संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योगी सरकार के ईमानदारी के दावे का निकला दम, यूपीपीसीएल में 26 अरब का हुआ घोटाला: अजय कुमार लल्लू

चित्र
  जिस डीएचएफएल से बीजेपी ने चंदा लिया उसी में निवेश की गई बिजली कर्मचारियों की भविष्य निधि: अजय कुमार लल्लू लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तकरीबन 2,600 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश हो चुका है। इस घोटाले में ईओडब्ल्यू और सीबीआई ने 17 लोगों को जेल भेज चुकी है। अब सीबीआई ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के दो पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल और आलोक कुमार के अलावा एमडी अपर्णा यू के खिलाफ पीएफ घोटाले का मामला चलाए जाने की अनुमति मांगी है। यह सरकार न तो कर्मचारियों के हित की बात करती है और न ही उनके पीएफ के पैसे को सुरक्षित रख पाई। उन्होंने कहा सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला हो गया और सरकार बेहोशी का उत्सव मनाती रही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ) के 2631.20 करोड़ रुपये गलत तरीके से निजी संस्था डीएचएफएल में निवेश किए गए। एक स्टिंग में पता चला था कि डीएचएफएल यानी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 31000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। स्टिंग एजेंसी का के मु

मुख्य सचिव ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी पुष्पांजलि

चित्र
  मुख्य सचिव ने गोमती तट पर दीपदान भी किया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने गोमती नदी के किनारे दीपदान भी किया। इस अवसर पर भारतखण्डे संगीत नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया।  कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल रंजन कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, उपनिदेशक सर्वेश कुमार दूबे, दिनेश सहगल, सहायक निदेशक ऋषि सक्सेना सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्लम बस्ती में किया गया मास्क एवं कढ़ी चावल का वितरण

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। समाज मे सेवा कार्यो में योगदान दे रहे "लखनऊ की शान" हेल्प ग्रुप के मार्गदर्शक आचार्य श्याम सहगल के जन्मदिवस के मौके पर रविवार को कढ़ी चावल का वितरण करके जन्मदिवस मनाया गया।  इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच एवं अलीगंज सेक्टर ए मलिन बस्ती पर चार सौ से अधिक फ़ूड पैकेट्स बाटे गए। फ़ूड पैकेट्स के साथ मास्क भी अनिवार्य रूप से सभी को दिया गया। इस मौके पर "लखनऊ की शान" हेल्प ग्रुप के टीम लीडर सुरेश जैसवाल ने बच्चो एवं बड़ो को मास्क पहनकर चलने का आवाहन किया।  टीम लखनऊ की शान से ही अजंली पांडेय, बृजेन्द्र बहादुर मौर्य साथ ही एक परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान तिवारी मौजूद रहे। आचार्य श्याम सहगल कहते है की प्रत्येक व्यक्ति को जीवन से जुड़े विशेष दिवसों को ऐसे लोगो के बीच सेलिब्रेट करना चाहिए। लक्ष्य सहगल एवं विनय ने वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।

एकेटीयू: कुलपति ने समीक्षा बैठक कर नैक आवेदन तैयारियों का लिया जायजा

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने नैक के आवेदन के संदर्भ में समीक्षा बैठक की। बैठक में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर आईक्यूएसी प्रो मनीष गौड़ ने नैक के आवेदन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि विवि जल्द ही नैक एक्रीडिशन के लिए आवेदन करेगा। उन्होंने बैठक में कहा कि विवि ज्यादातर इंडिकेटरों में अच्छी स्थिति में है, और जिन इंडिकेटर पर कार्य करने के आवश्यकता हैं उन्हें बेहतर किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि गैर-शासकीय अनुदानों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों को शोध, शिक्षण और नवाचार के लिए सीड मनी देने के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पीएचडी एवं पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। हिंदी में इंजीनियरिंग की पाठ्यपुस्तक लेखन के लिये कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। साथ ही कोर्स से सम्बन्धित पुस्तकों के प्रकाशन के लिए विवि में प्रेस की स्थापना किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।  प्रो मिश्रा

भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति ने समस्त संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय के समस्त संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विषय प्रभारियों के साथ आज बैठक की।   बैठक में कुलपति ने सभी अधिष्ठाताओं से विभागों के पाठ्यक्रमों की स्थिति का जायज़ा लिया एवं उन्हें निर्देशित किया कि वह अपने संकायों की समय-सारणी तैयार कर 31 जनवरी से अगले सेमेस्टर की कक्षाएँ आरंभ करें। बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए विश्विद्यालय की परीक्षाओं को 5 फ़रवरी से आरंभ किया जाए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इन परीक्षाओं का आयोजन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।  बैठक में वित्त अधिकारी, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, उप परीक्षा नियंत्रक, कुलानुशासक एवं मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग भी उपस्थित रहे।

सीएमएस का छात्र ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ से सम्मानितः मिला एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र व्योम आहूजा को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ के अन्तर्गत पदक, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा व्योम को डिजिटल सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने व्योम समेत देश के अन्य किशोरों से ऑनलाइन वार्तालाप किया। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने व्योम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जो छात्रों की रूचियों को पहचान कर उन्हें उनकी रूचि के क्षेत्रों में बढ़ावा देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि व्योम को संगीत, विज्ञान एवं खेल में उसकी असाधारण उपलब्धियों हेतु इस अत्यन्त प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। व्योम ने 11 वर्ष की उम्र में संगीत, ज्ञान, विज्ञान व खेल में अब तक 3

हिन्दी उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी द्वारा साहिर लुधियानवी के जन्म शताब्दी समारोह पर संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
  जिंदगी की ‘तल्खियां’ बनीं रूहानी शायरी का सबब लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ‘‘वह अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा’‘ जैसे कहने वाले मशहूर शायर साहिर लुधियानवी महज फिल्मी नगमे कहने वाले शायर नहीं थे, अपनी शर्तों पर काम करने वाले और जिंदगी जीने वाले ऐसे रचनाकार थे जिन्होंने इंसानियत के संग भावनाओं के हर पहलू को छुआ और आज भी पहले की तरह पढ़े, सुने और पसंद किये जा रहे हैं।  हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी की ओर से यहां होटल मेजबान में साहिर लुधियानवी की जन्मशती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित विद्वानों ने कुछ ऐसे विचार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें जज्बातों का रूहानी शायर बताया।  आयोजक कमेटी के महामंत्री अतहर नबी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि कमेटी इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, फिराक, हरिवंश राय बच्चन, अली सरदार जाफरी कुंवर बेचौन, डा.गोपीचंद नारंग, अशोक चक्रधर, मजरूह सुल्तानपुरी जैसे हिन्दी और उर्दू अदब के अनेक रचनाकारों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन नियमित कराती रही है। इन

श्रद्धा से मनाई गई षटतिला एकादशी

चित्र
लखनऊ। सदर स्थित श्री शिव श्याम मन्दिर मे षटतिला एकादशी शुक्रवार को मनाई गई। मन्दिर के आचार्य राजेन्द्र कुमार पांडेय के सानिध्य मे इस एकादशी के दिन तिल तिल के उपयोग तथा दान के महत्व को भक्तों को बताया गया तथा एकादशी की कथा सुनाई। बाद मे कोरोना मुक्ति के लिए हवन हुआ। आचार्य राजेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि भगवान विष्णु का प्रिय व्रत एकादशी प्रत्येक माह में 2 बार आती है। इस एकादशी के व्रत से सभी पापों का नाश होता है। बाद मे उन्होंने ने भक्तों के संग एकादशी के मंत्र ॐ नारायणाय नम:, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: नाम का 108 बार उच्चारण कराया।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ने पकड़ी 362 करोड़ रुपए की चोरी

चित्र
  275 अस्तित्व विहीन कम्पनियों द्वारा 3189 करोड़ रुपए के फर्जी बिल बनाकर 362 करोड़ रुपए के जीएसटी की चोरी पकड़ी गई लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय की गाजियाबाद क्षेत्रीय इकाई नें फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी इन्वॉयस जारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह पूरा सिंडिकेट फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी इन्वॉयस जारी कर निर्यात के माध्यम से रिफंड प्राप्त करता था। डाटा माइनिंग के उपरांत शक के दायरे में आई दो कंपनियों के ठिकानों पर अधिकारीयों द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 200 से अधिक कंपनियों की फाइलें, मोबाइल फोन, डिजिटल सिग्नेचर, डेबिट कार्ड्स, सिम कार्ड्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पेन ड्राइव, ऑफिसों की चाबियां, चेक बुक, रबर की मोहर और कच्चा रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है। विस्तृत जांच करने पर पता चला की इस नेटवर्क का समस्त डाटा विदेशों में स्थित सर्वर के माध्यम से क्लाउड में सुरक्षित रहता है। डाटा एनालिसिस और साक्ष्यों से पता चला की इस नेटवर्क में 275 अस्तित्वहीन कंपनियां है जो सिर्फ पेपरों में अस्तित्व में है। इन कंपनियों द्वारा कुल 3189 करोड़ों रुपए कि

भाषा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में बुधवार को 73 वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की छात्राओं की परेड से हुआ जिसका नेतृत्व लेफ़्टिनेंट डॉ बुशरा अलवेरा ने किया।  कुलसचिव संजय कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को संबोधित हुए कहा कि कहा कि यह दिन देश, समाज एवं विश्वविद्यालय के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करने का है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय एक शिक्षण संस्थान के रूप में नए समाज की नींव रख सकता है और सभी शिक्षकों को इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा, कुलानुशासक प्रवीण राय, मीडिया प्रभारी डॉ तनु ढंग एवं समस्त अधिष्ठाता, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। 26 जनवरी को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस का आयोजन जाता है। इसकी शुरुआत विश्व सीमा शुल्क संगठन द्वारा 1953 में की गई थीI इसी दिन बेल्जियम के ब्रुसेल्स में सीमा शुल्क सहयोग परिषद का उदघाटन सत्र आयोजित किया गया था। यह दिवस सीमा शुल्क प्रशासन की प्रभावशीलता और प्रभावकारिता को बढाने के लिए मनाया जाता है।  अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क संगठन राजस्व संग्रह, सामुदायिक सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यापर सांख्यकीय संग्रह को बढाने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहता है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस की थीम थी "डेटा संस्कृति को अपनाकर और डेटा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करके सीमा शुल्क में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ाना। केंद्रीय सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के तत्वाधान में सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय लखनऊ द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी होने के कारण हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दिनांक 27 जनवरी 2022 को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना काल के कारण वर्चुअल माध्यम द्वारा आयोजित

एकेटीयू: धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 73 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।  कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने ध्वजारोहण करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं। इसके साथ ही संविधान में कर्त्तव्य भी बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसके पास जितने ज्यादा अधिकार होते हैं उसका उतने ज्यादा कर्तव्य हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण को ध्यान में रख कर कर्तव्यों का दृढ़ता से पालन करना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद लाल सिंह, समस्त डीन, शिक्षक, मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रो आलोक कुमार राय ने भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार संभाला

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। प्रो आलोक कुमार राय ने आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। प्रो राय ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय कुमार एवं उपस्थित शिक्षकों से विश्विद्यालय के क्रिया कलापों और समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाए जाने के साथ साथ शिक्षा को तकनीक के साथ जोड़ने के नए प्रयास किए जाएंगे। प्रो आलोक कुमार राय लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके सफल मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में कई गुणात्मक बदलाव किए हैं एवं शोध को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां बनायी है।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा 25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का ऑनलाइन आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. संदीप तिवारी ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से 'मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक' जैसे थीम से जागरूक किया। समारोह में समस्त प्रतिभागियों को CSA अध्यक्ष शिवेंदु मिश्रा ने वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण करायी।  कार्यक्रम का संचालन डीन अकादमिक डॉ.प्रभुदत्त द्विवेदी व CSA टीम के देखरेख में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर संस्थान के समस्त संकाय छात्र छात्राएं व स्टाफ ने भी प्रतिभाग कर शपथ ग्रहण की।

विधानसभा के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं सभापति विधान परिषद नें गणतंत्र दिवस पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में भारत अपनी विविधता, सांस्कृतिक समृद्धि एवं विरासत के लिए जाना जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ। इस पर्व के दिन पूरे भारत का वातावरण ‘‘जन गण मन गण’’ से गूँजता है। श्री दीक्षित ने देश व प्रदेशवासियों से वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के प्रोटोकाल एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा रा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने नागरिकों से सत प्रतिशत मतदान करने एवं टीकाकरण कराने की अपील की है

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश वासियों से विधानसभा निर्वाचन 2022 में होने वाले चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।  मुख्य सचिव ने आज ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के समस्त मतदाताओं से चुनाव में भाग लेकर सत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कहा कि सभी नागरिक टिकाकरण अवश्य कराएं।

भाषा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में ऑनलाइन मोड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अर्चना मिश्रा, इतिहास संकाय, कालीचरण पीजी कॉलेज रही जिन्होंने "उत्तर प्रदेश के इतिहास तथा चौरी-चौरा" पर उद्बोधन दिया। प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने चौरी-चौरा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रो एहतेशाम अहमद ने अपने वक्तव्य "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट की एक-एक ख़ासियत बताई और उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित सरकारी योजनाओ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के स्वयंसेवकों ने उत्तर प्रदेश दिवस पर भाषण तथा कविताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज शुक्ल ने किया तथा कार्यक्रम के अंत मे डॉ नलिनी मिश्रा ने सभी को धन्यवा

एकेटीयू: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे मनाया गया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एकेटीयू के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल के निर्देशन में नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे समारोह पूर्वक मनाया गया एवं संस्थान के 'परमार्थ' ग्रुप द्वारा मलिन बस्ती की अध्ययनरत बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। निदेशक प्रो कंसल ने बताया कि ड्राइंग, कवितापाठ, उद्बोधन आदि प्रतोयोगिताएँ आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के आवाहन में संस्थान के परमार्थ अध्ययन केंद्र में मलिन बस्ती के आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परमार्थ संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाने के लिए संचालित किया जाने वाला अध्ययन केंद्र है। इस अध्ययन केंद्र के माध्यम से 150 से अधिक बच्चों को प्रवेश आरटीई के माध्यम से विद्यालयों में करवाया जा चुका है। प्रो कंसल ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 20 से अधिक बालिकाओं ने

