एकेटीयू: धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 73 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 


कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने ध्वजारोहण करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं। इसके साथ ही संविधान में कर्त्तव्य भी बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसके पास जितने ज्यादा अधिकार होते हैं उसका उतने ज्यादा कर्तव्य हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण को ध्यान में रख कर कर्तव्यों का दृढ़ता से पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद लाल सिंह, समस्त डीन, शिक्षक, मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही