संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिवहन निगम में रूपेश कुमार दूसरी बार क्षेत्रीय अध्यक्ष, सुभाष वर्मा क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों के संगठन, उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रूपेश कुमार अपने प्रतिद्वंद्वी स्वदेश मिश्रा को पराजित करते हुए दुसरी बार क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं क्षेत्रीय मंत्री के पद के एन एन पांडेय को पराजित करते हुए सुभाष वर्मा क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित हुए हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय मंत्री पद के चुनाव में कुल 66 मत पड़े जिसमें 38 मत प्राप्त कर रूपेश कुमार को 10 मतों विजयी घोषित किया गया तथा 28 मत स्वदेश मिश्रा को मिले, क्षेत्रीय मंत्री पद के चुनाव में भी सुभाष वर्मा को 38 मत एवं एन एन पांडेय को 28 मत प्राप्त हुए। इस अवसर पर रूपेश कुमार ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं कर्मचारियों की जीत है। मैं पिछले कार्यकाल में भी कर्मचारियों के हित एवं मान सम्मान  के लिए लड़ाई लड़ता रहा आगे भी लड़ता रहूंगा।

अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर तमकुही ब्लाक में योग सिविर का आयोजन

चित्र
देवरिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तमकुहीराज के ब्लॉक परिसर मे योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हिन्दू यूवा वाहिनी के संयोजक नीरज शाही ने कहा कि योग भारत की देन है, और पूरे विश्व में फैला हुआ है। योग से शरीर स्वस्थ रहता है। हम सबको प्रतिदिन योगा करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय ने किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा प्रेमचंद्र मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय राय, योग प्रशिक्षक अशोक राय,मंडल अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, वीडियो अरुण यादव,अरुण कुमार राव (अधिवक्ता), शैलेंद्र सिंह,धनवंत सिंह,पुन्य प्रकाश पाण्डेय, ब्लॉक के कर्मचारी, ग्राम प्रधान और क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित थे।

नेपाल के पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल प्रेस क्लब में लखनऊ के पत्रकारों से की चर्चा

चित्र
लखनऊ । नेपाल से भ्रमण पर आया पत्रकारों के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज यूपी प्रेस क्लब के यूनियन भवन मैं बैठक कर विचार विमर्श किया। नेपाल और भारत के बीच पत्रकारिता जगत में आपसी संबंध मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। इस पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी व महामंत्री प्रेम कान्त तिवारी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव शरन सिंह, महामंत्री के विश्व देव राव, सचिव विनीता रानी विन्नी तथा नेपाल फाउंडेशन के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता में उक्त उक्त विचार रखे गए । नेपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास ठाकुर के नेतृत्व में अवंती सिन्हा लाल आई रे, युवराज गौतम ,कोमल भट्ट व महेश गौतम के साथ समाजवादी चिंतक, प्रसपा के प्रवक्ता दीपक मिश्रा साथ में उपस्थित रहे। आपसी आपसी बातचीत में भारत और नेपाल के राजनीतिक संबंधों पर चर्चा की गई। लखनऊ मण्डल यूनियन के प्रवक्ता जे पी शुक्ला ने सभी का स्वागत किया।

देवरिया में गन्ना सर्वे कार्यों का नीरज शाही ने किया निरीक्षण

चित्र
देवरिया। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) नीरज शाही ने ग्राम सभा पिपरा चंद्रभान एवं महुआबारी में गन्ना सर्वेक्षण की स्थिति की जांच किया। जांच के दौरान किसानों से घोषणा पत्र भरने के बारे में बताया एवं सर्वे कर्मियों द्वारा सर्वे ठीक से न करने पर उन्हे अवगत कराने को कहा। श्री शाही ने कहा कि एक भी किसान का सर्वे छूटना नहीं चाहिए। सर्वे में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को बक्शा नही जायेगा। इस दौरान केन यूनियन के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, गन्ना विकास परिषद के वरिष्ठ सुभाषचंद्र सुमन, प्रतापपुर चीनी मिल के उप महांप्रबंधक एचके शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक आर.यस पाण्डेय, भरत प्रसाद सुपरवाइजर, अंशु यादव सुपरवाइजर, धनवंत सिंह, पुण्य प्रकाश पांडेय व किसान पुनीत शाही, वीरेंद्र यादव, गुड्डू सिंह, प्रदुमन पाण्डेय, निर्भय शाही, हरिओम यादव, सत्येंद्र यादव आदि क्षेत्रीय किसान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रंजीत कुमार सिंह की हत्या पर नीरज शाही ने शोक जताते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया

चित्र
  सन्दीप मल देवरिया।  लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने बंजरिया शुक्ल गांव के निवासी रंजीत कुमार सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह की हत्या हो जाने पर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सवेदना व्यक्त किया एवं हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा देते हुए पुलिस अधीक्षक से तत्काल गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  इस मौके पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र जी, उपेन्द्र तिवारी ब्लाक अध्यक्ष भटनी प्रधान संघ, राणा प्रताप सिंह किसान नेता, संजय राय ब्लाक हियुवा, गणेश प्रसाद प्रधान बैकुंठ पुर, छोटेलाल ग्राम प्रधान बरुआडीह, रमाशंकर सिंह प्रधान, शंकर दयाल सिंह, घनश्याम सिंह,प्रमोद सिंह, अशोक सिंह ने भी शोक संतप्त परिवार में संवेदना व्यक्त किया। परिवार में ब्रेन ट्यूमर से जूझती मां का चित्कार हृदय विदारक था बगल खड़ा मृतक का छोटा भाई सिसक रहा था, तीन अविवाहित बहनों का हाल कारुणिक था। रंजीत का सहपाठी जो घटना का चश्मदीद गवाह भी है,उसके द्वारा घटना का वर्णन करना मर्माहत करने वाला है।

राजनाथ सिंह सूर्य को मीडिया सेंटर में पत्रकारो ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
राजनाथ सिंह सूर्य को श्रद्धांजलि, सरकार शुरु करेगी पुरस्कार, बनेगी लाइब्रेरी लखनऊ। प्रखर पत्रकार, स्वतंत्र भारत, हिन्दी दैनिक के पूर्व संपादक व पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य के निधन पर आज शुक्रवार एनेक्सी मीडिया सेंटर में पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की ओर से आयोजित शोकसभा में स्व. राजनाथ सिंह को याद किया और उन्हें उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि देश का गौरव बताया। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने स्व. राजनाथ सिंह को याद करते हुए कहा कि वे न केवल हिन्दी के प्रखर पत्रकार थे बल्कि हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष भी रहे थे। हिन्दी के प्रति उनके लगाव को देखते हुए राज्य सरकार को उनकी व दिवंगत पत्रकार शेखर त्रिपाठी की याद में एक पुरस्कार की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्व. सिंह की याद में पत्रकारों के लिए कार्यशालाओं व गोष्ठियों का आयोजन किया जाना चाहिए। वरिष्ठ.पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, दयानंद पांडे, शिवशंकर गोस्वामी ने इस मांग का समर्थन किया। शोकसभा में मौजूद अपर मुख्य सचिव सूचना, अवनीश अवस्थी व निदेशक सूचना शिश

वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य के निधन पर प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन

चित्र
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार,स्तंभकार हिंदुस्थान समाचार बहुभाषी एजेंसी के निदेशक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह "सूर्य" के निधन पर गुरुवार को यूपी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में रेलवे मेन्स यूनियन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा की पत्नी एवं पौत्री के आकस्मिक निधन पर भी उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने गहरी शोकसंवेदना व्यक्त की है। पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह "सूर्य" का गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थित उनके आवास पर हृदयगति रुकने से निधन हो गया। इस मौ के पर शोक सभा मे बोलते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने राजनाथ जी के निधन पर प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राजनाथ जी के साथ जुड़े अपने पुराने संस्मरणों की याद सांझा की। उन्होंने कॉमरेड शिवगोपाल जी की पत्नी और पौत्री के भोपाल में हुई एक दुर्घटना हुए निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। महामंत्री पी के तिवारी ने भी राजनाथ जी और श्री मिश्र की पत्नी और पौत्री के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी । वरिष्ठ पत्रकार अनूप श्रीवास्तव

पत्रकार को पूर्वाग्रही नहीं बल्कि सत्याग्रही होना चाहिएः सुभाष सिंह

चित्र
लखनऊ उपजा के तत्वावधान में देवर्षि नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन लखनऊ। पत्रकार देवार्षि नारद जयंती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आधुनिक पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की लखनऊ ईकाई लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (लखनऊ उपजा) की ओर से 28 बी दरूलशफा प्रांतीय कार्यालय में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अच्छी विधा में चले और खबरें समाज से निकलें हम इसी के पक्षधर रहा हूं। पत्रकार को पूर्वाग्रही और दुराग्रही नहीं बल्कि सत्याग्रही होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ उपजा के उपाध्यक्ष एस.वी. सिंह 'उजागर' ने किया। इस अवसर पर लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह ने कहा देवर्षि नारद से प्रेरणा लेते हुए वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से हमे आगे बढ़ना है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपजा संरक्षक मंडल के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार वीर विक्रम बहादुर मिश्र ने कहा कि देवर्षि नारद का व्यवहार ही ऐसा

निधन पर शोक नीरज शाही ने दी सांत्वना

चित्र
लखनऊ। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान मे माली पद पर तैनात रामजी की हृदय गति रुकने से श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गई जिसकी सूचना मिलने पर लाल बहादुर शास्त्री गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) नीरज शाही द्वारा विभाग से राम जी के परिवार को दाह संस्कार हेतु 5000 की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। नीरज शाही ने रामजी के परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए परिवार की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। साथ में उपनिदेशक डॉ०नवल किशोर कमल, सहायक निदेशक आर एस राय, प्रभारी गेस्ट हाउस जनार्दन तिवारी, देवरिया प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, हियुवा के जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह टुन्नू, जिला कोषाध्यक्ष धनवंत सिंह, पवन कुमार,आशीष श्रीवास्तव, सोनू सिंह उपस्थित रहे।