गांव के विकास का आधार बनेगा ग्राम पंचायत भवन: नीरज शाही

देवरिया (नागरिक सत्ता)। विकासखंड देवरिया सदर के अंतर्गत बरवा उपाध्याय में मनरेगा कन्वर्जेंस पंचायती राज योजना के अंतर्गत निर्मित पंचायत भवन लोकार्पण के दौरान मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कि यह पंचायत भवन गांव के विकास की योजनाओं का खाका तैयार करेगा व इसके साथ ही इस पंचायत भवन में ग्राम सभा की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां प्राप्त होंगी। 

श्री शाही ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे हो इस पर भी सामूहिक रूप से कार्य हो सकेंगे। उन्होंने ने उपस्थित ग्रामीण जनमानस को उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के द्वार तक विकास कैसे हो इस पर कार्य कर रही है l

ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिण्टू जायसवाल ने कहा कि विकासखंड देवरिया सदर अपने गठन के समय से ही ब्लाक के अंतर्गत सभी गांव में विकास के लिए सदैव रूप से तत्पर है। उन्होंने वादा ही नहीं विश्वास भी दिलाया की देवरिया ब्लॉक के किसी भी गांव को हम विकास से अछूते नहीं रखेंगे। आपने हम पर जो विश्वास किया है निश्चित तौर पर हम उस पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ममता चौहान, प्रतिनिधि वेद प्रकाश चौहान, ग्राम पंचायत सचिव सतीश शाही, गंगा शरण पांडे, धनवंत सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नू, अनिल श्रीवास्तव, इंद्रजीत यादव, पूर्व ग्राम प्रधान जगत नारायण यादव, बीडीसी सदस्य सुनील यादव, सहित सैकड़ों ग्रामवासी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही