डीएम पर भारी रेंजर

  • चित्रकूट जिले में छह साल से अंगद की तरह पैर जमाए है एक रेंजर
  • जांच में तीर्थ स्थल पर अतिक्रमण की पुष्टि के बाद डीएम ने की तबादलेे की संस्तुति
  • ऊंचे रसूख के बल पर शासन में सांठगांठ कर निरस्त करा लिया स्थानांतरण आदेश

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार अवैध अतिक्रमण व अतिक्रमण कारियों के सख्त खिलाफ है और आए दिन अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता है। लेकिन भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में प्रसिद्ध कामद गिरी परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण से साधु संतों, श्रद्धालुओं में खासी नाराजगी है। जांच में अतिक्रमण कारियों को संरक्षण देने की पुष्टि पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय वनाधिकारी (रेंजर) को हटाने की संस्तुति की तो 27 जुलाई को प्रधान वन संरक्षक ने तबादला कानपुर कर दिया। लेकिन जिले में छह साल से अंगद की तरह पैर जमाए रेंजर ने रसूख के बल पर शासन से तबादला निरस्त करा लिया।

भगवान श्रीराम की तपोस्थली रहे चित्रकूट में देश भर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान कामदनाथ के दर्शन पूजन कर कामद गिरी पर्वत के चारों ओर परिक्रमा की जाती है। इस परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हो गए हैं, जबकि कामद गिरी पर्वत आरक्षित वन है और वन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि है, जिसके देखरेख की जिम्मेदारी वन विभाग की ही है। लेकिन यहां तैनात विभाग के रेंजर नफीस अहमद लगातार हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए अतिक्रमण कारियों को संरक्षण दे रहे हैं। श्रद्धालुओं और साधु संतों की शिकायत पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जांच कराई तो परिक्रमा पथ व वन विभाग की भूमि पर 88 अतिक्रमण कारियों द्वारा अवैध कब्जा पाया गया। 

जिलाधिकारी ने शासन को पत्र भेजकर पिछले छह सालों से तैनात रेंजर नफीस खां के विरुद्ध कार्यवाही और स्थानांतरण की संस्तुति की तो बीते 27 जुलाई को प्रधान वन संरक्षक ममता संजीव दूबे ने उसका तबादला वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर कर दिया। लेकिन जिले के एक ही रेंज में छह साल से तैनात रेंजर नफीस खां ने अपने रसूख के बल पर शासन से तबादला आदेश निरस्त करा लिया। अब सवाल उठता है कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति पर चलने वाली योगी सरकार में जिलाधिकारी की संस्तुति का भी कोई महत्व नहीं है। जिलाधिकारी पर भी रेंजर के भारी पड़़ने का यह मामला फिलहाल प्रदेश के तमाम जिलों और शासन के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही