भाषा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में बुधवार को 73 वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की छात्राओं की परेड से हुआ जिसका नेतृत्व लेफ़्टिनेंट डॉ बुशरा अलवेरा ने किया। 

कुलसचिव संजय कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को संबोधित हुए कहा कि कहा कि यह दिन देश, समाज एवं विश्वविद्यालय के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करने का है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय एक शिक्षण संस्थान के रूप में नए समाज की नींव रख सकता है और सभी शिक्षकों को इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा, कुलानुशासक प्रवीण राय, मीडिया प्रभारी डॉ तनु ढंग एवं समस्त अधिष्ठाता, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही