एकेटीयू: कुलपति ने समीक्षा बैठक कर नैक आवेदन तैयारियों का लिया जायजा

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने नैक के आवेदन के संदर्भ में समीक्षा बैठक की। बैठक में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर आईक्यूएसी प्रो मनीष गौड़ ने नैक के आवेदन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि विवि जल्द ही नैक एक्रीडिशन के लिए आवेदन करेगा। उन्होंने बैठक में कहा कि विवि ज्यादातर इंडिकेटरों में अच्छी स्थिति में है, और जिन इंडिकेटर पर कार्य करने के आवश्यकता हैं उन्हें बेहतर किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि गैर-शासकीय अनुदानों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों को शोध, शिक्षण और नवाचार के लिए सीड मनी देने के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पीएचडी एवं पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। हिंदी में इंजीनियरिंग की पाठ्यपुस्तक लेखन के लिये कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। साथ ही कोर्स से सम्बन्धित पुस्तकों के प्रकाशन के लिए विवि में प्रेस की स्थापना किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। 

प्रो मिश्रा ने कहा कि रूरल एवं एग्रो इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए समस्त संस्थानों को गाँव गोद लेने की अनिवार्यता की जायेगी। साथ ही साथ ग्रामीण अंचलों में अनिवार्य रूप से उद्यमिता विकास के लिए कार्य करने हेतु संस्थानों को प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विवि परिसर में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी कार्य किया जाएगा। बैठक में समस्त इंडिकेटर चेयर उपस्थित रहे। 

कुलपति प्रो मिश्रा ने उप्र शासन एवं एकेटीयू की दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की

कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने उप्र शासन एवं एकेटीयू की दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने योजना से आच्छादित समस्त शासकीय संस्थानों के निदेशकों एवं प्रदेश के दो अन्य प्राविधिक विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलाई, 2022 में योजना की अवधि पूर्ण हो रही है। इससे पहले योजना के अंतर्गत चल रहे समस्त कार्यों को पूर्ण कर लिया जाये।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही