संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमएलसी शतरुद्ध प्रकाश ने थामा कमल का दामन

चित्र
 वर्ष के आखिरी दिन भाजपा ने समाजवादी पार्टी का बड़ा विकेट गिराया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। वर्ष 2021 के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य शतरुद्ध प्रकाश ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। साल के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी का बड़ा विकेट गिरा दिया। आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं जोइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने एमएलसी शतरुद्ध प्रकाश भारतीय जनता पार्टी सदस्यता ग्रहण कराई।  वाराणसी के रहने वाले एमएलसी शतरुद्ध प्रकाश वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से बहुत प्रभावित हैं। प्रेस वार्ता के दौरान उनको पार्टी में शामिल कराया गया। वाराणसी से लेकर उत्तर प्रदेश तक की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है। बड़े समाजवादी नेताओं के वे नजदीकी रहे। जिनमें मुलायम सिंह यादव, जनेश्वर मिश्र, राज नारायण जैसे नाम शामिल हैं। उनकी जॉइनिंग के मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी अब और मजबूत होगी।  शतरुद्ध प्रकाश ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों व वाराणसी की जनता के लिए प्रधानमंत्री द्व

कोविड 19 एवं नौनिहालों को स्वास्थ्य नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैंः नीरज शाही

चित्र
देवरिया (नागरिक सत्ता)। लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही नेे मझगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहुओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज शाही ने कहा कि आशा कार्यकर्ताएं गाँव के स्वास्थ्य विकास हेतु बीमारियों से बचाव तथा स्वास्थ्यवर्धन एवं कोविड 19 के टीकाकरण से लेकर उससे बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को आयोजित करने में आशा की प्रमुख भूमिका है। इस दिन बच्चों को टीकाकरण के लिए केन्द्र लाना, माता तथा गर्भवती स्त्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्र लाकर उनकी जांच तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्राप्त करने में उनकी मदद करने के साथ कोविड 19 के टीकारण एवं उससे बचाव में सहयोग प्रदान कर रही हैं। सदर ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ‘‘पिण्टू जायसवाल‘‘ ने कहा कि आशा बहुओं के कार्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उनके मानदेय को बढ़ाकर 1500 रूपया प्रतिमाह करने का करने का निर्णय लिया है। साथ ही मार्च 2022 तक 500 रूपया प्रतिमाह अतिरि

विधानसभा का आगामी सामान्य निर्वाचन सुरक्षित तरीके से कराने के लिए आयोग प्रतिबद्धः मुख्य चुनाव आयुक्त

चित्र
 52.8 लाख नए मतदाता भी अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोगः मुख्य चुनाव आयुक्त (अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ संवाददाता) लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने आज योजना भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई, 2022 को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और कोरोना से सुरक्षित तरीके से विधानसभा का आगामी सामान्य निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 317 सामान्य, 84 अनुसूचित जाति एवं 2 अनुसूचित जनजाति की कुल 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव सम्पन्न होंगे।  मतदान के समय में एक घंटे की वृद्धि उन्होंने कहा कि आयोग का यह प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, महिलाओं, नये मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए आयोग ने मतदान के समय को एक घण्टे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। मतदान स्थलों पर भीड़ प्रबंधन हेतु प्रवेश एवं निकास के उचित संकेतांक सुनिश्चित किये जायेंगे। को

यूपी रोडवेज: प्रांतीय सम्मेलन में 11 सुत्रीय मांगों को लेकर हजारों कर्मचारीयों ने भरी हुंकार

चित्र
यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन का सफल आयोजन लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में 27 प्रतिशत महंगाई भत्ता, परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने एवं नई बसें खरीदने जैसे 11 सुत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार। बुधवार को कैसरबाग स्थित नारी निकेतन केंद्र में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राम जी त्रिपाठी ने कहा कि यात्री हित, कर्मचारी हित और निगम हित हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन इन मुद्दों पर कभी भी पीछे नहीं हटेगा। इसके लिए यूनियन आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।  पं. राम जी त्रिपाठी ने कहा कि हमारे लिए परिवहन निगम के साथ साथ यात्री भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यात्रियों की वजह से ही निगम का भी अस्तित्व है। इन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर यूनियन कभी भी समझौता नहीं करेगा। क्योंकि हमारी मांगे जायज है जो परिवहन निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था की वजह से वर्षों से लंबित है। इस कार्य शैली से हजारों कर्मचारीयों को लाभ से वंचित किया जा है। सरकार की इस व्यवस्था स

महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर के नाम पर ढाका में शुरु हुआ पुस्तकालय

चित्र
 ( शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) नारी उत्थान के समर्थक और समाज सुधार ईश्वर चंद्र विद्यासागर के नाम पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक पुस्तकाल की शुरुआत की गई है। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने मंगलावर को पुस्ताकल का उद्घाटन किया। इस बारे में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर जानकारी दी है। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने पुस्तकाल का किया उद्घाटन उच्चायोग ने अपने ट्वीट में लिखा कि ''उच्चायुक्त दोराईस्वामी 28/12/21 को "वी: वीमेन एंड ई-कॉमर्स" ईश्वर चंद्र विद्यासागर पुस्तकालय का उद्घाटन किया। भारतीय उच्चायोग ने अपनी तरफ से पुस्ताकलाय को पुस्तकें और ई-पाठक उपहार में दिया। भारतीय उच्चायोग ने पुस्तकालय को उपहार में भेंट की पुस्तकें उच्चायोग ने ट्वीट में आगे कहा कि 'भारतीय उच्चायोग ने महिला सशक्तिकरण में विद्यासागर की अग्रणी भूमिका को याद किया, जिसमें व्यावसायिक कौशल में सुधार के लिए महिलाओं के कौशल के कौशल को रेखांकित किया गया था। कौन थे ईश्वर चंद्र विद्यासागर: 26 सितंबर, 1920 को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में जन्म लेने वाले ईश्वर चंद्र विद्य

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा कायनात का चयन प्रधानमंत्री युवा लेखकों को परामर्श हेतु राष्ट्रीय योजना ‘युवा’ के लिए किया गया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी न केवल शिक्षण के क्षेत्र में बल्कि विभिन्न राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागिता करते हुए विजयी होते है और अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रौशन करते है। इसी क्रम में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृदांवन योजना, लखनऊ की कक्षा 10वी की छात्रा कायनात आरिफ ने आजादी के 75 वें साल के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘‘युवा-युवा लेखको को परामर्श हेतु प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय योजना’’ में लेखकों की सूची में शामिल होकर हम सबको गौरवांवित किया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ की गई इस योजना में चयनित युवा लेखकों को 6 महीने तक 50000 रू प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही लेखन उत्कृष्टता हेतु प्रशिक्षण और चयनित पांडुलिपियों का पुस्तक रूप में प्रकाशन किया लाएगा। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृदांवन योजना, लखनऊ की छात्रा कायनात आरिफ ने कहा कि इस योजना की जानकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्राप्त हुई और प्रतियोगिता में भारतीय राष्ट्रीय संघर्ष की कहानियों पर अधिकतम 5000 शब्दों की हस्तलिपि मांगी गई थी और आवेदको को उनकी प्रविष्टि के

पीआईबी ने बस्ती प्रेस क्लब में किया ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। पीआईबी लखनऊ द्वारा बस्ती के प्रेस क्लब में ग्रामीण पत्रकारों के लिये आयोजित कार्यक्रम ‘’वार्तालाप’’ में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानमंत्री का अल्पसंख्यकों के लिये 15 सूत्रीय कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, विधायक सदर दयाराम चौधरी, पीआईबी एडीजी आर.पी. सरोज, मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, भारतीय खाद्द निगम के अधिकारी हनमंत सचान, जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर, सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी और जिले के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, मज़हर आजादी, दिनेश पांडे ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि जल्द ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में बिचौलियों का खात्मा हो जायेगा, जिससे केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का सीधा लाभ आम आदमी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब क

एकेटीयू: कोविड 19 गाइड लाइन को फालो करते हुए सत्रांत परीक्षाएं आज से शुरू

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गयी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोविड 19 के दृष्टिगत मास्क एवं सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सत्रांत परीक्षाओं के पहले दिन दोनों  पालियों में आयोजित परीक्षाओं में उपस्थिति प्रतिशत बहुत अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा में पहले दिन दोनों पालियों में औसत रूप से 91.14 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे। कुल 40229 विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जिसमें से मात्र 344 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि 07 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़े गए, जिन्हें यूएफएम में रिपोर्ट किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 5:00 बजे तक सम्पन्न हुयी।

वरिष्ठ पत्रकार, उमाशंकर त्रिपाठी "दद्दू' के निधन पर शोक सभा आयोजित

चित्र
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर त्रिपाठी के निधन पर विधानसभा प्रेसरूम में शोक सभा आयोजित की गरी, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने उनकी प्रेरणादायक यादों को किया साझा। ज्ञात हो कि दद्दू का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में 23 दिसंबर को निधन हो गया था। आज की विधानसभा, प्रेस रूम में आयोजित शोकसभा में उमाशंकर दद्दू के साथ कार्य करने वाले प्रमुख लोगों में विजय शंकर पंकज, देवकीनंदन मिश्रा विजय सिंह, चन्द्र प्रकाश शर्मा, मान्यता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के साथ मान्यता समिति के सचिव, शिव शरण सिंह, श्रीधर अग्निहोत्री, शाश्वत तिवारी, रजा रिजवी, प्रेमशंकर अवस्थी, अभिषेक रंजन शामिल रहे। राजेंद्र गौतम, अविनाश शुक्ला, अशोक चकलाधर, विजय त्रिपाठी, आलोक द्विवेदी, गंगेश मिश्रा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

एक ही छत के नीचे मिलेंगी सारी सुविधाएंः नीरज शाही

चित्र
  ग्राम सभा सिसवार सझवार में पंचायत भवन का लोकार्पण  देवरिया (नागरिक सत्ता)। ग्राम सभा सिसवार सझवार में पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को उनके दरवाजे, उन तक पहुंचाने के लिए एक मॉडल तैयार किया जिस मॉडल का एक अंग यह पंचायत भवन भी है। जहां गांव की सारी जन सुविधाओं को एक छत के निचे लाकर इस पंचायत भवन से जोड़ा गया है। उन्होंने गांव के प्रधान व पंचायत सचिव को धन्यवाद देते हुए कहा कि अल्प समय में यह निर्माण पंचायत भवन निश्चित तौर पर अपने उद्देश्य, लक्ष्य को पूरा करते हुए गांव के विकास में उत्प्रेरक साबित होगा।  इसके पूर्व कार्यक्रम में शिलापट पर पट्टिका हटाकर लोकार्पण किया गया साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह व मालाओं से स्वागत किया गया। लोकार्पण समारोह में ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी प्रतिनिधि अभय कुशवाहा, बीडीसी सदस्य हीरालाल कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव, मिस्टर जी, रमेश विश्वकर्मा खुखुंद

म्यूजिक वीडियो एलबम ‘क्यूं तू‘ लांच किया गया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। म्यूजिक वीडियो एलबम ‘क्यूं तू‘ की लांचिंग यूपी प्रेसक्लब लखनऊ में की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आंनद शेखर सिंह और उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरण सिंह, अभिनेत्री शाहीन खान, डायरेक्टर विरदा खान उपस्थित थे।  इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेत्री और मॉडल शाहीन खान ने बताया कि इसमे उनके साथ अभिनेता और गायक अमोल बावडेकर ने एक्टिंग की है। अमोल ने मराठी फिल्में की है। हिंदी फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ में काम किया है। म्यूजिक वीडियो क्यूं-तू की डायरेक्टर विरदा खान और जितेंद्र सिंह है। सिनेमेटोग्राफर सतीश काकडे है। जिन्होंने बॉलीवुड में काफी बड़े प्रोजेक्ट किए है। डायरेक्टर अरविंदर खैरा जानी के साथ फिलहाल, तितलियां, शहर की लड़की प्रोजेक्ट में काम किया है। क्यूं-तू गाना के पंजाबी हिंदी म्यूजिक सिंगल है। क्यूं-तू के गायक और कंपोजर सौविक कबी है। गाने के बोल मट्टू ब्रोस ने दिए है। म्यूजिक एलबम का गाना पुणे और मुंबई में शूट किया गया ह

500 टन खाद्य सामग्री लेकर मोजाम्बिक पहुंचा भारतीय युद्धपोत आईएनएस केसरी

चित्र
 (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) सूखे और कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे पूर्वी अफ्रीकी देश मोजाम्बिक को भारत ने 500 टन खाद्य साहयता और तेज गति वाली इंटरसेप्टर नौकाएं पहुंचाई है। भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस केसरी मोजाम्बिक के मापुटो बंदरगाह पर पहुंच चुका है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) दृष्टिकोण के अनुरूप आठवीं तैनाती है। विदेश मंत्रालय तथा भारत सरकार की अन्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में इसे संचालित किया जा रहा है। भारत ने सागर दृष्टिकोण के तहत पूर्वी अफ्रीकी देश को पहुंचाई गई मदद। मोजाम्बिक स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को इस बारे ट्वीट कर कहा आईएनएस केसरी समुद्री सुरक्षा को मजबूत करते हुए मानवीय सहायता और तेज गति इंटरसेप्टर नौकाओं के साथ मोजाम्बिक के मापुटो बंदरगाह पर लंगर डाल दिया है। यह सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) सिद्धांत के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए एक गौरवशाली दिन है।  खाद्य साहयता के साथ तेज गति वाली इंटरसेप्टर नौकाएं भी पहुंचाई गईं । आईएनएस केसरी ने मई-जून 2020 में मालद

एसएजीवाई के बिंदु को एजेंडा के रूप में सम्मिलित कर समीक्षा की जायेः मुख्य सचिव

चित्र
 सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के दोनों चरणों के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर जनपद स्तर से अपलोड यथाशीघ्र कराया जाये। उन्होंने चयनित सांसद ग्राम में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कन्वर्जेन्स द्वारा सैचुरेशन मोड में लागू कराने का निर्देश दिया।  मुख्य सचिव ने चयनित ग्राम के विलेज डेवलपमेन्ट प्लान (वीडीपी) में विभागीय गतिविधियों को चार्ज अधिकारी के सहयोग से स्थानीय आवश्यकतानुसार शामिल करने एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के साथ-साथ राज्य प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सांसद ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों हेतु प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त श्री तिवारी ने विभागीय समीक्षा बैठकों में एसएजीवाई के बिंदु को एजेंडा के रूप में सम्मिलित कर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।  बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) का उद्देश्य सांसद द्वारा चयनित

एकेटीयू: बालिकाओं की किशोरावस्था चुनौतियां एवं जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में बालिकाओं की किशोरावस्था चुनौतियां एवं जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल के निर्देशन में डॉ सुजाता देव, आचार्य प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ बतौर मुख्य अतिथि एवं डॉ शमानाज़ बतौर विशिष्ठ अतिथि मंचासीन रहीं। डॉ सुजाता देव ने छात्राओं को किशोरावस्था में शारीरिक चुनौतियों को समझने और उनके उपायों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने किशोरावस्था में एनीमिया, प्रेगनेंसी जैसे विषयों पर छात्राओं के मध्य विस्तार से बातें की गई। साथ ही साथ छात्राओं के द्वारा मासिक धर्म एवं अन्य समस्याओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।  डॉ शमा द्वारा किशोरावस्था में आने वाले मानसिक चुनौतियां पर चर्चा की गई। साथ ही बच्चियों मानसिक संवेदना एवं अवसादो से निपटने के टिप्स दिए। बाल शोषण को रोकने के लिए बने कानूनों की जानकारी प्रदान की। साथ ही साथ भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने ‘युग पुरुष की भूख’ पुस्तिका का विमोचन किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज राजर्षी पुरूषोत्तम दास टण्डन हाल में विजय शंकर पाण्डेय पंकज द्वारा लिखित पुस्तक ‘युग पुरुष की भूख’ का विमोचन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुस्तक लिखना बहुत ही श्रमसाध्य और कठिन कार्य है। लेखक जब पुस्तक लिखता है तो वह अपने आस-पास से सामग्री लेता है और उसे शब्दों और वाक्यों में अभिव्यक्त करता है। पुस्तक लिखना एक सृजन का कार्य है। अपनी अनुभूति को शब्दों में पिरोना, व्यक्त करना कठिन कार्य होता है। इस कठिन कार्य को लेखक द्वारा सम्पन्न किया जाता है। श्री दीक्षित ने पुस्तक के लेखक की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकार के रूप में इनका दीर्घकालिक अनुभव है। प्रदेश में विगत लम्बे अरसे से घटित राजनैतिक घटनाओं को इन्होंने बहुत निकट से देखा है। इन्होंने अपनी पुस्तक में इन घटनाओं का विषयवार बड़े अच्छे शब्दों में अभिव्यक्त किया है। लेखक ने कम्युनिस्ट, साम्प्रदायिकता, छात्र संघर्ष, मजदूर अंदोलन, चुनाव के आपराधिक क्रम आदि विषयों पर बहुत व्यापक ढंग से विश्लेषण किया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक विजय शंकर पांडेय पंक

यूपी रोडवेजः 29 दिसम्बर के प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले 29 दिसम्बर को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यूनियन भवन में क्षेत्रीय प्रबंधन समिति की बैठक में 27 प्रतिशत बकाया डीए का भुगतान करने, नई बसें खरीदने, मृतक आश्रित की नियुक्ति करने और 2001 से पूर्व के संविदा चालक व परिचालक को नियमित करने एवं परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज बनाने सहित 11 सूत्रीय मांगो पर चर्चा करते हुए रोडवेज कर्मचारियों के प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति पर विचार किया गया।   बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि मांगो को लेकर  लखनऊ क्षेत्र के समस्त शाखाओं में एक दिवसीय जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान कर्मचारियों से 29 दिसंबर को प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आवाहन किया जाएगा। रूपेश कुमार ने कहा कि जबतक 11 सूत्रीय मांगो पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी विभागों में मृतक आश्रितों की नियुक्ति त

एकेटीयूः 28 दिसम्बर से आफलाइन मोड में शुरू होंगी परीक्षाएं

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल ने 28 दिसम्बर, 2021 से आफलाइन मोड में शुरू होने वाली परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए आज संस्थानों को निर्देशित किया।  स्नातक के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष तथा परास्नातक अंतिम वर्ष की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं के संचालन के संबंध में प्रो कंसल के द्वारा सम्बद्ध संस्थानों को विद्यार्थियों की किसी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि छात्रों के अध्ययन अध्यापन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने संस्थानों को निर्देशित किया है कि परीक्षाओं के दौरान कोविड सम्बन्धी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाए।  उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन सम्बन्धी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संस्थान के सम्पर्क में रहने की सलाह दी है। साथ ही शैक्षिक गतिविधि से सम्बन्धी किसी भी समस्या का समाधान संस्थान स्तर पर न होने की दशा में विवि के ऑनलाइन ग्रीवांस पोर्टल पर समस्या दर्ज करने का सुझाव दिया है। प्रो कंसल ने सत्रांत परीक्षाओं में विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्श

काशी विश्वनाथ धामः हमारी जीवंत विरासत को सम्मान

चित्र
(अनुराग सिंह ठाकुर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। यह अनूठी परियोजना, काशी जैसे सभ्यता के प्रतीक शहर और ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सर्वथा उपयुक्त है। काशी के महत्व और प्राचीनता के बारे में मार्क ट्वेन ने लिखा था, ‘बनारस इतिहास से भी पुराना है, परंपरा से भी पुराना है, पौराणिक कथाओं से भी पुराना है और इन सभी को मिलाने से जितनी प्राचीनता हो सकती है, यह शहर उससे भी दोगुना प्राचीन है। परियोजना के उद्घाटन के साथ, प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के सबसे प्राचीन जीवित शहरों में से एक और हिंदू धर्म तथा सदियों पुरानी हमारी सभ्यता के केंद्र, काशी या वाराणसी को दुनिया को फिर से समर्पित किया। प्राचीनता और निरंतरता का अद्भुत मिश्रण, काशी पूरी मानवता की धरोहर है। इसे दुनिया का सबसे प्राचीन व एक ऐसा शहर माना जाता है, जो सदियों से लोगों का निवास-स्थान रहा है। जहां दुनिया के अन्य प्राचीन शहर साम्राज्यवादी और औपनिवेशिक हमलों में ध्वस्त हो गए, वहीं काशी अपने विशिष्ट उत्साह के साथ गतिमान है। यह शहर को वास्तव में महत्वपूर्ण और अद्वितीय बनाता है। अपनी निरंतर

वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप रावत होंगे चीन में भारत के अगले राजदूत

चित्र
वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप रावत चीन में भारत के अगले राजदूत होंगे। उनके शीघ्र ही पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है। इस बारे में विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर जानकारी दी है। धारा प्रवाह चीनी भाषा मंदारिन बोलने वाले प्रदीप वर्तमान समय में नीदरलैंड के राजूदत हैं। भारत और चीन सीमा विवाद के बीच राजदूत रावत लेंगे विक्रिम मिश्री की जगह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 1990 बैच के अधिकारी रावत विक्रम मिश्री की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रह टकराव के बीच हुई है। वह पहले हांगकांग और बीजिंग में काम कर चुके हैं। रावत ने सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2020 तक इंडोनेशिया एवं तिमोर-लेस्ते में राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। धारा प्रवाह मंदारिन बोलने वाले प्रदीप रावत को दिल्ली में चीन की नीतियों और व्यवहार को ठीक ढंग से संभालने वाले वरिष्ठतम अधिकारियों में से एक माना जाता है। राजूदत रावत भारत और चीन सीमा पर जारी तनाव से ठीक तरह से वाकिफ हैं। वह 2014 से 2017 तक विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्हें नई दिल्ली म

विकास के नये कीर्तिमान को स्थापित करेगा सदर ब्लाकः नीरज शाही

चित्र
देवरिया। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने सदर ब्लाक के अंर्तगत ग्राम पंचायत अहिलवार बुर्जुग व मुण्डेरा बुर्जुग में पंचायत भवन सचिवालय का लोकार्पण व इंटर लाकिंग सडक का उद्घाटन कियाा।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए नीरज शाही ने कहा कि देवरिया ब्लाक अपने क्षेत्र का विकास करते हुए एक नया कीर्तिमान को स्थापित कर रहा है। उन्होने कहा कि युवा प्रमुख के ऊर्जावान शक्ति से आज सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य बहुत तेजी से संचालित किया जा रहा है।   विकास व गुणवत्ता ही लक्ष्यः पवन कुमार गुप्त ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिण्टू जायसवाल ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरे मनोयोग से ब्लाक के सभी क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराए जा रहे हैं।  कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय सिंह, धनवत सिंह, प्रधान राकेश कुमार, पूर्व प्रधान पुनीत मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सतीश शाही, अ

भाषा विश्विद्यालय में वेलकम पार्टी का आयोजन धूम धाम से किया गया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मोइनुद््दीन चिस्ती भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रॉक्टर डॉ प्रवीण राय एवं संकाय के निदेशक प्रो संजीव त्रिवेदी तथा सह आचार्य डॉ आर के त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अनिकेत ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमे छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सोलो संगीत, सोलो डांसिंग, ग्रुप डांस, मिमिक्री, हास्य संगीत और रैंप वॉक तथा गिटार परफॉरमेंस मुख्य आकर्षण रहे।  प्रॉक्टर डॉ प्रवीण राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक है इसलिए ये समय समय पर होने आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनकी हर समस्या को सुलझाने के लिए वे हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में संकाय के निदेशक ने कुलपति प्रो विनय पाठक, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर सहित सभी फैकल्टी को धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इतना अच्छा कार्यक्रम संयोजित करने के लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का समापन करते हुए बायोटेक्नोलॉज

दीक्षान्त समारोह: विद्यार्थी आत्मनिर्भरता, उद्यमशीलता और स्व-रोजगार की संस्कृति को आत्मसात करेंः आनंदीबेन पटेल

चित्र
  किसानों तक नई तकनीक की जानकारी उपलब्ध हो शून्य लागत खेती एवं प्राकृतिक खेती के लिए वैज्ञानिक और कृषि शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी किसानों को प्रेरित करने की जरूरत लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के 23वें दीक्षान्त समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा-दीक्षा के बाद विद्यार्थी के नव जीवन की शुरूआत होती है। विद्यार्थीयों को इस विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान को देश और समाज के हित में समर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही आत्मनिर्भरता, उद्यमशीलता और स्व-रोजगार की संस्कृति को आत्मसात करना चाहिए। अपने आस-पास के वातावरण से सीखना भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस अवसर पर राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्र-छात्राओं को 25 स्वर्ण पदक तथा 498 उपाधियां वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  राज्यपाल ने कहा कि विश्व स्तर पर तेजी से बदल रही तकनीकी, व्यवसायिक और सामाजिक परिदृश्य के साथ तालमेल रखने के परिप्रेक्ष्य में कृषि शिक्षा प्रणाली में निरन्तर बदलाव की आवश्य