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज एक आदेश जारी करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। प्रो आलोक कुमार राय लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त होने के उपरांत तमाम ऐसे निर्णय लिए जो विश्वविद्यालय को विकास के पथ अग्रसर किया और छात्र छात्राओं को पठन पाठन में काफी सहुलियत मिली।

प्रो विनय कुमार पाठक को डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आज राजभवन से जारी आदेश के अनुसार नियमित कुलपति नियुक्त होने तक या अग्रिम आदेश तक छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो पाठक को भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रो पाठक अब तक कुल आठ विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं। इन विश्वविद्यालयों में ओयूओ, उत्तराखंड, वीएमओयू, कोटा, आरटीयू, कोटा(अतिरिक्त प्रभार), एकेटीयू, लखनऊ, एचबीटीयू, कानपुर (अतिरिक्त प्रभार), छत्रपति साहू जी महाराज विवि (वर्तमान प्रभार) एवं केएमसी भाषा विवि (अतिरिक्त प्रभार) शामिल हैं। प्रो पाठक एक प्रतिष्ठित शिक्षक होने के साथ ही साथ कुशल प्रशासक भी माने जाते हैं। प्रो पाठक के द्वारा आठों विवि में प्रभार के दौरान गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, इफ्रास्ट्रक्चर विकास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, स्टूडेंट सेंट्रिक सिस्टम के विकास के लिए सराहन

विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें याद किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए प्रदेशवासियों हार्दिक शुभकामनाएं दी है। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है। भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका कद बहुत बड़ा है और उनका योगदान सर्वाेपरि है। वे ऐसे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिनकी वास्तविक देशभक्ति ने उन्हें भारत में एक नायक बना दिया। उन्होंने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र भारत के लिए आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया उन्होनें लोगों को देश की आजादी के लिए लड़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। उत्तर प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए प्रदेशवासियों हार्दिक शुभकामनाएं दी है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय युवा के प्रेरणा स्रोत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा था कि अगर

एकेटीयू: विद्यार्थियों की मदद से सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के कार्य को प्रतिबद्धता से किया जाएगा: प्रो पीके मिश्रा

चित्र
  विश्वविद्यालय को शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी निर्वाह करना चाहिए: प्रो पीके मिश्रा लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने विश्वविद्यालय को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। कुलपति प्रो मिश्रा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाएं समाज को दिशा दिखाने का कार्य करती हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों से जोड़ने के लिए पहल को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में पधारे समस्त जन किसी न किसी क्षेत्र में सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के लिए सहयोग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय उनकी मुहिम में शामिल होकर सामाजिक उत्थान को गति देने के लिए कार्य करेगा।   उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रूरल इनोवेशन, एग्रो-इनोवेशन और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास के लिए सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से कार्य करने की योजना बना रहा है। जल्द ही कार्ययोजना बना

परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने की जो बात करेगा कर्मचारी उसके साथ रहेंगे: रुपेश कुमार

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने के कर्मचारियों एवं कर्मचारी नेताओं ने एक मुहिम शुरू कर दी है। इस मुहिम के तहत प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग ट्वीट कर रहे हैं। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि यूपी रोडवेज की बसों से प्रतिदिन लाखों यात्री सुगम एवं सुरक्षित यात्रा करते हैं। यात्रियों की सेवा एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए कर्मचारी अब जाग गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजारों कर्मचारी प्रदेश सरकार को जगाने के लिए ट्वीट कर, फेसबुक पर अपनी बातों को शेयर कर रहे हैं। रुपेश कुमार एवं नीरज कुमार चौधरी ने कहा कि 23 जनवरी दिन रविवार को शाम को छ: बजे सोशल मीडिया सहित ट्विटर पर #उत्तरप्रदेशरोडवेजराजकीयकरो  हैस टैग कर पूरे प्रदेश के कर्मचारी इस मुहिम में शामिल होंगे और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में चुनाव का माहौल है और जो भी कर्मचारियों के हित, परिवहन निगम के यात्रियों एवं निगम के अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने की बा

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट को दी एम्बुलेंस दान

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ट्रांसपोर्टनगर स्थित सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर मोबाइल एम्बुलेंस सेवा समारोह का आयोजन किया गया। आयुष्मान आधार परियोजना के तहत आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एएचएफएल) ने आज शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट को अपनी सीएसआर पहल के तहत कार्यान्वयन भागीदार वाई4डी फाउंडेशन पुणे के सहयोग से दान की गई मोबाइल एम्बुलेंस दान दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आरपी द्विवेदी, अखिलेश त्रिपाठी (निदेशक, वेलसन मेडिसिटी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल) ने किया। उन्होंने बताया कि डल झील में 6 एम्बुलेंस और एक वाटर एम्बुलेंस के अलावा, एएचएफएल द्वारा वाई4डी फाउंडेशन के सहयोग से अन्य स्थानों पर 8 एम्बुलेंस दान की गई हैं। आधार की इस पहल ने हजारों लोगों की जान बचाने में मदद की है क्योंकि मरीजों को एम्बुलेंस की मदद से आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है। इन एम्बुलेंसों ने अस्पताल से पूर्व उपचार और रोगियों को निश्चित देखभाल तक पहुँचाना सुनिश्चित किया है।  मुख्य लोक अधिकारी, एएचएफएल हृषिकेश झा ने कहा कि आधार समाज के संवर्धन को बढ़ावा देने के प्रयास में भारत में परोपकारी गत

मॉरीशस उन पहले देशों में से एक था जिसे हमने कोविड टीका पहले भेजा: प्रधानमंत्री मोदी

चित्र
  (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ मॉरीशस में भारत की मदद वाली सामाजिक आवास इकाइयों की परियोजनाओं का संयुक्त रूप से वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमारे वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत मॉरीशस उन देशों में से एक था, जिसे हमने पहले कोविड-19 का टीका भेजा था। मुझे खुशी है कि आज मॉरीशस दुनिया के उन चंद देशों में शामिल है, जिसने अपनी आबादी के तीन-चौथाई हिस्से का पूरी तरह से टीकाकरण कर लिया है। स्वर्गीय अनिरुद्ध एक दूरदर्शी नेता थे, जिनका भारत में व्यापक सम्मान थाः प्रधानमंत्री मोदी  प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मॉरीशस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा 2015 मॉरीशस की यात्रा के दौरान मैंने सागर के भारत के समुद्री सहयोग के दृष्टिकोण को रेखांकित किया था। क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास। मुझे खुशी है कि समुद्री सुरक्षा सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग ने इस दृष्टिकोण को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा ‘भारत और मॉरीशस इतिहास, वंश, संस्कृति, भाषा और हिंद महासागर के साझा जल से एकजुट हैं

एमिटी में स्टडीज ऑफ ह्यूमैनिटी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज ‘एमिटी यूनिवर्सिटी‘ लखनऊ कैंपस द्वारा नैरेटिव्स ऑफ ट्रबल्ड् टाइम्स रिफ्लेक्शन इन स्टडीज ऑफ ह्यूमैनिटीज विषय पर नवां अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन मुगला सीतकी कोकमैन यूनिवर्सिटी तुर्की के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में एलायंस डी फ्रांसेइस यस जर्मनी, पीएफएच यूनिवर्सिटी और कील यूनिवर्सिटी जर्मनी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से गणमान्य व्यक्तियों जैसे लोक प्रशासन विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के हेड डिपार्टमेंट प्रो मनोज दीक्षित, एमएसके विश्वविद्यालय तुर्की से प्रो. नेविदे अकपिनार डेलल, डॉ. सेवल अयने कराकाबे, प्रो. डॉ. सिग्डेम पाला, एलायंस डी फ्रेंसाइस से मैरीलाइन लैडेन, और  पीएफएच विश्वविद्यालय से स्टीफन जैमिट आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस के प्रो वीसी प्रो डॉ सुनील धनेश्वर ने सभी का स्वागत किया। एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज की निदेशिका प्रो डॉ कुमकुम रे ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को सम्मेलन के उद्देश्य और विषयवस्तु से परिचित कराया।  सम

एकेटीयू: आईईटी लखनऊ को एनपीटीईएल की रैंकिंग में डबल ए स्कोर मिला

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ ने एनपीटीईएल की रैंकिंग में प्रदेश में तीसरा और देश में 27 वाँ स्थान प्राप्त किया है। आईईटी लखनऊ को एनपीटीईएल की रैंकिंग में डबल ए स्कोर मिला है। निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा एनपीटीईएल प्लेटफार्म पर विभिन्न सर्टिफिकेशन कोर्सेस किए जा रहे हैं। साथ ही बेहतर ग्रेड भी प्राप्त किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियो के कौशल एवं उद्यमिता विकास के लिए एनपीटीईएल पर उपलब्ध कोर्सेस को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह रैंकिंग संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा एनपीटीईएल कोर्सेस में प्रतिभाग कर अच्छी परफार्मेंस के आधार पर जारी की जाती है। प्रो कंसल ने बताया कि हाल ही में संस्थान को यूजीसी से ऑटोनॉमी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के उद्यमिता विकास के लिए संस्थान प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।

भाषा विश्वविद्यालय में ‘हैंड्स ऑन विषय पर‘ ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने बायोटेक्नोलॉजी में कैरियर और बायोइन्फार्मेटिक्स में हैंड्स ऑन विषय पर एक ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में समाधान लाइफ साइंसेज के डायरेक्टर डॉ नीलाभ ने भाग लिया। डॉ नीलाभ का इंस्टेंट बायोलॉजी विथ डॉ नीलाभ के नाम से अपना लवन जनइम चौनल भी है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महाकौशल विश्विद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो आर सी मिश्र उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में उन्होंने विद्यार्थियों को बीटेक् में बायोटेक्नोलॉजी की उपयोगिता बताते हुए उससे जुड़े कई कैरियर विकल्पों के बारे में बताया और यह भी बताया कि बच्चे अपनी भविष्य की तैयारी कैसे करें। विद्यार्थियों को बियोइंफोर्मेटिक के उपयोग बताते हुए उन्होंने कंप्यूटर पर इससे जुड़े प्रयोग भी करके दिखाए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संकाय के निदेशक प्रो एस के त्रिवेदी ने की। कार्यक्रम की समन्वयक विभाग की सह आचार्य डॉ ममता शुक्ला तथा सह समन्वयक विभाग के इंचार्ज

भारतीय विदेश मंत्रालय पड़ोसी देशों के युवाओं के लिए शुरू किया फेलोशिप प्रोग्राम

चित्र
 (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) भारतीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से सेंट स्टीफंस कॉलेज ने मंगलवार को यंग लीडर्स, नेबरहुड-फर्स्ट फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को ध्यान में रखकर हुए शुरू किया गया यह प्रोग्राम दक्षिण एशिया में पड़ने वाले मित्र देशों के योग्य और पेशेवर छात्र कक्षा में बातचीत और यात्रा अध्ययन के माध्यम से पब्लिक पॉलसी पढ़ पाएंगे। यंग लीडर्स, नेबरहुड-फर्स्ट फेलोशिप प्रोग्राम का पड़ोसी देशों के युवा पेशेवरों को मिलेगा लाभ इस बारे नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा समर्थित सेंट स्टीफन कॉलेज, नई दिल्ली ने भारत सरकार के भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक नीति और प्रशासन वाले युवा नेपाली पेशेवरों के लिए सेंट स्टीफन यंग लीडर्स नेबरहुड-फर्स्ट फेलोशिप (वाईएलएनएफ) लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के युवाओं की मदद करना है। जिससे वह भारत में रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों, नेताओं और पेशेवरों के माध्यम से सर्वाेत्तम प्रथाओं को सीखकर अपने-अपने देशों में स्थि

एकेटीयूः फैकेल्टी आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग को स्वायत्तता प्रदान कर स्कूल आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग का मिलेगा दर्जा

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के सभी अधिष्ठाताओं के साथ बैठक के दौरान कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि फैकेल्टी आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग को शीघ्र ही स्वायत्तता प्रदान कर स्कूल आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग का दर्जा दिया जायेगा।   विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता एवं सह-अधिष्ठाताओं की बैठक में कुलपति द्वारा आपने अपने संकाय के संचालन में आ रही समस्याओं एवं उनके सुझावों की जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि उच्चीकरण के पश्चात पृथक रूप से एक स्वायत्तशासी स्कूल आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग की स्थापना के लिए प्रयास जल्द शुरू किये जायेंगे। इसी के साथ विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘इन्टरनेशनल स्कूल आफ फार्मेसी’’ की स्थापना शीघ्र ही की जायेगी। बैठक में विश्वविद्यालय में एक अधिष्ठाता (सम्बद्धता एवं नामांकन) की तैनाती करने का निर्णय लिया गया जिससे सम्बद्धता संबंधी प्रकरणों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ निश्चित समयावधि में पूरा किया जा सके। बैठक के दौरान कुलपति प्रो मिश्रा द्वारा बताया गया कि कैरियर एडवांस्मेंट स्कीम (कैस) के अन्तर्

मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से हमेशा से प्रभावित रही हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश एवं प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए जो कार्य किया उसके लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूं। मैं प्रधानमंत्री जी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुयी हूं। क्योंकी महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान इसी पार्टी में है। अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है। अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार अलग रखे हैं। सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि उ.प्र. में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी। काफी सोच एवं विचार के बाद उन्होंने भाजपा

डॉ मुक्ति भटनागर का हुआ रूपकायावशेष पूर्ण समाधिस्थ अनुष्ठान

चित्र
  संघमाता की पवित्र अस्थियों को बोधि उपवन में बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार समाधि के रूप में स्थापित किया गया मेरठ (नागरिक सत्ता)। संघमाता डॉ मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउण्डेशन एवं सुभारती ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघमाता डॉ मुक्ति भटनागर की 65 वी जयंती पर मनाएं गये संघमाता सप्ताह के अंतिम दिन संघमाता की पवित्र अस्थियां को बोधि उपवन में बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार समाधि के रूप में स्थापित कर दिया गया। रूपकायावशेष पूर्ण समाधिस्थ अनुष्ठान का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर स्थित संघमाता के निवास स्थान से कलश यात्रा के रूप में उनकी अस्थियों को सुभारती परिसर में सुभारती परिवार के सभी सदस्यों द्वारा भ्रमण कराने के बाद बोधि उपवन स्थित बौद्ध मठ में कुशीनगर के भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत एबी ज्ञानेश्वर, अंतराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव डॉ धम्मापिया एवं अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ नन्द रतन थेरो ने मंत्रोचारण किया।  सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने अपने हाथों से संघमाता की अस्थियों को समाधि में विधिवत स्थापित किया।

एकेटीयूः राजकीय एवं घटक संस्थानों की प्रगति में बाधक कारकों को निस्तारित करने के लिए बैठक का आयोजन

चित्र
 राजकीय एवं घटक संस्थानों के एमटेक एवं पीएचडी विद्यार्थियों के लिए जल्द ही प्रारंभ की जाएगी छात्रवृत्ति योजना लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने राजकीय एवं घटक संस्थानों की प्रगति में बाधक कारकों को निस्तारित करने के लिए सभी राजकीय एवं घटक संस्थानों के निदेशकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर संवाद किया।   कुलपति प्रो मिश्रा ने संस्थानों के निदेशकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जल्द ही राजकीय एवं घटक संस्थानों के एमटेक एवं पीएचडी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा जल्द ही राजकीय एवं घटक संस्थानों के लिए एक कॉमन ऑनलाइन प्लेटफोर्म विकसित किया जायेगा, इस प्लेटफार्म पर समस्त संस्थानों के उत्कृष्ट कार्यों की सूचनाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।  उन्होंने कहा उद्यमिता विकास पर जोर दिया जायेगा। उद्यमिता विकास के लिए ईको-सिस्टम विकसित करने हेतु योजनाबद्ध ढंग से सभी संस्थानों में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एग्रो-इन्क्यूबेशन के लिए पहल की जाएगी। र

एकेटीयूः कुलपति ने कोविड मरीजों के लिए मेडिसिन किट का वितरण किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिसिन किट का वितरण किया। विवि के वेबिनार हाल में आयोजित कार्यक्रम में महामना शिक्षण संस्थान लखनऊ को वितरण के लिए कोरोना किट भेंट की गयी।  कुलपति प्रो मिश्रा ने बताया कि यह मेडिसिन किट फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी फाउंडेशन, कनाडा के वाइस प्रेसिडेंट हेमंत दीक्षित द्वारा विवि को उपलब्ध करवाई गयी है। उन्होंने बताया कि विवि द्वारा 500 मेडिसिन किट ग्रामीण अंचलों में कैम्प लगाकर कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित जनों को वितरण के लिए महामना शिक्षण संस्थान को भेंट की गयी हैं।  प्रो मिश्रा ने बताया कि मेडिसिन किट में कोरोना संक्रमित ग्रामीण रोगियों के लिए सात दिन की दवा है जिसे कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त वितरित की जाएगी। किट के साथ सेवन का पूर्ण प्रिस्क्रिप्शन भी प्रदान किया जाएगा। मेडिसिन किट वितरण कार्यक्रम में महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी, सह-सचिव डॉ विनय गुप्ता, आरईसी, अम्बेडकरनगर के निदेशक प्रो संदीप तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल का उदघाटन राह चलते एक भिखारी द्वारा किया गया

चित्र
 अस्पताल का उदघाटन भिखारी कराकर यह संदेश दिया गया कि इस अस्पताल के दरवाजे समाज के गरीब और असहाय लोगों के इलाज के लिए हमेशा खुले रहेंगे   लखनऊ (नागरिक सत्ता)। बजरंग बिहार कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के सामने सिटीजन हेल्थ मिशन द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल का उदघाटन राह चलते भिखारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिटीजन हेल्थ मिशन के मैनेजिंग डायरेक्टर गायत्री रस्तोगी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इच्छा के अनुरूप इस मिशन के द्वारा संचालित गरीबों शोषित आदि नागरिकों का इलाज बहुत ही सस्ते दरों पर किया जाएगा। इस मिशन को जल्द ही आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाएगा।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ रंजीत वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से देश की आजादी नेताजी ने लम्बी लड़कर कराई उसी तरह से हमलोग आजकल की  बीमारियो की गुलामी से आजाद होंगे और सिटीजन हैल्थ मिशन द्वारा इलाज संबंधित सभी सुविधाएं गरीबों व शोषित समाज को बीमारियों से आजाद दिलाएंगी। इस मिशन का प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी जिलों में सिटीजन हैल्थ मिशन द्वारा संचालित अस्पताल खोले जाएं तथा गरीबों व शोषित स

एमआई बिल्डर्स के निदेशकों द्वारा जबरिया जमीन हड़पने का आरोपी पाते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दाखिल की चार्जशीट

चित्र
  राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार   लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के आदेश पर गोसाईगंज थाना द्वारा एमआई बिल्डर्स के दो निदेशकों एवं एक सहयोगी के खिलाफ विवेचना करने पर हजरतगंज निवासी धनप्रकाश बुधराजा की करोड़ों की जमीन को फर्जीवाड़ा कर जबरिया हड़पने का आरोेपी पाते हुए विभिन्न धाराओं में चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है। बताते चलें कि हजरतगंज के गुलमोहर अपार्टमेंट में रहने वाले धनप्रकाश बुधराजा की जमीन सरसवां अर्जुनगंज में है। जिसे शाहनजफ रोड निवासी लवी अग्रवाल उर्फ लवी कबीर खरीदना चाहता था। धनप्रकाश द्वारा जमीन बेचने को तैयार न होने पर लवी अग्रवाल अपने साथियों के संग धनप्रकाश के घर में घुस कर हसलहे के बल परिवार को बंधक बनाकर जबरिया एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करा लिया। बाद में एमआई बिल्डर्स के निदेशको एवं सहयोगियों ने नए सिरे से जमीन का एग्रीमेंट तैयार कराया और बंदूक की नोक पर जान का भय दिखाकर मजीन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा लिया और रजिस्ट्री आफिस में पंजीकृत भी करा लिया और पीड़ित को 21 करोड़ की जमीन के बदले सवा करोड़ रूपए ही दिए गये । पीड़ित द्वारा गोसाईगंज थाने में तहरीर दी गय

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर आईसीएमआर ने जारी किया डाक टिकट

चित्र
नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने डाक विभाग (डीओपी), संचार मंत्रालय के साथ मिलकर स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में भारत की उपलब्धि पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। यह भारत के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने का भी प्रतीक है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने डॉ भारती प्रवीण पवार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, देवुसिंह चौहान केंद्रीय संचार राज्य मंत्री की उपस्थिति में डाक टिकट जारी किया। प्रोफेसर (डॉ.) बलराम भार्गव सचिव डीएचआर और डीजी आईसीएमआर और राजेश भूषण सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं आलोक शर्मा डीजी डाक विभाग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्टैम्प के डिज़ाइन में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा वरिष्ठ नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन लगाते हुए दिखाया गया है। यह हमारे मेड-इन-इंडिया वैक्सीन के माध्यम से जोखिम वाले आबादी विशेषकर बुजुर्ग नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाने में फ्रं

एकेटीयू: प्रो पीके मिश्रा ने कुलपति का चार्ज संभाला, गिनाई प्राथमिकताएं

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रो मिश्रा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रथम और द्वितीय वर्ष की आगामी परीक्षाओं के ऑनलाइन संचालन पर विचार किया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा विश्वविद्यालय प्राथमिकता के आधार पर कर सके। उन्होंने 17 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सम्बन्ध में कहा कि जो छात्र परीक्षा नहीं देना चाहते उनकी परीक्षाएं बाद में कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एकेटीयू में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर है। साथ ही पर्याप्त मानवसंसाधन भी हैं। प्रो मिश्रा ने कहा कि लखनऊ से परिचित हैं। साथ ही लखनऊ की इंडस्ट्री के साथ काम भी किया है। उन्होंने कहा कि अभी एकेटीयू के विषय में समझूंगा और फिर विवि की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करूँगा तथा जो कमियां रह गयी है उन्हें दूर करूँगा। प्रो मिश्रा ने कहा कि गुणवत्ता के साथ संख्यात्मक वृद्धि भी जरूरी है। क्योंकि निजी संस्थानों में प्रवेश की संख्या पूर्ण होने से ही उ

वरिष्ठ पत्रकार कमान खान के असामयिक निधान पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की गिनती देश के श्रेष्ठ पत्रकारों में होती है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की ओर से अध्यक्ष हेमन्त तिवारी एवं सचित शिव शरण सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक अवसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने स्वर्गीय कमाल खान की दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति व शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दीर्घकाल तक सेवा करने के पूर्व उन्होंने नवभारत टाइम्स, अमृत प्रभात और दैनिक जागरण जैसे समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं। एनडीटीवी में उनकी विशिष्ट शैली की रिपोर्टिंग और पैनी टिप्पणियों के लाखों लोग कायल थे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की हार्ट अटैक से असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक/दुख प्रकट किया है। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए कहा है पत्रकारिता की