परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने की जो बात करेगा कर्मचारी उसके साथ रहेंगे: रुपेश कुमार

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने के कर्मचारियों एवं कर्मचारी नेताओं ने एक मुहिम शुरू कर दी है। इस मुहिम के तहत प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग ट्वीट कर रहे हैं।

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि यूपी रोडवेज की बसों से प्रतिदिन लाखों यात्री सुगम एवं सुरक्षित यात्रा करते हैं। यात्रियों की सेवा एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए कर्मचारी अब जाग गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजारों कर्मचारी प्रदेश सरकार को जगाने के लिए ट्वीट कर, फेसबुक पर अपनी बातों को शेयर कर रहे हैं।

रुपेश कुमार एवं नीरज कुमार चौधरी ने कहा कि 23 जनवरी दिन रविवार को शाम को छ: बजे सोशल मीडिया सहित ट्विटर पर #उत्तरप्रदेशरोडवेजराजकीयकरो हैस टैग कर पूरे प्रदेश के कर्मचारी इस मुहिम में शामिल होंगे और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में चुनाव का माहौल है और जो भी कर्मचारियों के हित, परिवहन निगम के यात्रियों एवं निगम के अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने की बात करेगा पूरे प्रदेश के कर्मचारी उसके साथ खड़े होंगे।



टिप्पणियाँ

  1. अपने जीवन और अपनी संतति की सुरक्षा के लिए रोडवेज कर्मचारियों की यह मांग समय की पुकार है, रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश की समस्त यूनियनों को साथ चलना चाहिए.
    इस मुहिम के लिए रोडवेज के पदाधिकारियों विशेष रूप से रूपेश कुमार जी को साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही