चैक पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जीएलआरए इंडिया एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में 80 मरीजों की ओपीडी के तहत स्क्रीनिंग की गई और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई ।  शिविर में लोगों ने अपनी निशुल्क जांच कराई। टीवी के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों के  एक्सरे भी कराया गया। जीएलआरए इंडिया की ओर से प्रोजेक्ट ऑफिसर विकास चैरसिया और काउंसलर कौशलेंद्र प्रताप सिंह गौड, प्रेम सागर, राजेश अस्थाना एवं समस्त जीएलआरए इंडिया के तमाम स्टाफ मौजूद रहे।

स्लो-एप्प के माध्यम से पूरे देश में सुनी जाएंगी सीआरपीएफ की वीरता की कहानियां

चित्र
  लखनऊ। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ‘‘सीआरपीएफ‘‘ अपने बहादुरी की कहानियों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड एप्प के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। एक शानदान इतिहास रखने वाला सीआरपीएफ भारत का एक सर्वोत्तम सशस्त्र पुलिस बल है जो देश को आंतरिक सुरक्षा प्रदान करता है।  सीआरपीएफ का इतिहास बहादुरी की गाथाओं से भरा हुआ है। कई महत्वपूर्ण स्थितियों और आपात स्थितियों, जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद से निपटने में, चुनाव के समय शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने, नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्रों में छापामार युद्ध आदि में सीआरपीएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीआरपीएफ के महानिदेशक डाॅ एपी महेश्वरी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ देश का सबसे सुशोभित पुलिस बल है, जिसे 2112 वीरता पदक प्राप्त हुए हैं। सीआरपीएफ ने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए 2224 जवानों का बलिदान दिया है, जिन्होने देश के अपने जान की परवाह किए बिना देश की सेवा की है। डाॅ महेश्वरी ने कहा कि नीलेश मिश्रा के साथ हमारे सम्बन्ध हमारे बहादुर जवानों की शौर्य गाथा को दुनिया के प्रत्येक कोने में पहुॅचाने का

उत्तर प्रदेश विधान सभा का प्रथम सत्र 18 फरवरी से

चित्र
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा का वर्ष 2021 का प्रथम सत्र 18 फरवरी से विधान मण्डप में शुरू होने जा रहा है। प्रमुख सचिव विधान सभा एक विज्ञपत्ति जारी करते कहा है कि 18 फरवरी, दिन गुरूवार को पूर्वाह्न 11 से विधान सभा मण्डप, विधान भवन में दोनो सदनों की समवेत बैठक होगी जिसे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सम्बोधित करेंगी।  

भारत ने वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत श्रीलंका भेजी कोविडशील्ड वैक्सीन की पांच लाख खुराक

चित्र
    कोलंबो/ नई दिल्ली । कोरोना वायरस जारी जंग में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान में भारत में चल रहा है। इस अभियान के साथ ही भारत अपने पड़ोसी देशों के अलावा अन्य मित्र राष्ट्रों को भी वैक्सीन देकर उनकी मदद में कर रहा है। इस कड़ी में भारत सरकार ने एयर इंडिया के विशेष विमान से उपहार स्वरूप कोविडशील्ड वैक्सीन की एक खेप श्रीलंका भेजी। भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कोलंबो के बंदरानक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को सौंपा। वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत भारत ने श्रीलंका को कोविडशील्ड वैक्सीन की पांच लाख खुराक उपलब्ध करवाया है। भारत का यह कदम ष्नेबरहुड फर्स्टष् पॉलिसी और श्श्सागरश्श् सिद्धांत के प्रति उसकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, जिसमें श्रीलंका का प्रमुख स्थान है। यह संयोग की बात है कि वैक्सीन श्रीलंकाई शुभ दिवस श्डूरुथु पोयाश् को पहुंची। श्रीलंकाई परंपरा के अनुसार इस दिन भगवान बुद्ध पहली बार श्रीलंका पहुंचे थे। वैक्सीन सौंपने के बाद भारतीय उच्चायुक्त बागले गंगारामया मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भारत और श्रीलंका के लोगों के स

भाषा विश्वविद्यालय में जेम पोर्टल से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में जेम पोर्टल के उपयोग पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एकेटीयू के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ आशुतोष द्विवेदी ने सभी शिक्षकों को जेम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। रूसा एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस योजनाओं के अंतर्गत लगातार विश्वविद्यालय के विभागों एवं प्रयोगशालाओं का नवीनीकरण व विस्तारीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में जेम द्वारा उपकरण खरीदने की प्रक्रिया की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ जावेद अख्तर फारसी विभाग के इंचार्ज द्वारा किया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

श्रीराम मंदिर माडल झांकी को मिला प्रथम स्थान

चित्र
  लखनऊ। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की ओर से अयोध्या के श्रीराम मंदिर के माडल की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।   केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने प्रथम स्थान पाने वाली झांकी को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर कुमार को विजेता पुरस्कार प्रदान किया।  इस झांकी में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का माडल दिखया गया है, और भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा को दिखया गया है। इस झांकी में चित्रों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया है, और मिट्टी के दीपक जगमगा रहे थे जो अयोध्या के दिपोत्सव का प्रतीक माना जा रहा है।

एकेटीयूः पूल प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 1554 विद्यार्थियों का चयन

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल के माध्यम से टीसीएस की पूल प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के लगभग 1554 विद्यार्थियों का चयन हुआ। टीसीएस की पूल प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन किया गया था। इस क्रम में टीसीएस द्वारा ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को सॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद टेक्निकल राउंड एवं एचआर राउंड के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।  इस पूल प्लेसमेंट ड्राइव में 2020 एवं 2021 बैच के विद्यार्थियों का चयन 3.6 लाख से लेकर 7 लाख रूपये तक के पैकेज पर हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल के माध्यम से प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 महामारी एवं लॉक डाउन के बावजूद भी वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सुलभ रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। आयोजित 91 ड्राइव्स में लगभग तीन हजार विद्यार्थियों को

चौरी-चौरा स्वतंत्रता आन्दोलन शताब्दी महोत्सव पूरी भव्यता से मनाया जाएः मुख्यमंत्री

चित्र
 प्रदेश के अन्य शहीद स्मारकों पर भी कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चौरी चौरा में शताब्दी वर्ष मनाये जाने के दृष्टिगत गोरखपुर में शहीद स्मारक चौरी चौरा का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने शहीद स्मारक की दीवारों पर चौरी चौरा के आन्दोलन से जुड़े शहीदों, क्रान्तिकारियों व स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की पेण्टिंग बनवाने, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े इतिहास व साहित्य को संग्रहीत करते हुए उनका डिजिटलीकरण कराने का निर्देश दिया। जिससे आमजन को स्वतंत्रता आन्दोलन की समग्र जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने चौरी चौरा स्मारक के संग्रहालय में रखी गयी मूर्तियों से सम्बन्धित इतिहास व तिथियों को प्रदर्शित किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक स्थल तक आने वाली सड़क को ठीक कराने, रेलवे लाइन के आस पास एवं शहीद स्थल तक आने वाली सड़क पर विशेष सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  मुख्यमंत्री ने चौरी चौरा रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु रेल मंत्रालय को प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए निर्देशित करते हुए

कर्नल डॉ संजय कुमार मिश्रा को राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल "विशिष्ट" से सम्मानित किया गया

चित्र
  लखनऊ। जाने माने रेटिनल सर्जन कर्नल (डॉ) संजय कुमार मिश्रा को 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल "विशिष्ट" से सम्मानित किया गया है। डॉ संजय मिश्रा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के इतिहास में सबसे ज्यादा पदको से अलंकृत डॉक्टर हैं। यह उनका चैथा राष्ट्रपति पुरस्कार है। कर्नल डॉ संजय कुमार मिश्रा को इससे पहले सेना पदक तथा दूसरी बार विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वह वर्तमान में प्रतिष्ठित सेना अस्पताल "आरएंडआर" दिल्ली के नेत्र विभाग के प्रमुख हैं। कर्नल डॉ संजय कुमार मिश्रा एएफएमसी पुणे के एक भूतपूर्व छात्र रहे हैं और एम्स नई दिल्ली से विटेरियो रेटिनल सर्जरी में अपनी सुपर स्पेशलिटी पूरी कर चुके हैं। डॉ संजय मिश्रा उत्तर प्रदेश के मऊ से हैं और उन्होंने प्रयागराज यूपी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। कर्नल संजय मिश्रा ने मध्य कमान अस्पताल लखनऊ में अपने कार्यकाल के दौरान 2018 में आर्ट रेटिनल सेंटर की स्थापना की तथा विभिन्न राज्यों के रोगियों को नेत्र ईलाज किया। उन्होंने मध्य कमान अस्पताल लखनऊ में अपने कार्यकाल के दौरान सफलता पूर्वक

मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति के अनुसार चलाने का सुझाव

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में वित्त समिति एवं विद्या परिषद की बैठक हुई। वित्त समिति की बैठक में शिक्षक कल्याण कोष के गठन का निर्णय लिया गया एवं इसके प्रस्ताव को तैयार करने की जिम्मेदारी प्रोफेसर सैयद हैदर अली डीन स्टूडेंट वेलफेयर को दी गई। इसके साथ ही पुअर बॉयज़ फंड को भी क्रियान्वित करने का फैसला लिया गया जिससे गरीब परिवेश से आ रहे विद्यार्थियों की सहायता की जा सके। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्य कर रहे कार्मिकों के वेतन में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई। विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक में सभी संकायाध्यक्षों के अलावा प्रो. सोमेश शुक्ला लखनऊ विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहे और प्रो. मोहम्मद सगीर बेग अफराहिम उर्दू विभाग, अलीगढ़ विश्वविद्यालय एवं प्रो. मोहम्मद शफी अहमद कश्मीर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया ।  बैठक में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विश्वविद्यालय में चल रहे सभी पाठ्यक्रमों को नई शिक्षा नीति के अनुसार बदलने की आवश्यकता है तथा सभी संकायों को इस पर

राज्यपाल ने राजभवन में झण्डारोहण किया तत्पश्चात विधानभवन पर परेड की सलामी ली

चित्र
  लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया तथा इस अवसर पर उपस्थित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने विधान भवन पर गणतंत्र दिवस परेड की ली सलामी राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात् राज्यपाल ने विधान भवन के समक्ष गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली व परेड का अवलोकन किया। परेड में सेना, पुलिस, पीएसी, होमगार्डस, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों द्वारा झांकी भी निकाली गयी। प्रदेश के स्थानीय कलाकारों ने भी समूह नृत्य व अन्य प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, स्थानीय सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली थारू जनजाति की बालिकाओं ने इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय निदेशक, डाॅ मनोरमा सिंह के संरक्षण में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। राजभवन में उप मुख्यमंत्री डाॅ

मुख्यमंत्री योगी ने 72वें गणतंत्र दिवस पर 5केडी पर किया ध्वजारोहण

चित्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों तथा देशभक्तों को नमन किया तथा भारतीय संविधान के निर्माताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का संविधान हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने उन कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है, जो एक नागरिक के रूप में देश के प्रति हमारे लिए आवश्यक हैं। इसलिए संविधान के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। भारतीय संविधान ने देश की संस्कृति, परम्परा तथा विरासत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। संविधान निर्माताओं ने पूरे देश की भावनाओं को संविधान में समाहित किया है। कोरोना के दृष्टिगत अन्य देशों की अपेक्षा भारत की स्थिति बेहतर मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत लगभग 10 महीनों से पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। बड़े बड़े देशों की इन्फ्रास्ट्रक्चर व स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी होने के बावजूद कोरोना से बड़ी जनहानि हुई। कोरोना के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय से लिए निर्णयों तथा निरन

एकेटीयूः धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद लाल सिंह ने कहा कि हमें संविधान में दिए गए कर्तव्यों के प्रति सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि विवि द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्राविधिक शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो पाठक ने कहा कि विवि द्वारा सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के लिए भी कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीबी ग्रसित, कुपोषित एवं निरासरित बच्चो को गोद लेने की भी अनोखी पहल की जा रही है। इस अवसर पर विवि के समस्त डीन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ख्वाजा मोइनुद्दिन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय  में भी कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विवि के समस्त डीन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

आलमबाग बस टर्मिनल पर किया गया ध्वजारोहण

चित्र
  लखनऊ। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आलमबाग बस टर्मिनल पर एआरएम डी.के. गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद श्री गर्ग ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई। साथ ही समस्त कर्मचारियों एवं यात्रियों को कोविड 19, नारी सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, पर जागरूक भी किया गया।  इस अवसर पर एआरएम डी.के.गर्ग के साथ साथ एआरएम मतीन अहमद, यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, राधा प्रधान, रीता सक्सेना, वसीम सिद्धिकी, एस.पी.सोनकर, शीतल प्रसाद, अमरजीत सिंह, मुख्तार अहमद सहित तमाम कर्मचारी मैजूद रहें।

गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि भारत इस साल अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में भारत अपनी बहुरंगी विविधता और समृद्धि सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ। इस पर्व के दिन पूरे भारत का वातावरण “जन गण मन गण” से गूँजता है। श्री दीक्षित ने देश व प्रदेशवासियों से वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के प्रोटोकाल एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।

7वी बार राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले देश के पहले अधिकारी विजय भूषण

चित्र
  लखनऊ। राष्ट्रपति पुलिस पदक में रिकॉर्ड कायम करने वाले आईपीएस विजय भूषण को एक बार फिर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। अब तक राष्ट्रपति पुलिस पदक के 6 अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। आईपीएस विजय भूषण यूपी में आईजी भर्ती बोर्ड के पद पर तैनात है। उत्कृष्ट सेवा के लिए 7वी बार राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले यह देश में पहले ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस विजय भूषण को कुख्यात अपराधियों व गिरोहों को खत्म करने में है महारत हासिल है। अपने अब तक के सेवा काल में प्रदेश पुलिस के कई अवार्डों समेत सीएम गोल्ड मैडल से भी सम्मानित हो चुके हैं।

भारत ने मॉरीशस, म्यांमार और सेशेल्स को उपहार में दी कोविडशील्ड वैक्सीन की साढ़े 16 लाख खुराक

चित्र
  नई दिल्ली।   भारत कोरोना माहामारी से जूझ रहे जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों के साथ पड़ोसी धर्म निभाने के बाद अब समुद्री सीमा साझा करने वाले दोस्तों की मदद करने में जुटा हुआ है। इस कड़ी में आज मॉरीशस , म्यांमार और सेशेल्स को भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविडशील्ड वैक्सीन की साढ़े 16 लाख खुराक उपहार स्वरूप दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को तड़के ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान द्वारा तीनों देशों को वैक्सीन भेज दी गई। जिसमें मॉरीशस को एक लाख , म्यांमार को 15 लाख और सेशेल्स को 50 हजार वैक्सीन की खुराक भेजी गई है।  इससे पहले भारत अपने पड़ोसी देश भूटान , मालदीव , बांग्लादेश और नेपाल को भी उपहार स्वरूप कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेज चुका है। जिसमें बांग्लादेश को कोविडशील्ड वैक्सीन की 20 लाख , नेपाल को 10 लाख , भूटान को डेढ़ लाख , मालदीव को एक लाख खुराक दी गई है। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि ' भारत के साथ मॉरीशस , म्यांमार और सेशेल्स के ऐतिहासिक , सभ्यतागत और विशेष संबंध हैं। वैक्सीन मैत्री क

गणतंत्र दिवस परेड में मन मोहेगी गुजरात की झांकी ‘मोढेरा का सूर्य मंदिर’

चित्र
 नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय परेड में इस बार गुजरात की झांकी के रूप में विश्व प्रसिद्ध मोढेरा का सूर्य मंदिर राजपथ की भव्यता में चार चांद लगाएगा। उत्कृष्ट शिल्प एवं स्थापत्य कला के साथ ही संस्कृति के बेजोड़ समनव्य मोढेरा के सूर्य मंदिर की हूबहू झलक इस झांकी में नजर आएगी। लगभग 60 कलाकारों ने तीन महीने की समर्पित मेहनत और लगन से इस झांकी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ तैयार किया है। प्रतिवर्ष 26 जनवरी के  परेड में गुजरात सरकार के सूचना विभाग की ओर से झांकी की परिकल्पना और प्रस्तुति की जाती है।  उत्तर गुजरात के मेहसाणा शहर के निकट स्थित मोढेरा गांव में पुष्पावती नदी के किनारे सोलंकी राजवंश के राजा भीमदेव प्रथम ने आज से करीब 1 हजार वर्ष पूर्व 1026-27 ई. में इस सूर्य मंदिर का निर्माण कराया था। माना जाता है कि इस मंदिर के तीन मुख्य भाग हैं- गर्भगृह, सभामंडप और सूर्य कुंड। खूबसूरत स्थाप्त्य की बेहतरीन मिसाल सभामंडप को देखने पर लगता है मानों पत्थरों पर ‘कविताएं’ उकेरी गई हों। यहां सौर वर्ष के 52 सप्ताह के प्रतीक के रूप में 52 नक्काशीदार स्तंभ है, जिन पर मनमोहक उत्कीर्णन के जरिए रामायण, महाभ

अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टीकरण की बजाए उसके वास्तविक विकास पर कार्य कर रही केंद्र सरकारः मुख्तार अब्बास नकवी

चित्र
  लखनऊ। अवध शिल्प ग्राम में हुनर हाट के शुभारम्भ के मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है और अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टीकरण की बजाए उसके वास्तविक विकास पर ध्यान दिया गया है।  कारीगरों और दस्तकारों को हुनर हाट’ के रुप में एक बड़ा प्लेटफार्म मिला श्री नकवी ने कहा कि सरकार ने कारीगरों और दस्तकारों को हुनर हाट के रुप में एक बड़ा प्लेटफार्म दिया है। हुनर हाट में देश भर से जुड़े कारीगर और दस्तकार अपनी वस्तुओं को बेंचते ही नहीं है बल्कि उसकी ब्रांडिंग के भी तौर तरीके सीखते हैं। जेम पोर्टल तथा आनलाइन सेवा से जुड़ जाने के बाद हुनर हाट की उपयोगिता बढी है और इसके निर्यात का भी रास्ता साफ हुआ है।  31 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनर के उस्ताद शामिल हो रहे हैं  श्री नकवी ने कहा कि लखनऊ के हुनर हाट में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्

भूटान, मालदीव के बाद बांग्लादेश और नेपाल पहुंची भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन

चित्र
कोविडशील्ड वैक्सीन की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और 10 लाख खुराक नेपाल पहुंची नई दिल्ली। मित्र धर्म निभाते हुए भारत ने वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचा दी है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की निर्मित कोविडशील्ड वैक्सीन दोनों देशों को पहुंच गई है। ''वैक्सीन मैत्री'' डिप्लोमेसी के तहत भारत ने उपहार स्वरूप बांग्लादेश को वैक्सीन की 20 लाख और नेपाल को 10 लाख खुराक दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश भारत से वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले देशों में से एक है, जो भारत की “नेबरहुड फर्स्ट” पॉलिसी के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें बांग्लादेश का विशेष स्थान है। इसके अलावा करीबी, पड़ोसी और मित्र के रूप में नेपाल भी भारत सरकार की तरफ से उपहार स्वरूप कोविड टीकों को प्राप्त करने वाले देशों में से एक बन गया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि टीका वितरण "बांग्लादेश के लोगों को भा

आलमबाग बस टर्मिनलः पर शपथ दिलाकर मनाया गया सड़क सुरक्षा माह

चित्र
  लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर यू.पी. रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चालक व परिचालक और यात्रियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी नही चलाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट पहननेे, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल बात न करने तथा हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं अपने परिजनों को भी नियमों का पालन कराने, सड़क दुर्धटना पीड़ित की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता फैलाई।  इस जागरूकता कार्यक्रम में एस.पी.सोनकर, वसीम सिद्धिकी, एन.एन. पांडेय,शीतल प्रसाद, सौरभ कालिया, अशोक कुमार, ओम नरायन, गुरमीत सिंह, विजय कुमार, तालिब हाश्मी, समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

विंटेज एयरक्राफ्ट डकोटा गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाएगा अपना पराक्रम

चित्र
नई दिल्ली। बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला भारतीय वायुसेना का विंटेज एयरक्राफ्ट 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में अपना प्रराक्रम दिखाएगा। राजपथ पर होने वाली इस परेड में वायु सेना के फ्लाईपास्ट में डकोटा, 2 एमआई 171 वीं के साथ रुद्र के गठन का हिस्सा होगा। भारतीय विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार डकोटा ने 1971 में पाकिस्तान से जारी बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। इस एयरक्राफ्ट ने युद्ध में पाकिस्तान का ढाका का मोर्चा ढहाने में मदद की थी। वास्तव में बांग्लादेश के वायुसेना की यात्रा डकोटा (भारतीय वायु सेना) की मदद से ही शुरू हो पाई थी। बांग्लादेश के सैनिक राजपथ पर मार्च कर रहे होंगे उस समय डकोटा भरेगा उड़ान 26 जनवरी की परेड के दौरान जब बांग्लादेश के सैनिक राजपथ पर मार्च कर रहे होंगे उस समय डकोटा, एमआई 171 वी के साथ उड़ान भरेगा। इससे बांग्लादेश के सैनिक अपने मुक्ति संघर्ष के गौरवशाली पल को महसूस कर पाएंगे। बता दें कि इस गणतंत्र दिवस की परेड में बांग्लादेश की सेना की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है, जिसमें 122 सैनिक शामिल है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को नयी पहचान और नयी उड़ान मिली हैः प्रधानमंत्री

चित्र
  लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों के खाते में 2690.77 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की गांवों तक पहुंचने वाली विभिन्न योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी गति प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विगत 4 वर्षाें में केन्द्र सरकार की योजनाओं को जिस तेजी से आगे बढ़ाया है, उससे उत्तर प्रदेश को नयी पहचान और नयी उड़ान मिली है। कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। 14.5 लाख गरीब परिवारों को आवास मिला आवास प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को आवास मुहैया कराने के संकल्प के साथ शुरु की गयी थी। इसके तहत अब तक 2 करोड़ घर बनाये गये हैं। 1.25 करोड़ घरों की चाबी भी लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदे

एकेटीयूः दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन कुलपति प्रो पाठक ने धन्यवाद दिया

चित्र
  लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में 18वें दीक्षांत समारोह के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में एक धन्यवाद बैठक आयोजन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दीक्षांत समारोह में उनके योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो पाठक के नेतृत्व का परिणाम है कि दीक्षांत समारोह जैसे बड़े आयोजन भी सरलता और सहजता से आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रो पाठक द्वारा बहुत ही मितव्ययिता से दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। प्रो विनय कुमार पाठक ने विवि के अधिष्ठाताओ, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम भावना से कार्य किये जाने के लिये सभी को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होने विवि परिवार द्वारा सामाजिक समरसता के कार्यों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु आवाहन किया।

एमविक पाम स्टेट, डायमंड ग्रुप की नई पेशकश

चित्र
  शाश्वत तिवारी लखनऊ। आज जहां पूरी दुनिया मंदी से उबरने का प्रयास कर रही है वही एक सुखद खबर है कि रियल एस्टेट के कारोबार में तेजी दिखाई दे रही है। इस कड़ी में अपने कार्य क्षेत्र में 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने वाली कंपनी डायमंड ग्रुप में गोसाईगंज, लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर अपने नए प्रोजेक्ट एमविक पाम स्टेट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई कार्यक्रम का उद्घाटन आईआरएसएस आलोक मिश्रा ने दीप प्रज्वलन करके किया एक रंगारंग कार्यक्रम में कई संगीत में प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा ने अपने उद्घाटन उदबोधन में कहा कि डायमंड ग्रुप ने बीते 8 वर्षों में अपने कई प्रोजेक्ट पूरे किए हैं इस ग्रुप की खास बात यह है कि यह ग्रुप उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरा उतरता है और यही विश्वास उन्हें तरक्की के रास्ते पर ले जा रहा है। अपने नए प्रोजेक्ट एमविक पाम स्टेट की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कंपनी के सीएमडी अजीत सिंह चैहान ने कहा कि 94 बीघे में फैली हमारी यह परियोजना सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है इस का मानचित्र नगर पंचायत लखनऊ से पास हो चुका है और हम इस पर काफी काम भी कर चुके

विधान मण्डल लोकतंत्र का मन्दिर व आस्था का केन्द्र: मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ। विधान परिषद के सभापति रमेश यादव तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के उच्च सदन विधान परिषद के सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं चित्र वीथिका का उद्घाटन किया। उन्होंने विधान परिषद के वर्तमान सदस्यों की पट्टिका का अनावरण भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। सर्वाधिक सदस्य संख्या के साथ उत्तर प्रदेश का विधान मण्डल देश का सबसे बड़ा विधान मण्डल है। उन्होंने कहा कि विधान मण्डल लोकतंत्र का मन्दिर व आस्था का केन्द्र है। राज्य के इस उच्च सदन में सौन्दर्यीकरण के लिए किये गये कार्य सराहनीय हैं। उत्तर प्रदेश की विधान परिषद का इतिहास अत्यन्त गौरवशाली है। 05 जनवरी 1887 को विधान परिषद का गठन किया गया था। उस समय उत्तर प्रदेश को ‘उत्तर पश्चिम प्रान्त एवं अवध प्रान्त’ के नाम से जाना जाता था।  मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद के 1887 से अब तक की यात्रा का अपना एक समृद्ध इतिहास रहा है। वर्ष 1937 में अपने गठन के पश्चात विधान परिषद की प्रथम बैठक तत्कालीन परिषद भवन के एक समिति कक्ष में हुई थी। उसी समय ही विधान परिषद के लिए एक

विधान सभा अध्यक्ष ने दी बधाई

चित्र
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। श्री दीक्षित ने अपने संदेश में कहा कि गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में भी मनायी जाती है। उन्होनें मानवता को शांति, प्रेम, करुणा, एकता और समानता के साथ-साथ भारतीय जीवन मूल्यों की रक्षा और समाज के उत्थान के लिए खालसा पंथ के जरिए राजनीतिक और सामाजिक विचारों को आकार दिया था।