एकेटीयूः परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर तक बढ़ाई गयी

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म का शुल्क जमा जमा करने की अंतिम तिथि को 25 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने पत्र जारी कर दी है।  उन्होंने लिखा है कि विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा यदि परीक्षा फार्म का शुल्क नहीं जमा किया गया है तो ऐसे समस्त विद्यार्थी 25 दिसम्बर, 2021 तक परीक्षा फार्म शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके पहले फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 निर्धारित थी। उन्होंने यह जानकारी भी जानकारी दी है कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल शुल्क जमा करने की अनुमति 25 दिसम्बर तक प्रदान की गई है। साथ ही परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 28 दिसम्बर से 17 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र ईआरपी लॉगिन पर उपलब्ध करवा दिये गये है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा क

आंगनवाड़ी केंद्र नौनिहालों के विकास का प्रमुख माध्यमः नीरज शाही

चित्र
देवरिया (नागरिक सत्ता)। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने विधानसभा बरहज के अंतर्गत भलुअनी विकासखंड के ग्राम बरडीहा नथमल में आज आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया।   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से नौनिहालों के विकास मार्ग प्रशस्त किया है। आज प्रदेश में कार्यरत लगभग 1.89 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों की मद्द से नौनिहालों के लिए पुष्टाहार वितरण सहित शिक्षा का माध्यम विकसित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र बाल विकास और वृद्धि में सहायता प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आंगनवाड़ी द्वारा अनुपूरक आहार, टीकाकरण स्वास्थ्य जाँच और आगे अस्पतालों को भेजना, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए विद्यालय पूर्व शिक्षा जैसे कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। श्री शाही ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता जिस केंद्र पर कार्य कर रही हैं उस गाँव के अपने क्षेत्र में परिवारों के साथ संपर्क बनाकर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और उसकी आवश

आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहाः यह भारत की सदी होने जा रही है

चित्र
 ‘‘शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार‘‘ भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफेरेल ने बताया है कि यह सदी भारत की है। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट की दिए इंटरव्यू में कहा कि यह भारत की सदी होने जा रही है। हम सामरिक शक्ति को अटलांटिक से हिंद-प्रशांत की ओर परिवर्तित होते हुए देख रहे हैं। ओफेरेल के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया आने वाले वर्षों में अपने सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास और आपसी सामंजस्य में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके अलावा और कई अन्य प्रमुख बहुपक्षीय अभ्यासों में दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त रूप से भाग लेना जारी रखेंगी। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि क्वाड या चतुर्भुजीय सुरक्षा वार्ता किसी देश विशेष के खिलाफ नहीं है। यह समूह कुछ अस्तित्व संबंधी और नाजुक मुद्दों पर केंद्रित है, जिनका दुनिया सामना कर रही है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत और ऑस्ट्रेलिया जल्द ही एक अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद 2022 में एक बड़ा व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओफेरेल ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों देशों के ब

लखनऊ व्यापार मंडल ने कोरोना कर्मवीरों को किया सम्मानित

चित्र
लखनऊ। कोरोना कालखंड में शहर के व्यापारियों, समाज सेवियों, स्वच्छता कर्मियों और पत्रकारों ने अपने-अपने व्यवसायों से अलग हटकर मानवता की जो सेवा की थी, वह अविस्मरणीय है। ऐसे ही कर्मवीरों को आज सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर के कार्यालय में 'कोरोना कर्मवीर योद्धा' सम्मान से नवाजा गया। प्रशस्ति पत्र, शाल व फूलमालाओं से सम्मानित किए गए सभी कोरोना कर्मवीर इस अवसर पर अभिभूत देखे।  सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि पिछले दिनों इस महामारी की भयावहता से न केवल लोगों की जान गई बल्कि तमाम लोगों को रोजी-रोटी से वंचित होकर भुखमरी का शिकार भी होना पड़ा। ऐसे कठिन समय में प्रशासन के साथ-साथ इन समाजसेवीयों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई थी। यदि उस समय सभी ने समझदारी से काम न लिया होता तो स्थितियां ज्यादा भयावह होती।  उन्होंने कहा कि लखनऊ की सड़कों पर उस समय विस्थापित लोगों का हुजूम निकल रहा था। ऐसे में इन कोरोना कर्मवीरों ने आगे बढ़ कर बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों की जो सेवा की, वह बेमिसाल थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, ओ

सावरकर विचार मंच द्वारा समान नागरिक संहिता और श्रेष्ठ भारत विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लखनऊ के आईआईए सभागार विभूति खंड में आयोजित व्याख्यान के मुख्य वक्ता सुशील पंडित ने कहा कि समान नागरिक संहिता, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए संविधान लागू होने के पहले दिन से प्रभावी होनी चाहिए थी। संविधान में कश्मीर के लिए धारा 370 खत्म करने का प्रावधान किया गया। तत्कालीन सरकारों को उसे समाप्त करने में 70 वर्ष का समय लगा। वर्तमान में देश को श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए कामन सिविल कोड लागू किया जाना बेहद जरूरी है। सुशील पंडित ने आगे बताया कॉमन सिविल कोड तो 70 साल पहले ही लागू कर दिया जाना चाहिए था, जब हिन्दुओं पर शारदा एक्ट लागू किया गया था। इसमें हिन्दू महिला एवं मुस्लिम महिला के समानता के अधिकारों के बीच समानता आएगी। आने वाले भावी नागरिक जो दुनिया में अभी नहीं आए हैं, जिनकी डिलीवरी अभी नहीं हुई है, ऐसे मुस्लिम बच्चे जिनमें उत्पन्न होने के बाद हिन्दुओं में यह अधिकार होता है, जबकि मुस्लिम में नहीं। अन्य संपत्ति मामलों में जो समानता अभी तक नहीं है, वह भी आ जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अजय दत्त शर्मा द्वारा मुख्य वक्ता सुशील पंडित का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर सूर्

भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम: राजीव चंद्रशेखर

चित्र
  लखनऊ में केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मेडटेक-सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप "सीओई" का उद्घाटन किया इससे राज्य के मेडिकल क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा लखनऊ (नागरिक सत्ता)। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय के केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज "एसजीपीजीआई" लखनऊ में स्थापित मेडटेक-सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का उद्घाटन किया। सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप "सीओई" मेडी इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान "हेल्थ इन्फोर्मेटिक्स" के क्षेत्र में स्टार्टअप को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान और राज्य में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देगा तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था का सपोर्ट करने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करेगा। केंद्र का उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह भविष्य में मेडटेक सीओई मेडिकल प्लस टेक्नोलॉजी जैसे क्रॉस-डिसिप्लिनरी एप्लिकेशन डेवलपमेंट को बढ़ावा दे सकता है। इस जगह से बड़े इनोवेशन की उम्मीद है। पिछले 4-5 वर्षों के दौरान प

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति को एनसीआर दिल्ली रतन अवार्ड से किया गया सम्मानित

चित्र
लखनऊ/ मेरठ (नागरिक सत्ता)। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित सम्मान समारोह में छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति को ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा ‘‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल उत्कृष्टता सम्मान‘‘ एनसीआर दिल्ली रतन सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले, उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. सेठ एवं ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के नेशनल सेक्रेट्री जनरल प्रकाश निधि शर्मा द्वारा डॉ कृष्णा मूर्ति को प्रशस्ति पत्र देकर, अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री आठवले ने डॉ कृष्णा मूर्ति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल में सुभारती अस्पताल ने जनमानस की सेवा में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई है, वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सुभारती ग्रुप अपने सेवाभाव एवं राष्ट्र प्रेम के लिये विख्यात है जो पूरे देश के लिये प्रेरणादायी है। डॉ कृष्णा मूर्ति ने ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इ

यूपी रोडवेज: 29 दिसम्बर को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। हरदोई में यू.पी. रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हरदोई क्षेत्र के मंडलीय रैली में राजकीय रोडवेज घोषित करने, संविदा को समान कार्य का समान वेतन देने, मृतक आश्रित की जल्द नियुन्ति करने सम्बोधित प्रमुख मांगों को लेकर 29 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की गई। मण्डलीय सम्मेलन में यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने अपने टीम के कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों कर्मचारियों के साथ भाग लेकर यूपी रोडवेज के निजीकरण के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।  यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पं रामजी त्रिपाठी ने कहा कि यूपी रोडवेज सिर्फ एक विभाग नहीं है बल्कि वह प्रदेश के करोड़ों लोगों के आवागमन का मुख्य साधन है। प्रदेश की महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा इस आशय के यात्रा करते हैं कि सरकारी बस में उन्हें सुरक्षित एवं विश्वसनीयता का एहसास होता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि परिवहन निगम के हजारों कर्मचारी अपने परिवार के लाखों सदस्यों का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे में रोडवेज का निजीकरण करना कर्मचारियों के सा